तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो बेंगलुरु और लखनऊ के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रेंट बोल्ट को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही हैं कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे बोल्ट ने कहा कि हमने टॉस जीतकर सामने वाली टीम पर दवाब बनाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे टीम के सभी गेंदबाजों ने आज बेहतर काम किया है|
मैच जीतकर बात करने आए राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि इस मुकाबले में टॉस काफी अहम हो गया था| हमारे पास काफी बेहतर तेज़ गेंदबाज़ थे जिन्होंने आज नई गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया| आगे संजू ने कहा कि अश्विन और चहल ने परिस्तिथि के अनुसार गेंदबाज़ी की है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी कोशिश है कि हम बेहतर से बेहतर खेल दिखाए|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने उस अंदाज़ में शुरुआत नहीं किया जैसा की हम करना चाहते थे| आगे हार्दिक ने कहा कि इस पिच पर 150 से 160 रनों का लक्ष्य सामने वाली टीम के लिए बेहतर हो सकता था लेकिन हम इसके आसपास भी नहीं जा सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि एक टीम के रूप में हम बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि जोस बटलर (13) जो एक तरफ से संभलकर खेल रहे थे उन्हें भी मधवाल ने अपना शिकार बना लिया| जिसके बाद मैदान पर आए पिछले मुकाबले के हीरो रियान पराग ने समझदारी के साथ खेलना शुरू किया और उनका साथ देते हुए रविचंद्रन अश्विन (16) ने भी सिंगल डबल खेलकर अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया| इसी बीच दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| ऐसे में जब राजस्थान टीम को जीत के लिए 38 रनों की ज़रुरत थी तभी अश्विन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और मधवाल की गेंद पर कैच दे बैठे| जिसके बाद एक तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज़ में रियान पराग (54) ने बल्लेबाज़ी किया और इस सीज़न एक और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि क्वेना मफाका के हाथ 1 सफलता लगी| वहीँ और किसी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिल सकी और राजस्थान की टीम ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया|
इंडियन टी20 लीग के इस सीज़न कुछ अलग ही अंदाज़ में प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है राजस्थान की सेना!! जी हाँ इस 17वें संस्करण में संजू सैमसन की सेना ने लगातार तीन जीत अपने नाम करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है!! पहले गेंदबाज़ी तो बाद में बेहतर बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने मुंबई की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है| 126 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई राजस्थान टीम ने भी शुरुआत में अपने बल्लेबाजों को गंवाना शुरू कर दिया| इसी बीच पहले यशस्वी जयसवाल (10) आउट हो गए| जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन (12) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और आकाश मधवाल की बॉल पर प्ले डाउन हो गए|
ओवर 15.3 : 127/4
16 रन
615.1
615.2
415.3
र. पराग
54 (39)
श. दुबे
8 (6)
ग. कोएटज़ी
2.3-0-36-0
15.3
4
गेराल्ड कोएटज़ी To रियान पराग
टॉप एज!! चौका मिल गया!! इसी के साथ राजस्थान ने मुंबई की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| इसी के साथ राजस्थान की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
15.2
6
गेराल्ड कोएटज़ी To रियान पराग
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स लगाकर रियान पराग ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे पराग वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| राजस्थान टीम को अब जीत के लिए बस 3 रन चाहिए|
15.1
6
गेराल्ड कोएटज़ी To रियान पराग
छक्का!!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए रियान पराग| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर 15 : 111/4
10 रन
114.1
614.2
114.3
014.4
114.5
114.6
र. पराग
38 (36)
श. दुबे
8 (6)
प. चावला
3-0-18-0
14.6
1
पीयूष चावला To रियान पराग
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| राजस्थान टीम को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|
14.5
1
पीयूष चावला To शुभम दुबे
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
14.4
0
पीयूष चावला To शुभम दुबे
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
14.3
1
पीयूष चावला To रियान पराग
इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
14.2
6
पीयूष चावला To रियान पराग
छक्का! काफी लम्बा छक्का रियान के बल्ले आता हुआ| विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में हवा में शॉट खेला और गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुँचाया छह रनों के लिए|
14.1
1
पीयूष चावला To शुभम दुबे
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|
ओवर 14 : 101/4
7 रन
113.1
113.2
013.3
413.4
013.5
1 WD
13.6
013.6
र. पराग
30 (33)
श. दुबे
6 (3)
ज. बुमराह
4-0-26-0
13.6
0
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
13.6
wd
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
वाइड! एक अतिरिक्त रन वाइड के रूप में आता हुआ यहाँ पर|
13.5
0
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
13.4
4
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
चौका!! इसी के साथ राजस्थान टीम का 100 रन पूरा हुआ!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे डाली गई इस गेंद को मिड ऑफ़ और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा पार चार रनों के लिए|
13.3
0
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
इस बार आउटसाइड लेग थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|
13.2
1
जसप्रीत बुमराह To शुभम दुबे
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
13.1
1
जसप्रीत बुमराह To रियान पराग
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ खेला सिंगल हासिल हो गया|
ओवर 13 : 94/4
7 रन
112.1
W
12.2
112.3
012.4
112.5
412.6
श. दुबे
5 (2)
र. पराग
25 (28)
आ. मधवाल
4-0-20-3
12.6
4
आकाश मधवाल To शुभम दुबे
चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से पंच किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
12.5
1
आकाश मधवाल To रियान पराग
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
12.4
0
आकाश मधवाल To रियान पराग
बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात थे| रन नहीं हुआ|
12.3
1
आकाश मधवाल To शुभम दुबे
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
इम्पैक्ट प्लेयर शुभम दुबे नए बल्लेबाज़ हैं...
12.2
W
आकाश मधवाल To रविचंद्रन अश्विन OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट राजस्थान की टीम गंवाती हुई!! आकाश मधवाल के हाथ लगी तीसरी विकेट!! इसी बीच 40 रनों की साझेदारी की हुई समाप्ति!! रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई डीप पॉइंट और कवर के बीच हवा में गई| इसी बीच फील्डर तिलक वर्मा ने कवर से उल्टा भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 88/4 राजस्थान|
12.1
1
आकाश मधवाल To रियान पराग
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|