तो क्रिकेट फैन्स आज के इस लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, 23 मई को होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के क्वालीफायर-1 मुकाबले के साथ जो चेन्नई और गुजरात के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं बेहतर फॉर्म में हूँ और उसका फ़ायदा उठाने को देख रहा हूँ| आगे गिल ने कहा कि टी20 मुकाबलों में लगातार बड़े शॉट खेलने की दरकार होती है और मैं ख़राब गेंदों के इंतज़ार में रहता हूँ| गिल ने ये भी बोला कि शंकर जब बल्लेबाज़ी करने आए तो वो जोर से शॉट लगाने को देख रहे थे तो मैंने उनसे कहा कि आप पहले कुछ देर पिच को समझ लें उसके बाद शॉट खेले| जाते-जाते उन्होंने कहा कि चेन्नई में चेन्नई की टीम के सामने खेलना काफी रोमांचक होने वाला है| हमारे पास गेंदबाज़ी बेहतर है और हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी बार भी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाएं|
विनिंग कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत से काफी खुश हूँ| ये जीत हमें आगे के मुकाबलों में एक बढ़िया मोमेंटम प्रदान करेगी| हार्दिक ने आगे कहा कि गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है| उन्हें काफी अच्छी तरह से पता है कि पारी को किस तरह से बड़ा बनाना है| ये भी कहा कि हमारी गेंदबाजी आज उस स्तर की नहीं रही जिसके लिए हम जाने जाते हैं| आगे विराट पर कहा कि उन्होंने भी शानदार बल्लेबाज़ी की है| मैं अपने खिलाड़ियों से काफी खुश हूँ और उनको इस जीत का क्रेडिट जाता है|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि मैं काफी निराश हूँ क्योंकि ये एक जीत हमें प्ले ऑफ्स तक पहुँचा सकती थी| आगे फाफ ने कहा कि गुजरात की टीम काफी मज़बूत है और गिल ने जैसी बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| वहीँ फाफ ने ये भी बोला कि विराट और मैक्सवेल ने पूरे सीज़न बेहतर प्रदर्शन किया| जाते-जाते उन्होंने कहा कि पूरे सीज़न विराट ने मेरा अच्छा साथ दिया और सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए काफी रन बनाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
बड़े मंच पर बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं और आज विराट कोहली की शतकीय पारी ने इस बात को पूरी तरह से सही साबित कर दिया था लेकिन गेंदबाजी में उनके गेंदबाजों ने साथ नहीं दिया जिसकी वजह से गुजरात की टीम 198 रनों का बड़ा लक्ष्य यहाँ पर 6 विकटों से हासिल कर गई| वहीँ जीत के मोमेंटम के साथ गुजरात अब चेन्नई के साथ क्वालीफायर-1 खेलेगी जो इस टीम और खिलाड़ियों के लिए अहम होने वाला है| इस मुकाबले से पहले गुजरात प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी और खुलकर यहाँ खेलती हुई भी नज़र आई| वहीँ इस दबाव भरे मुकाबले में बैंग्लोर के गेंदबाज़ अपने होम ग्राउंड पर अपने स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए| वैसे आपको अगर याद हो तो इस साल शुरुआत के दौर में बैंगलोर की गेंदबाजी कमाल की रही थी लेकिन इस अहम मुकाबले में उनका विफल होना टीम और फैन्स को एक और साल ट्रॉफी का इंतज़ार करा गया|
यानी अब कुल 70 मुकाबलों के बाद आज हमें जो टॉप चार टीम मिली है वो हैं गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई| एक बात तो तय है कि अब यहाँ से इन चारों टीमों में से कोई एक टीम ही इस सीज़न ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाएगी| एक कमाल का सीज़न अबतक रहा है इस लीग के इतिहास का और इसे अब और भी रोमांचक बनायेंगी ये चार टीमें|
चेज़ मास्टर विराट कोहली के शतक को शुभमन गिल के शतक ने ढक दिया| इंडियन टी20 लीग 2023 के 70वें मुकाबले में बैंगलोर को मिली हार और प्ले ऑफ्स से हुए बाहर| डू और डाई वाले गेम में विराट कोहली का शतक हुआ बर्बाद| लीग स्टेज के इस मुकाबले में हार गई है बैंगलोर की टीम और इस हार का मतलब कि मुंबई की टीम अब प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है|
ओवर 19.1 : 198/4
8 रन
1 NB
19.1
1 WD
19.1
619.1
श. गिल
104 (52)
र. तेवतिया
4 (5)
व. पार्नेल
3.1-0-42-0
19.1
6
वेन पार्नेल To शुभमन गिल
छक्का!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने लगाया बैक टू बैक शतक यहाँ पर!!! वहीँ विनिंग सिक्स लगाकर गिल ने बैंगलोर की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! बैंगलोर की टीम का सफ़र यहीं पर हुआ समाप्त!!! गुजरात की जीत के साथ मुंबई की टीम ने प्ले ऑफस में अपनी जगह पक्की कर ली है!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गिल ने छक्का लगाने के बाद शतक का जश्न मनाया| तो पूरी टीम ने जीत की ख़ुशी गिल के साथ ज़ाहिर किया|
