तो क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक सेमी फाइनल मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के साथ 19 नवम्बर होगी आपसे मुलाकात जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि जब हमने विकटों को गंवाना शुरू कर दिया तो मुझे काफी घबराहट हुई थी| जब मैं मैदान पर बल्लेबाज़ी करने गया तो मुकाबला कुछ हद तक हमारे पक्ष में ही था जिसके बाद मैंने समझदारी के साथ खेलने को देखा और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर जाने लगा| आगे कमिंस ने कहा कि हमें पता था कि पिच से बाद में टर्न प्राप्त होगी लेकिन आसमान पर काफी काले बादल थे जिसको देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करने से निराश नहीं थे| ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने काफी बेहतर शुरूआत की| वहीँ जोश इंगलिस ने भी संभलकर खेला| हालाँकि सभी ने अपनी ओर से टीम की जीत में अहम किरदार पेश किया है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि अब हम फ़ाइनल मुकाबले में और बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं मैं वो बयान नहीं कर सकता लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बधाई देना चाहूँगा| ये बिलकुल ही एक निराशाजनक प्रदर्शन था| हम सब इस हार से काफी निराश हैं| हमने अंत तक मुकाबले में जी जान लगाया लेकिन इसे जीत नहीं पाए| हमने जिस तरह से बल्ले से शुरुआत की वो ठीक नहीं थी| उन्होंने शुरुआत में अच्छी और कसी हुई गेंदबाजी की और हमें दबाव में डाल दिया था| मिलर और क्लासेन के बीच हुई साझेदारी से हम मुकाबले में वापसी कर रहे थे लेकिन जैसे ही क्लासेन का विकेट गिरा तो दबाव फिर से हमपर आ गया| दूसरी पारी में हमारे पास कुछ हाफ चांस थे लेकिन हम उसे पूरी तरह से भुना नहीं पाए|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रैविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया और फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए| आगे ट्रैविस ने कहा कि जब मेरे हाथ में चोट लगी थी तो मैंने सोचा नहीं था कि अब वर्ल्ड कप में मैं खेल पाऊंगा लेकिन मैं पूरी तरह से फिट होकर वापिस टीम के साथ जुड़ गया और टीम के लिए प्रदर्शन भी किया जिससे मैं खुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जब मैं आउट होकर ड्रेसिंग रूम में आया तो मैं उस समय तक एक जगह पर बैठा रहा जब तक टीम ने जीत हासिल नहीं की|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वैसे ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में जोश इंग्लिस (28) की भूमिका बहुत अहम है| उन्होंने पहले अपने खेलने का तरीका बदला और फिर एक छोर पर अपना विकेट बचाए रखा जो काबिले तारीफ था| वैसे इस रन चेज़ में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार हुई थी| हेड (62) और वॉर्नर (29) की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 6 ओवरों के आस पास ही बोर्ड पर 60 रन लगा दिए थे जो बाद में इस टीम को रन चेज़ में राहत दे गया| जब लगातार विकेट्स गिर रही थी तब ऐसा लगा था कि ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से जादुई पारी खेलकर अपनी टीम को मुकाबला जिता देंगे लेकिन तबरेज़ शम्सी ने आज ये बता दिया कि क्यों अफ्रीकी टीम टर्निंग ट्रैक पर उनपर भरोसा दिखाती है| शुरुआत में ऐसा लगा था कि इस रन चेज़ को बल्लेबाज़ पूरा करेंगे लेकिन ये काम दो शानदार गेंदबाजों स्टार्क और कमिंस की जोड़ी ने पूरा किया| इस बीच प्रोटियाज़ की तरफ से शानदार गेंदबाजी तो देखने को मिली लेकिन फील्डिंग में अगर वो मौके भुनाए जाते तो शायद ये टीम फाइनल में एंट्री कर जाती|
हाँ उसके बाद मिलर और गेराल्ड कोएटज़ी की जोड़ी ने 53 रन जोड़े और टीम को 172 रनों के स्कोर पर ले गए| कोएटज़ी के आउट होने के बाद मिलर ने पारी को सम्भाला था और 200 रनों के पार पहुंचाया था| अफ्रीका के लिए मिलर की वो पारी कितनी महत्वपूर्ण थी वो हमें दूसरी पारी में पता चला जब स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए तड़पते हुए नज़र आ रहे थे| हाँ इस बीच स्टीव स्मिथ (30) की तारीफ करनी होगी| जिस तरह से उन्होंने डटकर स्पिनरों का सामना किया उसकी सराहना करनी होगी|
अब अगर एक नज़र इस मुकाबले पर डाल लें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रोटियाज़ टीम ने किलर मिलर (101) के शानदार शतक की बदौलत बोर्ड पर 212 रन लागाये| ऐसा लगा था पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीकी टीम एक बड़े स्कोर की तरफ जायेगी जो अभी तक इस प्रतियोगिता में उन्होंने किया भी था लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया की पेस बैट्री के सामने वो सफल नहीं हो पाया| हेनरिक क्लासेन (47) और मिलर के बीच अगर वो 95 रनों की साझेदारी ना आती तो शायद टीम का स्कोर 150 के पार भी नहीं जा पाता|
