Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 20 Commentary, Live Updates

मुंबई vs बैंगलोर, 2025 - टी-20 Live Commentary

मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई , Mar 11, 2025
मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस
188/9 (20.0)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
199/3 (20.0)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    स्नेह राणा
    3/26(4)
तो क्रिकेट फैन्स लीग स्टेज के इस आखिरी मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एलिमिनेटर मुकाबले के साथ जो 13 मार्च को मुंबई और गुजरात के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार स्नेह राणा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी लेंथ और गति पर ध्यान दिया और जिस तरफ बड़ी बाउंड्री थी दाहिने हाथ की बल्लेबाज़ के लिए मुझे उसी तरफ से गेंदबाज़ी करवाई गई| आगे राणा ने कहा कि मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ बेंगलुरु टीम का जिन्होंने मुझे मौका दिया और अपने साथ बनाए रखा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अगले सीज़न भी अपनी टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश करूंगी|
मैच जीतकर बात करने आई बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि इस मुकाबले में जीत हासिल करना अच्छी चीज़ है हमारे लिए| आगे कहा कि हमने जीत के साथ शुरुआत की और समाप्ति भी जीत के साथ ही की लेकिन हमने बीच में अपनी लय गंवा दी| हमारे कई गेंदबाज़ इस सीज़न मौजूद नहीं थे जिनकी कमी खली है| हाँ कुछ मुकाबले में टॉस भी हमारे पक्ष में नहीं गया| गेंदबाजी में परिवर्तन पर कहा कि जब जोषिता और प्रेमा को गेंद थमाई जाए तब ब्रंट उससे पहले वाले ओवर में बड़ा रन्स बटोर ले रही थी तो मुझे लगा कि अनुभवी गेंदबाज़ की तरफ ही जाना चाहिए| हम चाहे कहीं भी खेलें ये समर्थक हमेशा हमारा साथ देते हैं| हमने बेंगलुरु में चार मुकाबले गंवाए थे तब भी ये हमारे लिए समर्थन कर रहे थे जो सबसे बड़ी बात है|
मैच गंवाकर बात करने आई मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मैदान पर रन्स बनते हैं| हमने अंतिम दो ओवरों में 40 रन खर्च कर दिया जिसके कारण हमारे सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा हो गया| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि हम 180 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज़ कर सकते थे लेकिन हमने कुछ अधिक रन्स दे दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अपने अगले मैच में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे| हमारी सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है और उनसे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ब्रंट एक छोर से बड़े शॉट्स लगाते हुए नज़र आई लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी का बड़ा साथ नहीं मिल पाया| अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया भी बढ़ते रन रेट को नीचे लाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाती चली गई| एक समय रन रेट इतना बढ़ गया कि वो 14 के पार चला गया था और लगातार विकेट पतन और टाईट गेंदबाजी के चलते आखिरी के ओवरों में वो 20 के पास चला गया था जिसे मुंबई की टीम हासिल नहीं कर पाई| हालाँकि आखिरी के पलों में सजीवन सजाना ने महज़ 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर रोमांच को बढ़ाया था लेकिन पेरी के अनुभव के आगे वो भी अपना विकेट गंवा बैठी| बेंगलुरु की तरफ से स्नेह राणा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया जिसकी वजह से मुंबई कहीं ना कहीं मुकाबले में पीछे रह गई|
वहां से मध्यक्रम में रिचा घोष (36) और जॉर्जिया वारहम (31) ने समय-समय पर बड़े शॉट्स लागते हुए टीम को 199 के बड़े शॉट तक पहुंचा दिया| यहाँ से मुंबई की टीम को फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए 200 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था| इस रन चेज़ में मुंबई की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| इन्फॉर्म बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूज (19) और एमेलिया कर (9) का दो बड़ा विकेट महज़ 38 के स्कोर पर मुंबई ने गंवा दिया| वहां से स्कीवर ब्रंट (69) और कप्तान हरमनप्रीत (20) ने मिलकर पारी को सम्भाला|
इस बीच दोनों सलामी बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स लगाते हुए नज़र आई| हेली मैथ्यूज ने इस साझेदारी को तोड़ा और टीम को राहत दिलाई लेकिन ये राहत ज्यादा देर तक चल ना सकी| इन्फॉर्म बल्लेबाज़ एलिस पेरी (49) ने अपने कप्तान का साथ दिया और रन गति को तेज़ी से आगे बढ़ाने लगी| दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई जहाँ मंधाना ने अपना अर्ध शतक भी पूरा किया| तेज़ी से रन्स को बनाने के चक्कर में स्मृति का विकेट एमेलिया कर ने लिया|
टॉस जीतकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर का पहले गेंदबाजी करने का फैसला ग़लत साबित हुआ| इस अहम मुकाबले में मुंबई को जीत चाहिए थी ताकि वो दो अंक हासिल करते हुए सीधा फाइनल में एंट्री करना चाहती थी लेकिन बेंगलुरु के इरादे कुछ और ही थे| कप्तान हरमन ने बेंगलुरु को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया| पहले विकेट के लिए कप्तान स्मृति मंधाना (53) ने सभीनेनी मेघना (26) के साथ मिलकर पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया और महज़ 4 ओवर के भीतर ही 41 रन जोड़ दिए|
