तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के डबल हेडर मुकाबले के पहले गेम के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बताया कि हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और रन चेज़ करते हुए इस वर्ल्ड कप में ये तीसरी बार था जब हम लक्ष्य के पार पहुँच पाए हैं| आगे शाहिदी ने कहा कि हम परिस्तिथि को देखते हुए बल्लेबाज़ी करते हैं और मुकाबले को अंत तक ले जाते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं|
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने अपने प्लान के अनुसार नहीं खेला| चार रन आउट होना किसी के लिए भी सही नहीं होता| हमारी बल्लेबाज़ी आज उम्मीद अनुसार नहीं हुई| उनके स्पिनरों ने अच्छा काम किया| हमने बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर लगाने का सोचा था लेकिन हम उसमें असफल रहे| बाद में बताया कि जिस तरह से उन्होंने रन चेज़ को अंजाम दिया वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते कहा कि हम अब अपने बचे हुए मुकाबलों में जीत हासिल करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद नबी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मैंने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की और डॉट गेंद डालने को देखा जिससे बल्लेबाजों पर दबाब बना और वो बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विकेट देते गए| आगे नबी ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव करता रहता हूँ जिस कारण मैं टाईट ओवर डाल पाता हूँ| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमारी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल कर रही है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
73 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवाने के बाद नीदरलैंड की टीम एक के बाद एक विकेट गंवाते हुए 179 रनों पर ऑल आउट हो गई| वहीँ इस रन चेज़ को अफगानी टीम ने बड़ी शान्तिपूर्ण अंजाम दिया| कोई भी बल्लेबाज़ छोटा टोटल देखकर जल्दबाज़ी में नहीं दिखा| अफगानी टीम को इस रन चेज़ को पूरा करने के लिए कुछ साझेदारियों कुछ दरकार थी जो उन्हें हासिल हुई| रहमत शाह (52) और बाद में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (56) के अर्धशतकों बदौलत उनकी टीम ने इस रन चेज़ को अंजाम तक पहुंचा दिया| अब यहाँ से अफगानी टीम को अपने आगे आने वाले दो मुकाबलों में इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिलेगा ये बात तो तय है|
फिलहाल अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जहाँ वो बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाते हुए उसे डिफेंड करना चाहते लेकिन अफगानी टीम को ये कतई मंज़ूर नहीं था| बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड टीम ने पहले ही ओवर में वेस्ले बारेसी के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था| उसके बाद मैक्स ओडॉड और कोलिन एकरमैन की जोड़ी ने 70 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को गाड़ी को वापिस पटरी पर लाया| तब ऐसा लगा था कि यहाँ से ये टीम एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर हो जायेगी लेकिन उसके बाद शुरू हुआ रन आउट का सिलसिला जो इन्हें कोलैप्स की तरफ ले गया|
इस टीम के लिए ये एक कमाल की उपलब्धि है| जितनी तारीफ की जाए उतनी कम| पहले कमाल की गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड को कम रनों पर समेटा और फिर बेहतरीन अंदाज़ में इस रन चेज़ को अंजाम देते हुए अपने खाते में एक और जीत दर्ज कर ली है| एक बात तो कहनी होगी दोस्तों, जिस अंदाज़ में ये टीम आगे की तरफ बढ़ रही है वो आगे आने वाले दो तीन सालों में टॉप रैंकिंग वाली टीमों के बीच में बैठी होगी इसमें कोई शक नहीं है|
अफगानिस्तान विजयी!! इस वर्ल्ड कप में चौथी जीत अफगानी टीम के खाते में जाती हुई| पहले पाकिस्तान, फिर श्रीलंका और अब नीदरलैंड के सामने चेज़ करते हुए मुकाबले को जीता है| धीरे-धीरे ये टीम अब अपना डंका बजाती हुई नज़र आ रही है| वहीँ इस जीत के बाद अब हशमतुल्लाह शाहिदी एंड कम्पनी पॉइंट्स टेबल में 8 महत्वपूर्ण अंक लेकर पाकिस्तान को नीचे छोड़ते हुए पांचवें पायदान पर जा पहुंची है|
31.3
4
आर्यन दत्त To हशमतुल्लाह शाहिदी
चौका!! इसी के साथ कप्तान शाहिदी ने लगाया विनिंग शॉट और अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच अफगानिस्तान की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
31.2
0
आर्यन दत्त To हशमतुल्लाह शाहिदी
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
31.1
1
आर्यन दत्त To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| अफगानिस्तान की टीम अब जीत से बस 3 रन दूर|
ओवर 31 : 176/3
6 रन
130.1
230.2
130.3
130.4
1 WD
30.5
030.5
030.6
ह. शाहिदी
52 (62)
अ. ओमरज़ाई
30 (27)
क. एकरमैन
3-0-12-0
30.6
0
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| अफगानिस्तान टीम को जीत के लिए अब 4 रन चाहिए|
30.5
0
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
30.5
wd
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाल दी गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर तक गई गेंद| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ गया| जीत से अभी भी 4 रन दूर|
30.4
1
कॉलिन एकरमैन To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
30.3
1
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
30.2
2
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
दुग्गी!! इसी के साथ अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने लगाया एक और अर्धशतक यहाँ पर!! अपनी टीम के लिए शाहिदी ने खेली एक और कप्तानी पारी| इस बार लेग साइड की ओर गेंद को गैप में खेलकर शाहिदी ने तेज़ी से भागते हुए 2 रन ले लिया| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजती हुई|
30.1
1
कॉलिन एकरमैन To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
ओवर 30 : 170/3
7 रन
029.1
129.2
029.3
129.4
429.5
129.6
अ. ओमरज़ाई
28 (25)
ह. शाहिदी
49 (58)
आ. दत्त
8-0-44-0
29.6
1
आर्यन दत्त To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
29.5
4
आर्यन दत्त To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
चौका!! अजमतुल्लाह ओमरज़ाई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
29.4
1
आर्यन दत्त To हशमतुल्लाह शाहिदी
सिंगल यहाँ पर भी हासिल हो जाएगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया और रन पूरा किया|
29.3
0
आर्यन दत्त To हशमतुल्लाह शाहिदी
वाइड! डाउन द लेग डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर के पास गई और उनसे फम्बल हुआ| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ गया|
29.2
1
आर्यन दत्त To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
सिंगल!! कवर्स की तरफ गेंद को खेला| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
29.1
0
आर्यन दत्त To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में पहले अल्ट्रा एज में देखा तो बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| जिसके बाद स्टंपिंग को चेक किया गया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के अंदर ही था| जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| कीपर बल्लेबाज़ के पैर को देखते हुए समय लिया और फिर बेल्स उड़ा दिया जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|
ओवर 29 : 163/3
3 रन
128.1
028.2
028.3
128.4
028.5
128.6
अ. ओमरज़ाई
22 (21)
ह. शाहिदी
48 (56)
क. एकरमैन
2-0-6-0
28.6
1
कॉलिन एकरमैन To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| अफगानिस्तान को जीत के लिए 17 रन चाहिए|
28.5
0
कॉलिन एकरमैन To अजमतुल्लाह ओमरज़ाई
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
28.4
1
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
28.3
0
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
28.2
0
कॉलिन एकरमैन To हशमतुल्लाह शाहिदी
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|