तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 3 मार्च को होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के साथ जो यूपी और गुजरात के बीच लखनऊ के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शफाली वर्मा को उनकी बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि हमारी टीम जीत गई और हम पॉइंट्स टेबल में नबर एक पर पहुँच गए| आगे शफाली ने कहा कि शुरुआत में मैं संभलकर खेलने की कोशिश कर रही थी और गेंद को देखकर खेल रही थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अगर लक्ष्य 170 रनों का होता तो हम और भी तेज़ी से पॉवर प्ले में बल्लेबाज़ी करते लेकिन स्कोर 150 के भीतर था तो मैंने संभलकर खेलना सही समझा|
मैच जीतकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया और प्ले ऑफस में अपनी जगह बना लिया| आगे मेग लैनिंग ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी और बल्लेबाजों दोनों ही बेहतर हुई जिसके कारण हम मैच में काफी आगे रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मैच में भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आई बेंगलुरु टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि हम बेहतर शुरुआत कर सकते थे लेकिन ऐसा करने में हम असफल रहे| आगे मंधाना ने कहा कि इस पिच पर ये चौथा मैच था जहाँ हम एक बड़ा टोटल खड़ा नहीं कर पाए| हालाँकि 147 रन्स यहाँ पर काफी नहीं थे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि रेणुका ठाकुर ने पॉवर प्ले में काफी शानदार गेंदबाज़ी की है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
9 विकेट की इस बड़ी जीत के साथ दिल्ली के पॉइंट्स टेबल में कुल 10 अंक हो गए हैं और उन्होंने प्ले ऑफ्स में एंट्री कर ली है| शफाली और जेस की जोड़ी ने मिलकर 146 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाई और टीम को मुकाबले में फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| वहीँ इस हार से बेंगलुरु की पूरी टीम बेहद ही निराश होगी| एक तरफ कप्तान लगातार टॉस हारी चली जा रही हैं तो साथ ही साथ मुकाबला भी गंवाती चली जा रही हैं| वहीँ स्मृति का बल्ला भी नहीं चल रहा जिसकी वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं जा पा रही है| अब देखना ये है कि इस बड़ी हार के बाद बेंगलुरु की टीम किस अंदाज़ में खुद को आगे की तरफ लेकर जाती है|
वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग, शफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी पिछले कुछ मुकाबलों से दिखाई है वो टीम की जीत का मुख्य आधार बनता जा रहा है| वहीँ बेंगलुरु की गेंदबाजी भी पूरी तरह से बिखरी हुई नज़र आ रही है| ना ही चल रहा है रेणुका सिंह का जादू ना ही किम गार्थ, जॉर्जिया वारहम कुछ ख़ास कर पा रही हैं|
दिल्ली विजयी!! बैक टू बैक विन दिल्ली के खाते में दर्ज होती हुई| बीती रात मुंबई को मात दी तो आज बेंगलुरु को हराया है| वहीँ अपने घर में स्मृति मंधाना एंड कम्पनी की ये लगातार चौथी हार है| जबसे अपने घर पर आकर ये टीम खेल रही है इसका प्रदर्शन बद से बदतर ही होता चला गया है| एलिस पेरी, अगर इस नाम को हटा दें तो बेंगलुरु का बल्लेबाज़ी लाइन अप पूरी तरह से बिखरा हुआ नज़र आ रहा है|
15.3
4
स्नेह राणा To शफ़ाली वर्मा
चौका!! इसी के साथ दिल्ली ने बेंगलुरु की टीम को 9 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शफ़ाली वर्मा के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच दिल्ली की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
15.2
0
स्नेह राणा To शफ़ाली वर्मा
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.1
6
स्नेह राणा To शफ़ाली वर्मा