बेंगलुरु ने अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई को 11 रनों से दी है मात| इस हार के साथ मुंबई अब दूसरे पायदान पर रह गई जिसकी वजह से दिल्ली की टीम 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट की वजह से पहले पायदान पर काबिज़ रहते हुए सीधा फाइनल में एंट्री मार गई| इस लीग के इतिहास में ये तीसरी बार हुआ है जब दिल्ली ने ये कारनामा अंजाम दिया है| जाते-जाते बेंगलुरु की टीम ने मुंबई की पार्टी खराब कर दी है| अब मुंबई को गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा और वहां से जो जीतेगा वो फाइनल में दिल्ली के साथ ट्रॉफी के लिए दो-दो हाथ करेगा| वहीँ पहली बार अपने इस मैदान पर कोई मुकाबला हारी है मुंबई की टीम|
ओवर की समाप्ति 20 : 188/9
16 रन
  • 219.1
  • 1 WD 19.2
  • 1 WD 19.2
  • 619.2
  • 619.3
  • 019.4
  • W 19.5
  • 019.6
प. सिसोदिया
0 (1)
श. ईस्माइल
4 (1)
ए. पेरी
4-0-53-2
19.6
0
एलिस पेरी To परुणिका सिसोदिया
डॉट गेंद!! इसी के साथ बेंगलुरु की टीम ने मुंबई को 11 रनों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| इसी बीच बेंगलुरु टीम ने जीत का जश्न मनाया|
परुणिका सिसोदिया आखिरी बल्लेबाज़ हैं, अब 1 गेंद 12 रन की दरकार है|
19.5
W
एलिस पेरी To सजीवन सजाना OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ शायद मुंबई की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई है!! जी हाँ सजीवन सजाना की धमाकेदार 23 रनों की पारी का हुआ अंत!! एलिस पेरी के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| फील्डर सब्भिनेनी मेघना वहां मौजूद थी जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 188/9 मुंबई|
19.4
0
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
डॉट गेंद!! शानदार वापसी गेंदबाज़ ने की है!! दो गेंदों पर दो सिक्स खाने के बाद ये डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| मुंबई को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
19.3
6
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर सजीवन सजाना के बल्ले से आता हुआ!! मुकाबला यहाँ पर रोमांचक होता हुआ नज़र आ रहा है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है|
19.2
6
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
छक्का!! सजीवन सजाना के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
19.2
wd
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
वाइड!! इस बार बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाना चाहा| लेकिन बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के पास गई| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.2
wd
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
वाइड!! बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ असफल!! एक अतिरिक्त रन आता हुआ यहाँ पर!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया| ऐसे में फील्डिंग टीम की कप्तान ने वाइड बचाने के लिए रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर थी| ऐसे में वाइड ही आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
19.1
2
एलिस पेरी To सजीवन सजाना
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| छोटी डाली गई थी गेंद| इसपर लेग साइड की तरफ पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया है|
ओवर की समाप्ति 19 : 172/8
16 रन
  • 418.1
  • 118.2
  • 218.3
  • 418.4
  • W 18.5
  • 1 WD 18.6
  • 418.6
श. ईस्माइल
4 (1)
स. सजाना
9 (7)
क. गार्थ
4-0-33-2
18.6
4
किम गार्थ To शबनिम ईस्माइल
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 6 गेंद पर 28 रनों की दरकार है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेला| पेरी ने दाहिने तरफ से निकल गई गेंद जहाँ से चार रनों का मौका बन पाया है| मुकाबला अब आखिरी ओवर में चला गया है|
18.6
wd
किम गार्थ To शबनिम ईस्माइल
वाइड!!! डाउन द लेग डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ उसे परख नहीं सकी| उन्हें छोड़ते हुए कीपर के पास गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
शबनिम इस्माईल अगली बल्लेबाज़ हैं, 7 गेंद पर 33 रनों की दरकार है|
18.5
W
किम गार्थ To संस्कृति गुप्ता OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को आठवां झटका लगता हुआ!! संस्कृति गुप्ता 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! किम गार्थ के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गेंद ऊँची गई लेकिन दूर नहीं| जिसके बाद बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर जोशिता ने कोई गलती नहीं करते हुए कैच को जज किया और लपक लिया| थोड़ा और ऊपर जाती तो ये छह हो सकता था| 167/8 मुंबई|
18.4
4
किम गार्थ To संस्कृति गुप्ता
चौका!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
18.3
2
किम गार्थ To संस्कृति गुप्ता
दुग्गी!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
18.2
1
किम गार्थ To सजीवन सजाना
