तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख्याल| आपसे फिर होगी मुलाकात 19 दिसम्बर को शाम 04.00 बजे इस सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले के साथ जो सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने सीरीज़ के पहले ही मैच में जीत हासिल की है| आगे राहुल ने कहा कि हमारे तेज़ गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और बल्लेबाज़ी में श्रेयस अय्यर और युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उसे देखकर मैं काफी खुश हूँ|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अर्शदीप सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद अर्शदीप ने बताया कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| आगे कहा कि जब मैं शुरुआत में गेंदबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि इस विकेट पर मैं अधिक से अधिक विकेट ले सकता हूँ और मैंने सटीक लाइन और लेंथ को पकड़े रखा जिसका मुझे इनाम मिला| इसके लिए मैंने काफी मेहनत की थी और अब जाकर मुझे उसका फल मिल रहा है| मैं इस पल को जीना चाहता हूँ और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने को देखूंगा|
मैच गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि मैंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की और पिच से उन्हें काफी मदद मिली| आगे मार्करम ने कहा कि 6 से 7 ओवरों तक स्विंग काफी देखने को मिल रही थी जिसका उन्होंने फायदा उठाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ना ही प्रोटियाज़ की बल्लेबाज़ी चली और टोटल इतना कम था कि भारतीय बल्लेबाजों ने अफ्रीका के गेंदबाजों को मुकाबले में अपने कदम ही नहीं रखने दिए| भारतीय कप्तान केएल राहुल भी टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन आसमान में बादल छाए हुए थे जिसका फायदा गेंदबाजों को मिला| हाँ इस रन चेज़ में गायकवाड के रूप में भारत ने शुरूआती विकेट ज़रूर गंवाई थी लेकिन अय्यर और सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से ये तय किया कि मेज़बान टीम गेम में वापसी नहीं कर पाए| कुल मिलाकर टीम इंडिया की तरफ से ये लाजवाब प्रदर्शन रहेगा| अब यहाँ से दूसरे मुकाबले के लिए काफिला सेंट जॉर्ज पार्क जायेगा जहाँ मेज़बान टीम अपनी पूरी जी जान लगाते हुए दिखेगी वहीँ केएल राहुल चाहेंगे कि जीत हासिल करते हुए सीरीज में अजय बढ़त बनाई जाए|
वहीँ उनके साथ आवेश खान ने भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 4 विकेट लेते हुए प्रोटियाज़ मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया| फिर 117 रनों के इस रन चेज़ में युवा साई सुदर्शन (55) ने श्रेयस अय्यर (52) के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत की रेखा के पास ला दिया| ऐसा कहा जा सकता है कि जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी तो उसपर इमारत बल्लेबाजों ने बनाई| वहीँ आज अफ्रीकी टीम के लिए टॉस के अलावा कुछ भी सही नहीं रहा| टॉस भले ही एडन मार्करम ने जीता लेकिन उसके बाद उनके लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा|
डेब्यू मुकाबले पर साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक और टीम को लक्ष्य के पार ले गए| 8 विकटों से टीम इंडिया विजयी| भारत ने 1-0 से एकदिवसीय सीरीज में बढ़त हासिल की है| टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इसी मैदान पर मेज़बान टीम को महज़ 95 रनों पर ऑल आउट किया था और आज इस वनडे मुकाबले में उसी शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 116 रनों पर ही समेट दिया| वहां कुलदीप यादव ने खोला था अपना पंजा तो यहाँ अर्शदीप सिंह ने अपना पहला एकदिवसीय फाईफर हासिल करते हुए मेज़बान टीम को चारो खाने चित कर दिया|
ओवर 16.4 : 117/2
6 रन
416.1
116.2
016.3
116.4
त. वर्मा
1 (3)
स. सुदर्शन
55 (43)
न. बर्गर
5.4-1-35-0
16.4
1
नंद्रे बर्गर To तिलक वर्मा
सिंगल!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| इसी बीच पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
16.3
0
नंद्रे बर्गर To तिलक वर्मा
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करते हुए बॉल को कीपर की ओर जाने दिया|
16.2
1
नंद्रे बर्गर To साई सुदर्शन
कैच ड्रॉप!! स्लिप फील्डर से हुई बड़ी चूक| हालांकि अब इससे कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत अब एक ही रन दूर जीत से यहाँ पर| 54 रनों पर साई को मिला जीवनदान| शॉर्टपिच गेंद पर झुकते हुए अपर कट शॉट लगाने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई और सीधा स्लिप फील्डर की गोद में तेज़ी के साथ गई जिसे वो लपक नहीं पाए| दूर गई उनसे गेंद और एक रन का मौका दे गई|
16.1
4
नंद्रे बर्गर To साई सुदर्शन
चौका! शानदार ऑफ़ ड्राइव!! सीधे बल्ले से सामने की तरफ जड़ दिए चार रन| अब जीत से महज़ 2 रन दूर टीम इंडिया| मिड ऑफ़ फील्डर के पास हिलने तक का मौका नहीं बन पाया| साई चाहेंगे कि उनके बल्ले से ही विनिंग रन्स आयें|
ओवर 16 : 111/2
15 रन
415.1
115.2
415.3
615.4
W
15.5
015.6
त. वर्मा
0 (1)
स. सुदर्शन
50 (41)
फेहलुकवायो
1-0-15-1
15.6
0
एंडिल फेहलुकवायो To तिलक वर्मा
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार फ्रंट फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन पाया|
तिलक वर्मा अब क्रीज़ पर आये हैं| भारत जीत से महज़ 6 रन दूर है|
15.5
W
एंडिल फेहलुकवायो To श्रेयस अय्यर OUT!
आउट!!! कैच आउट!! दूसरा झटका यहाँ पर भारत को लगता हुआ!! 88 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! एंडिल फेहलुकवायो के हाथ लगी पहली विकेट!! श्रेयस अय्यर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट खेलना चाहा| गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए अय्यर| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से डेविड मिलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 111/2 भारत, जीत से बस 6 रन दूर|
15.4
6
एंडिल फेहलुकवायो To श्रेयस अय्यर
छक्का!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर हवा में खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीमा रेखा के पार गई छह रनों के लिए|
15.3
4
एंडिल फेहलुकवायो To श्रेयस अय्यर
चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को अय्यर ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
15.2
1
एंडिल फेहलुकवायो To साई सुदर्शन
सिंगल!! इसी के साथ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए साई सुदर्शन ने अर्धशतक पूरा किया!! परिवार और उनके लिए एक शानदार पल होगा ये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
15.1
4
एंडिल फेहलुकवायो To साई सुदर्शन
चौका!!! बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं साई सुदर्शन यहाँ पर!! एक और बाउंड्री अपने नाम करते हुए!! उप्पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर गैप में ड्राइव किया| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 15 : 96/1
8 रन
114.1
014.2
114.3
114.4
414.5
114.6
स. सुदर्शन
45 (39)
श. अय्यर
42 (42)
त. शम्सी
3-0-22-0
14.6
1
तबरेज शम्सी To साई सुदर्शन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को जीत के लिए 21 रनों की दरकार है|
14.5
4
तबरेज शम्सी To साई सुदर्शन
चौका!! साई सुदर्शन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
14.4
1
तबरेज शम्सी To श्रेयस अय्यर
बैक फुट से अय्यर ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आसानी से मिल गया|
14.3
1
तबरेज शम्सी To साई सुदर्शन
ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन लिया|
14.2
0
तबरेज शम्सी To साई सुदर्शन
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
14.1
1
तबरेज शम्सी To श्रेयस अय्यर
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
ओवर 14 : 88/1
8 रन
113.1
213.2
013.3
413.4
113.5
013.6
स. सुदर्शन
39 (35)
श. अय्यर
40 (40)
क. महाराज
3-0-19-0
13.6
0
केशव महाराज To साई सुदर्शन
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| भारत को अब जीत के लिए 29 रन चाहिए|
13.5
1
केशव महाराज To श्रेयस अय्यर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पॉइंट की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर एक रन पूरा कर लिया|
13.4
4
केशव महाराज To श्रेयस अय्यर
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
13.3
0
केशव महाराज To श्रेयस अय्यर
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.2
2
केशव महाराज To श्रेयस अय्यर
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप इ गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|