तो क्रिकेट फैन्स लीग स्टेज के इस आखिरी मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एलिमिनेटर मुकाबले के साथ जो 13 मार्च को मुंबई और गुजरात के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार स्नेह राणा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी लेंथ और गति पर ध्यान दिया और जिस तरफ बड़ी बाउंड्री थी दाहिने हाथ की बल्लेबाज़ के लिए मुझे उसी तरफ से गेंदबाज़ी करवाई गई| आगे राणा ने कहा कि मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ बेंगलुरु टीम का जिन्होंने मुझे मौका दिया और अपने साथ बनाए रखा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अगले सीज़न भी अपनी टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश करूंगी|
मैच जीतकर बात करने आई बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि इस मुकाबले में जीत हासिल करना अच्छी चीज़ है हमारे लिए| आगे कहा कि हमने जीत के साथ शुरुआत की और समाप्ति भी जीत के साथ ही की लेकिन हमने बीच में अपनी लय गंवा दी| हमारे कई गेंदबाज़ इस सीज़न मौजूद नहीं थे जिनकी कमी खली है| हाँ कुछ मुकाबले में टॉस भी हमारे पक्ष में नहीं गया| गेंदबाजी में परिवर्तन पर कहा कि जब जोषिता और प्रेमा को गेंद थमाई जाए तब ब्रंट उससे पहले वाले ओवर में बड़ा रन्स बटोर ले रही थी तो मुझे लगा कि अनुभवी गेंदबाज़ की तरफ ही जाना चाहिए| हम चाहे कहीं भी खेलें ये समर्थक हमेशा हमारा साथ देते हैं| हमने बेंगलुरु में चार मुकाबले गंवाए थे तब भी ये हमारे लिए समर्थन कर रहे थे जो सबसे बड़ी बात है|
मैच गंवाकर बात करने आई मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मैदान पर रन्स बनते हैं| हमने अंतिम दो ओवरों में 40 रन खर्च कर दिया जिसके कारण हमारे सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा हो गया| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि हम 180 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज़ कर सकते थे लेकिन हमने कुछ अधिक रन्स दे दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मैच में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे| हमारी सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है और उनसे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ब्रंट एक छोर से बड़े शॉट्स लगाते हुए नज़र आई लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी का बड़ा साथ नहीं मिल पाया| अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया भी बढ़ते रन रेट को नीचे लाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाती चली गई| एक समय रन रेट इतना बढ़ गया कि वो 14 के पार चला गया था और लगातार विकेट पतन और टाईट गेंदबाजी के चलते आखिरी के ओवरों में वो 20 के पास चला गया था जिसे मुंबई की टीम हासिल नहीं कर पाई| हालाँकि आखिरी के पलों में सजीवन सजाना ने महज़ 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर रोमांच को बढ़ाया था लेकिन पेरी के अनुभव के आगे वो भी अपना विकेट गंवा बैठी| बेंगलुरु की तरफ से स्नेह राणा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया जिसकी वजह से मुंबई कहीं ना कहीं मुकाबले में पीछे रह गई|
वहां से मध्यक्रम में रिचा घोष (36) और जॉर्जिया वारहम (31) ने समय-समय पर बड़े शॉट्स लागते हुए टीम को 199 के बड़े शॉट तक पहुंचा दिया| यहाँ से मुंबई की टीम को फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए 200 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था| इस रन चेज़ में मुंबई की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| इन्फॉर्म बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूज (19) और एमेलिया कर (9) का दो बड़ा विकेट महज़ 38 के स्कोर पर मुंबई ने गंवा दिया| वहां से स्कीवर ब्रंट (69) और कप्तान हरमनप्रीत (20) ने मिलकर पारी को सम्भाला|
इस बीच दोनों सलामी बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स लगाते हुए नज़र आई| हेली मैथ्यूज ने इस साझेदारी को तोड़ा और टीम को राहत दिलाई लेकिन ये राहत ज्यादा देर तक चल ना सकी| इन्फॉर्म बल्लेबाज़ एलिस पेरी (49) ने अपने कप्तान का साथ दिया और रन गति को तेज़ी से आगे बढ़ाने लगी| दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई जहाँ मंधाना ने अपना अर्ध शतक भी पूरा किया| तेज़ी से रन्स को बनाने के चक्कर में स्मृति का विकेट एमेलिया कर ने लिया|
टॉस जीतकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर का पहले गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हुआ| इस अहम मुकाबले में मुंबई को जीत चाहिए थी ताकि वो दो अंक हासिल करते हुए सीधा फाइनल में एंट्री करना चाहती थी लेकिन बेंगलुरु के इरादे कुछ और ही थे| कप्तान हरमन ने बेंगलुरु को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया| पहले विकेट के लिए कप्तान स्मृति मंधाना (53) ने सभीनेनी मेघना (26) के साथ मिलकर पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया और महज़ 4 ओवर के भीतर ही 41 रन जोड़ दिए|
बेंगलुरु ने अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई को 11 रनों से दी है मात| इस हार के साथ मुंबई अब दूसरे पायदान पर रह गई जिसकी वजह से दिल्ली की टीम 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट की वजह से पहले पायदान पर काबिज़ रहते हुए सीधा फाइनल में एंट्री मार गई| इस लीग के इतिहास में ये तीसरी बार हुआ है जब दिल्ली ने ये कारनामा अंजाम दिया है| जाते-जाते बेंगलुरु की टीम ने मुंबई की पार्टी खराब कर दी है| अब मुंबई को गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा और वहां से जो जीतेगा वो फाइनल में दिल्ली के साथ ट्रॉफी के लिए दो-दो हाथ करेगा| वहीँ पहली बार अपने इस मैदान पर कोई मुकाबला हारी है मुंबई की टीम|