सिंगल से इस बार काम चलाया है| धीमी गति से डाली गई थी गेंद| इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया| फील्डर द्वारा अच्छा स्टॉप हुआ है वहां पर|
18.1
4
किम गार्थ To सजीवन सजाना
चौका!!! 11 गेंद 40 रनों की दरकार है| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 18 : 156/7
8 रन
  • 117.1
  • 117.2
  • 117.3
  • 117.4
  • W 17.5
  • 417.6
स. गुप्ता
4 (1)
स. सजाना
4 (5)
ज. वारहम
4-0-29-1
17.6
4
जॉर्जिया वारहम To संस्कृति गुप्ता
चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड ऑन पार कर गई चार रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है|
17.5
W
जॉर्जिया वारहम To कमलिनी जी OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को लगता हुआ सातवां झटका!! कमलिनी जी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! जॉर्जिया वारहम के हाथ लगी पहली विकेट| आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने स्पिन गेंद को फुलटॉस बनाया और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर एलिस पेरी के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 152/7 मुंबई|
17.4
1
जॉर्जिया वारहम To सजीवन सजाना
एक और सिंगल!! आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
17.3
1
जॉर्जिया वारहम To कमलिनी जी
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
जॉर्जिया वारहम To सजीवन सजाना
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
17.1
1
जॉर्जिया वारहम To कमलिनी जी
सिंगल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन को परखा और पॉइंट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 148/6
14 रन
  • 016.1
  • 416.2
  • 216.3
  • W 16.4
  • 416.5
  • 2 WD 16.6
  • 216.6
स. सजाना
2 (3)
क. जी
4 (1)
ह. ग्राहम
4-0-47-1
16.6
2
हीदर ग्राहम To सजीवन सजाना
मिस फील्ड के साथ 2 रन मिल जाएगा| 18 गेंद 52 रनों की दरकार है| लेग साइड पर शॉट खेला| फील्डर उसे रोकने गई| डाईव लगाया लेकिन शरीर से लगकर दूर गई गेंद जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
16.6
wd
हीदर ग्राहम To कमलिनी जी
वाईड के साथ बाई का एक रन भी आ गया है| डाउन द लेग थी गेंद| कीपर उसे रोक नहीं पाई| पैड्स को लगकर दूर गई गेंद जहाँ से एक रन भागने का मौका बन गया| अम्पायर ने उसे वाइड भी करार दिया|
16.5
4
हीदर ग्राहम To कमलिनी जी
आउट साइड एज और चौका!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर ऑफ़ साइड पर शॉट खेलना चाहा लेकिन बाहरी किनारा लेकर तेज़ी से थर्ड मैन के पार निकल गई चार रनों के लिए|
16.4
W
हीदर ग्राहम To अमनजोत कौर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! अमनजोत कौर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! हीदर ग्राहम ने अपने डेब्यू मुकाबले में हासिल की पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 140/6 मुंबई|
16.3
2
हीदर ग्राहम To अमनजोत कौर
बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|
16.2
4
हीदर ग्राहम To अमनजोत कौर
चौका!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन की ओर गई चार रनों के लिए|
16.1
0
हीदर ग्राहम To अमनजोत कौर
प्ले एंड मिस!! स्वीप शॉट खेलने गई थी लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका| रिचा ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 134/5
5 रन
  • 115.1
  • 015.2
  • 415.3
  • W 15.4
  • 015.5
  • 015.6
स. सजाना
0 (2)
अ. कौर
11 (11)
स. राणा
4-0-26-3
15.6
0
स्नेह राणा To सजीवन सजाना
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.5
0
स्नेह राणा To सजीवन सजाना
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
सजीवन सजाना बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
15.4
W
स्नेह राणा To यस्तिका भाटिया OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड स्नेह राणा!! इसी बीच यस्तिका भाटिया बस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी| आगे आकर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद की लाइन और गति को परख नहीं सकी| ऐसे में बल्ले का निचला भाग लेकर गेंद सामने की ओर हवा में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने दोनों हाथों से खुद ही कैच पकड़कर जश्न मनाया| 134/5 मुंबई|
15.3
4
स्नेह राणा To यस्तिका भाटिया
चौका!! इसी के साथ यस्तिका भाटिया ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
15.2
0
स्नेह राणा To यस्तिका भाटिया
आगे आकर बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं मिल पाया|
15.1
1
स्नेह राणा To अमनजोत कौर
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप पर जाकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर शॉट खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 15 : 129/4
13 रन
  • 114.1
  • 214.2
  • 414.3
  • 614.4
  • W 14.5
  • 014.6
य. भाटिया
0 (1)
अ. कौर
10 (10)
ए. पेरी
3-0-37-1
14.6
0
एलिस पेरी To यस्तिका भाटिया
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिला| मुंबई को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 71 रनों की दरकार है|
अगली बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया हैं...
