आगामी मैच
Advertisement
मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, Qualifier 1 Commentary, Live Updates
मुंबई vs दिल्ली, 2020 - T20 Live Commentary
मैच खत्म
Qualifier 1, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई
, Nov 05, 2020
मुंबई इंडियंस
200/5
(20.0/20)
दिल्ली कैपिटल्स
143/8
(20.0/20)
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया
% Chance to Win
मुंबई
दिल्ली
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचजसप्रीत बुमराह4/14(4)
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुम्राह को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| साथ ही में बुम्राह पर्पल कैप होल्डर भी बने हैं| इसके बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो यॉर्कर गेंद मैने धवन को डाली थी वो मुझे ज्यादा पसंद आई| क्योंकि जब इस तरह की गेंद के बारे में आप सोचते हैं और वही गिर जाए तो आपके लिए वही बड़ी जीत है| आगे बुम्राह ने कहा कि मैं एक बार में एक ही गेंद पर ध्यान देता हूँ| बोल्ट के साथ बात-चीत पर कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं और उनके साथ गेंदबाज़ी करना काफी पसंद हैं| क्यों कि मुझे गेंदबाज़ और उसकी सोच के बारे में पता चलता है जिससे हम दोनों एक दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं| जाते-जाते कहा कि मेरे लिए जीत सबसे अहम है और उससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ भी नहीं|
मैच जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हम एक बार फिर से फाइनल तक पहुँचने कामयाब हो सके| टॉस गंवाकर हमने पहले बल्लेबाज़ी किया जो कि हम चाहते भी थे| लेकिन शुरुआत ने मेरा बिना स्कोर किये हुए पवेलियन लौटना टीम के लिए बड़ा झटका था| पर बाद में जिस तरह से ईशान,डी कॉक,सूर्यकुमार और हार्दिक ने बल्लेबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ है| हमारे दिमाग में 170 रनों का ही टोटल स्कोर चल रहा था लेकिन लास्ट के ओवर में हार्दिक ने काफी शानदार खेल दिखाया| जिसके कारण हम 200 रनों के बड़े स्कोर तक पहुँच सके| आगे रोहित ने गेंदबाज़ी के बारे में कहा कि बोल्ट और बुम्राह ने जिस तरह से शुरुआत दिया वो एक मैच विनिंग मोमेंट था| जाते-जाते रोहित ने बोला कि अब हमारी नज़र फ़ाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है| जिसको जीतने की हम पूरी कोशिश करेंगे|
मैच हारने के बाद बात करने आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमारे लिए आज का मुकाबला काफी अहम था जिसको हम जीतना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नही सका| टॉस जीतकर मैंने पहले गेंदबाज़ी इस लिए चुना था कि बाद में ड्यू आएगी जिसके कारण गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा| आगे अय्यर ने बोला कि हमने अपनी गेंदबाज़ी में 40 रन ज़्यादा दे दिए| वहीँ दूसरी ओर बल्लेबाज़ी भी शुरुआत की फ्लॉप रही| जब मैं बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए तो बॉल पूरी तरह से नई ही थी क्योंकि दूसरा ही ओवर चाल रहा था| जाते-जाते अय्यर ने कहा कि अब हमारी नज़र एक और मिलने वाले मौके पर होगी| जिसको हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि जीते और फाइनल तक पहुंचे|
बड़ा मुकाबला, बड़ा लक्ष्य लेकिन मुंबई के पास था बोल्ट और बुम्राह जैसा हथियार| 200 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आई मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे जसप्रीत बुम्राह (4-1-14-4) जिन्होंने 4 विकेट लेते हुए दिल्ली के टॉप 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया| जबकि 2 और विकेट उन्हें आख़िरी के ओवर में मिले| उनका साथ देते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट अपने नाम किया और दिल्ली को शुरूआती झटका दिया| वहीँ कुणाल पांड्या और काईरन पोलार्ड के हाथ 1-1 सफ़ल हाथ लगी| जिसके बाद मुंबई ने आसानी से मुकाबले को 57 रनों जीतते हुए इंडियन टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई|