ओवर 20 : 188/9
16 रन
219.1
1 WD
19.2
1 WD
19.2
619.2
619.3
019.4
W
19.5
019.6
प. सिसोदिया
0 (1)
श. ईस्माइल
4 (1)
ए. पेरी
4-0-53-2
19.6
0
एलिस पेरी To परुणिका सिसोदिया
डॉट गेंद!! इसी के साथ बेंगलुरु की टीम ने मुंबई को 11 रनों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| इसी बीच बेंगलुरु टीम ने जीत का जश्न मनाया|
परुणिका सिसोदिया आखिरी बल्लेबाज़ हैं, अब 1 गेंद 12 रन की दरकार है|
19.5
W
एलिस पेरी To सजीवन सजाना OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ शायद मुंबई की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई है!! जी हाँ सजीवन सजाना की धमाकेदार 23 रनों की पारी का हुआ अंत!! एलिस पेरी के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| फील्डर सब्भिनेनी मेघना वहां मौजूद थी जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 188/9 मुंबई|
19.4
0
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
डॉट गेंद!! शानदार वापसी गेंदबाज़ ने की है!! दो गेंदों पर दो सिक्स खाने के बाद ये डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| मुंबई को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
19.3
6
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर सजीवन सजाना के बल्ले से आता हुआ!! मुकाबला यहाँ पर रोमांचक होता हुआ नज़र आ रहा है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
19.2
6
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
छक्का!! सजीवन सजाना के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
19.2
wd
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
वाइड!! इस बार बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाना चाहा| लेकिन बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के पास गई| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.2
wd
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
वाइड!! बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ असफल!! एक अतिरिक्त रन आता हुआ यहाँ पर!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया| ऐसे में फील्डिंग टीम की कप्तान ने वाइड बचाने के लिए रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर थी| ऐसे में वाइड ही आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
19.1
2
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| छोटी डाली गई थी गेंद| इसपर लेग साइड की तरफ पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया है|
ओवर 19 : 172/8
16 रन
418.1
118.2
218.3
418.4
W
18.5
1 WD
18.6
418.6
श. ईस्माइल
4 (1)
स. सजाना
9 (7)
क. गार्थ
4-0-33-2
18.6
4
किम गार्थ To शबनिम ईस्माइल
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 6 गेंद पर 28 रनों की दरकार है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेला| पेरी ने दाहिने तरफ से निकल गई गेंद जहाँ से चार रनों का मौका बन पाया है| मुकाबला अब आखिरी ओवर में चला गया है|
18.6
wd
किम गार्थ To शबनिम ईस्माइल
वाइड!!! डाउन द लेग डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ उसे परख नहीं सकी| उन्हें छोड़ते हुए कीपर के पास गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
शबनिम इस्माईल अगली बल्लेबाज़ हैं, 7 गेंद पर 33 रनों की दरकार है|
18.5
W
किम गार्थ To संस्कृति गुप्ता OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को आठवां झटका लगता हुआ!! संस्कृति गुप्ता 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! किम गार्थ के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गेंद ऊँची गई लेकिन दूर नहीं| जिसके बाद बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर जोशिता ने कोई गलती नहीं करते हुए कैच को जज किया और लपक लिया| थोड़ा और ऊपर जाती तो ये छह हो सकता था| 167/8 मुंबई|
18.4
4
किम गार्थ To संस्कृति गुप्ता
चौका!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
18.3
2
किम गार्थ To संस्कृति गुप्ता
दुग्गी!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
18.2
1
किम गार्थ To सजीवन सजाना
सिंगल से इस बार काम चलाया है| धीमी गति से डाली गई थी गेंद| इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया| फील्डर द्वारा अच्छा स्टॉप हुआ है वहां पर|
18.1
4
किम गार्थ To सजीवन सजाना
चौका!!! 11 गेंद 40 रनों की दरकार है| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
ओवर 18 : 156/7
8 रन
117.1
117.2
117.3
117.4
W
17.5
417.6
स. गुप्ता
4 (1)
स. सजाना
4 (5)
ज. वारहम
4-0-29-1
17.6
4
जॉर्जिया वारहम To संस्कृति गुप्ता
चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड ऑन पार कर गई चार रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है|
17.5
W
जॉर्जिया वारहम To कमलिनी जी OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को लगता हुआ सातवां झटका!! कमलिनी जी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! जॉर्जिया वारहम के हाथ लगी पहली विकेट| आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने स्पिन गेंद को फुलटॉस बनाया और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर एलिस पेरी के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 152/7 मुंबई|
17.4
1
जॉर्जिया वारहम To सजीवन सजाना
एक और सिंगल!! आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|