तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के डबल हेडर गेम के पहले मैच के साथ जो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 03.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिग्वेश सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी आनंद आ रहा है यहाँ पर खेलते हुए| आगे दिग्वेश सिंह ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में विकेट लेने को ही जाता हूँ| आगे कहा कि मैंने सुनील नरेन को खेलता हुआ देखा था और तबसे मुझमे गेंदबाज़ी करने का शौक हुआ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जब मैंने नमन धीर को आउट किया तो मैंने उस गेंद से पहले अपने कप्तान से बात की थी कि क्या हम लेग साइड में एक और खिलाड़ी रख सकते हैं| हालाँकि मैंने कैरम गेंद की और मुझे सफ़लता मिल गई|
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पन्त ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से संतुष्ट हैं| हमने दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाले हैं| आगे बताया कि विकेट अच्छा खेल रही थी| हम इसपर और क्या अच्छा कर सकते हैं वो सोचने वाली बात है| जिस तरह से मिचेल मार्श ने टीम को शुरुआत दी है वो काबिले तारीफ बात है| हम परिस्थिति के अनुसार क्रिकेट खेलने को देख रहे थे| ये एक टफ मुकाबला था| उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान बीच में विकेट्स नहीं गंवाई थी लेकिन शार्दूल ने टीम को अच्छी वापसी कराई है|
मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मैं हार से काफी निराश हूँ| आगे हार्दिक ने कहा कि हमने गेंदबाज़ी में 15 से 20 रन अधिक खर्च कर दिया जिसके कारण हमें एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना पड़ा| हालाँकि मैंने आज अपनी गेंदबाज़ी को काफी इंजॉय किया है| हार्दिक ने ये भी बोला कि हमने तिलक वर्मा को रिटायर हर्ट करने का फ़ैसला इसलिए लिया था कि उनके बल्ले से बेहतर शॉट नहीं लग रहे थे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि अब हम अपने अगले मैच में बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहां से नमन धीर (46) और स्काई (67) ने मिलकर पारी को सम्भाला और 69 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को रन चेज़ की पटरी पर वापिस लाया| स्काई शुरुआत में समय लेकर खेलते हुए दिखे जबकि नमन ने काउंटर अटैकिंग मोड ऑन रखा| उनके आउट होने के बाद स्काई और तिलक वर्मा (25) ने रन रेट को अधिक बढ़ने नहीं दिया| इनके विकेट पतन के बाद हार्दिक पंड्या (28) ने अपने ऊपर टीम को जिताने की ज़िम्मेदारी ली| आखिरी के ओवर में 22 रनों की दरकार थी जहाँ पहली गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक ने टीम को गेम में बना दिया लेकिन फिर आवेश ने बाद की पांच गेंदों पर अच्छी वापसी करते हुए मुंबई को लक्ष्य के पार जाने से रोक दिया|
अंत में किलर मिलर ने महज़ 14 गेंदों पर 27 रन जड़ते हुए टीम के टोटल को 200 तक पहुंचा दिया| इस दौरान हार्दिक ने अपनी धीमी गति की गेंदों का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक कुल 5 विकेट लिए और एलएसजी को 203 रनों पर रोक दिया| 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को उम्मीद अनुसार शुरुआत नहीं मिल सकी| महज़ 17 रनों के स्कोर पर टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया|
पॉवर प्ले का शानदार इस्तेमाल करते हुए पहले विकेट के लिए इस जोड़ी ने महज़ 7 ओवर के अंदर ही 76 रन जोड़ दिए| यहाँ से ऐसा लगा कि बड़ा स्कोर बनने की कगार पर है लेकिन फिर युवा विग्नेश पुथुर ने आकर मार्श का विकेट लिया और टीम को गेम में वापसी कराई| उसके बाद निकोलस पूरन भी आते के साथ आक्रामक मूड में दिखे लेकिन फिर कप्तान हार्दिक ने खुद को ही गेंदबाजी आक्रमण पर लाया और पूरन का एक बड़ा विकेट निकालकर टीम को दिया| एक छोर से मार्करम टिके रहे जबकि दूसरे एंड से उन्हें आयुष बडोनी (30) का साथ मिला|
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली है उनकी दूसरी जीत!! इस शानदार जीत की बदौलत दो और महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाला है| इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात देते हुए दो और अंक हासिल किया है| टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस ग्राउंड पर रन चेज़ करने का फैसला किया था जो ग़लत साबित हो गया| कप्तान हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए ये सोचा था कि लखनऊ की टीम को कम स्कोर पर रोकते हुए रन चेज़ को अंजाम देंगे लेकिन एलएसजी की तरफ से एडन मार्करम (53) और मिचेल मार्श (60) की सलामी जोड़ी ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया|
