तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कुछ ही घंटों बाद होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो बांग्लादेश और नेपाल के बीच सुबह 05.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाज़ी में हम अच्छा नहीं कर सके हैं| आगे बाबर ने कहा कि मेरी टीम को अगर मुझसे सलामी बल्लेबाज़ी की ज़रुरत होगी तो मैं वो भी करने को तैयार हूँ लेकिन तीन नंबर पर खेलते हुए मैं बेहतर महसूस करता हूँ|
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने बात करते हुए कहा कि हम जीत के साथ अपने सफ़र को समाप्त करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका| हमने गेंद से अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाज़ी में हमने फिर से निराश किया है| हमने यहाँ से काफी कुछ सीखा है| अब हम कोशिश करेंगे कि अगली बार जब यहाँ आयें तो बेहतर खेल दिखा सकें|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहीन अफरीदी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि नई गेंद के साथ इस विकेट से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और मैंने अपनी लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए इसका फ़ायदा उठाया है| आगे अफरीदी ने कहा कि मैं शुरुआत में फुल लेंथ की बॉल डालना पसंद करता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जो हमारे मुश्किल समय में आकर हमारा हौसला बढ़ाते हैं और कठिनाई के समय साथ खड़े रहते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद से कप्तान बाबर आजम (32) ने फखर जमान के साथ मिलकर पारी को सम्भालना चाहा लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जमान अपना विकेट गंवा बैठे| इसके बाद मानो विकटों की झड़ी लगनी शुरू हो गई और बल्लेबाज़ आये और जाते हुए दिखे| दूसरे छोर से कप्तान ये सब देखते रहे और उन्हें एक साझेदारी की दरकार थी जो अब्बास अफरीदी ने दिलाई| अब्बास (17) और बाबर के बीच सातवें विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तान को रन चेज़ में फिर से ऊपर ला दिया| अब्बास के आउट होने के बाद शाहीन ने दो बड़े सिक्स लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की|
14 ओवर के आस पास 80/9 हो गई थी आयरलैंड की टीम और आखिरी विकेट के लिए 26 रन जोड़ते हुए 106 रनों के स्कोर तक पहुंची| इस बीच इमाद और शाहीन ने 3-3 विकेट लिया जबकि आमिर को 2 और हारिस को 1 सफलता हाथ लगी| जवाब में 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने 23 रनों की शुरुआत दी| सैम अयूब (17) के रूप में पाकिस्तान को पहा झटका लगा और फिर कुछ देर बाद मोहम्मद रिजवान भी 17 रन बनाकर मार्क अडायर के एक शानदार जज कैच का शिकार बन गए|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए और पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई| वहां से ये टीम सम्भल नहीं पाई और एक के बाद एक अपने 6 विकेट महज़ 32 रनों पर ही गंवा बैठी| फिर यहाँ से सातवें विकेट के लिए गैरेथ डेलानी (31) ने मार्क अडायर के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन्स जोड़े| डेलानी का विकेट आकर इमाद वसीम ने लिया और फिर से बल्लेबाज़ी टीम को बैक फुट पर ढकेल दिया| अंतिम के ओवरों में जुशुआ लिटिल ने 22 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 106 रनों तक पहुंचाया|
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को शिकस्त देते हुए पाकिस्तान ने घर वापसी की है| डेड रबर, जी नहीं, एक रोमांचक गेम में पहले पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और बाद में शाहीन अफरीदी के दो छक्के भी दिखे| पाकिस्तान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आयरलैंड जैसी शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 106 रनों पर रोक दिया| टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया|
18.5
6
गैरेथ डेलानी To शाहीन अफरीदी
छक्का!! इसी के साथ शाहीन अफरीदी ने विनिंग शॉट लगा दिया है!! ऐसे में पाकिस्तान ने आयरलैंड की टीम कों 3 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्पिनर के खिलाफ अपना पसंदीदा स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान पाकिस्तान टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.4
1
गैरेथ डेलानी To बाबर आजम
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
18.3
1
गैरेथ डेलानी To शाहीन अफरीदी
कैच ड्रॉप!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप फील्डर की तरफ गई जहाँ से उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया| इसी बीच फील्डर के उँगलियों में लगकर गेंद निकल गई और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
18.3
wd
गैरेथ डेलानी To शाहीन अफरीदी
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.2
6
गैरेथ डेलानी To शाहीन अफरीदी
छक्का!! शाहीन अफरीदी के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अब पाकिस्तान को जीत के लिए बस 5 रन चाहिए|
18.1
1
गैरेथ डेलानी To बाबर आजम
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 95/7
2 रन
017.1
117.2
117.3
W
17.4
017.5
017.6
श. अफरीदी
0 (2)
ब. आजम
30 (32)
ब. व्हाइट
2-0-11-1
17.6
0
बेंजामिन व्हाइट To शाहीन अफरीदी
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| ऐसे में अब पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
17.5
0
बेंजामिन व्हाइट To शाहीन अफरीदी
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
शाहीन अफरीदी अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| 14 गेंद 12 रनों की दरकार है|
17.4
W
बेंजामिन व्हाइट To अब्बास अफ़रीदी OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट सब रॉस अडायर बोल्ड बेंजामिन व्हाइट| 33 रनों की अहम साझेदारी का हुआ अंत| ग्लोरी शॉट लगाने के चक्कर में अब्बास अफ़रीदी ने 17 रनों पर अपना विकेट गंवाया| इस बार आगे डाली गई धीमी गति की गुगली गेंद| बल्लेबाज़ उसपर बाहर निकले और मिड विकेट की तरफ हवा में हीव शॉट खेला| गेंद से दूर रह गए| मिस टाइम हुआ| हवा में खिल गई गेंद जहाँ सीमा रेखा के ठीक आगे एक बढ़िया कैच देखने को मिला है| 95/7 पाकिस्तान|
17.3
1
बेंजामिन व्हाइट To बाबर आजम
सिंगल! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन हासिल हुआ|
17.2
1
बेंजामिन व्हाइट To अब्बास अफ़रीदी
मिस टाइम पुल शॉट और सिंगल मिल गया| 16 गेंद 13 रन की दरकार है| बैक फुट से मिड ऑफ़ की तरफ शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.1
0
बेंजामिन व्हाइट To अब्बास अफ़रीदी
नॉट आउट!! आयरलैंड टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने मना किया| ऐसे में फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 17 : 93/6
3 रन
016.1
016.2
116.3
116.4
016.5
116.6
अ. अफ़रीदी
16 (18)
ब. आजम
29 (31)
ग. डेलानी
1-0-3-0
16.6
1
गैरेथ डेलानी To अब्बास अफ़रीदी
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
16.5
0
गैरेथ डेलानी To अब्बास अफ़रीदी
नॉट आउट!! पहला रिव्यु अब आयरलैंड टीम का असफ़ल हो गया है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले के करीब से होती हुई कीपर के दस्तानों में गई| ऐसे में गेंदबाज़ ने कैच की अपील किया लेकिन अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम ने रिव्यु ले लिया| थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो पता लगा कि बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
16.4
1
गैरेथ डेलानी To बाबर आजम
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.3
1
गैरेथ डेलानी To अब्बास अफ़रीदी
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
0
गैरेथ डेलानी To अब्बास अफ़रीदी
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
16.1
0
गैरेथ डेलानी To अब्बास अफ़रीदी
नॉट आउट!! आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई जुटे को लगी और सामने की तरफ गेंदबाज़ ने हाथ में गई| ऐसे में कैच की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखकर बताया कि गेंद एक टप्पा खाकर जुटे को लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
ओवर 16 : 90/6
9 रन
115.1
115.2
015.3
615.4
115.5
015.6
ब. आजम
28 (30)
अ. अफ़रीदी
14 (13)
क. कैम्फर
4-0-24-2
15.6
0
कर्टिस कैम्फर To बाबर आजम
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| इसी बीच बॉल एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन सका|
15.5
1
कर्टिस कैम्फर To अब्बास अफ़रीदी
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|