14.5
W
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट OUT!
आउट!! कैच आउट! कॉट एंड बोल्ड एलिस पेरी| 51 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| ग़लत समय पर मुंबई को लगा बड़ा झटका| 69 रन बनाकर नताली स्कीवर-ब्रंट बनी एलिस पेरी का पहला शिकार| धीमी गति की गेंद ने यहाँ पर काम कर दिया है| आगे डाली गई धीमी गेंद| जोर से उसपर शॉट लगाने गई| मिस टाइम हुआ| हवा में खिल गई गेंद| पेरी ने उसे कैच करने के लिए कॉल किया और जज करते हुए उसे लपक भी लिया| 129/4 मुंबई|
14.4
6
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
छक्का!! ठिकाने पर गिरी नहीं तो उसे बल्लेबाज़ ने ठिकाने लगा दिया है| ये गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार पूरे के पूरे छह रनों के लिए| ज़रा सा भी आप अगर इस बल्लेबाज़ के सामने अपनी लाइन और लेंथ से चूके तो फिर ऐसे ही ठोके जायेंगे| ये गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार चली गई|
14.3
4
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका! कमाल का शॉट गैप में ब्रंट ने खेला है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इसे घसीटा| ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए|
14.2
2
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| कडक शॉट लगाया है शॉर्ट स्क्वायर लेग पर| फील्डर वहां थी, उनसे मिस फील्ड हुई, मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया| बढ़िया रनिंग देखने को मिली है|
14.1
1
एलिस पेरी To अमनजोत कौर
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर की समाप्ति 14 : 116/3
12 रन
  • 113.1
  • 113.2
  • 413.3
  • 113.4
  • 113.5
  • 413.6
नताली स्कीवर
57 (31)
अ. कौर
9 (9)
स. राणा
3-0-21-2
13.6
4
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रफ़्तार पकड़ी है मुंबई ने यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने अपने बल्लेबाज़ी अंदाज़ को बदला और पॉइंट की ओर गेंद को दे मारा| खाते में चौका जुड़ा| 36 गेंदों पर 84 रनों की दरकार है|
13.5
1
स्नेह राणा To अमनजोत कौर
टॉप एज लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ नो मेंस लैंड में गिरी है गेंद| पॉइंट फील्डर ने भागकर उसे फील्ड किया जहाँ से एक रन मिल गया| स्वीप शॉट लगाने गई थी जहाँ टॉप एज लेकर हवा में निकल गई थी गेंद|
13.4
1
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| गैप में पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
13.3
4
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!!! इसी के साथ नताली स्कीवर-ब्रंट का अर्ध शतक यहाँ पर पूरा हुआ है| टीम को लक्ष्य के पास लेकर जाती हुई ये खिलाड़ी| इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| फील्डर पेरी उसे रोक नहीं पाई| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
13.2
1
स्नेह राणा To अमनजोत कौर
सिंगल!! इस बार आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हो गया है|
13.1
1
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
सिंगल के साथ ओवर का आगाज़ हुआ है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| इसपर रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन की ओर से एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 104/3
12 रन
  • 012.1
  • 112.2
  • 012.3
  • 412.4
  • 612.5
  • 112.6
नताली स्कीवर
47 (27)
अ. कौर
7 (7)
ह. ग्राहम
3-0-33-0
12.6
1
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
सिंगल!! हवा में थी गेंद| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर फील्डर का एक भरसक प्रयास लेकिन उसतक पहुँच नहीं सकी| एक टप्पा बाद उसे फील्ड किया, सिंगल ही मिला| 104/3 मुंबई|
12.5
6
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
छक्का!!! इसी के साथ मुंबई का 100 रन बोर्ड पर लग गया है| स्कीवर-ब्रंट ऑन फायर!! सही समय पर टीम को बड़े शॉट्स दिए हैं| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
12.4
4
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!!! बाउंड्री की दरकार थी और वो आई भी है| कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
12.3
0
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
इस बार जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से ब्लॉक किया| गेंदबाज़ ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ है|
12.2
1
हीदर ग्राहम To अमनजोत कौर
सिंगल!! इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है| बड़े शॉट की अब दरकार होगी|
12.1
0
हीदर ग्राहम To अमनजोत कौर
प्ले एंड मिस!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
ओवर की समाप्ति 12 : 92/3
9 रन
  • 211.1
  • 111.2
  • 011.3
  • 411.4
  • 111.5
  • 111.6
अ. कौर
6 (5)
नताली स्कीवर
36 (23)
ज. वारहम
3-0-21-0
11.6
1