इस हाई वोल्टेज गेम में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निखरी नहीं बल्कि बिखर गई| शून्य के स्कोर पर टीम ने अपने टॉप तीन बल्लेबाज़ गंवा दिए और पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गए| धवन, शॉ और रहाणे तीनों के तीनों स्कोरर को बिना कोई तकलीफ दिए पवेलियन लौटे| शॉ को छोड़ दे तो रहाणे और धवन को बेहतरीन गेंद ने किया आउट| कप्तान अय्यर कुछ अच्छे शॉट्स खेलते नज़र आये लेकिन बकरे की माँ कबतक खैर मनाती, बुम्राह की एक तेज़ गति की गेंद ने उनका भी काम तमाम कर दिया| टीम की एक मात्र उम्मीद मार्कस स्टोइनिस (65) ने अक्षर पटेल (42) के साथ मिलकर अंत में कुछ लड़ाई ज़रूर दिखाई लेकिन मुंबई के गेंदबाज़ और हाई रन रेट के कारण जीत नहीं दिला पाए|
मुंबई ने एक तर्फे मुकाबले में दिल्ली को दी मात!!! इस सीज़न के पहले फाईनलिस्ट बने| वाह जी वाह!! क्या कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा| इस हार के बाद भी दिल्ली के पास फाइनल में पहुँचने का एक और मौका| एक बड़े मुकाबले में किस तरह से दबाव को झेलते हुए निखरकर ऊपर आना है कोई मुंबई की इस टीम से सीखे| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 200 तक पहुंचाया और फिर गेंदबाज़ी करते दिल्ली जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन को चकना चूर कर दिया| बुम्राह और बोल्ट की वापसी से आज दिल्ली पूरी तरह से दहल गई| इन दो तेज़ गेंदबाजों ने ये दर्शाया कि हमे चाहे आप जितना भी आराम दे दीजिये हम जब मैच में उतरते हैं तो आतंक ही मचाते हैं|
ओवर की समाप्ति 20 : 143/8
14 रन
- 219.1
- 1 WD 19.2
- 419.2
- 419.3
- 119.4
- W 19.5
- 1 WD 19.6
- 1 WD 19.6
- 019.6
क. रबाडा
15 (15)
ऐ. नॉर्टजे
0 (0)
क. पोलार्ड
4-0-36-1
19.6
0
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
डॉट बॉल!! मुंबई ने 57 रनों से जीता मुकाबला| इस सीज़न के फाइनल की पहली टीम बनी| डिफेंडिंग चैंपियन एक बार फिर से अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए अब तैयार है| देखना है कौन होगा उनका विरोधी| सी आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेल दिया, गैप नहीं मिला|
19.6
1WD
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
एक और वाइड!!! इस बार लेग स्टम्प की लाइन के बाहर दाल बैठे गेंद|
19.6
1WD
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.5
W
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल OUT!
आउट!! कैच आउट!!! चार बार में राहुल चहर ने पकड़ा अक्षर का कैच| 42 रनों की अक्षर की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को दिया चकमा और मिड विकेट बाउंड्री पर फंसाया|
बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| मिड विकेट पर भागते हुए फील्डर ने एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि चौथी बार में लपका कैच|
19.4
1
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक रन के लिए|
19.3
4
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
एक और चौका लेकिन फायदा कुछ नहीं होगा| लक्ष्य से अभी भी काफी रन दूर दिल्ली| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा और अम्पायर के ऊपर से लॉन्ग ऑन बाउंड्री हासिल करते हुए चौका अर्जित किया|
19.2
4
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
19.2
1WD
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
वाइड!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.1
2
काईरन पोलार्ड To कगिसो रबाडा
हवा में गेंद!!! नाथन का एकल बेहतरीन प्रयास लेकिन गेंद से दूर रह गए| फाइन लेग की दिशा में गेंद को पुल तो किया था लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए|
ओवर की समाप्ति 19 : 129/7
11 रन
- 018.1
- 618.2
- 1 WD 18.3
- 118.3
- 118.4
- 118.5
- 118.6
क. रबाडा
4 (10)
अ. पटेल
42 (32)
नाथन कूल्टर
4-0-27-0
18.6
1
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की दिशा में रबाडा ने खेला 1 रन मिला| 6 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|
18.5
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए सिंगल हासिल किया|
18.4
1
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन हासिल हो सका|
