तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के डबल हेडर गेम के साथ जहाँ पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 03.30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 07.30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए ऐसी पारी खेली है जो एक समय तक याद रखीं जाएगी| आगे अभिषेक ने कहा कि हम पिछले कुछ मैचों से बेहतर नहीं खेल पा रहे थे ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए उस ख़राब फॉर्म से निकलना आसान नहीं होता है लेकिन अब हम पूरे विश्वास के साथ खेलेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं युवी पाजी का और सूर्यकुमार यादव का धन्यवाद करना चाहता हूँ क्योंकि वो मेरे लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं|
मुकाबला जीतकर बात करने आए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मैच को जीत लिया है| आगे कमिंस ने कहा कि बल्लेबाज़ी ही हमारी ताकत है और मैं जानता था कि ये अभिषेक और ट्रैविस अगर क्रीज़ पर खड़े रह गए तो हम इस लक्ष्य को भी पार कर सकते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मैच को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी बेहतर नहीं कि है हालाँकि कुछ कैच थे जो हम पकड़ सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके| आगे अय्यर ने कहा कि अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच काफी शानदार साझेदारी हुई जिसने हमें मुकाबले से बाहर कर दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि आज खेली गई अभिषेक की पारी उन सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी जो मैंने देखी हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी गेंदबाज़ी करने आए चहल ने ख़तरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड को पवेलियन की ओर चलता कर दिया| जिसके कुछ देर बाद अभिषेक शर्मा (141) ने भी बड़ा शॉट लगाना चाहा और अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए| हालाँकि तबतक मैच हैदराबाद के हाथों में आ गया था| वहीं अंत में हेनरिक क्लासेन (21) ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाया और ईशान किशन (9) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच पंजाब टीम के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| जबकि और किसी गेंदबाज़ के हाथ सफ़लता नहीं लग सकी और हैदराबाद की टीम ने आसानी से इस बड़े 246 रनों के लक्ष्य को चेज़ कर दिया|
ऐसे में पहली पारी में जहाँ पंजाब किंग्स ने 245 रन बनाकर एक विशाल लक्ष्य हैदराबाद टीम के सामने रख दिया था| तो उसे हासिल करने मैदान पर आई ओरेंज आर्मी ने पहले ही ओवर से बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| इसी बीच अभिषेक शर्मा जब 28 रनों पर थे तो यश ठाकुर ने कैच आउट कर दिया था लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली क्योंकि ओवरस्टेप कर बैठे थे गेंदबाज़| हालाँकि उसके बाद 56 रनों के स्कोर पर अभिषेक को एक और जीवनदान प्राप्त हुआ लेकिन फिर अभिषेक ने पीछे सब कुछ छोड़कर बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और छक्के चौके लगाते हुए अपना शतक पूरा कर लिया| इसी बीच दूसरी तरफ से शानदार अंदाज़ में ट्रैविस हेड (66) ने भी मिल रहे मौको पर बड़ा शॉट लगाया और गेंद को दर्शकों के बीच भेजने लगे| इसी दौरान हेड ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया| ऐसे में दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की शतकीय साझेदारी हुई|
सुपर शनिवार के इस दूसरे मुकाबले में छक्के और चौके की बारिश तो देखने को मिली ही साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के इस 18वें सीज़न का सबसे बड़ा रन चेज़ भी देखने को मिल गया!! शानदार, बेमिसाल, ज़बर्दस्त, तूफानी और ताबड़तोड़ अंदाज़ में आज अभिषेक शर्मा ने खेली 141 रनों की शतकीय पारी!! जी हाँ रिकॉर्ड बना दिया है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने यहाँ पर|अभिषेक शर्मा की इस शतकीय पारी को हमेशा याद रखा जाएगा| इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकटों से बड़ी शिकस्त दे दी है| ऐसे में चार मैचों से लगातार हारती हुई आ रही ओरेंज आर्मी को मिली इस सीज़न की दूसरी जीत|
ओवर 18.3 : 247/2
7 रन
218.1
118.2
418.3
ह. क्लासेन
21 (14)
ई. किशन
9 (6)
यश ठाकुर
2.3-0-40-0
18.3
4
यश ठाकुर To हेनरिक क्लासेन
चौका!! इसी के साथ हैदराबाद ने पंजाब की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! हेनरिक क्लासेन ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ हैदराबाद की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.2
1
यश ठाकुर To ईशान किशन
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
18.1
2
यश ठाकुर To ईशान किशन
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
ओवर 18 : 240/2
16 रन
417.1
117.2
417.3
117.4
017.5
617.6
ह. क्लासेन
17 (13)
ई. किशन
6 (4)
श. सिंह
2-0-27-0
17.6
6
शशांक सिंह To हेनरिक क्लासेन
छक्का!! हेनरिक क्लासेन के भी लगा दिया है सिक्स यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हैदराबाद को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 6 रनों की ज़रुरत है|
17.5
0
शशांक सिंह To हेनरिक क्लासेन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.4
1
शशांक सिंह To ईशान किशन
सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
17.3
4
शशांक सिंह To ईशान किशन
चौका!! ईशान किशन के बल्ले से अब आती हुई बाउंड्री!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| हैदराबाद को अब जीत के लिए 13 रन चाहिए|
17.2
1
शशांक सिंह To हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
4
शशांक सिंह To हेनरिक क्लासेन
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 224/2
6 रन
416.1
W
16.2
016.3
116.4
016.5
116.6
ह. क्लासेन
6 (9)
ई. किशन
1 (2)
अ. सिंह
4-0-37-1
16.6
1
अर्शदीप सिंह To हेनरिक क्लासेन
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए| ऐसे में हैदराबाद टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
16.5
0
अर्शदीप सिंह To हेनरिक क्लासेन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.4
1
अर्शदीप सिंह To ईशान किशन
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.3
0
अर्शदीप सिंह To ईशान किशन
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| रन नहीं आ सका|
ईशान किशन नए बल्लेबाज़ हैं...
16.2
W
अर्शदीप सिंह To अभिषेक शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ अभिषेक शर्मा की 141 रनों की शानदार शतकीय पारी का हुआ अंत!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाया| ऐसे में हवा में गई गेंद और फील्डर प्रवीण दुबे ने बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर कैच पकड़ा| 222/2 सनराइजर्स हैदराबाद, जीत के लिए 22 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
16.1
4
अर्शदीप सिंह To अभिषेक शर्मा
चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर ऑफ साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
ओवर 16 : 218/1
13 रन
015.1
615.2
415.3
115.4
115.5
115.6
अ. शर्मा
137 (53)
ह. क्लासेन
5 (7)
यश ठाकुर
2-0-33-0
15.6
1
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया और एक रन लिया| हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 28 रनों की ज़रुरत है|
15.5
1
यश ठाकुर To हेनरिक क्लासेन
शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
15.4
1
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
15.3
4
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
15.2
6
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
छक्का!! अभिषेक शर्मा के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
15.1
0
यश ठाकुर To अभिषेक शर्मा
मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|