तो क्रिकेट फैन्स हम उम्मीद करते हैं कि आपने भी हमारे साथ इस मुकाबले का मज़ा लिया होगा| तो इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल मुकाबले के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और हम फ़ाइनल में पहुँच गए| आगे रोहित ने कहा कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में अहम किरदार निभाया है| वहीँ हमारी गेंदबाज़ी सबसे बेहतर रही है| हाँ फील्डिंग में कुछ ग़लतियाँ हुई लेकिन जब आप इतने सारे मुकाबले एक साथ खेलकर आ रहे होते हैं तो ये सब चीज़ें होती हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि सेमी फ़ाइनल का मैच काफी दबाव वाला होता है| मैं ये नहीं कहूँगा कि हम दबाव में नहीं थे लेकिन उसमें भी सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है|
न्यू ज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले टीम इंडिया को बधाई देना चाहूँगा| उन्होंने शानदार अंदाज़ में इस बड़े मुकाबले को खेला और जीत हासिल की है| आगे कहा कि हमने अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश की लेकिन उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला और हमसे मुकाबले को दूर लेते चले गए| जब मैं और डैरेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमारा प्लान था कि हम गेंदबाजों को चुनकर उनके खिलाफ रन बनाये और जोखिम ना उठाये| सबकुछ सही भी चल रहा था लेकिन शमी ने आकर उस स्पेल में चीजों को बदल दिया| हम एक टीम के हिसाब से सही दिशा में जा रहे हैं और आगे और भी बेहतर करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी लम्बें समय से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा था कि कब अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखा सकूं और मुझे वो पहला मौका इसी न्यू जीलैंड टीम के सामने दिया गया था जहाँ मैंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी| आगे शमी ने कहा कि मैंने अहम मौके पर केन विलियमसन का कैच ड्रॉप कर दिया जिससे मैं काफी निराश हुआ था लेकिन जब मैंने उन्हें आउट किया तब जाकर मुझे राहत मिली| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने को देख रहा था जो मैंने किया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
विश्व कप में मोहम्मद शमी ने खोला तीसरा पंजा और मुकाबले पर कसा शिकंजा| इस गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए वो कम है| बल्लेबाज़ी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की तारीफ बनती है तो यहाँ गेंदबाजी में शमी के प्रदर्शन को भी कम नहीं आंका जाएगा| वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं शमी और इस मामले में मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ दिया है| टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने जिस प्लान के चलते पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था उसमें सफलता हासिल हुई| बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाज़ी ने इस दबाव भरे मुकाबले में एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा था और फिर उसे जिस अंदाज़ में डिफेंड किया वो सबको ख़ुशी दे गया|
जब भारत ने 397 रन बोर्ड पर लगाए थे तो सबको लगा था कि मेन इन ब्लू इसे आसानी से जीत जायेंगे लेकिन फिर केन और मिचेल की जोड़ी ने 181 रनों की साझेदारी बुनते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बराबरी पर ला दिया था| मोहम्मद शमी ने टीम को शुरूआती दो विकेट्स तो दिलाए थे लेकिन फिर जब कप्तान रोहित को उनकी सबसे ज्यादा ज़रुरत थी तो फिर वापिस आकर उन्होंने कप्तान केन का विकेट लिया और मुकाबले को घुमा दिया| डैरेल मिचेल (134) की बेमिसाल पारी भी उनकी टीम को मुकाबले में जीत नहीं दिला पाई|
खुशहाल चेहरे हर तरफ नज़र आये हैं| भारतीय खैमा हो या फिर फैन्स का जमावड़ा, हर तरफ हँसते हुए चेहरे नज़र आ रहे हैं| टीम इंडिया ने अभी तक इस पूरी प्रतियोगिता में शानदार क्रिकेट खेला है| वैसे न्यू जीलैंड ही एक टीम थी जो भारत को परेशान करने में काफी हद तक सफल हुई थी और आज भी कुछ वैसा देखने को मिला लेकिन टीम इंडिया के पास रनों का कुशन था जिस वजह से 70 रनों की एक बड़ी जीत हासिल हुई|
चार साल पहले 2019 के वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराते हुए वर्ल्ड कप से बाहर किया था और अब टीम इंडिया ने उस हार का बदला लेते हुए उन्हें घर वापसी की राह दिखाई है| तो अब हो गया है बदला वसूल| वानखेड़े का मैदान पूरी तरह से खुशियों से झूम रहा है| टीम न्यू जीलैंड की आस और उम्मीद टूट गई| केन विलियमसन और डैरेल मिचेल की जोड़ी ने टीम इंडिया के मुंह से जीत को लगभग छीन लिया था लेकिन मोहम्मद शमी के उस कम बैक स्पेल ने सबकुछ भारत की तरफ मोड़ दिया|
