दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ श्रीलंका ने भारत को 33 गेंद रहते हुए 7 विकटों से शिकस्त दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात 4 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ जो कि नॉटिंघम के मैदान पर होगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका मुकाबले के बाद बात करने आये और उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैंने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने इस कठिन समय में में भी इस श्रृंखला को संपन्न कराया| इसके बाद मैं राहुल द्रविड़ और शिखर धवन का भी शुक्रिया अदा करना चाहूँगा कि उन्होंने यहाँ आकर हमारे साथ मुकाबला किया| आगे बताया कि आज मैं अपनी इस टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ, ये हमारे लिए एक ड्रीम पल है जिसे हम जीना चाहते हैं| ये भी बताया कि मैं खुद में काफी गर्व महसूस कर रहा हूँ कि मैं इस टीम को लीड कर रहा हूँ| आगे कहा कि एक नयी और युवा टीम के साथ खेलना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस टीम में काफी प्रतिभा है और मुझे इसके साथ काम करने में काफी मज़ा आ रहा है|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि काफ़ी मुश्किल था हमारे लिए जब 9 बड़े खिलाड़ी सीरीज़ से बाहर हो गए थे तब हमें काफ़ी गेंदबाज़ के साथ ही मैदान पर आना पड़ा| लेकिन हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर खेल का नमूना पेश किया| भले ही हमने सीरीज़ को गँवा दिया लेकिन इस श्रंखला से हमे काफ़ी अच्छे खिलाड़ी मिले|
मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज़ रहे वानिंदु हसारंगा| पुरस्कार हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी खुश हूँ कि मैं अपनी टीम के लिए अहम् मौकों पर योगदान दे पा रहा हूँ| आगे बताया कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे इस महामुकाबले में इस तरह के पुरस्कार मिल रहे हैं| आगे कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी पर काफी ध्यान देता हूँ और खुश हूँ कि नतीजे सही आ रहे हैं| बल्लेबाज़ी के बारे में पूछने पर कहा कि जब उसका मौका मिलेगा तो उसमें भी अच्छा करने की पूरी कोशिश करूँगा|
गेंदबाज़ी की बात की जाए तो शिखर धवन के पास आज बैंक में अधिक रन नहीं थे और उन्हें इस मुकाबले को जीतने के लिए किसी करिश्मे की ज़रुरत थी जो कोई भी गेंदबाज़ नहीं कर पाया| हाँ राहुल चहर (4-0-15-3) ने आज एक बार फिर से अपने जौहर दिखाए लेकिन कम रन के आगे वो भी बेबस नज़र आये| उनके अलावा भुवि, वरुण, संदीप और कुलदीप ने किफायती गेंदबाजी तो की लेकिन इनमें से कोई शुरूआती झटके देने में कामयाब नहीं रहा| भारत को अगर आज इस मुकाबले को जीतना था उसे लगातार विकेट हासिल करने की ज़रुरत थी जो मुमकिन ना हो पाया|
इस मुकाबले की अगर बात करें तो 82 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम की शुरुआत सधी हुई रही| दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने समझ बूझकर के साथ पॉवर प्ले में रन बनाए| उनके इनफॉर्म बल्लेबाज़ आविश्का फर्नान्डो 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मिनोद भानुका भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 18 रन ही बना पाए| धनंजय डी सिल्वा (23) जो बल्लेबाज़ी में पिछले मैच के हीरो रहे थे आज भी कुछ वैसी ही बल्लेबाज़ी की और अंत तक अपनी टीम के लिए लड़ते हुए उसे जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया|
साल 2019 के बाद अब श्रीलंकाई टीम कोई बाईलेटरल सीरीज़ जीतने में कामयाब हुई है| इससे पहले 2019 में कप्तान दासुन शानाका की कप्तानी में इस टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी| इस जीत के साथ एक शानदार दौरे का भी अंत हुआ जहाँ एकदिवसीय श्रृंखला भारत के नाम रही थी तो टी20 में मेजबानों ने मारी बाज़ी| देखा जाए तो इस सीरीज़ के असली हीरो उनके स्पिन गेंदबाज़ रहे जिन्होंने अपने टीम को शानदर कम बैक कराते हुए बढ़त दिलाई|
श्रीलंका विजयी!! एक लो स्कोरिंग मुकाबला जहाँ ऐसा लगा कि भारत इसे मेज़बान के लिए मुश्किल बना पायेगा लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया| पहले लाजवाब गेंदबाजी और फील्डिंग और फिर बाद में समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए 2-1 से इस सीरीज़ को अपने नाम किया| साथ ही टीम इंडिया के अजय टी20 रथ को भी रोकने में हुई कामयाब| श्रीलंका ने भारत को इस फाइनल मुकाबले में 7 विकटों से करारी शिकस्त दी है| 1-0 से सीरीज़ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बैक टू बैक दो मुकाबले जीते और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली|
