तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आज ही रात 08.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे पॉवेल ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया है और लगातार विकटों को निकालते रहे हैं|
न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि टॉस जीतकर हमने फैसला सही किया था| हम काफी हद तक गेम में ऊपर बने हुए थे लेकिन शेफर्ड की उस पारी ने मुकाबले में हमें काफी पीछे कर दिया| हमारी बल्लेबाज़ी उस स्तर की नहीं हो सकी| टी20 में आपको ऊपर आने का मौका मिलता है लेकिन हम उसे लपक नहीं पाए| हम विकेट गंवाते चले गए और साझेदारी नहीं बना पाए|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शरफेन रदरफोर्ड को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपने भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूँ| आगे रदरफोर्ड ने कहा कि मैं दो महीनों तक इंडियन टी20 लीग में था, भले ही मैं नहीं खेल रहा था लेकिन मैं अपनी तैयारी कर रहा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे के मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करूं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जवाब में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम उम्मीद अनुसार बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई| पहले तीन ओवरों में कीवी टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन फिर 20 रनों पर उनको डेवोन के रूप में पहला झटका लगा और उसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया| 20 पर कीवी टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया था और उसके बाद 63/5 हो गई| इस दौरान मध्य क्रम को गुडाकेश मोती ने तितर बितर कर दिया जबकि उनका साथ अल्ज़ारी जोसफ ने दिया और कीवी बल्लेबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| ग्लेन फिलिप्स (40) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने आज टिक नहीं पाए| शुरुआत में फिन ऐलेन (26) बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छे दिखे थे लेकिन जोसफ ने उनका काम तमाम कर दिया| अंतिम ओवर में 33 रन चाहिए था जहाँ शेफर्ड की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मिचेल सैंटनर मुकाबले को रोमांचक बनाया लेकिन उसके बाद तीसरी गेंद पर स्लोवर बॉल का इस्तेमाल करते हुए डॉट कराई और मुकाबले में अपनी टीम को ऊपर ला दिया| हालाँकि उस ओवर में सैंटनर ने तीन छक्के जड़े लेकिन 13 रनों से पीछे रह गए|
वहीँ अगर इस मुकाबले की बात करें तो अपनी पारी के दौरान वेस्ट इंडीज़ की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाई थी और 7 ओवर के भीतर ही महज़ 30 रनों पर अपने टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा बैठी थी| इसके बाद शर्फेन रदरफोर्ड (68) एक छोर से खड़े थे लेकिन दूसरे एंड से विकेट गिरती चली जा रही थी| रदरफोर्ड ने समझदारी के साथ अंत तक खेलने का फैसला किया| इस दौरान अकील, रसेल और शेफर्ड आये और छोटी-छोटी पारी खेलकर वापिस लौट गए| 18 ओवर तक गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम गेम में काफी ऊपर बनी हुई थी लेकिन अंतिम के दो ओवरों में शर्फेन रदरफोर्ड ने तगड़ी बल्लेबाज़ी करते हुए लगभग 35 के ऊपर से रन बनाए और टीम को 149 रनों तक ले गए|
वेस्ट इंडीज़ ने न्यू जीलैंड को दी है मात!! शानदार क्रिकेट देखने को मिला है होम टीम द्वारा!! 3 मुकाबलों में 3 जीत के साथ कैरेबियाई टीम अब अपने ग्रुप में 6 अंकों के साथ टॉप पर चली गई है| इसी के साथ होम टीम ने सुपर-8 के लिए लगभग क्वालीफाई भी कर लिया है| वहीँ कीवी टीम के लिए अब आगे का सफ़र लगभग समाप्त हो जाएगा क्योंकि वेस्ट इंडीज़ तो आगे के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और उनके अलावा अफगानिस्तान भी 4 अंक और बढ़िया रन रेट लेकर अंक तालिका में ऊपर है और उसका अगला मुकाबला पीएनजी से होना है जहाँ वो भारी पड़ती नज़र आएगी|
ओवर 20 : 136/9
19 रन
619.1
619.2
019.3
619.4
019.5
119.6
म. सैंटनर
21 (12)
ल. फर्ग्यूसन
0 (0)
र. शेफर्ड
3-0-36-0
19.6
1
रोमारियो शेफर्ड To मिचेल सैंटनर
सिंगल!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ ने न्यू जीलैंड की टीम को 13 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेलकर एक रन हासिल किया| इसी बीच वेस्ट इंडीज़ की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
0
रोमारियो शेफर्ड To मिचेल सैंटनर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.4
