तो क्रिकेट फैन्स आज के इस पहले मुकाबले से महज इतना ही, आइये अब हम रुख करते हैं दिन के दूसरे हाई वोल्टेज गेम की तरफ जहाँ मुंबई और चेन्नई की टीम एक दूसरे के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेलने को तैयार है| अब वहां होगी आपसे मुलाकात, नमस्कार...
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु को शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं मिली| हालांकि फिलिप साल्ट (1) के रूप में उन्हें पहले ओवर में एक बड़ा झटका लगा लेकिन फिर वहां से विराट कोहली (73) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने पारी को सम्भाला और सम्भलकर खेलते हुए पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया| इस जोड़ी ने मिलकर पॉवर प्ले में 54 रन लगा दिए और टीम को एक शानदार मोमेंटम प्रदान कर दिया| इसे आगे बढ़ाते हुए इन दो बल्लेबाजों ने 103 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ला दिया| हाँ रन रेट को और बेहतर करने के चक्कर में देवदत्त एक बड़ा शॉट लगाने गए और अपना विकेट गंवा बैठे| पंजाब को लगा होगा कि वहां से उनके पास गेम में वापसी का मौका था लेकिन ज़रूरी रन रेट 7 के आस पास का ही था इस वजह से आरसीबी के बल्लेबाजों को अधिक मुश्किल नहीं हुई| हाँ इसी बीच रजत पाटीदार को रन आउट के रूप में एक जीवनदान भी मिला जिसके बाद वो सम्भलकर खेलते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पास ले गए लेकिन वो भी बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे| अंत में जितेश ने विनिंग शॉट लगाकर मुकाबले को बेंगलुरु की तरफ कर दिया|
कप्तान पाटीदार ने पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को इस स्लो पिच पर कम स्कोर पर रोकने का सोचा था और कहीं ना कहीं उनके गेंदबाजों ने उनकी इस सोच को सही साबित भी किया| पंजाब जैसी शानदार बल्लेबाजी लाइन अप को उनके होम ग्राउंड पर महज 157 रनों पर रोक दिया जो अच्छा काम माना जाएगा| पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम प्रियांश आर्या (22), प्रभसिमरन सिंह (33), जोश इंगलिस (29), शशांक सिंह (31) और मार्को येन्सन के 25 रनों की बदौलत 157 रन लगाने में कामयाब हो पाई| इस दौरान आरसीबी के गेंदबाजों ने पिच का तो फायदा उठाया ही लेकिन डेथ ओवरों में जोश हेजल वुड और भुवनेश्वर कुमार ने लगातार यॉर्कर डालकर विपक्षी टीम को बड़ा शॉट लगाने का मौका ही नहीं दिया|
रिवेंज वीक के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकटों से हराते हुए पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है| दो महत्वपूर्ण अंक लेकर अब इस टीम ने कुल 10 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिया है और अंक तालिका में अपने आपको तीसरे पायदान पर पहुंचा दिया है| टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| ऐसा कहा जा सकता है कि आज के इस मुकाबले में उनके गेंदबाजों ने गेंद से उम्मीद अनुसार प्रदर्शन किया|
18.5
6
नेहाल वधेरा To जितेश शर्मा
छक्का!! इसी के साथ बेंगलुरु ने पंजाब की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! जितेश के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान बेंगलुरु टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
18.4
1
नेहाल वधेरा To विराट कोहली
एक रन!! विकेट लाइन की गेंद को विराट ने बैक फुट से पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
18.3
1
नेहाल वधेरा To जितेश शर्मा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
18.2
0
नेहाल वधेरा To जितेश शर्मा
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
18.1
1
नेहाल वधेरा To विराट कोहली
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 150/3
6 रन
117.1
117.2
117.3
117.4
117.5
117.6
व. कोहली
71 (52)
ज. शर्मा
4 (5)
ह. ब्रार
4-0-27-1
17.6
1
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
सिंगल!! इसी के साथ बेंगलुरु टीम का 150 रन पूरा हुआ!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया| आरसीबी को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 8 रनों की ज़रुरत है|
17.5
1
हरप्रीत ब्रार To जितेश शर्मा
आगे आकर बल्लेबाज़ ने इस बार डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया और एक रन पूरा कर लिया|
17.4
1
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
17.3
1
हरप्रीत ब्रार To जितेश शर्मा
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.2
1
हरप्रीत ब्रार To विराट कोहली
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
17.1
1
हरप्रीत ब्रार To जितेश शर्मा
इन साइड आउट लेकिन सिंगल से ही काम चलाना होगा| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने अपने बाएँ ओर जाते हुए गेंद को पकड़ा| एक ही रन ले पाए बल्लेबाज|
ओवर 17 : 144/3
12 रन
616.1
416.2
116.3
W
16.4
016.5
116.6
ज. शर्मा
1 (2)
व. कोहली
68 (49)
य. चहल
4-0-36-1
16.6
1
युजवेंद्र चहल To जितेश शर्मा
सिंगल के साथ एक सफल ओवर बकी हुई समाप्ति| इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
16.5
0
युजवेंद्र चहल To जितेश शर्मा
स्विंग एंड मिस!! पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद की लाइन से पूरी तरह से चकमा खाए और विकटों को मिस करते हुए कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
जितेश शर्मा अगले बल्लेबाज अब क्रीज़ पर आए हैं| 20 गेंद 15 रन की दरकार है...