18.3
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला 1 रन आया|
18.3
1WD
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.2
6
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
छक्का!!! शॉट पिच बॉल को अक्षर ने मिड विकेट की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्त्नद में मिला सिक्स|
18.1
0
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
ओवर की समाप्ति 18 : 118/7
3 रन
- 017.1
- 017.2
- 117.3
- 117.4
- 017.5
- 117.6
अ. पटेल
34 (28)
क. रबाडा
2 (8)
ज. बुमराह
4-1-14-4
17.6
1
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|
17.5
0
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|
17.4
1
जसप्रीत बुमराह To कगिसो रबाडा
कैच का मौका लेकिन बॉल फील्डर के आगे जा गिरी| पुल लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले के स्टीकर को लगती हुई शॉट कवर्स की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नही| गेंद एक टप्पा खाकर खिलाड़ी के हाथ में गई| बॉल उठाकर स्ट्राइकर अंत पर किया थ्रू| बॉल गई मिड विकेट की ओर ओवर थ्रू के रूप में मिला 1 रन|
17.3
1
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया 1 रन मिला|
17.2
0
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
शॉट बॉल को मिड विकेट की ओर खेला रन नही मिला|
17.1
0
जसप्रीत बुमराह To अक्षर पटेल
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 17 : 115/7
3 रन
- 116.1
- 016.2
- 116.3
- 116.4
- 016.5
- 016.6
क. रबाडा
1 (7)
अ. पटेल
32 (23)
नाथन कूल्टर
3-0-16-0
16.6
0
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
16.5
0
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
16.4
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
हवा में गई बॉल| लेकिन दो फील्डर के बीच में जा गिरी| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पुल करने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नही गेंद| पॉइंट और कवर्स के बीच में जाकर गिरी बॉल| फील्डर वहां मौजूद नही 1 रन मिला|
16.3
1
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल| पैड्स को जा लगी और मिड ऑन की ओर गई 1 रन मिला|
16.2
0
नाथन कूल्टर-नाइल To कगिसो रबाडा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
16.1
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 112/7
0 रन
- W 15.1
- 015.2
- W 15.3
- 015.4
- 015.5
- 015.6
क. रबाडा
0 (3)
अ. पटेल
30 (21)
ज. बुमराह
3-1-11-4
15.6
0
जसप्रीत बुमराह To कगिसो रबाडा
बढ़िया!!! घातक गेंदबाज़ी!! डॉट बॉल के साथ हुई बुम्राह के डबल विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ को अपनी आउटस्विंगर से पूरी तरह से चकमा दिया और बीट कराया| 24 बॉल पर 89 रनों की दरकार|
15.5
0
जसप्रीत बुमराह To कगिसो रबाडा
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
15.4
0
जसप्रीत बुमराह To कगिसो रबाडा
बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
कगिसो रबाडा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
15.3
W
जसप्रीत बुमराह To डैनियल सैम्स OUT!
आउट!! कैच आउट!!! सैम्स बिना खाता खोले लौटे पवेलियन| बुम्राह को मिली उनकी चौथी सफलता| बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया और कीपर के हाथों कैच आउट कराया| शरीर पर डाली गई थी तेज़ गति की छोटी गेंद जिसे पुल मारने गए| गेंद उनके ग्लव्स से लगकर कीपर के दस्तानों की ओर गई जहाँ डी कॉक ने नहीं की कोई ग़लती| 112/7 दिल्ली, लक्ष्य से 89 रन दूर|
15.2
0
जसप्रीत बुमराह To डैनियल सैम्स
शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
डैनियल सैम्स बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 15.1 ओवर की समाप्ति के बाद 112/6 दिल्ली| मुंबई ने मुकाबले को अपनी पकड़ में कर लिया है| दिल्ली की ओर से एक मात्र बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस जो रन बना रहे थे अब उनको जसप्रीत बुम्राह ने पवेलियन की ओर चलता कर दिया है| दिल्ली को जीत के लिए 29 गेंदों पर 89 रनों की दरकार...