ओवर 14.4 : 82/3
5 रन
114.1
114.2
2 LB
14.3
1 WD
14.4
डी सिल्वा
23 (20)
व. हसरंगा
14 (9)
व. चक्रवर्ती
3.3-0-15-0
14.4
wd
वरुण चक्रवर्ती To धनंजया डी सिल्वा
नॉट आउट!!! साथ में वाइड और इसी के साथ श्रीलंका ने भारत को 33 गेंद रहते हुए 7 विकटों से शिकस्त दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| इस बीच गेंद कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ धनंजया डी सिल्वा ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद कही पर नहीं लगी और कीपर के पास गई थी| थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया| जिसके बाद अम्पायर ने वाइड का इशारा करते हुए श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी|
14.3
lb
वरुण चक्रवर्ती To धनंजया डी सिल्वा
लेग बाई के रूप में आया रन!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, दो रन मिल गया|
14.2
1
वरुण चक्रवर्ती To वाणिदु हसरंगा
मिड विकेट की ओर गेंद को स्वीप करते हुए एक रन हासिल किया|
14.1
1
वरुण चक्रवर्ती To धनंजया डी सिल्वा
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर 14 : 77/3
11 रन
413.1
113.2
513.3
113.4
013.5
013.6
व. हसरंगा
13 (8)
डी सिल्वा
22 (18)
स. वॉरियर
3-0-23-0
13.6
0
संदीप वॉरियर To वाणिदु हसरंगा
बाउंसर डाली गई गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल हेलमेट को जा लगी| श्रीलंका को जीत के लिए 36 गेंदों पर 5 रन चाहिए|
13.5
0
संदीप वॉरियर To वाणिदु हसरंगा
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
13.4
1
संदीप वॉरियर To धनंजया डी सिल्वा
थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 5 रन चाहिए|
13.3
5
संदीप वॉरियर To वाणिदु हसरंगा
चौका!!! ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल के लिए गए| फील्डर ने वहां से गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| स्टंप्स को मिस करती हुई गेंद मिड विकेट की दिशा में गई, सीधे सीमा रेखा के बाहर पांच रन मिल गया|
13.2
1
संदीप वॉरियर To धनंजया डी सिल्वा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर गेंद एक रन लिया|
13.1
4
संदीप वॉरियर To धनंजया डी सिल्वा
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| श्रीलंका को जीत के लिए अब 41 गेंदों पर 12 रन चाहिए|
ओवर 13 : 66/3
10 रन
1 WD
12.1
112.1
012.2
212.3
212.4
012.5
412.6
व. हसरंगा
8 (5)
डी सिल्वा
16 (15)
क. यादव
2-0-16-0
12.6
4
कुलदीप यादव To वाणिदु हसरंगा
चौका!!! वनिन्दु हसरंगा के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| श्रीलंका को जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
12.5
0
कुलदीप यादव To वाणिदु हसरंगा
ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
12.4
2
कुलदीप यादव To वाणिदु हसरंगा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए बल्लेबाजों ने तेज़ी के साथ 2 रन पूरा कर लिया|
12.3
2
कुलदीप यादव To वाणिदु हसरंगा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर 2 रन पूरा किया|
12.2
0
कुलदीप यादव To वाणिदु हसरंगा
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.1
1
कुलदीप यादव To धनंजया डी सिल्वा
लेग साइड की ओर गेंद को स्वीप किया एक रन मिला|
12.1
wd
कुलदीप यादव To धनंजया डी सिल्वा
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
वनिन्दु हसरंगा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
ओवर 12 : 56/3
8 रन
111.1
411.2
011.3
211.4
111.5
W
11.6
स. समारविक्रमा
6 (13)
डी सिल्वा
15 (14)
र. चाहर
4-0-15-3
11.6
W
राहुल चाहर To सदीरा समारविक्रमा OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! तीन विकेट श्रीलंका के गिरे हैं अबतक और तीनों ही चहर के खाते में गए| इस बार भी अपनी कलात्मक गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| जिस गेंद को आगे खेलना चाहिए था उसे पीछे खेल गए| टॉप स्पिन थी जिससे चकमा खाए और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| भारत अभी भी गेम में बना हुआ है लेकिन उसे कुछ और विकटों की ज़रुरत होगी| 56/3 श्रीलंका, लक्ष्य से अभी भी 26 रन दूर|
11.5
1
राहुल चाहर To धनंजया डी सिल्वा
इस बार उसी दिशा से सिंगल हासिल किया| ऑन साइड पर इस गेंद को मोड़ा और रन बटोरा|
11.4
2
राहुल चाहर To धनंजया डी सिल्वा
लेग स्पिन गेंद को बड़े आराम से बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक किया| गैप मिला और आसानी से दो रन हासिल किये|