मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुम्राह को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| साथ ही में बुम्राह पर्पल कैप होल्डर भी बने हैं| इसके बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो यॉर्कर गेंद मैने धवन को डाली थी वो मुझे ज्यादा पसंद आई| क्योंकि जब इस तरह की गेंद के बारे में आप सोचते हैं और वही गिर जाए तो आपके लिए वही बड़ी जीत है| आगे बुम्राह ने कहा कि मैं एक बार में एक ही गेंद पर ध्यान देता हूँ| बोल्ट के साथ बात-चीत पर कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं और उनके साथ गेंदबाज़ी करना काफी पसंद हैं| क्यों कि मुझे गेंदबाज़ और उसकी सोच के बारे में पता चलता है जिससे हम दोनों एक दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं| जाते-जाते कहा कि मेरे लिए जीत सबसे अहम है और उससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ भी नहीं|
मैच जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हम एक बार फिर से फाइनल तक पहुँचने कामयाब हो सके| टॉस गंवाकर हमने पहले बल्लेबाज़ी किया जो कि हम चाहते भी थे| लेकिन शुरुआत ने मेरा बिना स्कोर किये हुए पवेलियन लौटना टीम के लिए बड़ा झटका था| पर बाद में जिस तरह से ईशान,डी कॉक,सूर्यकुमार और हार्दिक ने बल्लेबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ है| हमारे दिमाग में 170 रनों का ही टोटल स्कोर चल रहा था लेकिन लास्ट के ओवर में हार्दिक ने काफी शानदार खेल दिखाया| जिसके कारण हम 200 रनों के बड़े स्कोर तक पहुँच सके| आगे रोहित ने गेंदबाज़ी के बारे में कहा कि बोल्ट और बुम्राह ने जिस तरह से शुरुआत दिया वो एक मैच विनिंग मोमेंट था| जाते-जाते रोहित ने बोला कि अब हमारी नज़र फ़ाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है| जिसको जीतने की हम पूरी कोशिश करेंगे|
मैच हारने के बाद बात करने आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमारे लिए आज का मुकाबला काफी अहम था जिसको हम जीतना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नही सका| टॉस जीतकर मैंने पहले गेंदबाज़ी इस लिए चुना था कि बाद में ड्यू आएगी जिसके कारण गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा| आगे अय्यर ने बोला कि हमने अपनी गेंदबाज़ी में 40 रन ज़्यादा दे दिए| वहीँ दूसरी ओर बल्लेबाज़ी भी शुरुआत की फ्लॉप रही| जब मैं बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए तो बॉल पूरी तरह से नई ही थी क्योंकि दूसरा ही ओवर चाल रहा था| जाते-जाते अय्यर ने कहा कि अब हमारी नज़र एक और मिलने वाले मौके पर होगी| जिसको हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि जीते और फाइनल तक पहुंचे|
बड़ा मुकाबला, बड़ा लक्ष्य लेकिन मुंबई के पास था बोल्ट और बुम्राह जैसा हथियार| 200 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आई मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे जसप्रीत बुम्राह (4-1-14-4) जिन्होंने 4 विकेट लेते हुए दिल्ली के टॉप 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया| जबकि 2 और विकेट उन्हें आख़िरी के ओवर में मिले| उनका साथ देते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट अपने नाम किया और दिल्ली को शुरूआती झटका दिया| वहीँ कुणाल पांड्या और काईरन पोलार्ड के हाथ 1-1 सफ़ल हाथ लगी| जिसके बाद मुंबई ने आसानी से मुकाबले को 57 रनों जीतते हुए इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई|
इस हाई वोल्टेज गेम में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निखरी नहीं बल्कि बिखर गई| शून्य के स्कोर पर टीम ने अपने टॉप तीन बल्लेबाज़ गंवा दिए और पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गए| धवन, शॉ और रहाणे तीनों के तीनों स्कोरर को बिना कोई तकलीफ दिए पवेलियन लौटे| शॉ को छोड़ दे तो रहाणे और धवन को बेहतरीन गेंद ने किया आउट| कप्तान अय्यर कुछ अच्छे शॉट्स खेलते नज़र आये लेकिन बकरे की माँ कबतक खैर मनाती, बुम्राह की एक तेज़ गति की गेंद ने उनका भी काम तमाम कर दिया| टीम की एक मात्र उम्मीद मार्कस स्टोइनिस (65) ने अक्षर पटेल (42) के साथ मिलकर अंत में कुछ लड़ाई ज़रूर दिखाई लेकिन मुंबई के गेंदबाज़ और हाई रन रेट के कारण जीत नहीं दिला पाए|
मुंबई ने एक तर्फे मुकाबले में दिल्ली को दी मात!!! इस सीज़न के पहले फाईनलिस्ट बने| वाह जी वाह!! क्या कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा| इस हार के बाद भी दिल्ली के पास फाइनल में पहुँचने का एक और मौका| एक बड़े मुकाबले में किस तरह से दबाव को झेलते हुए निखरकर ऊपर आना है कोई मुंबई की इस टीम से सीखे| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 200 तक पहुंचाया और फिर गेंदबाज़ी करते दिल्ली जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन को चकना चूर कर दिया| बुम्राह और बोल्ट की वापसी से आज दिल्ली पूरी तरह से दहल गई| इन दो तेज़ गेंदबाजों ने ये दर्शाया कि हमे चाहे आप जितना भी आराम दे दीजिये हम जब मैच में उतरते हैं तो आतंक ही मचाते हैं|
