तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो हैदराबाद और कोलकाता के बीच में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ईशान किशन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर थी और मैंने 20 ओवरों तक विकेट कीपिंग की तो मुझे पता था कि पिच कैसे खेल रही है| मेरी सोच थी कि गेंद को अंत तक देखना और उसपर हिट करना जो मैंने किया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं जब बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मेरी यही कोशिश थी कि बड़े शॉट्स लगाकर मैच को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए ताकि नेट रन रेट बेहतर हो सके|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| जब हमने टी 20 फ़ॉर्मेट शुरू किया था तब 130 के आस पास एक विनिंग स्कोर होता था लेकिन अब वक़्त बदल गया है| अब आप 200 रन बनाकर भी यहाँ सुरक्षित नहीं हैं| स्काई और उनके शॉट्स पर कहा कि वो उनकी ताक़त है जिसके लिए वो नेट्स में काफी मेहनत करते हैं| आगे ईशान की तारीफ करते हुए हिटमैन ने कहा कि वो किस शैली के बल्लेबाज़ हैं ये हम सब जानते हैं और आज जिस तरह की पारी उन्होंने खेली वो काबिले तारीफ है| तिलक और टिम पर कहा कि वो टीम के लिए काफी अच्छी तरह से गेम को फिनिश कर रहे हैं जो हमारे लिए अच्छी बात है|
मैच गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी काफी अच्छी की और एक बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच को जीत नहीं सके| आगे धवन ने कहा कि ऋषि धवन ने तो शुरुआत में ही विकेट लेकर हमें मैच में बना दिया था लेकिन जिस तरह से स्काई ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते उन्होंने ये भी बोला कि मैंने अपने गेंदबाजों का सही जगह पर इस्तेमाल किया लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने प्लान में कामयाब नहीं हो सके|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस जोड़ी के आउट होने के बाद गेम को समाप्त करने का काम एक बार फिर से टिम डेविड (19) ने किया और यहाँ उनका साथ तिलक (26) वर्मा ने दिया| 6 विकेट की इस बड़ी जीत के साथ अब मुंबई के भी 10 अंक हो गए हैं और वो पॉइंट्स टेबल की दूसरे और तीसरे पायदान की टीम लखनऊ और चेन्नई के अंक से महज़ 1 ही अंक दूर हैं यानी बाक़ी टीमों के लिए ये मुंबई अलर्ट होगा| इस टीम से बचना अब यहाँ से काफी मुश्किल हो जाएगा, ये बाक़ी की सभी टीमें जानती हैं| वहीँ इस हार के साथ पंजाब को ज्यादा बड़ा झटका तो नहीं लगेगा लेकिन उनका विनिंग मोमेंटम कहीं न कहीं टूट गया है|
स्काई (66) और ईशान (75) के बीच हुई 116 रनों की शतकीय साझेदारी ने इस विशाल रन चेज़ में मुंबई को ना केवल इस मैच में वापसी कराई बल्कि गेम में काफी ऊपर ला दिया| पिछली बार जब ये दोनों टीमें इस सीज़न भिड़ी थी तब अर्शदीप ने वहां पंजाब के लिए विनिंग विकेट्स लिए थे लेकिन आज उस गेंदबाज़ को मुंबई के हार्ड हिटर्स ने आड़े हाथ लिया और उस कारनामे को दोहराने नहीं दिया|
पिछले मुकाबले में राजस्थान के सामने 213 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और इस बार 214 रनों के टारगेट को हासिल करते हुए प्ले ऑफ्स की रेस में अपने आपको बनाए रखा है| वहीँ एक बार फिर से जीत की दुग्गी लगाने से चूक गई गब्बर की सेना| जबकि इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पलटन ने ऊपर की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया है| आज भले ही कप्तान रोहित का बल्ला नहीं चला हो लेकिन एक बार फिर से टीम की रीढ़ की हड्डी स्काई ने कमाल का अर्धशतक लगाते हुए रन चेज़ में अपनी टीम को ऊपर ला दिया|
मुंबई यु ब्यूटी!! रन चेज़ में मुंबई पलटन ने रचा इतिहास!! पहली बार इस लीग के इतिहास में किसी टीम ने बैक टू बैक 200 रनों के ऊपर के आंकड़े को चेज़ किया है| मुंबई पलटन वापिस जीत की पटरी पर आई| बैक टू बैक मुकाबले जीतते हुए इस टीम ने पॉइंट्स टेबल में हलचल मचा दी है| एक और बार 200 रनों से अधिक का रन चेज़ इस टीम ने हासिल किया जो आसान कार्य नहीं होता|
ओवर 18.5 : 216/4
13 रन
418.1
118.2
018.3
218.4
618.5
त. वर्मा
26 (10)
ट. डेविड
19 (10)
अ. सिंह
3.5-0-66-1
18.5
6
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