जॉर्जिया वारहम To अमनजोत कौर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और बार स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने लेग साइड से एक रन हासिल किया है| 92/3 मुंबई|
11.5
1
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने अपने पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
11.4
4
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!!! करीब 16 गेंद बाद आई बाउंड्री| आगे आकर मिड ऑफ़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
11.3
0
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
प्ले एंड मिस! स्वीप शॉट लगाने गई लेकिन बीट हुई| एलबीडबल्यू की अपील हुई लेकिन अम्पायर ने नकारा| डाउन द लेग थी इस वजह से कोई नुक्सान नहीं हुआ|
11.2
1
जॉर्जिया वारहम To अमनजोत कौर
सिंगल!! फ्लाईटेड डाली गई गेंद पर आगे आकर लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और डीप से एक रन ही हासिल किया है|
11.1
2
जॉर्जिया वारहम To अमनजोत कौर
दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद के पीछे भागी लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
ओवर की समाप्ति 11 : 83/3
5 रन
  • W 10.1
  • 110.2
  • 110.3
  • 110.4
  • 210.5
  • 010.6
नताली स्कीवर
31 (20)
अ. कौर
2 (2)
क. गार्थ
3-0-17-1
10.6
0
किम गार्थ To नताली स्कीवर-ब्रंट
डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस बार मिड ऑफ़ की तरफ हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 83/3 मुंबई|
10.5
2
किम गार्थ To नताली स्कीवर-ब्रंट
2 रन मिलेगा यहाँ पर| बढ़िया फील्डिंग कवर्स फील्डर ने की है| भागते हुए डाईव लगाई और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|
10.4
1
किम गार्थ To अमनजोत कौर
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
10.3
1
किम गार्थ To नताली स्कीवर-ब्रंट
गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|
10.2
1
किम गार्थ To अमनजोत कौर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
अमनजोत कौर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
10.1
W
किम गार्थ To हरमनप्रीत कौर OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट रिचा घोष बोल्ड किम गार्थ| धीमी गति की गेंद पर बड़ी विकेट आ गई है| 20 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर पवेलियन लौट गई हैं| कीपर ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक बढ़िया लो कैच पकड़ा है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई स्लोवर गेंद| बल्लेबाज़ दूर से ही उसे ड्राइव करने चली गई| इस बीच गति से चकमा खाई और बल्ले का महीन सा किनारा लेकर कीपर की तरफ गई जहाँ से कैच को पूरा किया गया है| 78/3 मुंबई|
ओवर की समाप्ति 10 : 78/2
3 रन
  • 09.1
  • 09.2
  • 19.3
  • 19.4
  • 09.5
  • 19.6
ह. कौर
20 (17)
नताली स्कीवर
28 (17)
ज. वारहम
2-0-12-0
9.6
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन हासिल किया| 10 ओवर की समाप्ति के बाद 78/2 है मुंबई, जीत के लिए 60 गेंदों पर 122 रनों की दरकार है|
9.5
0
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
फुल लेंथ की गेंद को हर्मन ने मिड ऑन की ओर हलके हाथों से खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही भागकर बॉल को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
9.4
1
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
बैक फुट से पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.3
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके बाएँ हाथ में लगी है चोट| फिजियो तेज़ी से मैदान पर आये हैं| उन्हें स्प्रे लगाया और वापिस गए| कप्तान कौर अब फिट हैं| मुकाबला शुरू होता हुआ|
9.2
0
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
एक बार फिर से स्वीप शॉट लगाने का प्रयास हरमनप्रीत कौर ने किया लेकिन गेंद और बल्ले का इस दफ़ा ताल मेल नहीं हो पाया| जिसके बाद बॉल पैड्स को लगी और गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील की| अम्पायर ने अपील को नकारा|
9.1
0
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|
टाइम आउट का हुआ समय!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ दोनों ही टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवरों की समाप्ति के बाद 75/2 मुंबई, लक्ष्य से 125 रन दूर| फिलहाल क्रीज़ पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्कीवर ब्रंट की जोड़ी टिकी हुई है| दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी पनप चुकी है जिससे टीम को जीत की खुशबू आना शुरू हो गई है| मुकाबले में अभी काफी जान बाकी है| अब देखते हैं आगे क्या होगा|
ओवर की समाप्ति 9 : 75/2
10 रन
  • 18.1
  • 18.2
  • 18.3
  • 18.4
  • 48.5
  • 28.6
नताली स्कीवर
27 (16)
ह. कौर
18 (12)
ह. ग्राहम
2-0-21-0
8.6
2
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर गैप में शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
