तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के साथ जो मुंबई और बेंगलुरु के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| हरमन ने बात करते हुए कहा कि इस जीत का काफी महत्व है और हम सब बेहद खुश हैं| आगे बताया कि हमने गेंदबाजी में अच्छा काम किया| हमें उनके बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए, उन्होंने बल्ले से अच्छा काम किया| हमने आज के मुकाबले से काफी कुछ सीखा है और आगे उससे सीखते हुए अच्छा काम करेंगे| बोर्ड पर हमने एक बढ़िया टोटल लगाया था| भारती को श्रेय मिलना चाहिए, उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया है| टीम की गेंदबाजों पर कहा कि मैच अप काफी बड़ी चीज़ होती है| खुद की बल्लेबाज़ी पर बताया कि जब बल्ले से रन्स आते हैं तो मैं उसे काफी एन्जॉय करती हूँ| जाते-जाते कह गई कि अब हम अपने अगले मुकाबले के लिए रणनीति के साथ तैयार हैं|
गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने बात करते हुए कहा कि उन्हें पता था कि यह एक हाई स्कोरिंग मैदान है| आगे कहा कि विपक्षी टीम को 160 तक सीमित किया जा सकता था लेकिन वो इसमें चूक गई। आगे बताया कि तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए उन्हें 18 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जाते-जाते कह गई कि अब हम अपने अगले मुकाबले में और भी बेहतर करने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस बीच संस्कृति गुप्ता ने आकर कश्वी गौतम को आउट कर उनकी पारी को समाप्त कर दिया| उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई कप्तान एशले गार्डनर कुछ खास नहीं कर सकी और शून्य पर ही शबनिम इस्माइल का निशाना बन गई| हाँ भारती फुलमाली (61) एक छोर से खूब छक्के चौके लगाने लगी और अपनी टीम की जीत की उम्मीद को बनाये रखा| तभी कप्तान हरमन ने एमेलिया कर के हाथो में गेंद पकड़ाई और उन्होंने भारती की पारी का अंत कर दिया| तभी तनुजा कंवर (10) और सिमरन शेख (18) ने बाउंड्री लगाना शुरू किया और अपनी टीम को जीत के करीब ला खड़ा किया| इसी के साथ आखरी 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी जहाँ हेली मैथ्यूज ने गुजरात के दो बल्लेबाज़ों को आउट कर फिर से मुंबई की ओर मुकाबले को घुमा दिया जिसके बाद गुजरात को 9 रनों से शिकस्त हासिल हुई|
मुंबई विजयी!! गुजरात के खिलाफ मुंबई का डॉमिनेंस जारी!! मुंबई टीम की गेंदबाजों ने आज के रोमांचक मुकाबले में दिखाया अपना दमखम!! जी हाँ हरमनप्रीत कौर की गेंदबाजों ने अपनी गेंद से गुजरात की बल्लेबाजों पर हल्ला बोला है!! आज के इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम को 9 रनों से शिकस्त देते हुए अंक तालिका पर 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुँच गई है| बल्ले से भारती फूलमाली ने दिखाया अपना जलवा तो गेंद से हेली मैथ्यूज और एमेलिया कर की क्लास दिखी है| हाँ भले ही भारती की टीम यहाँ जीत नहीं पायी लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता है| 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई गुजरात की टीम ने बेथ मूनी (7) के रूप अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया| वहीं फिर बल्लेबाज़ी करने आई हरलीन देओल (24) ने कश्वी गौतम(10) के साथ मिलकर संभलकर खेला और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने लगी|
ओवर 20 : 170/10
3 रन
W
19.1
W
19.2
119.3
119.4
019.5
W
19.6
प. मिश्रा
1 (3)
म. सिंह
1 (1)
ह. मैथ्यूज़
4-0-38-3
19.6
W
हेली मैथ्यूज़ To प्रिया मिश्रा OUT!
आउट!! स्टम्प!! मुंबई जीत गई है दोस्तों!! प्ले एंड मिस हुआ और उसके बाद बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर निकली तो वैसे ही कीपर ने स्टम्प कर दिया| इसी के साथ मुंबई की टीम ने 9 रन से इस मुकाबले को जीत लिया है| इस गेंद पर बल्लेबाज़ रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गई| बीट हुई और कीपर ने उसे पकड़ा| ऐसे में जब बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर निकली तो कीपर ने मौका देखकर चतुराई के साथ उन्हें स्टम्प कर दिया|
19.5
0
हेली मैथ्यूज़ To प्रिया मिश्रा
नॉट आउट!! ना ही कैच आउट था और ना ही एलबीडबल्यू| पहले इसपर कैच चेक किया गया जहाँ ये पाया गया कि बल्ला नहीं लगा हुआ था और बाद में जब स्टम्पिंग चेक किया गया तो पता चला कि बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के अंदर ही था| बड़ा शॉट इस गेंद पर लगाने गई थी जहाँ पर बीट हुई थी बल्लेबाज़| अब 1 गेंद पर 10 रन की दरकार है|
19.4
1
हेली मैथ्यूज़ To मेघना सिंह
सिंगल ही मिल पाया| अब 2 गेंद पर 10 रन की दरकार है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को गैप में लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
19.3
1
हेली मैथ्यूज़ To प्रिया मिश्रा
सिंगल!! 3 गेंद पर अब 11 रन की दरकार है| बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
19.2
W
हेली मैथ्यूज़ To सिमरन शेख OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड! बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| इस विकेट के साथ गुजरात की जीत की उमीद पूरी तरह से समाप्त हो गई| सिमरन शेख 18 रन बनाकर वापिस लौट गई हैं| विकटों के बीच डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| टर्न से चकमा खाई और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा स्टम्प्स से जा टकराई ये गेंद और बूम| 168/9 गुजरात|
19.1
W
हेली मैथ्यूज़ To सिमरन शेख OUT!