15.1
W
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! कमाल की कप्तानी रोहित शर्मा द्वारा| बड़ी साझेदारी बनता हुआ देख अपने मेन गेंदबाज़ को लाये और बूम बूम बुराह ने सेट बल्लेबाज़ को किया आउट| 65 रन बनाकर मार्कस लौटे पवेलियन| एक बेहतरीन और लड़ाकू पारी का हुआ अंत| यॉर्कर गेंद का सोच रहे थे लेकिन इनस्विंगर से चकमा दिया| पड़ने के बाद लेंथ गेंद अंदर की तरफ आई जिसे बैकफुट से खेलने चले गए| बुम्राह की अधिक गति से चकमा खाए और गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| 112/6 दिल्ली, लक्ष्य से 89 रन दूर|
जसप्रीत बुम्राह को गेंदबाज़ी में वापास लाया गया...
ओवर की समाप्ति 15 : 112/5
15 रन
- 114.1
- 614.2
- 014.3
- 614.4
- 114.5
- 114.6
म. स्टोइनिस
65 (45)
अ. पटेल
30 (21)
क. पोलार्ड
3-0-22-0
14.6
1
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मार्कर ने मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया| 30 गेंदों पर 89 रनों की दरकार|
14.5
1
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की ओर कट किया 1 रन मिला|
14.4
6
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
छक्का!!! आगे डाली हुई बॉल को सीधे लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला| गेंद बल्ले पर अच्छे तरह से आई| हवा में गई बॉल लेकिन गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
14.3
0
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
14.2
6
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
छक्का!!!! फुल लेंथ की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
14.1
1
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में कट किया 1 रन आया|
ओवर की समाप्ति 14 : 97/5
6 रन
- 413.1
- 113.2
- 013.3
- 113.4
- 013.5
- 013.6
अ. पटेल
17 (17)
म. स्टोइनिस
63 (43)
नाथन कूल्टर
2-0-13-0
13.6
0
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
विकेट लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया फील्डर शॉट मिड विकेट पर मौजूद रन नही हो सका|
13.5
0
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट करने गए| बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही हुआ|
13.4
1
नाथन कूल्टर-नाइल To मार्कस स्टोइनिस
शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में कट किया 1 रन आया|
13.3
0
नाथन कूल्टर-नाइल To मार्कस स्टोइनिस
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही हुआ|
13.2
1
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की ओर खेला 1 रन मिला|
13.1
4
नाथन कूल्टर-नाइल To अक्षर पटेल
चौका!!! फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
नाथन कुल्टर-नाइल को गेंदबाज़ी में वापस लाया गया...
ओवर की समाप्ति 13 : 91/5
16 रन
- 612.1
- 412.2
- 112.3
- 412.4
- 112.5
- 012.6
म. स्टोइनिस
62 (41)
अ. पटेल
12 (13)
र. चहर
2-0-35-0
12.6
0
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 16 रन इस ओवर से आये, 42 गेंदों पर 110 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की तरफ और सिंगल बटोरा|
12.5
1
राहुल चहर To अक्षर पटेल
इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
12.4
4
राहुल चहर To अक्षर पटेल
मिस्फील्ड पोलार्ड द्वारा मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका दे बैठे| काफी कम पोली से ऐसा कुछ देखने को मिलता है लेकिन इस बार गेंद के ऊपर से रोल कर गए और चूक कर बैठे| पैरों पर डाली गई गेंद को पटेल ने फ्लिक किया था|
12.3
1
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
12.2
4
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
खूबसूरत!! कड़ाकेदार शॉट!! तेज़ तर्रार शॉट और किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
12.1
6
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
छक्का!!! फ्लैट छक्का मार्कस के बल्ले से आता हुआ| छोटी लेंथ की गेंद को बैकफुट से पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ और बड़े आराम से छह रन हासिल कर लिया| पहली गेंद पर मैस्किमम आया है, इसे एक बड़ा ओवर बनाना चाहेंगे मार्कस| लक्ष्य मुश्किल है लेकिन ना मुमकिन नहीं, इस बल्लेबाज़ में वो दम है जो लक्ष्य को हासिल कर सके| क्या ये कर पायेंगे?
