क्रिकेट फैन्स उम्मीद करता हूँ कि आपको ये मुकाबला काफी पसंद आया होगा| आज के इस मैच में बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त| कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात दिल्ली और राजस्थान के मुकाबले के साथ| नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मुकेश चौधरी को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मेरा सफ़र काफी अलग था| जब मैं बोर्डिंग स्कूल में था तो क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता था| आगे मुकेश ने कहा कि जब मुझे पॉवर प्ले में गेंद थमाई जाती है तो मैं बस अपनी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूँ| जाते-जाते मुकेश ने बोला कि टीम में सभी लोग काफी मदद करते हैं और मैं सब के बीच अच्छा महसूस कर रहा हूँ|
रवीन्द्र जडेजा ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| धोनी भाई ने जिस तरह से मुकाबले को समाप्त किया वो हमने कई बार देखा है| अपनी फील्डिंग को मैं कभी हलके में नहीं लेता और हमेशा उसके लिए अभ्यास करता रहता हूँ| उथप्पा और रायडू पर बताया कि वो भी कमाल के बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने काफी अच्छी साझेदारी की जिससे हम मुकाबले में बने रह सके|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैच रोमांचक हुआ| हमने अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ रन कम बनाए जिसकी वजह से अंत में नुक्सान झेलना पड़ा| आगे रोहित ने बोला कि हमारी गेंदबाज़ी शुरुआत में तो अच्छी रही लेकिन अंतिम के ओवरों में हमसे चूक हो गई| हमने अपनी तरफ से पूरा एफर्ट तो लगाया लेकिन मैच को जीत नहीं पाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
शुरूआती झटके मिलने के बाद उथप्पा (30) और रायडू (40) की जोड़ी ने चेन्नई को ट्रैक पर वापिस लाया| आखिरी के 12 गेंदों पर 28 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर धोनी तो सामने बुमराह का ओवर था| मुकाबला बेहद रोमांचक रूप ले चुका था लेकिन प्रिटोरियस ने उस ओवर में 11 रन बटोरकर मुकाबले को चेन्नई की तरफ झुका दिया था| आखिरी 6 पर 17 रनों की दरकार थी और ऐसे में धोनी कितने खतरनाक हो जाते हैं ये सबने आज एक बार फिर से देख लिया| पहले छक्का और फिर दो चौका लगाकर माही ने इस मुकाबले को जिस तरह से फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया उससे हमें पिछले दिनों की याद ताज़ा हो गई|
दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से इस मुकाबले में अपने गेंदबाजों को रोटेट किया है वो भी काबिले तारीफ था| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज जडेजा के लिए सही साबित हुआ| गेंदबाजी में इस टीम ने शुरुआत तो बेहतर की थी लेकिन अंत में कुछ कैच ड्रॉप के चलते सामने वाली टीम को मुकाबले में ऊपर आने का मौका दे दिया था| लेकिन जिस तरह से ये रन चेज़ सामने आई है वो अपने आप में किसी रोमांच से कम नहीं है|
कमाल का फाईट बैक चेन्नई द्वारा डेथ ओवरों में देखने को मिला| पहली पारी में जिस तरह से मुंबई की विकटें गिरी थी ऐसा लगा कि मुकाबला उनसे दूर चला गया है लेकिन फिर बल्लेबाजों ने टीम को 155 रनों के एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया जहाँ से मुंबई पलटन इस स्कोर को डिफेंड कर सकती थी लेकिन धोनी ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया| हाँ, तारीफ मुंबई के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा की करनी होगी जिन्होंने सय्यम के साथ इस पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए न केवल अपना अर्धशतक जड़ा बल्कि टीम को उस टोटल तक पहुंचाया जहाँ से फाईट बैक किया जा सके|
सातवें मुकाबले में भी मुंबई का खाता नहीं खुला| एक बार फिर से जीत के काफी पास आकर उससे महरूम रह गई रोहित एंड कम्पनी| कम बैक किंग्स की नहीं हो सकी वापसी लेकिन थाला धोनी ने दिखाया अपना पुराना रंग| बाक़ी टीमों को अब यहाँ से सम्भलना होगा क्योंकि चेन्नई ने शोर मचा दिया है| रोहित शर्मा के चेहरे पर एक बार फिर से निराशा देखने को मिली|
ओवर 20 : 156/7
17 रन
W
19.1
119.2
619.3
419.4
219.5
419.6
ए. धोनी
28 (13)
ड. ब्रावो
1 (1)
ज. उनादकट
4-0-48-2
19.6
4
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
चौका! माही मार रहा है| लौट आया हमारा फिनिशर!! चेन्नई ने मुंबई को दी है मात| आखिरी गेंद पर चौका चाहिए था और धोनी ने जड़ में डाली गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करते हुए बाउंड्री हासिल कर ली| विंटेज माही की एक झलक देखने को मिली है आज| वाह जी वाह!! क्या कमाल का मुकाबला रहा है ये| सबके दिल दहल गए|
19.5
2
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा रन भी पूरा कर लिया| अब 1 गेंदों पर 4 रन चाहिए| क्या यहाँ सुपर ओवर होगा?
