तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 07.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जोश हेज़लवुड को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में कभी बाउंसर, यॉर्कर लाइन और धीमी गति की गेंद का इस्तेमाल किया जिससे बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हुई| आगे हेज़लवुड ने कहा कि पिच से मुझे काफी अतिरिक्त उछाल भी मिल रही थी|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| हमने इस सीजन यहाँ अभी तक नहीं जीता था और आज की इस जीत से हमारा मनोबल और भी ऊपर आया है| आगे कहा कि आज की विकेट काफी अलग थी| जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है| 10 ओवरों के बाद उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है| हाँ पहले दस ओवरों में उन्होंने काबिले तारीफ बल्लेबाजी की थी और हमें विकटों की दरकार थी जो हमें मिलती चली गई|
मैच गंवाकर बात करने आए राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान रियान पराग ने बताया कि हमने शुरुआत में बल्लेबाज़ी काफी अच्छी की थी और तेज़ गति से रन बना रहे थे| हालाँकि बीच के ओवरों में जब 8 से 10 रन्स प्रति ओवर चाहिए थे तो हमने धीमा खेल दिया और विकटों को भी गंवा दिया| आगे रियान ने कहा कि हमें अपनी बल्लेबाज़ी में अभी सुधार करने की दरकार है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम कोशिश करेंगे कि अपने अगले मैच में बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
9 ओवरों में आरआर ने 110 रन बना लिया था| यहाँ से लगा कि गेम एक तरफ़ा राजस्थान पक्ष में झुक जाएगा लेकिन स्पिनरों ने आकर उसे बराबरी पर ला दिया| यहाँ से काफी कुछ ध्रुव जुरेल (47) और शिमरन हेटमायर (11) के ऊपर निर्भर कर रहा था| आखिरी की 30 गेंदों पर 58 रनों की दरकार थी| 17वें ओवर में हेजलवुड ने तो सस्ता ओवर डालकर गेम को बनाया लेकिन 18वें ओवर में भुवि ने 22 रन दे दिए और गेम पूरी तरह से आरआर की झोली में चला गया| इस दौरान शुभम दुबे और जुरेल ने कमाल की बल्लेबाजी की और आरसीबी को गेम से दूर कर दिया| लेकिन अंतिम के दो ओवरों में हेजलवुड और फिर यश दयाल ने आरआर को 18 रन्स नहीं मारने दिया और जीता हुआ मुकाबला उनके मुंह से छीन लिया|
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जयसवाल ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी| इस दौरान युवा वैभव सूर्यवंशी ने भी एक दो झन्नाटेदार शॉट्स दिखाए| 72 के स्कोर पर जयसवाल का विकेट गिरा जहाँ से नितीश राणा (28) और रियान पराग (22) ने पारी को सम्भाला और बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम को रन चेज में बनाए रखा| दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई लेकिन फिर आरसीबी के स्पिनरों ने आकर कसी हुई गेंदबाजी की और गेम को टाईट करते चले गए| क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने पिच का इस्तेमाल किया और रन गति पर रोक लगाते हुए बड़े शॉट्स पर बांध लगा दिया| इसके दबाव में राणा और पराग दोनों अपना विकेट गँवा बैठे|
हालाँकि आज के इस मुकाबले में आरसीबी टीम ने 200 से अधिक का टोटल बोर्ड पर लगाया था लेकिन महज 19 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान के लिए गेम बनाया लेकिन बाक़ी के बल्लेबाज उसे फिनिशिंग लाइन के पार नहीं पहुंचा सके| वहीँ दो महत्वपूर्ण अंक बेंगलुरु के खाते में दर्ज हुए हैं| कप्तान रजत को टॉस जीतने के मामले में भी अपने लक को बदलना होगा| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (70) और देवदत्त (50) के शानदार अर्ध शतकों की बदौलत बोर्ड पर 205 रन्स लगाया था और ऐसा लगा था कि अच्छी गेंदबाजी के दम पर इसे डिफेंड कर लिया जाएगा लेकिन आरआर के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे|
अपने घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली इस सीजन उनकी पहली जीत| ऐसा कहा जा सकता है कि इस इस साल आरसीबी को उनका घरेलु मैदान रास नहीं आ रहा था लेकिन आज जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे बदल दिया है| चार मुकाबले यहाँ पर खेले हैं और चौथे में जीत का स्वाद चखने को मिला है| कप्तान रजत पाटीदार अपने और टीम के इस प्रदर्शन से बेहद खुश होंगे| टॉस भले ही कप्तान के पक्ष में नहीं गया लेकिन मुकाबला आज अपने नाम किया है|
ओवर 20 : 194/9
5 रन
W
19.1
1 B
19.2
W
19.3
119.4
119.5
119.6
फ. फारूकी
2 (2)
त. देशपांडे
1 (2)
यश दयाल
3-0-33-1
19.6
1
यश दयाल To फजलहक फारूकी
सिंगल!! इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 11 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में एक टप्पा खाकर गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| इसी दौरान आरसीबी की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
यश दयाल To तुषार देशपांडे
एक रन!! जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से एक रन लिया|
19.4
1
यश दयाल To फजलहक फारूकी
सिंगल!! आरसीबी जीत के काफी करीब है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 2 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
अगले बल्लेबाज फजलहक फारूकी हैं| अब 3 गेंद 15 रन की दरकार है|
19.3
W
यश दयाल To वानिंदु हसरंगा OUT!
