प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के छठे मुकाबले के साथ जो लाहौर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आये रोहित शर्मा को यहाँ पर प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद रोहित ने कहा कि ये एक बढ़िया जीत है हमारे लिए| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैंने वो स्वीप शॉट बड़े आराम से खेला था लेकिन बल्ला इतना अच्छा था कि गेंद सीमा रेखा के पार चली गई छह रनों के लिए| आगे बताया कि इस मुकाबले से पहले हमने एशिया कप के लिए सारा प्लान बनाया था लेकिन बारिश की वजह से हम पूरा मुकाबला नहीं खेल पाए| हमने दोनों ही मुकाबलों में अपने स्तर का क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन सुपर फोर में हम अपनी ग़लतियों को सुधारते हुए अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे| आज हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही जिसे हमें जल्द से जल्द ठीक करना होगा ताकि हम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें|
मैच गंवाकर बात करने आए नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने बताया कि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया| मध्यक्रम में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं| आगे पौडेल ने बोला कि हमने अपने टोटल स्कोर में 30 रन कम बनाए थे लेकिन अगर हम थोड़ा और अच्छा करते तो 260 से 270 रनों के स्कोर तक पहुँच सकते थे| हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज पिछले 4-5 महीनों से अच्छा काम कर रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने कहा कि परिस्थितियाँ वास्तव में कठिन थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की क्योंकि बॉल गीली होने की वजह से उनकी पकड़ में नहीं आ रही थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर जब ये रीस्टार्ट हुआ तो भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसे रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए एकतरफ़ा ही समाप्त कर दिया| इस जोड़ी ने नेपाल के सबसे शानदार गेंदबाज़ संदीप लामिछाने को आड़े हाथ लिया और उनके खिलाफ जमकर रन बनाये| हालांकि शुरुआत में इस जोड़ी ने तेज़ गेंदबाजों को सम्मान दिया और फिर आई सेट होने के बाद अपना प्रहार शुरू किया और पलक झपकते ही गेम को समाप्त कर दिया| बहरहाल जाते-जाते नेपाल की टीम ने यहाँ से काफी कुछ सीखा होगा जबकि इस बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को आगे के मुकाबलों के लिए काफी आत्मविश्वास मिलेगा|
आसिफ शेख जो इस टीम की जान रहे हैं उनके शानदार अर्धशतक (58) और लोअर आर्डर में सोमपाल कामी की बेहतरीन 48 रनों की पारी के चलते नेपाल की टीम ने भारत के सामने 50 ओवरों में 231 रनों का लक्ष्य रखा था| टीम इंडिया ने करीब 2 ओवर के आसपास बल्लेबाज़ी ही की थी कि बारिश आई और मुकाबला काफी देर रुका रहा|
हाँ अभी नेपाल के पास अनुभव की काफी कमी है लेकिन जैसे-जैसे ये आगे खेलते जायेंगे उनका खेल और भी बेहतर होता जाएगा| मुझे तो ये टीम काफी पसंद आई क्योंकि इसकी बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और खासकर फील्डिंग काफी शानदार देखने को मिली है| अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा का चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ| हाँ भले ही उनकी तरफ से फील्डिंग थोड़ी खराब रही लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों की सराहना करनी होगी क्योंकि भारत जैसी बेहतरीन बोलिंग यूनिट के सामने 48 ओवरों तक बल्लेबाज़ी करना कोई मामूली बात नहीं होगी|
भारत विजयी!!! बारिश से बाधित मुकाबले में इस बार टीम इंडिया को मिली है जीत| 10 विकटों से इस मुकाबले को जीता और सुपर फोर में जमाए अपने कदम| अब इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान आगे की तरफ जायेंगे जबकि एशिया कप में नेपाल की टीम का सफ़र यहीं पर हुआ समाप्त| लेकिन इस टीम की सराहना करनी होगी| जिस तरह से रोहित पौडेल एंड कम्पनी ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाफ अटैकिंग और सकारात्मक क्रिकेट खेला है वो काबिले तारीफ है|
ओवर 20.1 : 147/0
4 रन
420.1
श. गिल
67 (62)
र. शर्मा
74 (59)
ग. झा
1.1-0-11-0
20.1
4
गुलशन झा To शुभमन गिल
चौका!!! इसी के साथ भारत ने नेपाल की टीम को 10 विकटों शिकस्त दी है!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 20 : 143/0
3 रन
119.1
119.2
019.3
119.4
019.5
019.6
र. शर्मा
74 (59)
श. गिल
63 (61)
क. मल्ला
3-0-11-0
19.6
0
कुशल मल्ला To रोहित शर्मा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद रन नहीं आ सका| भारत को जीत के लिए अब 2 रन चाहिए|
19.5
0
कुशल मल्ला To रोहित शर्मा
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
19.4
1
कुशल मल्ला To शुभमन गिल
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
19.3
0
कुशल मल्ला To शुभमन गिल
डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| भारत जीत से बस 3 रन दूर है|
19.2
1
कुशल मल्ला To रोहित शर्मा
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
19.1
1
कुशल मल्ला To शुभमन गिल
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| खिलाड़ी से हुई वहां पर मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
ओवर 19 : 140/0
7 रन
218.1
018.2
118.3
018.4
018.5
418.6
र. शर्मा
73 (56)
श. गिल
61 (58)
ग. झा
1-0-7-0
18.6
4
गुलशन झा To रोहित शर्मा
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए|
18.5
0
गुलशन झा To रोहित शर्मा
एक और डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं आ सका|
18.4
0
गुलशन झा To रोहित शर्मा
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.3
1
गुलशन झा To शुभमन गिल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
18.2
0
गुलशन झा To शुभमन गिल
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, रन नहीं मिल सका|
18.1
2
गुलशन झा To शुभमन गिल
दुग्गी!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन ले लिया|
ओवर 18 : 133/0
3 रन
017.1
117.2
017.3
117.4
117.5
017.6
र. शर्मा
69 (53)
श. गिल
58 (55)
क. मल्ला
2-0-8-0
17.6
0
कुशल मल्ला To रोहित शर्मा
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| भारत अब जीत से बस 12 रन दूर है|
17.5
1
कुशल मल्ला To शुभमन गिल
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.4
1
कुशल मल्ला To रोहित शर्मा
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ रोहित यहाँ पर| बैकफुट से कट शॉट लगाने गए| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्टंप्स को मिस करती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई बॉल| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|
17.3
0
कुशल मल्ला To रोहित शर्मा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
17.2
1
कुशल मल्ला To शुभमन गिल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया कवर्स की तरफ एक रन के लिए|
17.1
0
कुशल मल्ला To शुभमन गिल
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
ओवर 17 : 130/0
10 रन
1 WD
16.1
016.1
116.2
016.3
116.4
116.5
616.6
र. शर्मा
68 (50)
श. गिल
56 (52)
क. केसी
4-0-26-0
16.6
6
करन केसी To रोहित शर्मा
छक्का!!! रोहित के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|
16.5
1
करन केसी To शुभमन गिल
सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|
16.4
1
करन केसी To रोहित शर्मा
फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया और एक रन लिया|