तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग एर्विन ने बताया कि मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं यहाँ कुछ बोल सकूँ| आगे एर्विन ने बोला कि ये मुकाबला हमारे लिए काफी खास था और हम इस मैच में बस जीतना चाहते थे क्योकि हम नहीं चाहते थे कि सुपर 12 तक ही हमारा सफ़र समाप्त हो जाए| जाते-जाते एर्विन ने बताया कि सिकंदर रज़ा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें अब तक तीन बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिल चुका है|
मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने बात करते हुए कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन है| हमने आखिरी गेंद तक लड़ा लेकिन सामने वाली टीम ने आज हमसे बेहतर खेला इस वजह से जीत उनके खाते में गई| हम अपनी आज की इन ग़लतियों से काफी सीख लेंगे और आगे के मुकाबले की तरफ और ध्यानपूर्वक देखेंगे| हमने गेंदबाज़ी में अच्छी वापसी की थी लेकिन बल्लेबाज़ी में अपना काम पूरा नहीं कर पाए|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिंकदर रज़ा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने मुकबले को जीत लिया है| आगे सिकंदर ने बोला कि मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना ख़ुश हूँ| जाते-जाते सिकंदर रज़ा ने बताया कि हमारे गेंदबाजों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया जिसके कारण हम मुकाबले को अपने नाम कर पाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ब्रैड इवांस!! ओह यु ब्यूटी!! आखिरी के ओवर में 11 रन बचे थे और उसपर से पहली गेंद पर तिग्गी और दूसरी गेंद पर एक चौका खाने के बाद जिस तरह की बेमिसाल वापसी आपने की है वो काबिले तारीफ है| पाकिस्तान को आखिरी की 4 गेंदों पर 4 रनों की दरकार थी और आपने उनके मुंह से मुकाबले को छीन लिया जिसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| इस हार के बाद अब पाकिस्तान टीम का आगे का सफ़र अब मुश्किल होता हुआ नज़र आ रहा है जबकि ज़िम्बाब्वे पूरी तरह से अपने ग्रुप में पॉइंट्स टेबल पर भारत और दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देती हुई नज़र आ रही है|
कमाल की टाईट लाइन से गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को इस रन चेज़ काफी दिक्कतों में डाल दिया| एक छोर से शान मसूद (44) ने समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए रन रेट को ज्यादा ऊपर नहीं जाने दिया लेकिन दूसरे एंड से लगातार विकटों के पतन की वजह से पाकिस्तान के लिए इसे हासिल करना मुश्किल होता चला गया| लेकिन अंतिम के ओवर में सी सॉ की तरह मुकाबला कभी इधर तो कभी उधर जाता हुआ दिखा| अगर फील्डिंग में ज़िम्बाब्वे खिलाड़ियों से आखिरी के पलों में अनुभव की कमी दिख रही थी तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव भी साफ़ झलक रहा था|
आखिरी गेंद तक चला ये मुकाबला जहाँ एक रोमांचक जीत ज़िम्बाब्वे टीम के हाथ लगी| बल्लेबाज़ी में उनकी तरफ से एक बेहतर शुरुआत के बाद एक बड़ा कोलैप्स देखने को मिला और फिर गेंदबाजी में 130 रनों को डिफेंड करते हुए जिस तरह की गेंदबाजी की है वो काबिले तारीफ है| आज एक बार फिर से बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान का बल्ला खामोश रहा लेकिन तब ऐसा लगा था कि इस छोटे से टोटल को इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की जोड़ी हासिल कर लेगी लेकिन ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने ऐसा होने से रोक दिया|
ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया है!! ओह वाओ!! क्या कमाल का मुकाबला आज हमें देखने को मिला है| एक और बड़ा उलटफेर इस टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला| पांचवां अपसेट इस प्रतियोगिता में हो गया| ये तो सबने सोचा था कि ज़िम्बाब्वे जैसी फॉर्म में है वो किसी भी दूसरी टीम को पटखनी दे सकती है और आज यहाँ पर पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ वैसा ही रहा|
ओवर 20 : 129/8
9 रन
319.1
419.2
119.3
019.4
W
19.5
W
19.6
श. अफरीदी
1 (1)
म. वसीम
12 (13)
ब. इवांस
4-0-25-2
19.6
W
ब्रैड इवांस To शाहीन अफरीदी OUT!