आउट!! रन आउट!! पहला रन पूरा हुआ लेकिन दूसरे के दौरान तनूजा रन आउट हो गई| इस गेंद पर हेली ने सिमरन का कैच भी टपका दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ तेज़ी से भागते हुए दूसरे रन के लिए गई| हेली मैथ्यूज़ ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर अमनजोत कौर के पास थ्रो फेंका और उन्होंने बेल्स उड़ाकर कँवर को रन आउट कर दिया| डाईव तो लगाई थी उन्होंने लेकिन खुद को क्रीज़ के अंदर नहीं पहुंचा सकी|
ओवर 19 : 167/7
10 रन
018.1
118.2
1 LB
18.3
418.4
118.5
1 WD
18.6
218.6
त. कंवर
10 (6)
स. शेख
17 (14)
नताली स्कीवर
3-0-28-0
18.6
2
नताली स्कीवर-ब्रंट To तनुजा कंवर
एक की जगह दो रन मिल जाएगा यहाँ पर| अब 6 गेंद पर 13 रन की दरकार है| मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेला और तेज़ी से रन भागी|इस बीच फील्डर ने गेंद को पकड़ते हुए कीपर की तरफ थ्रो किया| उसका कोई बैक अप नहीं था| थर्ड मैन फील्डर ने उसे फील्ड किया जहाँ से दूसरे रन का मौका बन गया|
18.6
wd
नताली स्कीवर-ब्रंट To तनुजा कंवर
वाइड!!! 7 गेंद 15 रन की दरकार है| इस बार डाउन द लेग डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लैप करना चाहा लेकिन बीट हुई| कीपर ने उसे लपका| अम्पायर ने उड़े वाइड करार दिया|
18.5
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To सिमरन शेख
सिंगल!! इस बार तेज़ शॉट स्कीवर-ब्रंट की तरफ खेला गया| हाथों से उसे लपकना चाहा लेकिन असफल रही| हाथों से लगकर मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| सामने की तरफ इस गेंद पर एक कड़क शॉट खेला गया था|
18.4
4
नताली स्कीवर-ब्रंट To सिमरन शेख
चौका! 8 गेंद 17 रनों की दरकार है| पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
18.3
lb
नताली स्कीवर-ब्रंट To तनुजा कंवर
लेग बाई के रूप में सिंगल ले लिया है| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहा लेकिन बीट हुई और शरीर पर जा लगी गेंद| दूर गई लगने के बाद जहाँ से एक रन मिल गया|
18.2
1
नताली स्कीवर-ब्रंट To सिमरन शेख
सिंगल!! अब 10 गेंद पर 22 रन की दरकार है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.1
0
नताली स्कीवर-ब्रंट To सिमरन शेख
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को खेलने गई लेकिन पूरी तरह से बीट हो गई| कोई रन नहीं मिल पाया|
ओवर 18 : 157/7
15 रन
617.1
117.2
417.3
017.4
017.5
417.6
त. कंवर
8 (4)
स. शेख
11 (10)
ह. मैथ्यूज़
3-0-35-1
17.6
4
हेली मैथ्यूज़ To तनुजा कंवर
चौका! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर चौका बटोरा| अब 12 गेंद पर 23 रनों की दरकार है|
17.5
0
हेली मैथ्यूज़ To तनुजा कंवर
लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेला चाहा लेकिन बल्ले से कोई संक नहीं हुआ| कोई रन नहीं हुआ|
17.4
0
हेली मैथ्यूज़ To तनुजा कंवर
बल्लेबाज़ गेंद को खेलने गई लेकिन पूरी तरह से बीट हो गई|
17.3
4
हेली मैथ्यूज़ To तनुजा कंवर
चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|
17.2
1
हेली मैथ्यूज़ To सिमरन शेख
गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| एक रन का मौका बन गया|
17.1
6
हेली मैथ्यूज़ To सिमरन शेख
छक्का! आगे आकर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई गेंद छह रनों के लिए|
तनुजा कंवर नई बल्लेबाज़ हैं...
ओवर 17 : 142/7
17 रन
016.1
116.2
616.3
616.4
416.5
W
16.6
भ. फुलमाली
61 (25)
स. शेख
4 (8)
ए. कर
4-0-34-3
16.6
W
एमेलिया कर To भारती फुलमाली OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट कमलिनी जी बोल्ड एमेलिया कर| बड़े विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| 61 रन बनाकर भारती फुलमाली बनी एमेलिया कर का तीसरा शिकार| बड़ा शॉट खाने के बाद अपनी लाइन नहीं छोड़ी| बल्लेबाज़ को अपनी फ्लाईट में फंसाया| दूर से उसपर शॉट खेलना चाहा लेकिन बल्ले का आउट साइड एज लेकर शॉर्ट थर्ड फील्डर के हाथों में गई गेंद जहाँ कैच को लपक लिया गया| 142/7 गुजरात|
16.5
4
एमेलिया कर To भारती फुलमाली
चौका! कडक शॉट और गैप हासिल किया है| एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया|
16.4
6
एमेलिया कर To भारती फुलमाली
छक्का! वाओ!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर लगा दिया है और अपनी टीम को गेम में बना दिया है| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और पुल करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
16.3
6
एमेलिया कर To भारती फुलमाली
छक्का! इस बार स्लॉट में थी गेंद तो फिर उसे सामने वाले प्लाट में भेज दिया!! इस बार गेंद को सामने की तरफ मारा, टाइमिंग और ताक़त इतनी शानदार कि गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए|