फ्रेंड्स!!! आज के इस मुकाबले में बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, मिलते हैं आपसे आज के इस दूसरे मुकाबले में जहाँ दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है| नमस्कार...
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हाँ हमने बल्लेबाज़ी में कुछ 15-20 रन कम बनाए जो कहीं न कहीं हमारी हार का कारण बना| गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी ज्यादा अच्छी किया| जैसा कि मैंने बताया कि हमने कुछ रन कम बनाये जो हमे अंत में भारी पड़ गए| आगे कहा कि हम अपने अगले मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे|
इस पारी के दौरान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिन्हें सही समय पर रोटेट करते हुए दिखाई दिए| उनके लिए इस पारी में क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये उनके आलावा फ़िज़ के नाम एक विकेट दर्ज हुई| हाँ भले ही चेतन सकरिया सबसे सस्ते साबित हुए लेकिन उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गई| वैसे देखा जाए तो मुंबई ने इस रन चेज़ में अच्छी शुरुआत की जो अंत में उन्हें फायदा पहुंचा गई|
मुंबई ने मारी बाज़ी| अब रोहित की सेना पीछे पलटकर देखना नही चाहेंगी| पिछले कुछ मुकाबले को गंवाने के बाद इस मैच में मिली जीत से काफ़ी आत्मविश्वास वापिस आया होगा रोहित की सेना में यहाँ पर| क्विंटन डी कॉक के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने राजस्थान को 9 गेंदों पहले 7 विकटों से शिकस्त देकर 2 अहम अंक अपने नाम किया| 172 रनों को चेज़ करते हुए शुरुआत में ही रोहित शर्मा (14) ने कुछ बड़े हिट लगाकर ये साफ़ कर दिया कि वो आक्रामकता के साथ आज बल्लेबाज़ी करेंगे लेकिन एक शॉट लगाने के दौरान हिट मैन मॉरिस को अपने विकेट दे बैठे| जिसके बाद कुछ देर क्रीज़ पर रोककर सूर्यकुमार यादव (16) ने शॉट लगाए लेकिन वो भी मॉरिस का ही शिकार बन बैठे| वहीँ एक बेहतरीन साझेदारी क्रुणाल पंड्या (39) ने डी कॉक के साथ मिलकर 63 रनों की देखने को मिली जिसने मुंबई को 140 के पार पहुँचाया| अंत में क्विंटन डी कॉक नाबाद (70) ने कीरोन पोलार्ड (16) के साथ मिलकर कुछ बाउंड्री लगाते हुए टीम को लक्ष्य के पार आसानी से पहुंचा दिया|
ओवर 18.3 : 172/3
9 रन
418.1
118.2
418.3
क. पोलार्ड
16 (8)
डी कॉक
70 (50)
म. रहमान
3.3-0-37-1
18.3
4
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To कीरोन पोलार्ड
चौका!! इसी के साथ मुंबई ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है| पोलार्ड ने बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| एक बड़ी जीत मुंबई के लिए| गाड़ी चलने लगी है इस टीम की जिसे अब रफ़्तार पकड़ने की ज़रुरत| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए चार रन बटोर लिए|
18.2
1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To क्विंटन डी कॉक
पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.1
4
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To क्विंटन डी कॉक
चौका!! यानी अब मुंबई जीत से महज़ 5 रन दूर| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स बाउंड्री की तरफ खेला जहाँ से गैप मिला और चार रन बटोर लिए|
ओवर 18 : 163/3
16 रन
617.1
417.2
4 LB
17.3
017.4
117.5
117.6
डी कॉक
65 (48)
क. पोलार्ड
12 (7)
क. मॉरिस
4-0-33-2
17.6
1
क्रिस मॉरिस To क्विंटन डी कॉक
एक और सिंगल!! इस ओवर से आये 16 रन यानी अब मुंबई को जीत के लिए 9 रनों की दरकार|
17.5
1
क्रिस मॉरिस To कीरोन पोलार्ड
सिंगल!! हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
17.4
0
क्रिस मॉरिस To कीरोन पोलार्ड
इस बार धीमी गति की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
17.3
lb
क्रिस मॉरिस To कीरोन पोलार्ड
ओह!!! नास्टी ब्लो!!! हेलमेट पर जा लगी गेंद और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| ओह!! ये गेंद तो काफी जोर से लगी पोलार्ड के सर पर लेकिन उनके रिएक्शन ने बताया कि वो ठीक हैं| ऐसी मस्ती करते हुए दिखे जैसे मानो गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की ओर हाथ से धक्का दे रहे हो| मॉरिस मुंह पर हाथ रखकर सोचने लगे| फील्ड पर फिज़ियो आते हुए और पोलार्ड का कनक्शन हुआ जहाँ वो अब ठीक हैं|
17.2
4
क्रिस मॉरिस To कीरोन पोलार्ड
चौका!! महज़ दो गेंदों में पोलार्ड ने मैच का रुख पलटकर रख दिया| के कमाल की बल्लेबाज़ी| इस बार यॉर्कर डाली गई गेंद को बैकफुट से जाकर मिड विकेट की तरफ हीव कर दिया जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| अब जीत से महज़ 15 रन दूर मुंबई|
17.1
6
क्रिस मॉरिस To कीरोन पोलार्ड
छक्का!!! कमाल का शॉट पोलार्ड द्वारा| वाह जी वाह!!! पोलार्ड प्वोएर!! 71 मीटर दूर गई गेंद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पंच किया कवर्स बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद काफी आसानी से दूरी मिल गई|
ओवर 17 : 147/3
7 रन
616.1
016.2
016.3
W
16.4
016.5
116.6
क. पोलार्ड
1 (2)
डी कॉक
64 (47)
म. रहमान
3-0-28-1
16.6
1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To कीरोन पोलार्ड
सिंगल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद शानदार वापसी फ़िज़ द्वारा| इस ओवर में महज़ 7 रन और एक बड़ा विकेट हासिल किया| इस गेंद को पोलार्ड ने सामने की तरफ पुश करते हुए सिंगल हासिल किया| 18 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
16.5
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To कीरोन पोलार्ड
बैक ऑफ़ लेंथ बॉल पोलार्ड के लिए| आगे आकर खेलने गए लेकिन बीट हुए| कीपर के दस्तानों में गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
कीरोन पोलार्ड होंगे अब अगले बल्लेबाज़...
16.4
W
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To क्रुणाल पंड्या OUT!
आउट!!! बोल्ड प्ले एंड डाउन!!! मुंबई ने गंवाया अपना तीसरा बल्लेबाज़| जीत के लिए अभी भी 20 गेंदों पर 26 रन चाहिए| क्रुणाल पंड्या 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुस्तफ़िज़ुर रहमान को मिली पहली विकेट| फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| 146/3 मुंबई|
16.3
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To क्रुणाल पंड्या
लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुलकरने गए बल्लेबाज़, लेकिन धीमी गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
16.2
0
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To क्रुणाल पंड्या
फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
16.1
6
मुस्तफ़िज़ुर रहमान To क्रुणाल पंड्या
छक्का!!! पंड्या पॉवर हिट शॉट यहाँ पर देखने को मिला| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर 16 : 140/2
9 रन
415.1
115.2
115.3
115.4
115.5
115.6
क. पंड्या
33 (22)
डी कॉक
64 (47)
क. मॉरिस
3-0-21-2
15.6
1
क्रिस मॉरिस To क्रुणाल पंड्या
फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया| मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 32 रन चाहिए|
15.5
1
क्रिस मॉरिस To क्विंटन डी कॉक
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
15.4
1
क्रिस मॉरिस To क्रुणाल पंड्या
छोटी लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
15.3
1
क्रिस मॉरिस To क्विंटन डी कॉक
पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर एक रन लिया|
15.2
1
क्रिस मॉरिस To क्रुणाल पंड्या
फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर पुश करते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|
15.1
4
क्रिस मॉरिस To क्रुणाल पंड्या
चौका!!! पैरों पर डाली गई फुल टॉस गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
ओवर 15 : 131/2
12 रन
614.1
014.2
214.3
1 WD
14.4
114.4
114.5
114.6
क. पंड्या
26 (18)
डी कॉक
62 (45)
र. तेवतिया
3-0-30-0
14.6
1
राहुल तेवतिया To क्रुणाल पंड्या
बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
14.5
1
राहुल तेवतिया To क्विंटन डी कॉक
डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|
14.4
1
राहुल तेवतिया To क्रुणाल पंड्या
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला जहाँ से एक रन मिला|
14.4
wd
राहुल तेवतिया To क्रुणाल पंड्या
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|