तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के छठे मैच के साथ जो चेन्नई और लखनऊ के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान फाफ डु प्लेसिस को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया| फाफ ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये काफी ख़ुशी का पल है हमारे लिए| हम लम्बे समय के बाद यहाँ पर खेल रहे थे और जीत के साथ शुरुआत करना काफी अच्छी बात है| हमने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की थी और हमे उसका इनाम भी मिला| ये एक शानदार विकेट थी बल्लेबाज़ी के लिए| घरेलु खिलाड़ी के रूप में मैंने यहाँ पर पहली बार खेला है और जिस तरह से मेरे और विराट के बीच साझेदारी हुई वो हमें काफी फायदा पहुंचा गई| अपने कैच पर कहा कि उसके लिए फिटनेस काफी ज़रूरी होती है और मैं अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देता हूँ|
मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने शुरुआती ओवरों में बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं की और विकटों को गँवा दिया था लेकिन तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| आगे रोहित ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी| हमने अपनी पूरी ताकत पर बल्लेबाज़ी ना करते हुए भी 170 रनों के आंकड़े को छुआ| हाँ हमने 30 से 35 रन्स कम बनाए| जाते-जाते रोहित ने बताया कि हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना बेस्ट देते आए हैं और आगे भी देंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ में फाफ (73) और कोहली (82) की जोड़ी ने 148 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफ़ा कर दिया और मुंबई को जीत से काफी दूर कर दिया| फिर जब फाफ का विकेट गिरा तो बल्लेबाज़ी में दिनेश कार्तिक को ऊपर भेजा गया ताकि वो गेम को जल्दी फिनिश कर सके लेकिन वो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| इसके बाद मैक्सवेल ने महज़ 3 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ला दिया जबकि छक्के के रूप में विनिंग शॉट लगाकर विराट ने इस मुकाबले को शानदार अंदाज़ में समाप्त किया|
टॉस जीतकर इस मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा की बेहतरीन 84 रनों की पारी भले ही व्यर्थ चली गई लेकिन टीम को उनके इस प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा| पहली पारी में तिलक की दिखी क्लास तो दूसरी पारी में फाफ और विराट ने बताया कि हम भी हैं झकास|
1400 दिनों का इंतज़ार हुआ समाप्त!! एक लम्बे समय के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर ने खेला मुकाबला और जीत के साथ किया है आगाज़| इंडियन टी20 लीग के पांचवें मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है| 22 गेंद पहले मिली इस बड़ी जीत के साथ फाफ एंड कम्पनी ने इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है| बैंगलोर का ये घरेलू मैदान था जहाँ वो लम्बे अंतराल के बाद खेलने उतरी थी और जीत हासिल करते हुए उन्होंने एक बढ़िया मोमेंटम यहाँ पर हासिल किया है|
16.2
6
अरशद खान To विराट कोहली
छक्का!!! इसी के साथ किंग कोहली ने सिक्स लगाकर मुकाबले को समाप्त किया!! बैंगलोर ने मुंबई की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| इसी दौरान बैंगलोर की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू किया|
16.2
wd
अरशद खान To विराट कोहली
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
16.1
4
अरशद खान To विराट कोहली
चौका!!! विराट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! फ्रंट फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| बॉल सीधा फाइन लेग की ओर सीमा रेखा पार कर गई| चौका मिला|
ओवर 16 : 161/2
13 रन
115.1
015.2
W
15.3
015.4
615.5
615.6
ग. मैक्सवेल
12 (3)
व. कोहली
72 (47)
क. ग्रीन
2-0-30-1
15.6
6
कैमरन ग्रीन To ग्लेन मैक्सवेल
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
15.5
6
कैमरन ग्रीन To ग्लेन मैक्सवेल
छक्का!! इस खूबसूरत शॉट के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने अपना खाता खोला!!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
15.4
0
कैमरन ग्रीन To ग्लेन मैक्सवेल
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
ग्लेन मैक्सवेल अब क्रीज़ पर आयेंगे...
एक के बाद दूसरा झटका बैंगलोर को लगा...
15.3
W
कैमरन ग्रीन To दिनेश कार्तिक OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट बैंगलोर की टीम यहाँ पर गंवाती हुई!! कैमरन ग्रीन के हाथ लगी विकेट!! दिनेश कार्तिक शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गेम को फिनिश करना चाहते थे कार्तिक लेकिन खुद को मिले मौके को आज भुना नहीं पाए| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर फ्लिक किया| हवा में गई बॉल सीधा फील्डर तिलक वर्मा के हाथों में जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच किया| 149/2 बैंगलोर|
15.2
0
कैमरन ग्रीन To दिनेश कार्तिक
मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
15.1
1
कैमरन ग्रीन To विराट कोहली
सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 15 : 148/1
9 रन
614.1
214.2
014.3
114.4
W
14.5
014.6
द. कार्तिक
0 (1)
व. कोहली
71 (46)
अ. खान
2-0-17-1
14.6
0
अरशद खान To दिनेश कार्तिक
फुल गेंद!! कार्तिक ने इसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला जिसे गेंदबाज़ ने रोक दिया| रन नहीं हुआ| 30 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|
दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़ हैं...
14.5
W
अरशद खान To फाफ डु प्लेसिस OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मुंबई के हाथ लगी पहली विकेट!! 148 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! अरशद खान के हाथ लगी सफ़लता!! फाफ डु प्लेसिस 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद हवा में ऊँची गई| फील्डर टिम डेविड ने गेंद पर नज़रें जमाई रखी और कैच पकड़ लिया| 148/1 बैंगलोर|
14.4
1
अरशद खान To विराट कोहली
लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.3
0
अरशद खान To विराट कोहली
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.2
2
अरशद खान To विराट कोहली
हवा में थी गेंद!! मिड विकेट फील्डर के पास गई लेकिन उसे लपक नहीं पाए| एक बड़ा मौका था जो फील्डर के हाथों से निकल गया| पैरों पर डाली गई गेंद को सीधा फील्डर की तरफ खेल दिया था जहाँ विराट को भाग्य का साथ मिल गया|
14.1
6
अरशद खान To विराट कोहली
छक्का! ब्रेक के बाद विराट ने बड़ा शॉट लगाकर फिर से काउंटर मोड जारी रखा है| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिद्ब विकेट की तरफ हीव कर दिया| बल्ले से निकलने के बाद गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार निकल गई|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवर के बाद 139/0 बैंगलोर, जीत के लिए 36 गेंदों पर 33 रनों की दरकार| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं|
ओवर 14 : 139/0
10 रन
213.1
113.2
613.3
113.4
013.5
013.6
डु प्लेसिस
73 (42)
व. कोहली
62 (42)
ज. आर्चर
4-0-33-0
13.6
0
जोफ्रा आर्चर To फाफ डु प्लेसिस
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 139/0 बैंगलोर, 36 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|
13.5
0
जोफ्रा आर्चर To फाफ डु प्लेसिस
फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
13.4
1
जोफ्रा आर्चर To विराट कोहली
छक्का लगाने के बाद समझदारी से इस गेंद पर विराट ने सिंगल लिया| इस बार स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
13.3
6
जोफ्रा आर्चर To विराट कोहली
छक्का! विराट के बल्ले से निकला गोली शॉट| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद पर नटराज पुल शॉट लगाया| बल्ले से लगने के बाद गेंद बड़ी दूर जाकर गिरी|