ओवर 20 : 191/5
9 रन
619.1
219.2
019.3
019.4
119.5
019.6
म. सैंटनर
2 (2)
ह. पंड्या
28 (16)
आ. खान
4-0-40-1
19.6
0
आवेश खान To मिचेल सैंटनर
डॉट गेंद!! इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से शिकस्त दे दी है!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर के पास गई गेंद जहाँ से रन हासिल नहीं हो सका| इसी दौरान लखनऊ की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
आवेश खान To हार्दिक पंड्या
सिंगल!! ऐसे में अब ये बोलना ग़लत नहीं होगा कि लखनऊ की टीम जीत की देहलीज़ पर आ गई है!! लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| 1 गेंद पर 13 रन चाहिए|
19.4
0
आवेश खान To हार्दिक पंड्या
एक और डॉट गेंद!! मैच अब लखनऊ की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! आगे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ| ऐसे में अब 2 गेंदों पर 14 रनों की ज़रुरत है|
19.3
0
आवेश खान To हार्दिक पंड्या
डॉट गेंद!! गेंदबाज़ यहाँ पर वापसी करते हुए!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| हार्दिक ने रन लेना सही नहीं समझा| 3 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
19.2
2
आवेश खान To हार्दिक पंड्या
दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया| 4 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
19.1
6
आवेश खान To हार्दिक पंड्या
छक्का!! हार्दिक के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 5 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 182/5
7 रन
118.1
118.2
118.3
118.4
118.5
218.6
म. सैंटनर
2 (1)
ह. पंड्या
19 (11)
श. ठाकुर
4-0-40-1
18.6
2
शार्दूल ठाकुर To मिचेल सैंटनर
दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| 6 गेंदों पर अब 22 रनों की दरकार है|
तिलक वर्मा इसी बीच रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए हैं! ऐसे में अब उनकी जगह बल्लेबाज़ी करने मिचेल सैंटनर मैदान पर आए हैं...
18.5
1
शार्दूल ठाकुर To हार्दिक पंड्या
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन पूरा किया| 7 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
18.4
1
शार्दूल ठाकुर To तिलक वर्मा
इस बार फिर से एक रन ही मिल पाएगा!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 8 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
18.3
1
शार्दूल ठाकुर To हार्दिक पंड्या
फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया| 9 गेंदों पर 26 रनों की ज़रुरत है|
18.2
1
शार्दूल ठाकुर To तिलक वर्मा
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| 10 गेंदों पर अब 27 रनों की ज़रुरत है|
18.1
1
शार्दूल ठाकुर To हार्दिक पंड्या
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 11 गेंदों पर अब 28 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 18 : 175/4
11 रन
117.1
117.2
217.3
217.4
417.5
117.6
ह. पंड्या
16 (8)
त. वर्मा
23 (21)
द. सिंह
4-0-21-1
17.6
1
दिग्वेश सिंह To हार्दिक पंड्या
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया| मुंबई इंडियंस को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है|
17.5
4
दिग्वेश सिंह To हार्दिक पंड्या
चौका!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस बार तो लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली बैठे| हार्दिक ने उसे स्वीप शॉट खेलना चाहा| तभी बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पर गई चार रनों के लिए|
17.4
2
दिग्वेश सिंह To हार्दिक पंड्या
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर स्वीप शॉट लगाकर 2 रन लिया|
17.3
2
दिग्वेश सिंह To हार्दिक पंड्या
दुग्गी!!लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर शॉट खेला| इसी बीच आवेश खान से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
17.2
1
दिग्वेश सिंह To तिलक वर्मा
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|
17.1
1
दिग्वेश सिंह To हार्दिक पंड्या
एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|
ओवर 17 : 164/4
12 रन
W
16.1
416.2
116.3
1 WD
16.4
116.4
116.5
416.6
त. वर्मा
22 (20)
ह. पंड्या
6 (3)
आ. खान
3-0-31-1
16.6
4
आवेश खान To तिलक वर्मा
चौका!! तिलक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! इस बार छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधा कीपर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| मुंबई इंडियंस को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है|
16.5
1
आवेश खान To हार्दिक पंड्या
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|