छक्का!!! इसी के साथ तिलक वर्मा ने विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया!!! मुंबई ने हासिल की इस सीज़न अपनी पांचवीं जीत!!! गब्बर की सेना को रोहित की पलटन ने 6 विकटों से दी शिकस्त!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| जिसके बाद मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
18.4
2
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
18.3
0
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने वहीँ पर डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
18.2
1
अर्शदीप सिंह To टिम डेविड
सिंगल!!! स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| मुंबई को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है|
18.1
4
अर्शदीप सिंह To टिम डेविड
चौका!!! मुंबई मुकाबले में अपनी पकड़ बनाती हुई!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है|
ओवर 18 : 203/4
9 रन
417.1
117.2
117.3
117.4
117.5
117.6
ट. डेविड
14 (8)
त. वर्मा
18 (7)
स. करन
3-0-41-0
17.6
1
सैम करन To टिम डेविड
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| शॉर्टपिच गेंद को डेविड ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
17.5
1
सैम करन To तिलक वर्मा
मिड विकेट की ओर इस बार गेंद को खेलकर तिलक ने एक रन हासिल किया|
17.4
1
सैम करन To टिम डेविड
सिंगल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया जहाँ से एक रन हो गया| मुंबई को अब जीत के लिए 14 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
17.3
1
सैम करन To तिलक वर्मा
सिंगल!!! इसी के साथ मुंबई की टीम का 200 रन पूरा हुआ!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
सैम करन To टिम डेविड
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ के हाथ को लगकर गेंद मिड ऑफ की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|
17.1
4
सैम करन To टिम डेविड
चौका!!! टिम डेविड ने लगाया बाउंड्री!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| मुंबई को अब जीत के लिए 17 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
ओवर 17 : 194/4
16 रन
W
16.1
016.2
016.3
616.4
416.5
616.6
त. वर्मा
16 (5)
ट. डेविड
7 (4)
अ. सिंह
3-0-53-1
16.6
6
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
छक्का!!! एक और बड़ा शॉट यहाँ पर तिलक के बल्ले से आता हुआ!! मुंबई मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई नज़र आ रही है!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| मुंबई को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है|
16.5
4
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
चौका!!! चलाकी दिखाते हुए तिलक वर्मा यहाँ पर!! मिडिल स्टंप के बाहर डाली हुई फुलटॉस बॉल को स्कूप किया| बॉल गई शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.4
6
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
छक्का!!! इसी के साथ तिलक वर्मा ने अपना खाता खोला!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
16.3
0
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
नॉट आउट!! बल्ले से नहीं बल्कि थाई पैड्स को लगकर कीपर के दस्तानों में गई थी जहाँ से कैच की अपील हुई थी| रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था यहाँ पर| पुल शॉट लगाने गए थे और बीट हो गए थे तिलक|
16.2
0
अर्शदीप सिंह To तिलक वर्मा
डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को गाइड किया लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का मौका नहीं बन पाया|
तिलक वर्मा अब क्रीज़ पर आयेंगे, 23 गेंद 37 रनों की दरकार...
मुकाबला एक बार फिर से रोमांचक हो गया है...
16.1
W
अर्शदीप सिंह To ईशान किशन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! पिछले ओवर में स्काई ने अपना विकेट गंवाया!! तो इस बार ईशान किशन 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी विकेट!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर ऋषि धवन के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 178/4 मुंबई|
ओवर 16 : 178/3
8 रन
W
15.1
015.2
215.3
115.4
115.5
415.6
ट. डेविड
7 (4)
ई. किशन
75 (40)
न. एलिस
4-0-34-2
15.6
4
नाथन एलिस To टिम डेविड
चौका!!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!!! लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 37 रनों की दरकार|
15.5
1
नाथन एलिस To ईशान किशन
इस बार क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|