इसी बीच दक्षिण अफ़्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा चमचमाती हुई ट्रॉफी उठाते हुए दिखे!! तो क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले के साथ जो रांची के मैदान पर 30 नवम्बर को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये| इस दौरान वो काफी खुश नजर आये और अपनी ख़ुशी भी मुस्कुराते हुए जाहिर की| आगे बवुमा ने बताया कि ये जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है| भारत में आकर इस तरह का प्रदर्शन करना और ऐसी जीत हासिल करना बेहद गर्व भरा पल है| ये हमारे लिए एक बड़ा कीर्तिमान है जिसे हमने आज हासिल किया है| टीम ने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि नतीजा हमारे हक में गया है| हमने अपने प्लान के अनुसार खेला और उसपर टिके रहे| सभी ने इस श्रृंखला में अपना-अपना योगदान दिया| मुथुसामी पर कहा कि जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने सही समय पर आकर टीम को गेम में ऊपर लाया| सभी टीम के लिए जी जान लगाना चाहते हैं और मैदान पर अपने गेंदबाजों के हाथ से गेंद लेकर दूसरे को देना मेरे लिए काफी मुश्किल हो जाता है| साइमन पर कहा कि उनके पास काफी अनुभव है जिसका उन्होंने फायदा उठाया है| रबाडा का इस सीरीज में ना होना हमें काफी खल रहा था लेकिन इन गेंदबाजों ने उनकी कमी पूरी की है|
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार साइमन हार्मर को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने यहाँ पर आखिरी टेस्ट मैच करीब 10 साल पहले खेला था लेकिन आज इतने समय बाद यहाँ पर आकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुझे काफी अच्छा लग रहा है| आगे साइमन ने कहा कि मैंने यहाँ पर अपनी गेंदबाज़ी को काफी इंजॉय किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने लाइन और लेंथ पर काम किया और स्लिप में एडन मार्करम काफी अच्छे से कैच को पकड़ रहे थे|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मार्को येन्सन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नजर आये| आगे बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी संतुष्ट हैं| सबने इसके लिए काफी मेहनत की थी और अब नतीजा हमारे सामने है| हमने परिस्थिति को परखते हुए प्लान बनाया था और उसी पर टिके रहे| मेरे कोच का मैं बहुत आभारी हूँ, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जाकर खुलकर खेलूं जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला| हमने टीम के रूप में काफी अच्छा काम किया है| हम जब फील्ड पर होते हैं तो एक दूसरे के लिए खेलना पसंद करते हैं जो जीत की असली वजह बनी है|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि हाँ ये हमारे लिए काफी निराशाजनक बात है कि हमने मुकाबले को गंवा दिया| आगे पंत ने कहा कि हम अपने घर में खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन आने वाले समय में हम सुधार करते हुए अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे लिए इस सीरीज़ में सीखने के लिए काफी कुछ था|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर जब भारत बल्लेबाजी करने आया तो येन्सन के तूफ़ान के सामने महज 201 रनों पर सिमट गया| इस बीच यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाये| उनके अलावा लोअर ऑर्डर में वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की पारी खेली| वहीँ अपनी दूसरी पारी में भी मेहमान टीम ने बल्ले से कमाल का क्रिकेट खेला और करीब 79 ओवरों की बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 5 विकेट के नुक्सान पर 260 रन लगाए और भारत के सामने चौथी पारी में 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा| इसके लिए टीम इंडिया के पास करीब 4 सेशन थे जिसमें 110 ओवर का खेल लगभग होना था| अगर भारत इसे हासिल कर लेता तो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेता क्योंकि भारत में चौथी पारी में इतना बड़ा लक्ष्य कभी हासिल नहीं हुआ था| इस दूसरी पारी में टीम इंडिया के सामने इस बार साइमन हार्मर नामक चुनौती आई जिन्होंने एक के बाद एक 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को महज 140 रनों पर ही समेट दिया| जड्डू ने इस पारे में 54 रन तो बनाये लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया|
टॉस एक बार फिर से प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने जीता था और इस अच्छी बल्लेबाजी वाली सतह पर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला किया था| टीम को उपरी क्रम से शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन मध्य क्रम लड़खड़ाया और एक समय ऐसा लगा कि पहली पारी में वो 350 के आस पास सिमट जायेगी लेकिन फिर वहां से सेनुरन मुथुसामी जो इस दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे उन्होंने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को बड़ा करने में मदद प्रदान की| वहीँ इसके लिए मेहमान टीम ने 151 ओवरों की बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को फील्डिंग कराते हुए पांच सत्रों तक फील्ड पर रखा|
अब जरा एक पैनी नजर इस मुकाबले की तरफ डाली जाए तो मेहमान टीम के लिए इस मैच में मार्को येन्सन तुरुप का इक्का साबित हुए हैं| उन्होंने पहली पारी में बल्ले से 93 रनों की बहुमूल्य पारी खेलकर टीम के स्कोर को 489 तक पहुँचने में मदद प्रदान की थी तो फिर गेंदबाजी में एक के बाद एक कुल छह विकेट लेकर भारतीय टीम को पहली पारी में कुल 201 रनों पर समेट दिया था| उसकी वजह से मेहमान टीम के पास उनकी दूसरी पारी की शुरुआत से पहले ही 288 रनों की विशाल लीड हो गई थी|
