तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 6 मार्च को होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो यूपी और मुंबई के बीच लखनऊ के इसी मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बेथ मूनी को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने जब बल्लेबाज़ी करना शुरू किया तो मैं पहले साझेदारी बनाने को देख रही थी| आगे मूनी ने कहा कि मैंने काफी सारे गेंदबाजों का सामना किया है तो मुझे पता है कि वो किस तरह की बॉल करने वाली हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अगले मैच में भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
मैच विनिंग कप्तान एश्ले गार्डनर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम इस बड़ी जीत से काफी खुश हैं| हमें इसकी सख्त दरकार थी जो आई है| आगे बताया कि हां बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाकर हम जीतने का दम रखते हैं और आज उसे साबित भी किया| बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाज़ी की और टीम को एक बड़े टोटल तक ले गई| आगे बताया कि बल्लेबाज़ी के दौरान आखिरी के पांच ओवरों में हमने अच्छा काम किया| मैंने टीम से बात की थी पहली पारी के बाद और सबको यही कहा था कि काम अभी आधा हुआ है| इस टीम में काफी अच्छे अच्छे खिलाड़ी हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने बताया कि रन चेज़ हो जाता लेकिन हमने शुरुआत से ही विकटों को गंवाना शुरू कर दिया जिसके कारण हम मुकाबले को गंवा बैठे| आगे दीप्ति ने कहा कि हमने यही सोचा था कि शुरुआत में बेहतर रन बनाना है और हमारी बल्लेबाज़ी लाइनअप मज़बूत है तो ये लक्ष्य हम हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी यही कोशिश रहेगी कि अगले मैच हम आज हुई गलती को फिर से ना करे और अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीतें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ गेंदबाजी में डीएनड्रा डॉटिन ने शुरुआत में कमाल की स्विंग गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए यूपी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया और इसमें कश्वी गौतम और मेघना सिंह ने उनका पूरा साथ दिया| 187 रनों की इस रन चेज़ में ग्रेस हैरिस ने 25 जबकि सिनेले हेनरी ने 28 रनों की पारी खेली| बाकी की बल्लेबाज़ सिर्फ क्रीज़ पर आती गई और जाती गई| इस बीच कश्वी और तनूजा ने 3-3 जबकि डॉटिन ने 2, गार्डनर और मेघना ने 1-1 विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को 81 रनों की एक बड़ी जीत दिलाई| इस जीत से ना केवल इस टीम का नेट रन रेट काफी शानदार हुआ बल्कि मनोबल भी काफी ऊपर आया होगा जो अब आगे आने वाले मुकाबलों में उनकी ताक़त बन जाएगा|
टॉस जीतकर यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा का अपने होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करने का फैसला बेहद ही ग़लत साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम बेथ मूनी के शानदार 96 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 186 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई| इसके अलावा हरलीन देओल ने 45 रनों की पारी खेलते हुए उनका बखूबी साथ निभाया| दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई जो इस टीम की जीत की नींव बनी|
गुजरात विजयी!! दो महत्वपूर्ण अंक गुजरात के खाते में दर्ज हुए हैं| अपने घर में खेलते हुए यूपी को मिली करारी हार| वहीँ इस दो अंक के साथ गुजरात की टीम ने पांचवें पायदान से छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर 6 अंकों के साथ अपना कब्ज़ा जमा लिया है| कमाल का क्रिकेट आज इस टीम ने खेला है| पहले बेहतरीन बल्लेबाज़ी से एक बड़े स्कोर तक पहुंची और फिर बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए यूपी जैसे फायर पॉवर वाली बैटिंग लाइन अप को धूल चटा दी|
17.1
W
तनुजा कंवर To सोफी एकलेसटोन OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ गुजरात ने यूपी की टीम को 81 रनों से शिकस्त दे दी है!! सोफी एकलेसटोन 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! तनुजा कंवर के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| इसी दौरान गुजरात की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 17 : 105/9