16.4
W
युजवेंद्र चहल To रजत पाटीदार OUT!
आउट!! कैच आउट!! आरसीबी को लगता हुआ तीसरा झटका!! इस बार कप्तान रजत पाटीदार 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में धीमी गति की गेंद को परख नहीं सके और सीधा वहां खड़े फील्डर मार्को येन्सन के हाथों में कैच थमा बैठे| 143/3 आरसीबी|
16.3
1
युजवेंद्र चहल To विराट कोहली
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.2
4
युजवेंद्र चहल To विराट कोहली
चौका!! विराट के बल्ले से आता हुआ एक और बेहतरीन शॉट!! इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.1
6
युजवेंद्र चहल To विराट कोहली
छक्का!! विराट के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
ओवर 16 : 132/2
10 रन
015.1
215.2
115.3
215.4
415.5
115.6
व. कोहली
57 (46)
र. पाटीदार
12 (12)
अ. सिंह
3-0-26-1
15.6
1
अर्शदीप सिंह To विराट कोहली
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| आरसीबी को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रनों की दरकार है|
15.5
4
अर्शदीप सिंह To विराट कोहली
चौका!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
15.4
2
अर्शदीप सिंह To विराट कोहली
दुग्गी!! इसी बीच रन आउट का बड़ा मौका था पंजाब टीम के पास लेकिन भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ की फील्डर का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा के लिए विराट भागे| ऐसे में रजत अपने क्रीज़ के पास ही खड़े रह गए लेकिन विराट दूसरे एंड तक पहुँच गए थे| ऐसे में फील्डर ने गेंद को पकड़ा और गेंदबाज़ी एंड से थोड़ा दूर थ्रो किया| तभी वहां पर श्रेयस अय्यर ने आकर गेंद को पकड़ा और गेंदबाज़ी एंड की ओर थ्री किया लेकिन बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| तभी रजत नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागे| जिसके बाद दो रन मिल गया|
15.3
1
अर्शदीप सिंह To रजत पाटीदार
सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
15.2
2
अर्शदीप सिंह To रजत पाटीदार
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी के साथ 2 रन पूरा कर लिया|
15.1
0
अर्शदीप सिंह To रजत पाटीदार
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 15 : 122/2
4 रन
114.1
114.2
014.3
014.4
114.5
114.6
र. पाटीदार
9 (9)
व. कोहली
50 (43)
म. येन्सन
3-0-20-0
14.6
1
मार्को येन्सन To रजत पाटीदार
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 30 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है| फुलर लेंथ गेंद थी, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
14.5
1
मार्को येन्सन To विराट कोहली
सिंगल के साथ कोहली के विराट करियर में एक और उपलब्धि| आईपीएल के इतिहास में 67वां अर्ध शतक उनके बल्ले से आता हुआ| जितनी तारीफ इस बल्लेबाज की हो वो कम है| इस मामले में डेविड वॉर्नर को अब पीछे छोड़ दिया है| फुलर लेंथ डाली गई थी गेंद जिसे सीधे बल्ले से उन्होंने सामने की तरफ खेला और अपने पचास तक पहुंचे|