ओवर की समाप्ति 12 : 75/5
7 रन
- 011.1
- 011.2
- 411.3
- 111.4
- 111.5
- 111.6
म. स्टोइनिस
51 (37)
अ. पटेल
7 (11)
क. पांड्या
4-0-22-1
11.6
1
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेत्र की ओर पुल करते हुए 1 रन लिया|
11.5
1
क्रुणाल पांड्या To अक्षर पटेल
गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया 1 रन मिला|
11.4
1
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
सिंगल!!! इसी के साथ मार्कस स्टोइनिस ने अपना इस सीज़न का तीसरा अर्धशतक पूरा किया| पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए 1 रन निकाला|
11.3
4
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
चौका!!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई यॉर्कर लाइन की बॉल को डिफेंड करने गए| बल्ले के बाहरी किनारा लेती हुई गेंद गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन|
11.2
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
यॉर्कर लाइन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद बल्ले पर नही आई कीपर के हाथ में गई|
11.1
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
पॉइंट की दिशा में मार्कर ने कट किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 11 : 68/5
3 रन
- 110.1
- 110.2
- 110.3
- 010.4
- 010.5
- 010.6
अ. पटेल
6 (10)
म. स्टोइनिस
45 (32)
क. पोलार्ड
2-0-7-0
10.6
0
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
10.5
0
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
डॉट बॉल!! कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
10.4
0
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
कैच की हलकी अपील लेकिन डी कॉक ने खुद ही मना कर दिया| गेंद उनके आगे टप्पा खाकर ग्लव्स में गई थी| धीमी गति की गेंद थी जिसे फ्लिक करने गए थे और किनारा लेकर कीपर की ओर प्रस्थान कर गई थी गेंद|
10.3
1
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
धीमी गति से पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
10.2
1
काईरन पोलार्ड To अक्षर पटेल
सीधे बल्ले से अक्षर ने गेंद को लोंफ ऑफ़ की दिशा में पुश कर दिया| रन मिला मात्र एक ही|
10.1
1
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
छोटी लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 10 : 65/5
4 रन
- 09.1
- 19.2
- 19.3
- 19.4
- 09.5
- 19.6
म. स्टोइनिस
43 (30)
अ. पटेल
5 (6)
क. पांड्या
3-0-15-1
9.6
1
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
9.5
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
पॉइंट की दिशा में मार्कर ने कट किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिला|
9.4
1
क्रुणाल पांड्या To अक्षर पटेल
मिड ऑन की ओर अक्षर ने खेलकर 1 रन हासिल किया|
9.3
1
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला 1 रन मिला|
9.2
1
क्रुणाल पांड्या To अक्षर पटेल
आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
9.1
0
क्रुणाल पांड्या To अक्षर पटेल
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 9 : 61/5
19 रन
- 18.1
- 48.2
- 68.3
- 18.4
- 18.5
- 68.6
म. स्टोइनिस
41 (27)
अ. पटेल
3 (3)
र. चहर
1-0-19-0
8.6
6
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का और बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| 9 ओवर की समाप्ति के बाद 61/5 दिल्ली| 66 गेंदों पर 140 रनों की दरकार|
8.5
1
राहुल चहर To अक्षर पटेल
इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
8.4
1
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
बैकफुट से गेंद को पंच किया और रन बटोरा|
8.3
6
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
8.2
4
राहुल चहर To मार्कस स्टोइनिस
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
8.1
1
राहुल चहर To अक्षर पटेल
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
राहुल चहर गेंदबाज़ी के लिए आये...
ओवर की समाप्ति 8 : 42/5
6 रन
- 27.1
- 27.2
- 07.3
- 17.4
- W 7.5
- 17.6
अ. पटेल
1 (1)
म. स्टोइनिस
24 (23)
क. पांड्या
2-0-11-1
7.6
1
क्रुणाल पांड्या To अक्षर पटेल
सिंगल!!!इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन मिला|
अक्षर पटेल आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए| दिल्ली अब इस मुकाबले से दूर!!!