6
रोमारियो शेफर्ड To मिचेल सैंटनर
छक्का!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी मैदान के बाहर छह रनों के लिए|
19.3
0
रोमारियो शेफर्ड To मिचेल सैंटनर
डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ बल्लेबाज़ ने खेला| रन लेना सही नहीं समझा|
19.2
6
रोमारियो शेफर्ड To मिचेल सैंटनर
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स मिचेल सैंटनर के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 4 गेंदों पर अब 21 रनों की दरकार है|
19.1
6
रोमारियो शेफर्ड To मिचेल सैंटनर
छक्का!! मिचेल सैंटनर के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| 5 गेंदों पर अब 27 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 117/9
9 रन
1 LB
18.1
118.2
018.3
118.4
618.5
W
18.6
ट. बोल्ट
7 (4)
म. सैंटनर
2 (6)
आ. रसेल
4-0-30-1
18.6
W
आंद्रे रसेल To ट्रेंट बोल्ट OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट कीवी टीम यहाँ पर गंवाती हुई!! आंद्रे रसेल के हाथ लगी पहली विकेट!! ट्रेंट बोल्ट 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले के टॉप एज लेकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद थे रॉस्टन चेज जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 117/9 न्यू जीलैंड|
18.5
6
आंद्रे रसेल To ट्रेंट बोल्ट
छक्का!! ट्रेंट बोल्ट के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पूरे ताकत के साथ शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 7 गेंदों पर अब 33 रनों की दरकार है|
18.4
1
आंद्रे रसेल To मिचेल सैंटनर
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.3
0
आंद्रे रसेल To मिचेल सैंटनर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.2
1
आंद्रे रसेल To ट्रेंट बोल्ट
सिंगल!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
18.1
lb
आंद्रे रसेल To मिचेल सैंटनर
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
ओवर 18 : 108/8
8 रन
017.1
417.2
417.3
W
17.4
W
17.5
017.6
ट. बोल्ट
0 (1)
म. सैंटनर
1 (3)
अ. जोसफ
4-0-19-4
17.6
0
अल्जारी जोसफ To ट्रेंट बोल्ट
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ| न्यू जीलैंड को अब 12 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है|
ट्रेंट बोल्ट नए बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आये हैं| हैट्रिक पर होंगे अल्ज़ारी जोसफ...
17.5
W
अल्जारी जोसफ To टिम साउदी OUT!
आउट!! कैच आउट!! दो गेंद पर दो विकेट| अब हैट्रिक पर हैं जोसफ| टिम साउदी आये और अपनी पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए| मिड ऑन की तरफ भागते हुए ये एक शानदार कॉट एंड बोल्ड है| पहले बल्लेबाज़ को एक तेज़ गति की गेंद से चकमा दिया, शॉट मिस टाइम हुआ और फिर गेंदबाज़ ने तेज़ भागते हुए एक बेहतरीन कैच लपका| 108/9 न्यू जीलैंड|
17.4
W
अल्जारी जोसफ To ग्लेन फिलिप्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! ग्लेन फिलिप्स 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी तीसरी विकेट| शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ हवा में शॉट लगाया| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर हवा में गई गेंद| ऐसे में फील्डर रोवमन पॉवेल ने लॉन्ग ऑन से भागकर एक रनिंग कैच पकड़ा| 108/7 न्यू जीलैंड|
17.3
4
अल्जारी जोसफ To ग्लेन फिलिप्स
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से आती हुई!! एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई चार रनों के लिए|
17.2
4
अल्जारी जोसफ To ग्लेन फिलिप्स
चौका!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे फिलिप्स वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|
17.1
0
अल्जारी जोसफ To ग्लेन फिलिप्स
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|
ओवर 17 : 100/6
13 रन
416.1
016.2
616.3
016.4
216.5
116.6
ग. फिलिप्स
32 (29)
म. सैंटनर
1 (3)
आ. रसेल
3-0-22-0
16.6
1
आंद्रे रसेल To ग्लेन फिलिप्स
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया| न्यू जीलैंड को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 50 रनों की दरकार है|
16.5
2
आंद्रे रसेल To ग्लेन फिलिप्स
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|
16.4
0
आंद्रे रसेल To ग्लेन फिलिप्स
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|