8.5
4
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!! नताली स्कीवर-ब्रंट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाया| ऐसे में बॉल सीमा रेखा के बाहर टप्पा खाती हुई गई चार रनों के लिए|
8.4
1
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाकर एक रन निकाला|
8.3
1
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
8.2
1
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
8.1
1
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
फील्डिंग करते हुए स्नेह राणा को दाहिने कंधे पर लगी है चोट| सीमा रेखा के बाहर फिजियो उनका इलाज करते हुए नज़र आ रहे हैं| बेंगलुरु चाहेगी कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जायें|
ओवर की समाप्ति 8 : 65/2
9 रन
  • 17.1
  • 17.2
  • 17.3
  • 17.4
  • 17.5
  • 47.6
ह. कौर
16 (10)
नताली स्कीवर
19 (12)
ज. वारहम
1-0-9-0
7.6
4
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद और डीप कवर्स से भागकर आई फील्डर स्नेह राणा ने अपने बाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रो पाई| चार रन बल्लेबाजों को मिल गया| इसी बीच फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई स्नेह राणा यहाँ पर|
7.5
1
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
7.4
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ टप्पे के साथ गई| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर ने गेंद को फील्ड किया लेकिन बल्लेबाजों को एक रन लेने से नहीं रोक पाई|
7.3
1
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
एक और सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और एक रन मिल गया|
7.2
1
जॉर्जिया वारहम To हरमनप्रीत कौर
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
7.1
1
जॉर्जिया वारहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 7 : 56/2
11 रन
  • 46.1
  • 06.2
  • 26.3
  • 06.4
  • 26.5
  • 2 WD 6.6
  • 16.6
नताली स्कीवर
16 (9)
ह. कौर
10 (7)
ह. ग्राहम
1-0-11-0
6.6
1
हीदर ग्राहम To नताली स्कीवर-ब्रंट
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार हलके हाथों से गैप में पुश करते हुए एक रन बटोरा है|
6.6
wd
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
वाईड के साथ बाई का एक रन भी आ गया है| डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ बीट हुई, कीपर के पैड्स से लगकर दूर गई जिसका फायदा उठाते हुए रन भगा लिया गया| अम्पायर ने उसे वाइड भी करार दिया|
6.5
2
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थी जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
6.4
0
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
नॉट आउट!! बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स को जा लगी| जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारा| ऐसे में फील्डिंग टीम की कप्तान ने रिव्यु लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
6.3
2
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
दुग्गी!! इसी बीच रन आउट का मौका बन गया था लेकिन गेंदबाज़ थ्रो को सही तरह से पकड़ नहीं सकी!! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागी| तभी फील्डर ने गेंद को उठाकर गेंदबाज़ की तरफ थ्रो किया| ऐसे में बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर क्रीज़ में जाने की कोशिश की लेकिन हीदर ग्राहम ने गेंद को पकड़ने में चुक कर दिया और बल्लेबाज़ तेज़ी से क्रीज़ में आ गई| दो रन यहाँ पर मिल गया|
6.2
0
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
6.1
4
हीदर ग्राहम To हरमनप्रीत कौर
चौका!! हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! बेंगलुरु टीम के लिए डेब्यू कर रही हीदर ग्राहम का स्वागत चौका लगाकर हर्मन ने किया है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गैप में पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 6 : 45/2
7 रन
  • W 5.1
  • 15.2
  • 45.3
  • 05.4
  • 15.5
  • 15.6
ह. कौर
2 (2)
नताली स्कीवर
15 (8)
स. राणा
2-0-9-2
5.6
1
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
5.5
1
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
5.4
0
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
डॉट बॉल!! पैड्स पर डाली गई गेंद| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ|
5.3
4
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!!! शानदार बैक फुट पंच| ये एक इन फॉर्म बल्लेबाज़ का शॉट है| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किया है|
5.2
1
स्नेह राणा To हरमनप्रीत कौर
सिंगल!! हवा में थी गेंद लेकिन कैचिंग मिड विकेट के खाली गैप से निकल गई गेंद और एक रन हरमन को मिल गया है|
कप्तान हरमनप्रीत कौर अगली बल्लेबाज़ हैं...