आउट!!! रन आउट!!! इसी के साथ जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान की टीम को 1 रन से रोमांचक शिकस्त दे दी है!!! शाहीन अफरीदी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| जिसके बाद पहला रन तेज़ी से बल्लेबाजों ने पूरा किया तो दूसरा रन लेने को भागे| इसी बीच फील्डर सिकंदर रज़ा ने आकर गेंद को उठाया और कीपर रेजिस चकाब्वा की ओर थ्रो किया| चकाब्वा पहली बार में गेंद को नहीं पकड़ सके लेकिन दूसरी बार में गेंद को पकड़कर सीधा स्टंप्स पर लगाया| बल्लेबाज़ इस दौरान क्रीज़ में नहीं घुस पाए और अम्पायर ने आउट करार दिया जिसके बाद पूरी जिम्बाब्वे की टीम ने जीत का जश्न मनाते हुए दिखी|
19.5
W
ब्रैड इवांस To मोहम्मद नवाज OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट क्रेग एर्विन बोल्ड ब्रैड इवांस| अब 1 गेंद पर 3 रन की दरकार| ग़लत समय पर नवाज़ लौट गए पवेलियन| अब नया बल्लेबाज़ स्ट्राइक पर रहेगा| अब यहाँ से सबकुछ हो सकता है| क्या एक सुपर ओवर देखने को मिलेगा? इस बार लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारना चाहा लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए| बल्ले के उपरी हिस्से पर लगकर हवा में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया|
19.4
0
ब्रैड इवांस To मोहम्मद नवाज
डॉट गेंद!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| पाकिस्तान की टीम को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 3 रनों की दरकार|
19.3
1
ब्रैड इवांस To मोहम्मद वसीम
सिंगल!! 3 गेंद 3 रन की दरकार!! इस बार लेंथ बॉल को सामने की तरफ मारा| बोलर ने हाथ लगाया लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए| मिड ऑन फील्डर ने उसे एक रन पर ही रोका|
19.2
4
ब्रैड इवांस To मोहम्मद वसीम
चौका!!! बेहतरीन शॉट वसीम के के द्वारा लगाया गया!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| पाकिस्तान की टीम को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 4 रनों की दरकार|
19.1
3
ब्रैड इवांस To मोहम्मद नवाज
तीन रन!!! शानदार फील्डिंग यहाँ पर देखने को मिली| अपनी टीम के लिए एक रन बचाने में कामयाब रहे फील्डर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर उसके पीछे भागे और गेंद को सीम आरेख के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिया| पाकिस्तान की टीम को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
मुक़ाबला रोमांचक होता हुआ!! अब 6 गेंद पर 11 रनों की दरकार...
ओवर 19 : 120/6
11 रन
218.1
018.2
218.3
618.4
118.5
018.6
म. वसीम
7 (11)
म. नवाज
19 (15)
नगरवा
4-0-24-0
18.6
0
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद वसीम
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रनों की दरकार होगी|
18.5
1
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद नवाज
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.4
6
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद नवाज
छक्का! ये क्या कर दिया आपने नगरवा!! अब 8 गेंद 12 रनों की दरकार!! पाकिस्तान फिर से वापसी करते हुए| हाई फुल टॉस गेंद पर बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
18.3
2
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद नवाज
नॉट आउट!!! यहाँ पर बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद मिड ऑन की ओर नो मेंस लैंड में जा गिरी| फील्डर बॉल को पकड़ने आए, इसी बीच बल्लेबाजों ने पहला रन लेने के बाद दूसरा रन लेने भागे|
18.2
0
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद नवाज
बाउंसर डाली गई गेंद पर नवाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
18.1
2
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद नवाज
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|
ओवर 18 : 109/6
7 रन
117.1
417.2
117.3
017.4
117.5
017.6
म. वसीम
7 (10)
म. नवाज
8 (10)
ब. मुजराबानी
4-0-18-1
17.6
0
ब्लेसिंग मुजराबानी To मोहम्मद वसीम
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
17.5
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To मोहम्मद नवाज
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
0
ब्लेसिंग मुजराबानी To मोहम्मद नवाज
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.3
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To मोहम्मद वसीम
हवा में गेंद!!! लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद!!! धीमी गति की गेंद से यहाँ पर चकमा खा गए बल्लेबाज़!! गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|
17.2
4
ब्लेसिंग मुजराबानी To मोहम्मद वसीम
टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
17.1
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To मोहम्मद नवाज
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर 17 : 102/6
3 रन
016.1
016.2
016.3
1 WD
16.4
116.4
1 LB
16.5
016.6
म. वसीम
2 (7)
म. नवाज
6 (7)
नगरवा
3-0-13-0
16.6
0
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद वसीम
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 18 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|
16.5
lb
रिचर्ड नगरवा To मोहम्मद नवाज
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|