19.4
4
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
चौका!! धोनी के बल्ले से आती एक और बाउंड्री!!! 2 गेंदों पर 6 रन चाहिए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल लगाया, गैप में निकल गई गेंद, मिला चार रन|
19.3
6
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
छक्का! बिलकुल सामने की तरफ| माही मार रहा है| 3 गेंद 10 रनों की दरकार| दे दाना दान धोनी| दबाव अब वापिस गेंदबाज़ के ऊपर आता हुआ| जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ फ्लैट मारा| ताक़त काफी है इस बल्लेबाज़ के पास और बाउंड्री क्लियर कर लिया|
19.2
1
जयदेव उनादकट To ड्वेन ब्रावो
सिंगल!! अब 4 गेंदों पर 16 रनों की दरकार| जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया और धोनी को स्ट्राइक दे दिया|
ड्वेन ब्रावो अब क्रीज़ पर आयेंगे| 5 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|
19.1
W
जयदेव उनादकट To ड्वेन प्रिटोरियस OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!! मुंबई का रिव्यु हुआ सफ़ल!! जयदेव उनादकट के हाथ लगी विकेट| ड्वेन प्रिटोरियस 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद की कम गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| मुंबई के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 139/7 चेन्नई, 5 गेंदों पर अब 17 रन चाहिए|
ओवर 19 : 139/6
11 रन
018.1
418.2
118.3
118.4
418.5
118.6
ड. प्रिटोरियस
22 (13)
ए. धोनी
12 (9)
ज. बुमराह
4-0-29-0
18.6
1
जसप्रीत बुमराह To ड्वेन प्रिटोरियस
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 6 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|
18.5
4
जसप्रीत बुमराह To ड्वेन प्रिटोरियस
चौका!!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग की ओर फुलटॉस गेंद को लैप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री अर्जित किया|
18.4
1
जसप्रीत बुमराह To एमएस धोनी
जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला| 8 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
18.3
1
जसप्रीत बुमराह To ड्वेन प्रिटोरियस
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.2
4
जसप्रीत बुमराह To ड्वेन प्रिटोरियस
चौका!! बहुमूल्य रन चेन्नई के लिए आते हुए| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ चार रनों के लिए| फील्डर द्वारा भरसक प्रयास लेकिन चूक गए|
18.1
0
जसप्रीत बुमराह To ड्वेन प्रिटोरियस
रन आउट का मौका था यहाँ पर लेकिन रोहित के द्वारा किया गया थ्रो स्टंप को नहीं लग सका| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़!! फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर रन लेने गए| धोनी ने मना किया| फील्डर ने स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| मुकाबला रोमांचक होता हुआ|
ओवर 18 : 128/6
14 रन
117.1
617.2
117.3
417.4
117.5
117.6
ड. प्रिटोरियस
12 (8)
ए. धोनी
11 (8)
ज. उनादकट
3-0-31-1
17.6
1
जयदेव उनादकट To ड्वेन प्रिटोरियस
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई को 12 गेंदों पर अब जीत के लिए 28 रन चाहिए|
17.5
1
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
इस बार चतुराई के साथ गेंद को कवर पॉइंट की तरफ खेला| एक ही रन से सहमत होना पड़ा|
17.4
4
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
बाहरी किनारा और चौका!!! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से तेज़ी के साथ ऑफ साइड बाउंड्री लाइन के पार निकल गई चार रनों के लिए|
17.3
1
जयदेव उनादकट To ड्वेन प्रिटोरियस
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.2
6
जयदेव उनादकट To ड्वेन प्रिटोरियस
छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
17.1
1
जयदेव उनादकट To एमएस धोनी
पैड्स लाइन की गेंद को धोनी ने मिड विकेट की तरफ खेला| फील्डर तेज़ी से बॉल पर आये, सिंगल ही मिल पाया|
ओवर 17 : 114/6
6 रन
1 WD
16.1
116.1
016.2
116.3
116.4
116.5
116.6
ए. धोनी
5 (5)
ड. प्रिटोरियस
4 (5)
ज. बुमराह
3-0-18-0
16.6
1
जसप्रीत बुमराह To एमएस धोनी
बाहर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर एक टप्पा खाकर गई| एक रन मिल गया| 18 गेंदों पर 42 रन चाहिए|