19.1
wd
वेन पार्नेल To शुभमन गिल
वाइड!! बैंगलोर के द्वारा लिया गया वाइड का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! फ्री हिट अभी भी बरकरार रहेगा!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया| बैंगलोर ने लिया रिव्यु लेकिन वो असफ़ल साहिब हो गया|
19.1
nb
वेन पार्नेल To शुभमन गिल
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! गुजरात के द्वारा नो बॉल के लिए लिया गया रिव्यु सफ़ल रहा!!! हाई फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी बीच गिल ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद कमर से काफी ऊपर थी इस लिए नो बॉल करार दिया गया|
6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है, वेन पार्नेल डालेंगे आखिरी ओवर...
ओवर 19 : 190/4
11 रन
118.1
1 WD
18.2
618.2
118.3
218.4
018.5
018.6
र. तेवतिया
4 (5)
श. गिल
98 (50)
ह. पटेल
4-0-29-1
18.6
0
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ समझ नहीं सके और गेंद को कीपर की ओर जाने दिया|
18.5
0
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
18.4
2
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया| 8 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
18.3
1
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर 1 रन लिया|
18.2
6
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
छक्का!!! शुभमन गिल अपने शतक से बस 3 रन दूर हैं!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 10 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
18.2
wd
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
18.1
1
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 179/4
15 रन
617.1
117.2
017.3
W
17.4
117.5
1 WD
17.6
617.6
श. गिल
91 (48)
र. तेवतिया
1 (1)
म. सिराज
4-0-32-2
17.6
6
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
छक्का! फ्लैट सिक्स!! अब 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार| गिल ने इस ओवर में ये दूसरा सिक्स लगाया है| एक बड़ा ओवर सिराज का हुआ समाप्त| अपने शतक से अब महज़ 9 रन दूर|
17.6
wd
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.5
1
मोहम्मद सिराज To राहुल तेवतिया
सिंगल लेकर तेवतिया ने खोला अपना खाता| लेंथ गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला और डीप से एक रन हासिल किया|
राहुल तेवतिया नए बल्लेबाज़, 14 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है...
17.4
W
मोहम्मद सिराज To डेविड मिलर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर गुजरात की टीम को लगता हुआ!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! डेविड मिलर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर हवा में खेला| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा फील्डर सुयश प्रभुदेसाई के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने सीमा रेखा के ठीक आगे एक बढ़िया जज कैच पकड़ा| 171/4 गुजरात|
17.3
0
मोहम्मद सिराज To डेविड मिलर
डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाना चाहा| बल्ले और गेंद का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई कीपर के हाथ में, रन नहीं आ सका|
17.2
1
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
लॉन्ग ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.1
6
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
छक्का!!! दबाव अब पूरी तरह से सिराज के ऊपर होगा| गिल के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात की टीम को जीत केलिए 17 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है|
ओवर 17 : 164/3
9 रन
116.1
116.2
1 WD
16.3
116.3
216.4
216.5
116.6
श. गिल
78 (45)
ड. मिलर
6 (5)
व. कुमार
4-0-40-1
16.6
1
विशक विजय कुमार To शुभमन गिल
शॉर्टपिच गेंद पर गिल ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन ही मिल सका| गुजरात की टीम को जीत केलिए 18 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है|
16.5
2
विशक विजय कुमार To शुभमन गिल
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|
16.4
2
विशक विजय कुमार To शुभमन गिल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन बाउंड्री से भगाकर मैक्सवेल ने गेंद को फील्ड किया और अपनी टीम के लिए 2 रन बचाने में कामयाब हो गए| बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन ले लिया|