तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो पंजाब और राजस्थान के बीच चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं पूरी तरह से फिट नहीं था तब गेंदबाज़ी करना मुश्किल हो रहा था और मैं पहले मैच में चोटिल भी हो गया था| बाहर रहकर अपनी टीम को बीच के ओवरों में जूझता देख काफी मुश्किल था| आगे कुलदीप ने कहा कि रन गति पर रोक लगाने के लिए बीच के ओवरों में विकेट निकालना महत्वपूर्ण होता है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब मैंने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया|
विनिंग कप्तान ऋषभ पन्त ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि जीत हासिल करने के बाद अच्छा लग रहा है| हाँ इतनी सारी इंजरी के बाद टीम को फिर से बना पाना आसान नहीं हो पाता| अपने बल्लेबाज़ी क्रम पर कहा कि मैं परिस्थिति के अनुसार अपने आपको बल्लेबाज़ी में सेट करने को देखूंगा|
मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि हमने अपने टोटल स्कोर में 20 रन कम बनाया था जिसके कारण हम मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाए| आगे राहुल ने कहा कि आयुष बदोनी ने आज काफी शानदार बल्लेबाज़ी की है और गैप में खेलते हुए रन बनाया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने सेट बल्लेबाज़ का कैच ड्रॉप कर दिया जो हमें भारी पड़ा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस दौरान कुलदीप यादव ने महज़ 20 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके और बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी| यहाँ से ऐसा लगा कि लखनऊ की टीम 120 के आस-पास निपट जायेगी लेकिन वहां से आयुष बदोनी ने 55 रनों की नाबाद अर्ध शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 167 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया| लखनऊ के डिफेंड करने वाले आंकड़े को देखकर ऐसा लगा था कि वो इसे भी डिफेंड कर जायेंगे लेकिन कप्तान पन्त और जेक की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए ये सुनिश्चित किया कि टीम जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर सके| हाँ आज के इस मैच में कप्तान राहुल को उनके तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की कमी ज़रूर खली होगी| मयंक ने अपनी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ को कुछ मुकाबला जिताया है लेकिन उनकी गैर मौजूदगी आज लखनऊ के लिए हार का एक अहम सबब बनी है|
साथ ही साथ कप्तान ऋषभ पन्त से भी हमें वो सब कुछ आज की इस पारी में नज़र आया जो वो चोटिल होने से पहले खेला करते थे| इस दो महत्वपूर्ण अंक के साथ दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल के दाव पेंच में खुद को बनाए रखा है| कुल 4 अंकों के साथ अब वो अंक तालिका में बेंगलुरु से ऊपर आ गए हैं| वहीँ टॉस जीतकर आज कप्तान लोकेश राहुल का फैसला ग़लत साबित हो गया| हालाँकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनकी शुरुआत 28 रनों की तो हुई लेकिन उसके बाद विकटों के पतन का एक तूफ़ान सा आया| 28/0 से 94/7 हो गई थी लखनऊ की टीम|
जो कभी नहीं हुआ वो आज हो गया है दोस्तों!! दिल्ली ने तोड़ा लखनऊ का डिफेंड करने वाला रिकॉर्ड| लगातार 13 मुकाबलों में 160 या उससे अधिक रनों को डिफेंड किया था लखनऊ ने लेकिन आज दिल्ली के हत्थे चढ़ गई राहुल एंड आर्मी| ऋषभ पन्त (41) और जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (55) के बीच हुई 77 रनों की साझेदारी ने इस मुकाबले में उनकी टीम को ऊपर ला दिया है| फ़्रेज़र-मैकगर्क को दिल्ली ने मौका दिया और उन्होंने टीम को उस कगार पर पहुंचाया जहाँ से दिल्ली ने मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया|
18.1
6
अरशद खान To ट्रिस्टन स्टब्स
छक्का!! इसी के साथ दिल्ली ने लखनऊ की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी बीच पूरी दिल्ली की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 18 : 164/4
6 रन
017.1
217.2
117.3
217.4
117.5
017.6
श. होप
11 (10)
ट. स्टब्स
9 (8)
यश ठाकुर
4-0-31-1
17.6
0
यश ठाकुर To शाइ होप
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को होप ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुश किया| गेंद टप्पा खाती हुई फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल सका| दिल्ली को अब जीत के लिए बस 12 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है|
17.5
1
यश ठाकुर To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
2
यश ठाकुर To ट्रिस्टन स्टब्स
दुग्गी!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| 14 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है|
17.3
1
यश ठाकुर To शाइ होप
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 15 गेंदों पर 7 रनों की दरकार है|
17.2
2
यश ठाकुर To शाइ होप
दुग्गी!! एक बार फिर से फुल लेंथ की गेंद डाली गई| जिसको बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन हासिल कर लिया|
17.1
0
यश ठाकुर To शाइ होप
डॉट गेंद!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
ओवर 17 : 158/4
8 रन
116.1
216.2
116.3
116.4
116.5
216.6
ट. स्टब्स
6 (6)
श. होप
8 (6)
क. पंड्या
3-0-45-0
16.6
2
क्रुणाल पंड्या To ट्रिस्टन स्टब्स
दुग्गी!! विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर रिवर्स स्वीप शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया| 18 गेंदों पर अब 10 रनों की दरकार है|
16.5
1
क्रुणाल पंड्या To शाइ होप
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.4
1
क्रुणाल पंड्या To ट्रिस्टन स्टब्स
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
16.3
1
क्रुणाल पंड्या To शाइ होप
एक रन!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
2
क्रुणाल पंड्या To शाइ होप
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन पूरा किया|
16.1
1
क्रुणाल पंड्या To ट्रिस्टन स्टब्स
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 16 : 150/4
5 रन
015.1
115.2
W
15.3
415.4
015.5
015.6
श. होप
4 (3)
ट. स्टब्स
2 (3)
र. बिश्नोई
4-0-25-2
15.6
0
रवि बिश्नोई To शाइ होप
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
15.5
0
रवि बिश्नोई To शाइ होप
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|
15.4
4
रवि बिश्नोई To शाइ होप
चौका!! इसी के साथ शाइ होप ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
शाई होप अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...
15.3
W
रवि बिश्नोई To ऋषभ पंत OUT!
आउट!! स्टम्प!! कप्तान ऋषभ पंत 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी दूसरी विकेट!! क्या यहाँ से मुकाबला घूमेगा? शायद नहीं| इस बार ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर लोकेश राहुल के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने बॉल को पकड़ा और स्टंप्स पर लगा दिया| इसी बीच पंत के हाथ से बल्ला निकल गया और राहुल के पैर को जा लगा| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| 146/4 है दिल्ली, जीत के लिए 27 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
15.2
1
रवि बिश्नोई To ट्रिस्टन स्टब्स
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर एक रन लिया|
15.1
0
रवि बिश्नोई To ट्रिस्टन स्टब्स
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
ओवर 15 : 145/3
9 रन
114.1
114.2
214.3
W
14.4
114.5
414.6
ऋ. पंत
41 (23)
ट. स्टब्स
1 (1)
नवीन
3-0-24-1
14.6
4
नवीन-उल-हक़ To ऋषभ पंत
चौका!! ऋषभ पंत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.5
1
नवीन-उल-हक़ To ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|