ओवर 20 : 143/8
14 रन
219.1
1 WD
19.2
419.2
419.3
119.4
W
19.5
1 WD
19.6
1 WD
19.6
019.6
क. रबाडा
15 (15)
ऐ. नॉर्टजे
0 (0)
क. पोलार्ड
4-0-36-1
19.6
0
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
डॉट बॉल!! मुंबई ने 57 रनों से जीता मुकाबला| इस सीज़न के फाइनल की पहली टीम बनी| डिफेंडिंग चैंपियन एक बार फिर से अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए अब तैयार है| देखना है कौन होगा उनका विरोधी| सी आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेल दिया, गैप नहीं मिला|
19.6
1WD
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
एक और वाइड!!! इस बार लेग स्टम्प की लाइन के बाहर दाल बैठे गेंद|
19.6
1WD
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.5
W
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल OUT!
आउट!! कैच आउट!!! चार बार में राहुल चहर ने पकड़ा अक्षर का कैच| 42 रनों की अक्षर की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को दिया चकमा और मिड विकेट बाउंड्री पर फंसाया|
बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| मिड विकेट पर भागते हुए फील्डर ने एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि चौथी बार में लपका कैच|
19.4
1
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक रन के लिए|
19.3
4
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
एक और चौका लेकिन फायदा कुछ नहीं होगा| लक्ष्य से अभी भी काफी रन दूर दिल्ली| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा और अम्पायर के ऊपर से लॉन्ग ऑन बाउंड्री हासिल करते हुए चौका अर्जित किया|
19.2
4
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
19.2
1WD
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
वाइड!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.1
2
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
हवा में गेंद!!! नाथन का एकल बेहतरीन प्रयास लेकिन गेंद से दूर रह गए| फाइन लेग की दिशा में गेंद को पुल तो किया था लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए|
ओवर 19 : 129/7
11 रन
018.1
618.2
1 WD
18.3
118.3
118.4
118.5
118.6
क. रबाडा
4 (10)
अ. पटेल
42 (32)
नाथन कूल्टर
4-0-27-0
18.6
1
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की दिशा में रबाडा ने खेला 1 रन मिला| 6 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|
18.5
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए सिंगल हासिल किया|
18.4
1
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन हासिल हो सका|
18.3
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला 1 रन आया|
18.3
1WD
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.2
6
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
छक्का!!! शॉट पिच बॉल को अक्षर ने मिड विकेट की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्त्नद में मिला सिक्स|
18.1
0
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
ओवर 18 : 118/7
3 रन
017.1
017.2
117.3
117.4
017.5
117.6
अ. पटेल
34 (28)
क. रबाडा
2 (8)
ज. बुमराह
4-1-14-4
17.6
1
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|
17.5
0
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|
17.4
1
जसप्रीत बुमराह To कगिसो रबाडा
कैच का मौका लेकिन बॉल फील्डर के आगे जा गिरी| पुल लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले के स्टीकर को लगती हुई शॉट कवर्स की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नही| गेंद एक टप्पा खाकर खिलाड़ी के हाथ में गई| बॉल उठाकर स्ट्राइकर अंत पर किया थ्रू| बॉल गई मिड विकेट की ओर ओवर थ्रू के रूप में मिला 1 रन|
17.3
1
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया 1 रन मिला|
17.2
0
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
शॉट बॉल को मिड विकेट की ओर खेला रन नही मिला|
17.1
0
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही हुआ|
ओवर 17 : 115/7
3 रन
116.1
016.2
116.3
116.4
016.5
016.6
क. रबाडा
1 (7)
अ. पटेल
32 (23)
नाथन कूल्टर
3-0-16-0
16.6
0
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
16.5
0
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|