एक बार फिर से नॉक आउट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन सामने आया और नतीजा वर्ल्ड कप से बाहर हुई ये टीम| क्विंटन डी कॉक, इस खिलाड़ी के लिए ये आखिरी वर्ल्ड कप था जहाँ वो फाइनल में जीतकर विदा लेना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनके इस सपने पर पूरी तरह से पानी फेर दिया| तो दोस्तों, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया!! साल 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अब इन दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा|
ऑस्ट्रेलिया विजयी!!! अपने 8वें वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पहुंची है कंगारू टीम| वाओ दोस्तों, इससे बेहतर सेमी फाइनल नहीं हो सकता!!! दोनों ही टीमों ने बता दिया कि इस बड़े मुकाबले में किस तरह से जी जान झोंकनी होती है| दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरा तो लग रहा है लेकिन कैच के वो कुछ मौके अगर प्रोटियाज़ टीम लपक लेती तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था|
ओवर 47.2 : 215/7
4 रन
047.1
447.2
प. कमिंस
14 (29)
म. स्टार्क
16 (38)
म. येन्सन
4.2-0-35-0
47.2
4
मार्को येन्सन To पैट कमिंस
चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट खेला| गैप में तेज़ी से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाती दिख रही है|
47.1
0
मार्को येन्सन To पैट कमिंस
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर 47 : 211/7
1 रन
046.1
046.2
146.3
046.4
046.5
046.6
म. स्टार्क
16 (38)
प. कमिंस
10 (27)
ए. मार्करम
8-1-23-1
46.6
0
एडन मार्करम To मिचेल स्टार्क
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 18 गेंद पर 2 रन चाहिए|
46.5
0
एडन मार्करम To मिचेल स्टार्क
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
46.4
0
एडन मार्करम To मिचेल स्टार्क
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
46.3
1
एडन मार्करम To पैट कमिंस
सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया और तेज़ी से भागकर 1 रन ले लिया|
46.2
0
एडन मार्करम To पैट कमिंस
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
46.1
0
एडन मार्करम To पैट कमिंस
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| रन नहीं आ सका|
ओवर 46 : 210/7
4 रन
045.1
045.2
045.3
445.4
045.5
045.6
म. स्टार्क
16 (35)
प. कमिंस
9 (24)
म. येन्सन
4-0-31-0
45.6
0
मार्को येन्सन To मिचेल स्टार्क
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं आ सका\ ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 3 रन चाहिए|
45.5
0
मार्को येन्सन To मिचेल स्टार्क
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
45.4
4
मार्को येन्सन To मिचेल स्टार्क
चौका!!! मिचेल स्टार्क के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 3 रन चाहिए|
45.3
0
मार्को येन्सन To मिचेल स्टार्क
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और डक कर दिया|
45.2
0
मार्को येन्सन To मिचेल स्टार्क
शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
45.1
0
मार्को येन्सन To मिचेल स्टार्क
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
ओवर 45 : 206/7
2 रन
044.1
044.2
044.3
044.4
144.5
144.6
म. स्टार्क
12 (29)
प. कमिंस
9 (24)
ए. मार्करम
7-1-22-1
44.6
1
एडन मार्करम To मिचेल स्टार्क
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब यहाँ से जीत के लिए 7 रनों की दरकार है| इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक रन हासिल हुआ|
44.5
1
एडन मार्करम To पैट कमिंस
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्पिन गेंद को हलके हाथों से सामने की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|
44.4
0
एडन मार्करम To पैट कमिंस
मिड ऑफ की ओर गेंद को कमिंस ने खेला| रन नहीं मिल पाया|
44.3
0
एडन मार्करम To पैट कमिंस
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
44.2
0
एडन मार्करम To पैट कमिंस
कैच ड्रॉप!! इस बार इन साइड एज लेकर कीपर डी कॉक की तरफ आई गेंद जिसे दस्तानों में नहीं ले पाए| शार्प टर्न होकर अंदर आई गेंद| इन साइड एज लगा और कीपर के दस्तानों में ना आकर शरीर से टकराई और ज़मीन पर जा गिरी गेंद| गेंदबाज़ हताश निराश दिखे हैं|
44.1
0
एडन मार्करम To पैट कमिंस
इस बार विकट लाइन पर डाली गई फ्लाईटेड गेंद को कमिंस ने डिफेंड कर दिया|