तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच शाम 07.30 बजे चेन्नई के एमए चिदमबरम स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लोकेश राहुल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं जब बल्लेबाज़ी करने गया तो टीम मुश्किल में थी लेकिन मैंने शुरुआत में पिच को समझते हुए खेला| आगे राहुल ने कहा कि यहाँ मेरा घर है और ये मेरा होम ग्राउंड भी है जहाँ मैं काफी खेला हूँ तो मुझे यहाँ के बारे में पता है कि किस तरह से पारी को आगे बढ़ाना है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं सिंगल डबल के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट कैसे लगाने है उसके लिए तैयारी करता हूँ|
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये| अक्षर ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आगे बताया कि जब तीन में से तीन जीता तब सोचा था कि चार में से चार भी कर सकते हैं| ये सुनने और बोलने में काफी अच्छा लगता है| हम परिस्थिति को देखकर खेल रहे थे| तेज गेंदबाज़ को ये टीम अच्छा खेलती है इसलिए मैंने पॉवर प्ले में स्पिन गेंदबाजी लगाई| हाँ 19वां ओवर थोड़ा ग़लत फैसला साबित हुआ लेकिन अब हम जीत गए हैं तो उसे भूलना ही सही होगा| विप्रज निगम पर कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं| राहुल पर बात करते हुए बताया कि उनके रहने से मेरा काम आसान हो जाता है| वो अपने शानदार फॉर्म को जारी रख रहे हैं जो अच्छी बात है|
मैच गंवाकर बात करने आए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार थी लेकिन हम बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं कर सके| आगे पाटीदार ने कहा कि हमने पॉवर प्ले के दौरान 60 रनों के स्कोर को पार कर लिया था लेकिन फिर लगातार विकटों को गंवाते चले गए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि टिम डेविड ने अंत में शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की जो काबिले तारीफ बात है| ऐसे में अब हमारी यही कोशिश रहेगी कि अपने अगले मैच में हम अच्छा खेल दिखायें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यहाँ से ऐसा लगा कि ये जोड़ी बेंगलुरु को तकलीफ देगी लेकिन इस जोड़ी को सुयश ने अक्षर का विकेट लेकर तोड़ा और अपनी टीम को एक बार फिर से गेम में वापसी कराई| विकेट से गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल रही थी जिसका फायदा वो उठा रहे थे| वहां से मुकाबला बराबरी पर तो आया लेकिन फिर राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स (38) की जोड़ी ने मिलकर 111 रनों की शानदार शतकीय और मैच जिताऊ साझेदारी निभाई और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार लेकर चले गए| इस बीच 15वें ओवर के दौरान थोड़ी तेज बारिश भी आई थी जहाँ मुकाबला डकवर्थ लुईस मामले पर बन रहा था लेकिन लोकेश राहुल ने जोश हेजलवुड के उस ओवर में 22 रन जड़ते हुए अपनी टीम को गेम में काफी ऊपर ला दिया था| अब इस शानदार जीत के बाद डीसी के हौंसले काफी बुलंद होंगे ये तो तय है|
फिलिप साल्ट के रन आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने चीज़ों को टाईट करना शुरू कर दिया| वहां से ना केवल रनों की गति पर रोक लगी बल्कि विकेट पतन भी जारी हो गया| 61/1 से 125/7 हो गई आरसीबी| महज़ 64 रनों पर बेंगलुरु ने अपने 7 बल्लेबाजो को गंवा दिया| टिम डेविड (37) और कृणाल पंड्या (18) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 163 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया| 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत भी उम्मीद अनुसार नहीं रही| महज 30 रनों पर टीम ने अपने 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गंवा दिया जिसके बाद अक्षर पटेल (15) और लोकेश राहुल (93) की जोड़ी ने पारी को सम्भाला और 28 रन जोड़े|
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| वहीँ टॉस पर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया था कि हम यहाँ पर बड़ा स्कोर लगाकर उन्हें दबाव में डालना चाहेंगे लेकिन वो उसमें सफल हो नहीं पाए| बल्लेबाज़ी में आरसीबी की शुरुआत कमाल की हुई थी और महज 4 ओवरों के भीतर ही टीम ने बोर्ड पर 61 रन लगा दिए थे| इस बीच मिचेल स्टार्क को एक ओवर में 30 रन भी लगा था| यहाँ से ऐसा लगा था कि होम टीम आज अपने ग्राउंड पर एक बड़े स्कोर तक पहुँच जायेगी| वहां से आया फिलिप साल्ट का रन आउट जिसने गेम को पूरी तरह से बदलकर रख दिया|
इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकटों से मात दे दी है| अपने घर में इस सीज़न उनकी ये दूसरी हार है| दो में से दो मुकाबले यहाँ हारकर इस मैदान पर रेड आर्मी का अपने फैन्स के सामने मनोबल थोड़ा नीचे आया होगा| वहीँ दूसरी तरफ जीत का चौका लगाकर 8 अंकों के साथ अक्षर एंड कम्पनी अब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है| क्या कमाल का क्रिकेट आज इस टीम ने खेला है| लगातार चार मैच जीतकर अब खुद को काफी अच्छी स्थिति में ला दिया है| वहीँ पिछला मुकाबला जीतने के बाद अब यहाँ एक हार का स्वाद आरसीबी को चखना पड़ा है|