छक्का!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! शफ़ाली वर्मा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| दिल्ली को अब जीत के लिए 1 रन चाहिए|
ओवर 15 : 141/1
11 रन
414.1
114.2
114.3
114.4
014.5
414.6
ज. जोनासेन
61 (38)
श. वर्मा
70 (40)
र. बिस्ट
1-0-11-0
14.6
4
राघवी बिस्ट To जेस जोनासेन
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.5
0
राघवी बिस्ट To जेस जोनासेन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
14.4
1
राघवी बिस्ट To शफ़ाली वर्मा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.3
1
राघवी बिस्ट To जेस जोनासेन
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|
14.2
1
राघवी बिस्ट To शफ़ाली वर्मा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
14.1
4
राघवी बिस्ट To शफ़ाली वर्मा
चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
ओवर 14 : 130/1
14 रन
113.1
613.2
113.3
113.4
413.5
113.6
श. वर्मा
64 (37)
ज. जोनासेन
56 (35)
र. सिंह
4-1-28-1
13.6
1
रेणुका सिंह To शफ़ाली वर्मा
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.5
4
रेणुका सिंह To शफ़ाली वर्मा
चौका!! शफ़ाली वर्मा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
13.4
1
रेणुका सिंह To जेस जोनासेन
एक और बार शरीर पर डाली गई गेंद जिसे बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ा| गैप मिला, डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन मिला है|
13.3
1
रेणुका सिंह To शफ़ाली वर्मा
इस बार अपनी कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से सिंगल लिया है|
13.2
6
रेणुका सिंह To शफ़ाली वर्मा
छक्का!!! मिड विकेट बाउंड्री पर फील्डर अगर उसे सही तरह से जज करती तो कैच का मौका बन सकता था| हाथों पर लगकर सीमा रेखा के पार चली गई गेंद छह रनों के लिए| लेंथ गेंद को हीव किया था| संपर्क बढ़िया हुआ था इस वजह से उतनी दूर गई गेंद|
13.1
1
रेणुका सिंह To जेस जोनासेन
सिंगल!! छोटी गेंद पर लेग साइड की तरफ एक पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
ओवर 13 : 116/1
10 रन
612.1
012.2
112.3
112.4
112.5
112.6
ज. जोनासेन
54 (33)
श. वर्मा
52 (33)
ज. वारहम
3-0-21-0
12.6
1
जॉर्जिया वारहम To जेस जोनासेन
जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन मिला है| 116/1 दिल्ली|
12.5
1
जॉर्जिया वारहम To शफ़ाली वर्मा
एक और छोटी गेंद जिसपर नीचे रखते हुए पुल शॉट खेला गया जहाँ से एक रन मिला है|
12.4
1
जॉर्जिया वारहम To जेस जोनासेन
सिंगल से काम चलाया है| छोटी डाली गई गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
12.3
1
जॉर्जिया वारहम To शफ़ाली वर्मा
सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ द्वारा मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
12.2
0
जॉर्जिया वारहम To शफ़ाली वर्मा
डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाई|
12.1
6
जॉर्जिया वारहम To शफ़ाली वर्मा
छक्का!! इनसाइड आउट शॉट का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सीधा सीमा रेखा के पार पहुँचाया| इसी के साथ शफ़ाली वर्मा ने अपना अर्ध शतक पूरा किया है| अपने शानदार फॉर्म को यहाँ पर जारी रखा है| इस बार आगे आकर गेंद को कवर्स की तरफ खेला और उसे स्टैंड्स में पहुंचाया|
ओवर 12 : 106/1
8 रन
111.1
111.2
411.3
111.4
011.5
111.6
श. वर्मा
44 (29)
ज. जोनासेन
52 (31)
क. गार्थ
3-0-25-0
11.6
1
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
हवा में गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर के आगे गिर गई| बाल-बाल बची शफ़ाली वर्मा यहाँ पर| धीमी गति की गेंद पर जोर से शॉट लगाने गई लेकिन चकमा खाई| आउट साइड एज लेकर पॉइंट की तरफ हवा में गई थी| फील्डर उसके लिए आगे आई लेकिन कैच को पकड़ नहीं पाई|