5.1
W
स्नेह राणा To एमेलिया कर OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुंबई को लगता हुआ दूसरा बड़ा झटका!! एमेलिया कर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! स्नेह राणा के हाथ लगी दूसरी विकेट| चलाखी दिखाते हुए गेंदबाज़ ने विकटों के पीछे से ही गेंद को डाला| ऐसे में गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| तभी गेंद की गति को परख नहीं सकी और बल्ले के निचले भाग को लगती हुई गेंद कवर की ओर हवा में गई| फील्डर स्मृति मंधाना वहां पर मौजूद थी जिन्होंने कैच पकड़ने के बाद ऐसा इशारा किया कि उन्हें गेंद सही तरफ से नज़र नहीं आई थी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलती बनी| 38/2 मुंबई|
ओवर की समाप्ति 5 : 38/1
10 रन
  • 44.1
  • 44.2
  • 14.3
  • 04.4
  • 14.5
  • 04.6
नताली स्कीवर
10 (5)
ए. कर
9 (9)
ए. पेरी
2-0-24-0
4.6
0
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| प्ले एंड मिस हुआ, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहा लेकिन गति से चकमा खाई| पैड्स को लगी गेंद और वहीं पर रह गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 5 के बाद 38/1 मुंबई|
4.5
1
एलिस पेरी To एमेलिया कर
क्विक सिंगल!!! मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे शॉर्ट मिड ऑन की ओर, तेज़ी से भागी रन और सिंगल पूरा किया|
4.4
0
एलिस पेरी To एमेलिया कर
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
4.3
1
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
इस बार समझदारी भरा सिंगल लिया है| शरीर की गेंद को लेग साइड पर पुश किया और गैप से सिंगल हासिल किया है|
4.2
4
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!! दो गेंद दो बाउंड्री!! कमाल की बल्लेबाज़ी नताली स्कीवर-ब्रंट के द्वारा की जा रही है| इस बार ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
4.1
4
एलिस पेरी To नताली स्कीवर-ब्रंट
चौका!! बाउंड्री के साथ ओवर का आगाज़ हुआ है| लेंथ में छोटी डाली गई थी गेंद| मिड विकेट की तरफ खेला गया पुल शॉट| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 4 : 28/1
2 रन
  • 13.1
  • 03.2
  • W 3.3
  • 13.4
  • 03.5
  • 03.6
ए. कर
8 (7)
नताली स्कीवर
1 (1)
स. राणा
1-0-2-1
3.6
0
स्नेह राणा To एमेलिया कर
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन का मौका नहीं बन सका|
3.5
0
स्नेह राणा To एमेलिया कर
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर वहां मौजूद फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल पाया|
3.4
1
स्नेह राणा To नताली स्कीवर-ब्रंट
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
नताली स्कीवर-ब्रंट बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
3.3
W
स्नेह राणा To हेली मैथ्यूज़ OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट हीदर ग्राहम बोल्ड स्नेह राणा| पहले विकेट का पतन हुआ है| स्नेह राणा ने आकर अपने पहले ही ओवर में एक बड़ी विकेट हासिल की है| 19 रन बनाकर हेली मैथ्यूज़ पवेलियन वापिस लौट गई हैं| क्रीज़ के काफी पीछे से डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ हेली उसे लेकर लेग साइड पर घूम गई| इस पुल शॉट में ताक़त नहीं लगा पाई| मिस टाइम हुआ और कैच सीधा शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर की ओर चला गया जहाँ छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से उसे लपक लिया गया| 27/1 मुंबई|
3.2
0
स्नेह राणा To हेली मैथ्यूज़
राउंड द विकेट, स्टम्प्स पर अटैक कर रही| बल्लेबाज़ ने उसे बैक फुट से ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं हुआ|
3.1
1
स्नेह राणा To एमेलिया कर
सिंगल के साथ ओवर का आगाज़ हुआ है| ऑफ़ स्पिन गेंद| हलके हाथों से लेग साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा है|
स्पिन आक्रमण!! स्नेह राणा को अब गेंद सौंपी गई है...
