तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -18 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने एक और जीत अपने नाम कर ली है| आगे रोहित ने कहा कि पिछले तीनों मुकाबले में हमारी टीम ने काफी अच्छी फील्डिंग की और आज भी सब अच्छा रहा है| हमारे गेंदबाजों ने अभी तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हार्दिक पंड्या की चोट बहुँत ज़्यादा नहीं है और वो कुछ दिनों में ठीक जो जायेंगे| विराट की बल्लेबाज़ी पर बोले कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और टीम के लिए हर वक़्त बड़ा करने को सोचते हैं|
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम आज बल्लेबाज़ी में अच्छा नहीं कर पाए| हमने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में हम गड़बड़ा गए और एक बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा सके| श्रय सामने वाली टीम को भी देना होगा क्योंकि उन्होंने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला| जाते-जाते शान्तो ने कहा कि हम आज बल्लेबाज़ी में पीछे रह गए लेकिन आगे के मुकाबलों में इसे ठीक करने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने इस वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक लगाया है लेकिन उसे शतक में बदल नहीं पाया था लेकिन मैंने आज शतक जड़ दिया| जाते-जाते उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं मैदान पर आया मुझे फ्री हिट मिल गया जिसपर मैंने शॉट लगाया और उससे काफी आत्मविश्वास आया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ टॉस जीतकर इस फ्लैट पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो का बिलकुल ग़लत साबित हो गया| इस रन चेज़ की शुरुआत भारतीय सलामी जोड़ी ने दो इम्पैक्ट फुल पारी खेलकर की तो उसे अंजाम तक चेज़ मास्टर विराट कोहली के लज़ीज़ कवर ड्राइव्स ने पहुंचाया| हाँ इस बीच रोहित शर्मा (48), शुभमन गिल (53) और श्रेयस अय्यर (19) को एक बढ़िया शुरुआत तो मिली लेकिन इनमें से कोई भी आज अपनी पारी को लंबा नहीं बना पाया| खासकर अय्यर खुद से काफी निराश होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गेम को समाप्त किया था और वही यहाँ भी करना चाहते थे लेकिन एक खराब शॉट चयन के चलते अपना विकेट दे बैठे और फिनिश करने से चूक गए| इस बीच आज बंगलादेशी टीम को उनके कप्तान शाकिब अल हसन की कमी काफी खली है| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ टीम ने उन्हें गेंदबाजी में भी काफी मिस किया है| वहीँ टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से लोकेश राहुल (34) ने नाबाद रहते हुए रन चेज़ को पूरा किया| गेंदबाजी में स्पिन आक्रमण चल रहा है तो बल्लेबाज़ी में भारत की दिल और धड़कन, जीत तो निश्चित ही होनी थी| अब इस जीत के हौंसले के साथ मेन इन ब्लू अपना अगला मुकाबला न्यू जीलैंड से खेलेगी जहाँ काफी कुछ दाव पर होगा|
फील्डिंग हो, गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाज़ी, तीनों के तीनों डिपार्टमेंट में रोहित एंड कम्पनी अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करती दिख रही है, बस हमारी नज़र ना लगे| वहीँ इस मुकाबले में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देते हुए एशिया कप में उनसे मिली हार का भी बदला चुकता कर लिया है| सही मायने में अगर डॉमिनेंस देखना है तो टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देख लिया जाए| दूसरी तरफ इस हार के बाद बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे की तरफ खिसक गई है|
चेज़ मास्टर विराट कोहली यु ब्यूटी!! चेज़ है तो विराट हैं| विराट कोहली (103) एक बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए| शुरुआत रो हिट मैन शर्मा कर रहे हैं तो अंत किंग कोहली के हाथों हुआ| 4 मुकाबलों में लगातार 4 जीत टीम इंडिया के खाते में गई| इस वर्ल्ड कप के सफ़र में मेन इन ब्लू का विजय रथ जारी है| साथ ही साथ 7 विकटों की इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है|
41.3
6
नासुम अहमद To विराट कोहली
छक्का और ये पूरा हुआ विराट कोहली का शतक!! इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में अपनी चौथी लगातार जीत हासिल कर ली है!! बांग्लादेश को भारतीय टीम ने 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच विराट कोहली ने सिक्स लगाकर अपने वनडे करियर का 48वां शतक भी जड़ दिया| वहीँ रन चेज़ करते हुए विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया है| कमाल की बल्लेबाज़ी आज भी हमें विराट से देखने को मिली| आगे आकर फुलटॉस बनाया गेंद को और मिड विकेट की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान जीत का जश्न पूरी भारतीय टीम ने मनाया|
41.2
0
नासुम अहमद To विराट कोहली
एक बार फिर से विराट ने रन नहीं लिया यहाँ पर| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
41.1
0
नासुम अहमद To विराट कोहली
लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा नहीं आया|
ओवर 41 : 255/3
6 रन
040.1
1 WD
40.2
240.2
040.3
240.4
040.5
140.6
व. कोहली
97 (94)
ल. राहुल
34 (34)
ह. महमूद
8-0-65-1
40.6
1
हसन महमूद To विराट कोहली
सिंगल!! भारत को अब जीत के लिए 2 रन चाहिए जबकि विराट को शतक के लिए 3 रनों की दरकार!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
40.5
0
हसन महमूद To विराट कोहली
डीप में गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| शतक के लिए जाना चाहते हैं विराट| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
40.4
2
हसन महमूद To विराट कोहली
एक और दुग्गी!! विराट को शतक के लिए अब 4 रन चाहिए!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|
40.3
0
हसन महमूद To विराट कोहली
इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
40.2
2
हसन महमूद To विराट कोहली
अच्छी यॉर्कर!! लेग साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|
40.2
wd
हसन महमूद To विराट कोहली
वाइड! स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
40.1
0
हसन महमूद To विराट कोहली
डॉट गेंद!! इस बार मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला लेकिन विराट ने रन नहीं लिया|
ओवर 40 : 249/3
11 रन
439.1
039.2
039.3
639.4
039.5
139.6
व. कोहली
92 (88)
ल. राहुल
34 (34)
न. अहमद
9-0-54-0
39.6
1
नासुम अहमद To विराट कोहली
सिंगल!! स्ट्राइक विराट अपने पास रखेंगे!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
39.5
0
नासुम अहमद To विराट कोहली
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
39.4
6
नासुम अहमद To विराट कोहली
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप शॉट कोहली ने लगाया और अब अपने शतक से बस 9 रन दूर वही विराट| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
39.3
0
नासुम अहमद To विराट कोहली
ऑफ साइड की ओर गेंद को गैप में खेला लेकिन सिंगल नहीं लिया|
39.2
0
नासुम अहमद To विराट कोहली
कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
39.1
4
नासुम अहमद To विराट कोहली
चौका!! विराट कोहली के बल्ले से निकला स्वीप शॉट| घुटना टिकाते हुए स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
ओवर 39 : 238/3
9 रन
138.1
138.2
038.3
038.4
638.5
138.6
व. कोहली
81 (82)
ल. राहुल
34 (34)
ह. महमूद
7-0-59-1
38.6
1
हसन महमूद To विराट कोहली
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 19 रन चाहिए|
38.5
6
हसन महमूद To विराट कोहली
छक्का!!! विराट कोहली के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! स्लोवर बॉल को काफी जल्दी पिक कर लिया विराट ने यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
38.4
0
हसन महमूद To विराट कोहली
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
38.3
0
हसन महमूद To विराट कोहली
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
38.2
1
हसन महमूद To लोकेश राहुल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
38.1
1
हसन महमूद To विराट कोहली
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|