5 रन
116.1
416.2
W
16.3
W
16.4
016.5
016.6
क. गौड़
0 (2)
स. एकलेसटोन
14 (9)
क. गौतम
3-0-11-3
16.6
0
कश्वी गौतम To क्रांति गौड़
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
16.5
0
कश्वी गौतम To क्रांति गौड़
डॉट गेंद!! हैट्रिक पर थी गेंदबाज़ यहाँ पर लेकिन बल्लेबाज़ ने पटकी हुई गेंद को देखा और हलके हाथों से कवर की ओर खेल दिया| फील्डर वहां पर मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
क्रांति गौड़ आखिरी बल्लेबाज़ हैं, हैट्रिक पर हैं अब कश्वी गौतम|
16.4
W
कश्वी गौतम To गौहर सुल्ताना OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट बेथ मूनी बोल्ड कश्वी गौतम| दो गेंद दो विकेट| हैट्रिक पर हैं अब कश्वी| विकेट के पीछे बेथ मूनी ने कमाल का कैच पकड़ा है| गौहर सुल्ताना आई और स्कोरर को बिना तंग किये पवेलियन की तरफ चलती बनी| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई आउट स्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे खेलना चाहा लेकिन आउट स्विंग से चकमा खाई और मोटा एज लेकर कीपर के दस्तानों में समा गई गेंद| 105/9 यूपी|
16.3
W
कश्वी गौतम To उमा छेत्री OUT!
आउट!! कैच आउट!! इस बार उमा छेत्री 17 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! कश्वी गौतम के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थी तनुजा कंवर जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| जिसके बाद गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में विकेट हासिल करने का जश्न मनाया| वहीं बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलती बनी| 105/8 यूपी|
16.2
4
कश्वी गौतम To उमा छेत्री
चौका! ये गेंद कवर फील्डर को बीट करती हुई गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
16.1
1
कश्वी गौतम To सोफी एकलेसटोन
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 100/7
10 रन
115.1
615.2
115.3
115.4
115.5
015.6
उ. छेत्री
13 (20)
स. एकलेसटोन
13 (8)
प. मिश्रा
4-0-25-0
15.6
0
प्रिया मिश्रा To उमा छेत्री
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
15.5
1
प्रिया मिश्रा To सोफी एकलेसटोन
सिंगल!! इसी के साथ यूपी टीम का 100 रन पूरा हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
15.4
1
प्रिया मिश्रा To उमा छेत्री
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
15.3
1
प्रिया मिश्रा To सोफी एकलेसटोन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
15.2
6
प्रिया मिश्रा To सोफी एकलेसटोन
छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
15.1
1
प्रिया मिश्रा To उमा छेत्री
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
ओवर 15 : 90/7
6 रन
114.1
014.2
114.3
214.4
114.5
114.6
उ. छेत्री
11 (17)
स. एकलेसटोन
5 (5)
ड. डॉटिन
3-0-14-2
14.6
1
डिएंड्रा डॉटिन To उमा छेत्री
क्विक सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे शॉर्ट ऑन विकेट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| 90/7 यूपी|
14.5
1
डिएंड्रा डॉटिन To सोफी एकलेसटोन
सिंगल से इस बार काम चलाया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद थी| मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
14.4
2
डिएंड्रा डॉटिन To सोफी एकलेसटोन
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
14.3
1
डिएंड्रा डॉटिन To उमा छेत्री
सिंगल! इस बार विकेट लाइन पर छोटी गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ द्वारा स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.2
0
डिएंड्रा डॉटिन To उमा छेत्री
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो सका|
14.1
1
डिएंड्रा डॉटिन To सोफी एकलेसटोन
सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की तरफ खेलकर एक रन हासिल किया|
ओवर 14 : 84/7
4 रन
113.1
113.2
113.3
W
13.4
013.5
113.6
स. एकलेसटोन
1 (2)
उ. छेत्री
9 (14)
त. कंवर
3-0-17-2
13.6
1
तनुजा कंवर To सोफी एकलेसटोन
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
13.5
0
तनुजा कंवर To सोफी एकलेसटोन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| ऐसे में फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|