ओवर की समाप्ति 3 : 26/0
7 रन
  • 12.1
  • 02.2
  • 12.3
  • 42.4
  • 12.5
  • 02.6
ह. मैथ्यूज़
19 (14)
ए. कर
7 (4)
क. गार्थ
2-0-12-0
2.6
0
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
प्ले एंड मिस!! शॉर्ट पिच डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गई लेकिन गति और उछाल से चकमा खाई| बल्ले को मिस करने के बाद सीधा शरीर से जाकर लगी गेंद| कोई रन नहीं मिल पाया| 26/0 मुंबई|
2.5
1
किम गार्थ To एमेलिया कर
क्विक सिंगल यहाँ भी देखने को मिला है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
2.4
4
किम गार्थ To एमेलिया कर
मिस फील्ड और चौका निकल गया!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव किया!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ के दाएँ तरफ| डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन हाथों से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
2.3
1
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
सिंगल!! बैक ऑफ़ द हैण्ड स्लोवर गेंद| बैक फुट से कवर्स की तरफ शॉट खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन ही हासिल हो पाया है|
2.2
0
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
स्विंग एंड मिस! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई आउट स्विंगर गेंद| काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
2.1
1
किम गार्थ To एमेलिया कर
क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑन की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
ओवर की समाप्ति 2 : 19/0
14 रन
  • 41.1
  • 01.2
  • 41.3
  • 41.4
  • 11.5
  • 11.6
ए. कर
1 (1)
ह. मैथ्यूज़
18 (11)
ए. पेरी
1-0-14-0
1.6
1
एलिस पेरी To एमेलिया कर
सिंगल के साथ एमेलिया कर ने खोला अपना खाता| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है| 19/0 मुंबई|
1.5
1
एलिस पेरी To हेली मैथ्यूज़
सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने इस इन स्विंगर गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|
1.4
4
एलिस पेरी To हेली मैथ्यूज़
चौका!!! तीसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| कमाल का शॉट सामने की तरफ खेला है| गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
1.3
4
एलिस पेरी To हेली मैथ्यूज़
चौका!!! मिस टाइम पुल शॉट था लेकिन इस बल्लेबाज़ के हाथ में ताक़त बहुत है| इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
1.2
0
एलिस पेरी To हेली मैथ्यूज़
प्ले एंड मिस!! पैड्स की गेंद को फ्लिक करने गई| इन साइड एज लेकर पैड्स को जाकर लगी गेंद| गैप नहीं मिल सका|
1.1
4
एलिस पेरी To हेली मैथ्यूज़
चौका!! एलिस पेरी का स्वागत बाउंड्री के साथ किया है| छोटी डाली गई थी गेंद| इसपर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी है|
दूसरे छोर से गेंद लेकर एलिस पेरी आई हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 5/0
5 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 00.4
  • 40.5
  • 10.6
ह. मैथ्यूज़
5 (6)
ए. कर
0 (0)
क. गार्थ
1-0-5-0
0.6
1
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| कवर्स की तरफ हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 5/0 मुंबई|
0.5
4
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
चौका!! शानदार पिक अप शॉट स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
0.4
0
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
अच्छा शॉट लेकिन फिर एक बार डॉट गेंद हुई| ऑफ ड्राइव किया| फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाई| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.3
0
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
0.2
0
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई छोटी गेंद| हेली इस गेंद को खेलने गई लेकिन पूरी तरह से बीट हो गई| कोई रन नहीं मिल सकेगा|
0.1
0
किम गार्थ To हेली मैथ्यूज़
टाईट लाइन के साथ हुई ओवर की शुरुआत| विकेट लाइन  पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
मैच की जानकारी
  • स्थान ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच स्नेह राणा
  • अंपायर सैय्यद खालिद, Ankita Guha (IND), Kaushik Gandhi (IND)
  • रेफ़री जी एस लक्ष्मी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement