तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकटों से शिकस्त दी| साथ ही साथ पहली टीम भी बनी जिसने इस इंडियन टी20 लीग में अपनी जगह प्ले ऑफ में पक्की कर ली| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आप से होगी मुलाकात कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
जोश हेज़लवुड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि मैं काफी खुश हूँ| आगे बताया कि ये विकेट थोड़ा सा स्लो थी जिसपर हमें थोड़ा अधिक मेहनत करनी पड़ी| एक टीम के रूप में हम काफी अच्छा करते जा रहे हैं और खासकर डीजे जिस तरह से हमें मोमेंटम प्रदान कर रहे हैं उससे हमें काफी मदद मिल रही है|
मैच जीतने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमने प्ले ऑफ में अपनी जगह बना लिया है| हम पिछली बार लीग से बाहर हो गए थे लेकिन इस बार हमने सभी चीजों को भुलाकर इस लीग में खेला और यहाँ तक का सफ़र तय किया है| आगे धोनी ने ये भी कहा कि मेरे लिए ये काफ़ी अच्छा पल था जब मैंने काफी समय बाद मुकाबले को सिक्स लगाकर समाप्त किया| जाते-जाते धोनी ने बोला कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी कि जहाँ हम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमने शुरुआत में अपनी काफ़ी विकटों को गंवा दिया था जिसके कारण हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफ़ल रहे| वहीँ जब हमारी गेंदबाज़ी शुरू हुई तो भी हमे पहली विकेट मिलने में काफी समय लग गया| आगे विलियमसन ने बताया कि चेन्नई की टीम में काफी अच्छे बल्लेबाज़ मौजूद हैं, हमने तो 4 विकटों को हासिल कर लिया था लेकिन धोनी ओर अंबाती रायुडू ने मुकाबले को अंत में अपने नाम कर लिया|
19वें ओवर में भुवि ने 13 रन देकर मुकाबले को पूरी तरह से मेन इन येलो के पक्ष में कर दिया| हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में भी निराशा के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगा| एक बार फिर से इस टीम ने लो स्कोर बोर्ड पर लगाया और भुवि का आउट ऑफ़ फॉर्म टीम को स्कोर डिफेंड करने में महंगा पड़ गया| अब चेन्नई के नाम के आगे क्यू लग गया है, बाक़ी देखना ये है कि प्ले ऑफ्स में पहुँचने वाली दूसरी टीम कौन सी होती है|
कुछ पल के लिए तो ऐसा लगा था डेथ ओवर्स के दौरान के कहीं चेन्नई इसे गंवा ना दे लेकिन क्रीज़ पर रायुडू और धोनी थे इसलिए सामने वाली टीम अधिक दबाव में थी| आखिरी के दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और तब एक छक्का अम्बाती और एक बाउंड्री धोनी ने लगाकर मुकाबले को पूरी तरह से हल्का कर दिया|
मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता और अब हैदराबाद, शेर ने किया है लगातार चार बड़े शिकार| पहले गेंदबाजी करते हुए सामने वाली टीम को 134 रनों पर रोका फिर बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट से मुकाबले को अपनी झोली में डाला| हालांकि जेसन होल्डर के एक ओवर ने इस मुकाबले को काफी हद तक टाईट कर दिया था लेकिन उसके और राशिद के स्पेल की समाप्ति की वजह से चेन्नई के पास राहत लेने का मौका था|
माही मार रहा है!! जिस तरह से 2011 वर्ल्डकप में विंटेज छक्का लगाकर भारत को ट्रॉफी दिलाई थी ठीक उसी तरह इस मुकाबले को भी फिनिश किया| चेन्नई ने लगाया जीत का चौका!! कमाल का चल रहा है येलो आर्मी का ये दूसरा हाफ! ये है वो चैंपियन टीम जो हारकर जीतना जानती है| जो गिरकर उठाना और संभलना जानती है| माही के शेर सबको कर रहे हैं ढेर!!! दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए इस लीग के प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी माही आर्मी|
19.4
6
Siddarth Kaul To MS Dhoni
छक्का!!! ये लीजिए जिस चीज़ का सभी दर्शक इंतज़ार कर रहे थे वो पूरा हो गया| जी हाँ माही एक बार भी से लौट आया है| दर्शक चाहते थे कि धोनी अपने पुराने अंदाज़ में मुकाबले को सिक्स लगाकर समाप्त करें तो देखिए धोनी ने अपने फैन्स का दिल रखते हुए गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया| इसी के साथ चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली और पहली टीम बनी जिसने इस इंडियन टी20 लीग में अपनी जगह प्ले ऑफ में बनाया है| फुल लेंथ की गेंद को माही ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे स्टेडियम के पार और मिला सिक्स|
19.3
0
Siddarth Kaul To MS Dhoni
एक और डॉट बॉल!! 3 गेंद 2 रनों की दरकार| छोटी गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन मिस टाइम कर गए| फील्डर की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
19.2
1
Siddarth Kaul To Ambati Rayudu
लो फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 2 रन 4 गेंदों पर अब चाहिए|
19.1
0
Siddarth Kaul To Ambati Rayudu
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
ओवर 19 : 132/4
13 रन
118.1
618.2
118.3
1 WD
18.4
418.4
018.5
018.6
MS Dhoni
8 (9)
A. Rayudu
16 (11)
B. Kumar
4-0-34-0
18.6
0
Bhuvneshwar Kumar To MS Dhoni
ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 3 रन 6 गेंदों पर अब चाहिए|
18.5
0
Bhuvneshwar Kumar To MS Dhoni
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 3 रन 7 गेंदों पर अब चाहिए|
18.4
4
Bhuvneshwar Kumar To MS Dhoni
चौका!!! माही के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 3 रन 8 गेंदों पर अब चाहिए|
18.4
wd
Bhuvneshwar Kumar To MS Dhoni
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.3
1
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
18.2
6
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
छक्का! अम्बाती रायुडू क्या सही समय पर जड़ दिया सिक्स| 10 गेंद 9 रन, अब यहाँ से मुकाबला चेन्नई के लिए हल्का हो गया| स्लॉट में थी भुवि द्वारा गेंद जिसे मिड विकेट की दिशा में उठाकर मारा| संपर्क इतना बढिया कि ये गेंद सीधा जाकर स्टैंड्स में गिरी| धोनी ने दूसरे एंड पर चैन की सांस ली होगी|
18.1
1
Bhuvneshwar Kumar To MS Dhoni
सिंगल!! 11 गेंद 15 रनों की दरकार| धोनी ने इसे लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
ओवर 18 : 119/4
6 रन
117.1
017.2
017.3
117.4
417.5
017.6
A. Rayudu
9 (9)
MS Dhoni
3 (5)
S. Kaul
2-0-17-0
17.6
0
Siddarth Kaul To Ambati Rayudu
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
17.5
4
Siddarth Kaul To Ambati Rayudu
चौका!!! बेहतरीन शॉट रायुडू के द्वारा देखने को मिला| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
17.4
1
Siddarth Kaul To MS Dhoni
ओह!!! शानदार प्रयास यहाँ पर जेसन रॉय के द्वारा देखने को मिला| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को एक हाथ से पकड़ना चाहा| लेकिन हाथ को लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर गई, एक रन मिला|
17.3
0
Siddarth Kaul To MS Dhoni
कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|
17.2
0
Siddarth Kaul To MS Dhoni
ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
17.1
1
Siddarth Kaul To Ambati Rayudu
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
ओवर 17 : 113/4
4 रन
116.1
016.2
016.3
216.4
016.5
116.6
A. Rayudu
4 (6)
MS Dhoni
2 (2)
B. Kumar
3-0-21-0
16.6
1
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| 18 गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 22 रन चाहिए|
16.5
0
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
16.4
2
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
फ्रंटफुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
16.3
0
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
गुड लेंथ से अंदर आती गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलकर रन भागना चाहते थे लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|
16.2
0
Bhuvneshwar Kumar To Ambati Rayudu
बैकफुट ब्पंच लेकिन सीधा कवर्स फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|