ओवर 17.5 : 169/4
23 रन
117.1
117.2
617.3
417.4
5 WD
17.5
617.5
ल. राहुल
93 (53)
ट. स्टब्स
38 (23)
यश दयाल
3.5-0-45-1
17.5
6
यश दयाल To लोकेश राहुल
छक्का!! इसी के साथ लोकेश राहुल ने सिक्स लगाकर मुकाबले को समाप्त किया!! ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| ऐसे में बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
17.5
wd
यश दयाल To लोकेश राहुल
वाइड!! इसी बीच बाई के रूप में मिला बाउंड्री!! बेंगलुरु टीम ने वाइड बचाने के लिए रिव्यु लिया था जो असफ़ल रहा है!! इस गेंद पर आये 5 रन्स| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया| इसी बीच कीपर ने उछलकर बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके दस्तानों में नहीं आ सकी और थर्ड मैन बाउंड्री की ओर निकल गई| इसी दौरान बेंगलुरु टीम के कप्तान ने वाइड के लिए रिव्यु लिया लेकिन रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद राहुल के सर से काफी ऊपर से निकल गई थी| इसी बीच वाइड के साथ बाई के रूप में चार रनों का इशारा अम्पायर ने किया|
17.4
4
यश दयाल To लोकेश राहुल
चौका!! राहुल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से रिवर्स स्कूप शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
17.3
6
यश दयाल To लोकेश राहुल
छक्का!! इसी के साथ दिल्ली टीम का 150 रन पूरा हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| दिल्ली को अब जीत के लिए 10 रन चाहिए|
17.2
1
यश दयाल To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.1
1
यश दयाल To लोकेश राहुल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
ओवर 17 : 146/4
12 रन
116.1
116.2
416.3
116.4
116.5
416.6
ट. स्टब्स
37 (22)
ल. राहुल
76 (49)
भ. कुमार
4-0-26-2
16.6
4
भुवनेश्वर कुमार To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| दिल्ली को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
16.5
1
भुवनेश्वर कुमार To लोकेश राहुल
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
16.4
1
भुवनेश्वर कुमार To ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
16.3
4
भुवनेश्वर कुमार To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! ट्रिस्टन स्टब्स ने लगाया बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.2
1
भुवनेश्वर कुमार To लोकेश राहुल
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.1
1
भुवनेश्वर कुमार To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 134/4
13 रन
115.1
015.2
115.3
415.4
615.5
115.6
ट. स्टब्स
27 (18)
ल. राहुल
74 (47)
स. शर्मा
4-0-25-1
15.6
1
सुयश शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 30 रनों की दरकार है|
15.5
6
सुयश शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
छक्का!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| दिल्ली की टीम जीत की ओर धीरे-धीरे बढ़ती हुई नज़र आ रही है|
15.4
4
सुयश शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
चौका!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
15.3
1
सुयश शर्मा To लोकेश राहुल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
15.2
0
सुयश शर्मा To लोकेश राहुल
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
15.1
1
सुयश शर्मा To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओहो!! बारिश यहाँ पर धीमी-धीमी होती हुई दिखाई दे रही है| हालाँकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम डकवर्थ लुईस के अनुसार 6 रनों से आगे चल रही है|
ओवर 15 : 121/4
22 रन
414.1
414.2
214.3
214.4
414.5
614.6
ल. राहुल
73 (45)
ट. स्टब्स
15 (14)
ज. हेजलवुड
3-0-40-0
14.6
6
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
छक्का!! बड़े ओवर की दरकार थी और उसे बड़ा बना भी दिया है इस बड़े छक्के के साथ| 22 रन इस ओवर से बटोरे और मुकाबले के रुख को पूरी तरह से अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया है| इस बार फुलर लेंथ गेंद पर राहुल ने रूम बनाकर लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मार दिया और गेंद को दूसरे टियर में भेज दिया|
14.5
4
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
चौका!!! एक और बार खराब गेंद जोश के द्वारा डाली गई| इस बार भी पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| बड़े आराम से गेंद को लेकर लेग साइड पर घूम जा रहे हैं राहुल| अनुभवी गेंदबाज़ से इस तरह की गेंद की उम्मीद नहीं की जा सकती है|