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट फ़ॉर्मेट से अलविदा लेने से टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना तो करना पड़ा है लेकिन टीम के पास ऐसे कई युवा हैं जिनके अंदर प्रतिभा का सागर छुपा है, बस उसे बाहर लाने की जरूरत है| वहीँ अब अगर इस सीरीज पर एक नजर डाली जाए तो पहले कोलकाता टेस्ट में भारत को 30 रन से शिकत मिली थी तो अब यहाँ गुवाहाटी में रनों की हार का मार्जिन उससे कहीं ज्यादा बढ़कर 408 तक पहुंचा है| टेस्ट में रनों के हिसाब से भारत की ये सबसे बड़ी हार है| इससे साफ़ जाहिर होता है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी में वो धार नजर नहीं आई जिसे आना चाहिए था|
दक्षिण अफ्रीका विजयी!! क्या कमाल का क्रिकेट खेला है यहाँ भारत में आकर| 25 साल बाद एक बार फिर से प्रोटियाज टीम ने भारत में आकर भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में मात दी है| 2-0 से इस मौजूदा श्रृंखला को जीतकर इस दौरे की शानदार शुरुआत की है| टेम्बा बवुमा का कप्तानी में विनिंग फॉर्म बरकरार है| टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर से टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है| कुछ महीने पहले न्यू जीलैंड ने यहाँ आकर भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी तो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हार का स्वाद चखाया है| टीम इंडिया को यहाँ से खुद को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि टेस्ट में बनाए हुए अपने रुतबे को एक बार फिर से कायम कर सके|
63.5
W
केशव महाराज To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ दक्षिण अफ़्रीका ने भारतीय टीम को 408 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया!! शानदार फील्डिंग मार्को येन्सन के द्वारा देखने को मिली है!! मोहम्मद सिराज बिना अपना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| केशव महाराज के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट खेला| तभी मिड ऑन से उल्टा भागकर फील्डर मार्को येन्सन ने 26 मीटर की दूरी तय किया और गेंद पर अपनी नज़रें रखते हुए अंत में बाँए हाथ से एक बेहतरीन कैच पकड़ा| जिसके बाद पूरी अफ़्रीकी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
63.4
0
केशव महाराज To मोहम्मद सिराज
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
63.3
0
केशव महाराज To मोहम्मद सिराज
डॉट बॉल!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
63.2
0
केशव महाराज To मोहम्मद सिराज
नॉट आउट!! स्टम्पिंग की अपील हुई| अम्पायर ने उसे चेक किया और पाया कि बल्लेबाज का पैर सही समय पर क्रीज के अंदर आ गया है| ऑफ़ स्टम्प से गेद को टर्न कराया| खेलने गए और बीट हुए| कीपर ने उसे पकड़ा और बेल्स उड़ाई लेकिन बल्लेबाज का पैर क्रीज के अंदर ही था|
अगले बल्लेबाज मोहम्मद सिराज हैं...
63.1
W
केशव महाराज To रवींद्र जडेजा OUT!
आउट!! स्टंप रवींद्र जडेजा बोल्ड केशव महाराज| भारत को लगता हुआ एक और बड़ा झटका!! सर जडेजा 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! केशव महाराज के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| तभी बल्ले को मिस करती हुई गेंद कीपर के दस्तानों में गई तभी काइल वेरेयेने ने बॉल को स्टंप्स पर लगा दिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बेल्स जब हवा में थी तब बल्लेबाज़ का बल्ला भी हवा में ही रह गया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 140/9 भारत|
ओवर 63 : 140/8
2 रन
W
62.1
062.2
162.3
062.4
062.5
162.6
र. जडेजा
54 (86)
ज. बुमराह
1 (2)
स. हार्मर
23-6-37-6
62.6
1
साइमन हार्मर To रवींद्र जडेजा
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
62.5
0
साइमन हार्मर To रवींद्र जडेजा
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
62.4
0
साइमन हार्मर To रवींद्र जडेजा
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
62.3
1
साइमन हार्मर To जसप्रीत बुमराह
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| गैप में गेंद को पुश किया और एक रन हासिल किया है|
62.2
0
साइमन हार्मर To जसप्रीत बुमराह
डॉट बॉल!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया है|
जसप्रीत बुमराह अगले बल्लेबाज हैं..
62.1
W
साइमन हार्मर To नीतीश कुमार रेड्डी OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट काइल वेरेयेने बोल्ड साइमन हार्मर| एक और विकेट का पतन हो गया है| साइमन हार्मर के खाते में गई छठी सफलता| नीतीश कुमार रेड्डी अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं| एक आसान सा कैच विकेट कीपर के द्वारा पकड़ा गया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद| इस पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहा| टर्न हुई गेंद और उछाल के साथ बल्ले को ना लगकर ग्लव्स से लगकर कीपर की तरफ गई जहाँ उसे लपक लिया गया| 138/8 भारत|
ओवर 62 : 138/7
8 रन
661.1
061.2
061.3
2 B
61.4
061.5
061.6
र. जडेजा
53 (83)
न. रेड्डी
0 (2)
क. महाराज
12-1-37-0
61.6
0
केशव महाराज To रवींद्र जडेजा
फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
61.5
0
केशव महाराज To रवींद्र जडेजा
डॉट बॉल!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
61.4
b
केशव महाराज To रवींद्र जडेजा
बाईज के रूप में दो रन मिला है| शार्प टर्न हुई, टप्पा खाकर अंदर की तरफ आई| जड्डू ने उसे शरीर से रोकना चाहा| थाई पैड्स को लगकर लेग साइड पर गई गेंद| गैप से दो रन मिल गया है|
61.3
0
केशव महाराज To रवींद्र जडेजा
ओह इस बार उछाल के साथ शरीर की तरफ आई गेंद| बल्लेबाज ने लाइन में आकर उसे खेलना चाहा लेकिन शरीर पर खा बैठे| हल्का सा दर्द में नजर आये हैं जड्डू|
61.2
0
केशव महाराज To रवींद्र जडेजा
डॉट बॉल!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ड्रिंक्स ब्रेक यहाँ पर आया है| खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय हुआ है| अब देखते हैं कि भारत कितनी और देर बल्लेबाजी कर पाता है|