तो क्रिकेट फैन्स आज के इस महा मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -13 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आज के मैच में भी गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया| आगे रोहित ने कहा कि मुझे शुरुआत में ऐसा बिलकुल नहीं लगा था कि हम पाकिस्तान को 190 रनों पर रोक पायेंगे| हमारे गेंदबाजों ने आज जिस तरह से गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे पास 6 गेंदबाज़ मौजूद हैं जो काफी अच्छा कर रहे हैं| वहीँ रोहित ने ये भी बोला कि मैं यहाँ से ज़्यादा उत्साहित नहीं होना चाहता हूँ और अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने को देखना चाहता हूँ|
बाबर आजम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज हमारी तरफ से उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं हुआ| बल्लेबाज़ी में हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन हमें ज्यादा साझेदारी नहीं मिल पाई| मेरी और रिजवान की साझेदारी तो चली लेकिन हम उसे बड़ा नहीं कर पाए| अचानक से एक बड़ा कोलैप्स आया और हमारी बल्लेबाज़ी ढय गई| उन्होंने इस रन चेज़ में जिस तरह की रणनीति अपनाई उस वजह से हम गेम में वापसी नहीं कर पाए| गेंदबाजी के दौरान हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और उन्हें मुकाबले में ऊपर आने का मौका भी दे दिया|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच धीमी थी लेकिन हमने हार्ड लेंथ पर गेंदबाज़ी की जिसका फ़ायदा हमें मिला| जब रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने उन्हें धीमी गति की बॉल नहीं की थी लेकिन जैसे मैंने धीमी बॉल डाली तो मुझे सफ़लता हासिल हो गई| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मेरे लिए सबसे अच्छी गेंद वो थी जो मैंने शादाब को डाली क्योंकि वो रिवर्स स्विंग हुई थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जितने भी बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा करने क्रीज़ पर आये सभी ने आक्रामण वाला मोड अपनाए रखा और पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक ना चलने दी| क्या तेज़ गेंदबाज़ क्या स्पिनर्स, इन बल्लेबाजों ने किसी को भी सेट होने नहीं दिया| न चले शाहीन अफरीदी और ना ही शादाब और नवाज़ की स्पिन जोड़ी को मुकाबले में ऊपर आने दिया| अंत में लोकेश राहुल ने भी बल्लेबाज़ी में अपना जौहर दिखाया और अय्यर के साथ मिलकर गेम को फिनिश करते हुए डग आउट में वापिस आये| अब इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया के हौंसले बुलंद होंगे जबकि दबाव अब यहां से बाबर आज़म एंड कम्पनी पर बनेगा|
बड़े शॉट्स की रन चेज़ में शुरुआत शुभमन गिल ने की तो उसे विराट कोहली ने पकाया और फिर अंजाम तक रोहित, अय्यर और राहुल ने पहुंचाया| टोटल डॉमिनेन्स टीम इंडिया द्वारा यहाँ पर किया गया है| सबसे अच्छी बात ये रही कि आज जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज़ ने इस रन चेज़ को अंजाम दिया वो काबिले तारीफ होगा| भले ही बोर्ड पर स्कोर उतना ज्यादा नहीं था लेकिन कप्तान रोहित ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे कि हम इसे सम्भालकर नहीं बल्कि काउंटर अटैक करते हुए लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं और वही किया भी|
टॉस से लेकर आखिरी रन तक, आज सब कुछ टीम इंडिया के खाते में गया| पहले गेंदबाजों ने किया वार तो फिर रन चेज़ में बल्लेबाजों ने किया पलटवार!!! बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग, रोहित एंड कम्पनी आज हर डिपार्टमेंट में अव्वल नंबर पर रही| हाँ, भले ही आज चेज़ मास्टर विराट कोहली फ्लॉप रहे लेकिन एक बार फिर से चला हमारे हिट मैन का बल्ला| रोहित शर्मा (86) के अर्ध शतक ने जीत की नींव रखी जबकि श्रेयस अय्यर (53) ने अपने पचास के दम पर टीम की जीत सुनिश्चित की|
7-0 का आंकड़ा अब बढ़ाकर 8-0 कर दिया जाए!!! वन्दे मातरम की गूँज पूरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गूंजती हुई| टीम इंडिया का पलड़ा यहाँ भी भारी!! पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के महा संग्राम में टीम इंडिया के बाहूबलियों ने दिखाया अपना दम| पूरी तरह से पाकिस्तानी टीम को अहमदाबाद के इस मैदान पर चारो खाने चित कर दिया| 7 विकटों की इस बड़ी जीत के साथ मेन इन ब्लू अब पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर| साथ ही साथ 117 गेंद पहले इस बड़ी जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया का नेट रन रेट भी सबसे अच्छा हो गया है जो आगे चलकर उन्हें काफी फायदा पहुंचाएगा|
30.3
4
मोहम्मद नवाज To श्रेयस अय्यर
चौका!!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! श्रेयस अय्यर ने विनिंग शॉट लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आए बल्लेबाज़ और सीधे बल्ले से सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| गैप में तेज़ी से गई बॉल चार रनों के लिए| इसी दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
30.2
1
मोहम्मद नवाज To लोकेश राहुल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
30.1
1
मोहम्मद नवाज To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक से बस 1 रन दूर!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 30 : 186/3
4 रन
029.1
429.2
029.3
029.4
029.5
029.6
ल. राहुल
18 (28)
श. अय्यर
48 (60)
ह. अली
6-0-34-1
29.6
0
हसन अली To लोकेश राहुल
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा| भारत को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
29.5
0
हसन अली To लोकेश राहुल
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
29.4
0
हसन अली To लोकेश राहुल
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
29.3
0
हसन अली To लोकेश राहुल
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
29.2
4
हसन अली To लोकेश राहुल
चौका!!! लोकेश राहुल ने लगाया एक और बाउंड्री!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| बल्ले के बीच में लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
29.1
0
हसन अली To लोकेश राहुल
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
ओवर 29 : 182/3
6 रन
128.1
428.2
028.3
028.4
128.5
028.6
श. अय्यर
48 (60)
ल. राहुल
14 (22)
म. नवाज
8-0-41-0
28.6
0
मोहम्मद नवाज To श्रेयस अय्यर
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| भारत को जीत के लिए 10 रनों की दरकार है|
28.5
1
मोहम्मद नवाज To लोकेश राहुल
डीप कवर की ओर गेंद को राहुल ने खेलकर एक रन लिया|
28.4
0
मोहम्मद नवाज To लोकेश राहुल
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
28.3
0
मोहम्मद नवाज To लोकेश राहुल
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
28.2
4
मोहम्मद नवाज To लोकेश राहुल
चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां पर आए लेकिन गेंद को रोकने में कामयाब नहीं हो सके और बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
28.1
1
मोहम्मद नवाज To श्रेयस अय्यर
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 28 : 176/3
6 रन
027.1
127.2
127.3
227.4
127.5
127.6
श. अय्यर
47 (58)
ल. राहुल
9 (18)
ह. रऊफ
6-0-43-0
27.6
1
हारिस रऊफ To श्रेयस अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
27.5
1
हारिस रऊफ To लोकेश राहुल
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
27.4
2
हारिस रऊफ To लोकेश राहुल
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन निकाला|
27.3
1
हारिस रऊफ To श्रेयस अय्यर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
27.2
1
हारिस रऊफ To लोकेश राहुल
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
27.1
0
हारिस रऊफ To लोकेश राहुल
मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|