7.5
W
क्रुणाल पांड्या To ऋषभ पंत OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौटी हुई| रिषभ पन्त 3 रन बनाकर कुणाल पांड्या का पहला शिकार बन गए| ऑफ स्पिन बॉल आगे डाली हुई| पन्त ने बॉल को दूर से ही मिड विकेट की ओर खींचा| बल्ले पर ठीक तरह से आई नही बॉल बल्ले का नीचला हिस्सा लेती हुई| लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर सूर्यकुमार यादव बॉल के नीचे आए और बिना कोई ग़लती किये हुए पकड़ा आसान सा कैच| 41/5 दिल्ली|
7.4
1
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
7.3
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
विकेट लाइन की बॉल को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड किया|
7.2
2
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
ऑफ स्टंप की बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई बॉल 2 रन एक बार फिर से मिला|
7.1
2
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए मार्कर ने तेज़ी से 2 रन बटोर|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर दवारा| 7 ओवर के बाद 36/4 दिल्ली| मुंबई के गेंदबाजों ने अपनी कहर गेंदबाज़ी के आगे दिल्ली के टॉप चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है| फ़िलहाल क्रीज़ पर मार्कस स्टोइनिस और रिषभ पन्त बल्लेबाज़ी करने हुए| दिल्ली को जीत के लिए 165 रनों की दरकार...
ओवर की समाप्ति 7 : 36/4
4 रन
- 06.1
- 16.2
- 06.3
- 16.4
- 16.5
- 16.6
म. स्टोइनिस
19 (19)
ऋ. पंत
3 (8)
क. पोलार्ड
1-0-4-0
6.6
1
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक सस्ते ओवर को बड़ी समझदारी के सार्थ खेला| 7 के बाद 36/4 दिल्ली, लक्ष्य से 165 रन दूर|
6.5
1
काईरन पोलार्ड To ऋषभ पंत
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
6.4
1
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
6.3
0
काईरन पोलार्ड To मार्कस स्टोइनिस
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
6.2
1
काईरन पोलार्ड To ऋषभ पंत
बैकफुट से पन्त ने गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| एक रन मिल गया|
6.1
0
काईरन पोलार्ड To ऋषभ पंत
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
काईरन पोलार्ड को गेंदबाज़ी दी गई है...
ओवर की समाप्ति 6 : 32/4
7 रन
- 05.1
- 05.2
- 05.3
- 15.4
- 25.5
- 45.6
म. स्टोइनिस
17 (16)
ऋ. पंत
1 (5)
नाथन कूल्टर
1-0-7-0
5.6
4
नाथन कूल्टर-नाइल To मार्कस स्टोइनिस
चौका!!! फुल लेंथ की बॉल को मार्कर ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
5.5
2
नाथन कूल्टर-नाइल To मार्कस स्टोइनिस
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फाइन लेग से भागते हुए फील्डर ने बॉल को फील्ड किया और अपनी टीम के लिए 2 रन बचाया|
5.4
1
नाथन कूल्टर-नाइल To ऋषभ पंत
सिंगल!!! इस बार निकालने में हुए कामयाब पन्त यहाँ पर| पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
5.3
0
नाथन कूल्टर-नाइल To ऋषभ पंत
एक और डॉट बॉल यहाँ पर पन्त द्वारा| गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को डिफेंड कर दिया|
5.2
0
नाथन कूल्टर-नाइल To ऋषभ पंत
आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला रन नही आया|
5.1
0
नाथन कूल्टर-नाइल To ऋषभ पंत
लेंथ में छोटी डाली गई बॉल को पन्त पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल एक टप्पा खाकर कीपर तक पहुंची| रन नही हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 5 : 25/4
5 रन
- 04.1
- 04.2
- 04.3
- 1 WD 4.4
- 44.4
- 04.5
- 04.6
म. स्टोइनिस
11 (14)
ऋ. पंत
0 (1)
क. पांड्या
1-0-5-0
4.6
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फिलहाल मैच का हाल दिल्ली बेहाल!!! 5 के बाद 25/4 दिल्ली|
4.5
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|
4.4
4
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
हवा में गेंद!! मिड ऑन रेखा पर हार्दिक ने लगाई उछाल लेकिन ओह!! ये क्या गेंद उनके हाथों से निकल गई| ओहोहो, आज काफी कुछ देखने को मिल रहा| हार्दिक जैसे खिलाड़ी के लिए एक आसान सा कैच अहि ये लेकिन इस बार बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ और साथ में चौका भी|
4.4
1WD
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
4.3
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
इस बार मार्कस ने गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
4.2
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.1
0
क्रुणाल पांड्या To मार्कस स्टोइनिस
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
कृणाल पांड्या गेंदबाजी के लिए आये...
