तो दोस्तों आज के मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ आपसे होगी मुलाकात जो भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर राउंड का दूसरा मैच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रहमानुल्लाह गुरबाज को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हम जीत नहीं सके इस कारण मैं निराश हूँ| लेकिन ये क्रिकेट है और यहाँ ऐसा होता रहता है| आगे गुरबाज ने कहा कि हमने 25 रन कम बोर्ड पर खड़े किये थे| जाते-जाते गुरबाज ने बताया कि हमारे गेंदबाजों ने मेहनत की जिसे देखकर मैं ख़ुश हूँ|
मैच जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि ये हमारे ड्रेसिंग रूम का विश्वास है कि एक टीम के तौर पर हम किसी भी रन का पीछा कर सकते हैं| मैं खुश हूँ कि हमने आज उस बात को पूरी तरह से सही साबित किया| जाते-जाते शनाका ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया है जिसको देखकर मैं ख़ुश हूँ|
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बात करते हुए कहा कि हम 15 से 20 रन कम रह गए स्कोर बोर्ड पर| हाँ बल्लेबाज़ी के दौरान आखिरी के वो दो ओवर हमें काफी खले हैं जहाँ हम बड़े स्कोर पर जाने से चूक गए| आज हमने वैसी गेंदबाजी नहीं की जिसके लिए हम जाने जाते हैं| अब जो हो गया उसे भुलाकर हम आगे के मुकाबले पर ध्यान देने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इसी बीच राशिद खान को आज पहली बार अपना आपा खोते हुए देखा गया जहाँ वो बल्लेबाज़ गुनाथिलाका से उलझते हुए भी दिखे| यही तो होता है टी20 क्रिकेट का दबाव| मेरे अनुसार अफगानिस्तान टीम ने जिस तरह से आखिरी के दो ओवरों में मोमेंटम को गंवाया वो महंगा पड़ता हुआ नज़र आया| हाँ अपने आखिरी ओवर में राशिद ने दनुश्का का विकेट तो हासिल कर लिया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी| फिर श्रीलंका को 20 गेंदों पर 25 रनों की दरकार थी और उसके बाद जो हुआ वो हम सबने देखा| 5 गेंद पहले श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीतकर दूसरी सभी टीमों को चेतावनी सी दे दी है|
दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम इस साल के एशिया कप में अपनी पहली हार का स्वाद चखती हुई दिखी| कुछ कैच ड्रॉप ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को मुकाबले में ऊपर आने का मौका प्रदान कर दिया| क्या राशिद, क्या नबी, आज कोई भी गेंदबाज़ नहीं चल सका| श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आज सबका धागा खोल दिया|
उसके बाद फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान जैसी खतरनाक बोलिंग लाइन अप के सामने उम्दाह बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| जिस तरह से पिछला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर बेहतरीन जीत हासिल की थी आज उससे आगे बढ़कर बल्लेबाज़ी में दमखम दिखाया और अपनी सुपर फोर राउंड की पहली जीत हासिल की|
वाह भाई वाह श्रीलंका!! एक शानदार रन चेज़ देखने को मिला है हमें यहाँ पर| एक बढ़िया जीत दसुन एंड कम्पनी द्वारा| 2016 के बाद पहली बार इस मैदान पर हारी है अफगानिस्तान| लीग स्टेज में अफगानिस्तान से मिली करारी हार का बदला यहाँ 4 विकटों की एक बड़ी जीत से ले लिया है| पहले गेंदबाजी करते हुए आखिरी के दो ओवर में मोमेंटम को अपनी ओर वापिस खींचा|
ओवर 19.1 : 179/6
4 रन
419.1
च. करुणारत्ने
5 (2)
व. हसरंगा
16 (9)
फ़. हक़
3.1-0-34-0
19.1
4
फ़ज़ल हक़ To चामिका करुणारत्ने
चौका!!! इसी के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए सुपर 4 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर चमिका ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई बॉल टप्पा खाकर सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने मनाया जश्न|
ओवर 19 : 175/6
7 रन
418.1
218.2
W
18.3
118.4
018.5
018.6
व. हसरंगा
16 (9)
च. करुणारत्ने
1 (1)
उल हक़
4-0-40-2
18.6
0
नवीन उल हक़ To वानिंदु हसरंगा
रन आउट का मौका लेकिन फील्डर के द्वारा किया गया थ्रो स्टंप्स को मिस कर गया!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर रन लेने का मन बनाया| दूसरे छोर पर खड़े चमिका ने रन लेने से मना कर दिया| फील्डर ने गेंद को पकड़कर सीधा स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन बॉल स्टंप्स पर नहीं लगी और शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं मिला| श्रीलंका को जीत के लिए अब 6 गेंदों पर 1 रनों की दरकार|
18.5
0
नवीन उल हक़ To वानिंदु हसरंगा
डॉट बॉल!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
18.4
1
नवीन उल हक़ To चामिका करुणारत्ने
सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! श्रीलंका को अब जीत के लिए बस एक रनों की दरकार| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
चमिका करुनारत्ने होंगे अगले बल्लेबाज़| 9 गेंदों पर 2 रनों की दरकार...