वोहोहोहो!!! टीम इंडिया विजयी!!! पूरे वानखेड़े के मैदान में वन्दे मातरम की गूंज सुनाई दे रही है| न्यू जीलैंड वर्ल्ड कप 2023 से बाहर!! अब फाइनल मुकाबले में भारत के सामने या तो ऑस्ट्रेलिया होगी या फिर दक्षिण अफ्रीका ये कुछ समय बाद पता चल जाएगा| नॉक आउट मुकाबले में टीम इंडिया ने सबसे ख़ास प्रदर्शन करते हुए अपने आपको ऊपर लाया है| रोहित, गिल, विराट और अय्यर के साथ-साथ मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की नींव रखी|
48.5
W
मोहम्मद शमी To लॉकी फर्ग्यूसन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड मोहम्मद शमी| भारत का वर्ल्ड कप फाइनल का टिकेट पक्का हुआ| इसी के साथ टीम इंडिया ने 70 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है| शमी के नाम गई 7वीं विकेट| कीपर राहुल के हाथों में एक और कैच गया| भारत ने इस वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे बल्लेबाज़| इसी बीच केएल राहुल ने विकटों के पीछे कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी दौरान भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
48.4
6
मोहम्मद शमी To लॉकी फर्ग्यूसन
छक्का! तगड़ा शॉट सामने की तरफ और ये गेंद सीधा मैदान के बाहर चली गई और छह रन दे गई| गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ हीव कर दिया और छह रन हासिल कर लिया|
48.3
0
मोहम्मद शमी To लॉकी फर्ग्यूसन
एक डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
48.2
W
मोहम्मद शमी To टिम साउदी OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर मोहम्मद शमी के नाम दर्ज होती हुई!! विकटों का सिक्सर शमी ने यहाँ पर लगा दिया है!! टिम साउदी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से केएल राहुल ने अपने दाँए ओर डाईव लगकर कैच पकड़ा| 321/9 न्यू जीलैंड|
48.1
1
मोहम्मद शमी To ट्रेंट बोल्ट
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 48 : 320/8
7 रन
147.1
447.2
047.3
147.4
W
47.5
147.6
ट. बोल्ट
1 (1)
ट. साउदी
9 (9)
म. सिराज
9-0-78-1
47.6
1
मोहम्मद सिराज To ट्रेंट बोल्ट
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
47.5
W
मोहम्मद सिराज To मिचेल सैंटनर OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर कीवी टीम गंवाती हुई!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट!! मिचेल सैंटनर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलना चाहा लेकिन बॉल की गति से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर कवर की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर रोहित शर्मा ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 319/8 न्यू जीलैंड|
47.4
1
मोहम्मद सिराज To टिम साउदी
सिंगल!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद नहीं थे| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
47.3
0
मोहम्मद सिराज To टिम साउदी
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना सही समझा|
47.2
4
मोहम्मद सिराज To टिम साउदी
चौका!!! टिम साउदी के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
47.1
1
मोहम्मद सिराज To मिचेल सैंटनर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 47 : 313/7
5 रन
146.1
146.2
146.3
246.4
046.5
046.6
ट. साउदी
4 (6)
म. सैंटनर
8 (8)
ज. बुमराह
10-1-64-1
46.6
0
जसप्रीत बुमराह To टिम साउदी
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
46.5
0
जसप्रीत बुमराह To टिम साउदी
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
46.4
2
जसप्रीत बुमराह To टिम साउदी
दुग्गी!! कैच ड्रॉप!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर रोहित शर्मा कैच पकड़ने में नाकाम रहे| इसी दौरान बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
46.3
1
जसप्रीत बुमराह To मिचेल सैंटनर
फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
46.2
1
जसप्रीत बुमराह To टिम साउदी
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
46.1
1
जसप्रीत बुमराह To मिचेल सैंटनर
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 46 : 308/7
2 रन
045.1
W
45.2
145.3
045.4
145.5
045.6
ट. साउदी
1 (2)
म. सैंटनर
6 (6)
म. शमी
9-0-50-5
45.6
0
मोहम्मद शमी To टिम साउदी
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
45.5
1
मोहम्मद शमी To मिचेल सैंटनर
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
45.4
0
मोहम्मद शमी To मिचेल सैंटनर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|