ओवर की समाप्ति 4 : 20/4
5 रन
- 03.1
- 03.2
- 13.3
- 43.4
- W 3.5
- 03.6
ऋ. पंत
0 (1)
म. स्टोइनिस
7 (8)
ज. बुमराह
2-0-11-2
3.6
0
जसप्रीत बुमराह To ऋषभ पंत
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! सही फ़ैसला! गेंद लेग स्टम्प के बाहर की तरफ निकल रही थी| लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| 4 के बाद 20/4 दिल्ली|
3.5
W
जसप्रीत बुमराह To श्रेयस अय्यर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली के कप्तान का कैच मुंबई के कप्तान ने पकड़ा यहाँ पर| दिल्ली मुकाबले ने काफी दूर होती हुई| मुंबई के दोनों गेंदबाजों ने दिल्ली के ऊपर अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढा दिया है| श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जसप्रीत बुम्राह को मिली दूसरी सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को दूर से ही अय्यर ने कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल शॉट कवर्स पर खड़े फील्डर रोहित शर्मा ने पकड़ा कैच| 20/4 दिल्ली|
रिषभ पन्त अब आए हैं बल्लेबाज़ी के लिए...
3.4
4
जसप्रीत बुमराह To श्रेयस अय्यर
चौका!!!! फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले पर अच्छी तरह से आई गेंद और पॉइंट कवर्स के बीच से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
गेंदबाज़ी छोर पर क्रीज़ में कुछ दिक्कत दिखाई देती हुई| अम्पायर ने ग्राउंड स्टाफ की तरफ इशारा किया और वो मिट्टी लाकर क्रीज़ लाइन पर डालते हुए दिखे...
3.3
1
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
मिस्फील्ड मिड विकेट पर राहुल चहल दवारा देखने को मिला| पैड्स लाइन की बॉल को मार्कर ने मिड विकेट की ओर खेला| चहल बॉल को फील्डर करने गए| बॉल हाथ से निकाली| बल्लेबाज़ी ने तेज़ी से सिंगल हासिल किया|
3.2
0
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
3.1
0
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से मार्कर ने डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 3 : 15/3
9 रन
- 12.1
- 02.2
- 02.3
- 42.4
- 42.5
- 02.6
श. अय्यर
8 (6)
म. स्टोइनिस
6 (5)
ट. बोल्ट
2-1-9-2
2.6
0
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
डॉट बॉल के साथ दिल्ली के लिए एक अच्छे ओवर की हुई समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेला लेकिन इस बार गैप नहीं मिला| 3 के बाद 15/3 दिल्ली|
2.5
4
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री अय्यर द्वारा| इस बार जैसे ही देखा कि छोटी लेंथ की गेंद है वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर तो अपने लिए रूम बनाया और पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट करते हुए सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
2.4
4
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
चौका!!! काउंटर अटैक अय्यर द्वारा| नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑन फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.3
0
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
इस बार अय्यर ने गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
2.2
0
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.1
1
ट्रेंट बोल्ट To मार्कस स्टोइनिस
राहत बल्लेबाज़ के लिए| सिंगल लिया और दूसरे छोर पर जाकर खड़े हो गए मार्कस|
ओवर की समाप्ति 2 : 6/3
6 रन
- 01.1
- W 1.2
- 01.3
- 1 WD 1.4
- 01.4
- 41.5
- 11.6
म. स्टोइनिस
5 (4)
श. अय्यर
0 (1)
ज. बुमराह
1-0-6-1
1.6
1
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन मिला|
1.5
4
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
चौका!!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर दिल्ली के लिए मार्कर स्टोइनिस के बल्ले से आता हुआ| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.4
0
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
आगे डाली हुई बॉल को मार्कर ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
1.4
1WD
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
वाइड!!!! इसी के साथ दिल्ली को पहला रन हासिल होता हुआ| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.3
0
जसप्रीत बुमराह To मार्कस स्टोइनिस
गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को शॉट कवर्स की ओर खेला रन नही मिला|
मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी के लिए आये...