18.3
W
नवीन उल हक़ To भानुका राजपक्षे OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! 31 रन बनाकर राजपक्षे लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल गेंद को लेग साइड पर हीव करने गए| गति और लाइन से बीट हुए और गेंद सीधा जाकर स्टम्प्स पर लग गई| बल्लेबाज़ पवेलियन की तरफ तो लौटे लेकिन अपना काम कर चुके हैं| हाँ अगर ख़त्म करके जाते तो ज्यादा खुश होते| 174/6 श्रीलंका|
18.2
2
नवीन उल हक़ To भानुका राजपक्षे
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा रन लेने भागे| इसी बीच फील्डर ने बॉल को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| बल्लेबाजों ने इसी बीच तेज़ी से भागकर दूसरा रन भी पूरा कर लिया|
18.1
4
नवीन उल हक़ To भानुका राजपक्षे
चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर भानुका राजपक्षे के बल्ले से देखने को मिला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर करारा शॉट लगाया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| श्रीलंका को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 168/5
12 रन
117.1
117.2
417.3
017.4
417.5
217.6
व. हसरंगा
16 (7)
भ. राजपक्षे
25 (11)
फ़. हक़
3-0-30-0
17.6
2
फ़ज़ल हक़ To वानिंदु हसरंगा
दुग्गी!! अब 12 गेंदों पर 8 रनों की दरकार होगी| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
17.5
4
फ़ज़ल हक़ To वानिंदु हसरंगा
चौका!!! बहुमूल्य रन्स श्रीलंका के लिए| एक और बाउंड्री यहाँ पर हसरंगा के बल्ले से आती हुई!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.4
0
फ़ज़ल हक़ To वानिंदु हसरंगा
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3
4
फ़ज़ल हक़ To वानिंदु हसरंगा
चौका!!! वानिंदु हसरंगा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! श्रीलंका को अब जीत के लिए बस 14 रनों की दरकार| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गैप में गई सीधा चार रनों के लिए|
17.2
1
फ़ज़ल हक़ To भानुका राजपक्षे
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|
17.1
1
फ़ज़ल हक़ To वानिंदु हसरंगा
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
ओवर 17 : 156/5
11 रन
416.1
116.2
116.3
W
16.4
416.5
116.6
व. हसरंगा
5 (2)
भ. राजपक्षे
24 (10)
र. खान
4-0-39-1
16.6
1
राशिद खान To वानिंदु हसरंगा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और एक रन हासिल कर लिया| अब 18 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|
16.5
4
राशिद खान To वानिंदु हसरंगा
चौका! बहुत खूबसूरत शॉट हसरंगा ने आते ही लगा दिया| अब 19 गेंदों पर 21 रनों की दरकार| पॉइंट की दिशा में खेला इस गेंद को और गैप हासिल करते हुए चौका बटोर लिया|
16.4
W
राशिद खान To दनुष्का गुणातिलाका OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! आखिरकार राशिद ने दनुष्का को आउट कर ही दिया| एक छोटी सी बहस इन दोनों के बीच हुई थी जिसका दबाव बल्लेबाज़ पर दिखा| श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ नज़र आ रहा है!! राशिद खान के हाथ लगी पहली विकेट| दनुष्का गुणातिलाका 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी रही और बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 151/5 श्रीलंका|
16.3
1
राशिद खान To भानुका राजपक्षे
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
1
राशिद खान To दनुष्का गुणातिलाका
विकेट लाइन की गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर टर्न होती हुई आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और शॉर्ट थर्ड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
16.1
4
राशिद खान To दनुष्का गुणातिलाका
चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने गूगली को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए पॉइंट से चौका बटोरा| श्रीलंका को जीत के लिए 23 गेंदों पर 27 रनों की दरकार|
ओवर 16 : 145/4
18 रन
415.1
415.2
615.3
115.4
115.5
215.6
भ. राजपक्षे
23 (9)
द. गुणातिलाका
28 (17)
उल हक़
3-0-33-1
15.6
2
नवीन उल हक़ To भानुका राजपक्षे
दुग्गी!!! इसी के साथ कैच ड्रॉप भी होता हुआ!!! बड़ा मौका विकेट हासिल करने का गंवा दिया अफगानिस्तान की टीम ने यहाँ पर!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने बॉल को कैच करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया| श्रीलंका को यहाँ से जीत के लिए 24 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|