आउट!! रन आउट!! मुकाबला पूरी तरह से बेंगलुरु की झोली में चला गया है| एक रन तो मिला लेकिन दूसरे रन के दौरान हसरंगा रन आउट हो गए| जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| पहला रन तेजी से लिया| दूसरे के लिए भागे| इस बीच टिम डेविड का थ्रो कीपर जितेश शर्मा की तरफ काफी वाइड आया| वहां से उन्होंने गेंद को अपने दस्तानों में लिया और कूदकर बेल्स उड़ाते हुए बल्लेबाज का काम तमाम कर दिया| 191/9 आरआर|
19.2
b
यश दयाल To तुषार देशपांडे
सिंगल!! बाई के रूप में आया एक रन| अब 4 गेंद पर 16 रन की दरकार है| अच्छी कीपिंग जितेश ने की और टीम के लिए कुछ रन्स बचाए| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर रन बचाया| सटीक यॉर्कर थी, बल्लेबाज उसपर बल्ला नहीं लगा पाए| कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया गया|
अगले बल्लेबाज़ फजलहक फारूकी हैं...
19.1
W
यश दयाल To शुभम दुबे OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट राजस्थान की टीम गंवाती हुई यहाँ पर!! शुभम दुबे 12 रन बनाकर पवेलिय लौटे!! यश दयाल के हाथ लगी सफ़लता| पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगी और वहां मौजूद फील्डर फिलिप साल्ट के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 189/8 राजस्थान रॉयल्स, जीत के लिए 5 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 189/7
1 रन
118.1
018.2
W
18.3
W
18.4
018.5
018.6
व. हसरंगा
0 (2)
श. दुबे
12 (6)
ज. हेजलवुड
4-0-33-4
18.6
0
जोश हेजलवुड To वानिंदु हसरंगा
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस ओवर में जोश हेज़लवुड ने 1 रन खर्च करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में आगे कर दिया है| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं आ सका| राजस्थान को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रनों की ज़रुरत है|
18.5
0
जोश हेजलवुड To वानिंदु हसरंगा
डॉट गेंद!! हैट्रिक तो नहीं लेकिन टीम के लिए एक बेहतर गेंद डालने में कामयाब हो रहे हैं गेंदबाज़!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई कीपर के पास गई| रन नहीं आ सका|
हसरंगा नए बल्लेबाज हैं| हैट्रिक पर हैं जोश हेजलवुड|
18.4
W
जोश हेजलवुड To जोफ्रा आर्चर OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट रजत पाटीदार बोल्ड जोश हेजलवुड| दो गेंद दो विकेट| हैट्रिक पर होंगे जोश हेजलवुड| मुकाबला एक बार फिर से बेंगलुरु की तरफ झुक गया है| आर्चर आये और आर्चर गए| हार्ड लेंथ गेंद| बल्लेबाज ने उसपर जोर से बल्ला चलाया| मिस हिट हुआ| बल्ले के आधे भाग को लगकर शॉर्ट कवर्स की तरफ हवा में गई गेंद जिसे फील्डर पाटीदार ने लपक लिया है| 189/7 आरआर|
जोफ्रा आर्चर नए बल्लेबाज अब क्रीज पर आये हैं| अब 9 गेंद 17 रनों की दरकार है...
18.3
W
जोश हेजलवुड To ध्रुव जुरेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! ध्रुव जुरेल 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जोश हेजलवुड के हाथ लगी तीसरी विकेट| आरसीबी ने मुकाबले में वापसी कर ली है यहाँ पर| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करने का प्रयास किया| तभी बल्ले के करीब से होती हुई गेंद कीपर के दस्तानों में गई| जिसके बाद उन्होंने कैच की अपील की लेकिन अम्पायर ने नकारा| ऐसे में फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो पता लगा कि बल्ले का पिछला हिस्सा लेकर गेंद कीपर के पास गई थी| इसी वजह से आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 189/6 राजस्थान रॉयल्स|
18.2
0
जोश हेजलवुड To ध्रुव जुरेल
डॉट गेंद!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नहीं हो सका| राजस्थान को अब जीत के लिए 10 गेंदों पट 17 रनों की दरकार है|
18.1
1
जोश हेजलवुड To शुभम दुबे
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 11 गेंदों पर अब 17 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 18 : 188/5
22 रन
617.1
117.2
617.3
117.4
417.5
417.6
ध. जुरेल
47 (32)
श. दुबे
11 (5)
भ. कुमार
4-0-50-1
17.6
4
भुवनेश्वर कुमार To ध्रुव जुरेल
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री ध्रुव जुरेल के बल्ले से आती हुई!! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप्स के बाहर जाकर कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| 22 रन्स आए भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर से यहाँ पर| राजस्थान को अब जीत के लिए| 12 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
17.5
4
भुवनेश्वर कुमार To ध्रुव जुरेल
चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
17.4
1
भुवनेश्वर कुमार To शुभम दुबे
सिंगल!! ओवर थ्रो की वजह से आया यहाँ पर रन!! यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| ऐसे में फील्डर ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| तभी बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
17.3
6
भुवनेश्वर कुमार To शुभम दुबे
छक्का!! शुभम दुबे के बल्ले से यहाँ पर आता हुआ सिक्स!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 15 गेंदों पर अब 27 रनों की दरकार है|
17.2
1
भुवनेश्वर कुमार To ध्रुव जुरेल
इस बार धीमी गति की डाली गई गेंद| जिसको बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| ऐसे में टप्पा खाकर फील्डर तक गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल पाया|