1.2
W
जसप्रीत बुमराह To शिखर धवन OUT!
बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!!! दिल्ली दहल गई यहाँ पर| मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों की दुनिया हिला दिया| जसप्रीत बुम्राह ने अपने पहले ही ओवर में किया पहला शिकार| शिखर धवन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| परफेक्ट यॉर्कर गेंद धवन उसे डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| दिल्ली के तीन टॉस बल्लेबाज़ बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौट गए| मुंबई मुकाबले को अपनी ओर करती हुई| 0/3 दिल्ली|
1.1
0
जसप्रीत बुमराह To शिखर धवन
ऑफ स्टंप पर पटकी हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नही हासिल हुआ|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जसप्रीत बुम्राह गेंदबाज़ी करने आए...
ओवर की समाप्ति 1 : 0/2
0 रन
- 00.1
- W 0.2
- 00.3
- 00.4
- W 0.5
- 00.6
श. अय्यर
0 (1)
श. धवन
0 (0)
ट. बोल्ट
1-1-0-2
0.6
0
ट्रेंट बोल्ट To श्रेयस अय्यर
डॉट बॉल के साथ डबल विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| दिल्ली पूरी तरह से बोल्ट से दहल उठी है| आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने किया डिफेंड|
पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.5
W
ट्रेंट बोल्ट To अजिंक्य रहाणे OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! डेड प्लम्ब!!! दूसरा झटका पहले ही ओवर में दिल्ली के बोल्ट द्वारा| दो बार बाहर की तरफ निकाली गेंद और इस बार अंदर की ओर लाये| बेहतरीन सेट अप इस कीवी गेंदबाज़ द्वारा| बल्लेबाज़ को किया चारो खाने चित| कमाल की इनस्विंगर से रहाणे को चकमा दिया| अंदर की तरफ आई गेंद, डिफेंड करने गए लेकिन बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद और एलबीडबल्यू की अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| रहाणे जानते थे कि प्लम्ब हैं इसलिए रिव्यु का सोचा भी नहीं और पवेलियन की ओर चल दिए| 0/2 दिल्ली|
0.4
0
ट्रेंट बोल्ट To अजिंक्य रहाणे
एक और बार समझदारी से गेंद को कवर्स की तरफ संभालकर खेला| कोई रन नहीं हुआ|
0.3
0
ट्रेंट बोल्ट To अजिंक्य रहाणे
विकेट लाइन पर रखी गई गेंद को लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
विकेट गिरने से पहले ही ओवर में बैकफुट पर दिल्ली!!! अजिंक्य रहाणे क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आये हैं..
0.2
W
ट्रेंट बोल्ट To पृथ्वी शॉ OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और फ्लॉप शॉ पृथ्वी शॉ द्वारा| ट्रेंट बोल्ड ने एक बार फिर से पहले ओवर में ही टीम को दिलाया ब्रेक थ्रू| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए|
स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद सीधे गई कीपर की ओर गई| क्विंटन डी कॉक ने कोई ग़लती नही करते हुए किया आसान सा कैच| 0/1 दिल्ली|
0.1
0
ट्रेंट बोल्ट To पृथ्वी शॉ
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पृथ्वी शॉ ने पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन का मौका नही बन पाया|
स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 200 रनों को डिफेंड करने मुंबई की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के कंधो पर होगा| वहीँ मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- पृथ्वी शॉ
- शिखर धवन
- अजिंक्य रहाणे
- श्रेयस अय्यर
- मार्कस स्टोइनिस
- ऋषभ पंत
- अक्षर पटेल
- डैनियल सैम्स
- कगिसो रबाडा
- ऐनरिक नॉर्टजे
- रविचंद्रन अश्विन
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई
- मौसम साफ़
- टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया
- प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह
- अंपायर नितिन मेनन, क्रिस गॅफने, केएन अनंथापद्मनाभन
- रेफ़री जवागल श्रीनाथ