बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया और पूरी टीम ने इस जीत का जश्न मनाया| तो क्रिकेट फैन्स, इस सीरीज से अब इतना ही, हमें दीजिये इजाज़त| अब आपसे होगी मुलाकात भारत की अगली टेस्ट सीरीज के साथ जो 16 अक्टूबर से न्यू जीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार..
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार हार्दिक पंड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे कप्तान और कोच ने जिस तरह से खेलने की आज़ादी दी हुई है मैं उसपर खरा उतरने की कोशिश करता हूँ| आगे हार्दिक ने कहा कि मैं पूरी तरह से फिट हूँ और भगवान की दया है कि मेरे लिए सबकुछ अच्छा जा रहा है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि आज मेरा सबसे बेहतरीन शॉट वो था जो मैंने कवर्स के ऊपर से लगाया था, वो मुझे काफी पसंद आया|
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं| स्काई ने आगे बात करते हुए कहा कि हमने एक टीम के रूप में काफी कुछ हासिल किया है| हम सब एक दूसरे के प्रदर्शन को काफी एंजॉय करते हैं| हमारी बात होती रहती है और हमने ये तय किया हुआ है कि टीम से बड़ा कुछ भी नहीं| हमे पूरी तरह से आक्रामक क्रिकेट खेलना है और हम उसी पर आगे भी बढ़ते जायेंगे| हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसी तरह से अपने आपको आगे भी लेकर जाना पसंद करेंगे|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार संजू सैमसन को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आये| आगे बताया कि टीम ने मुझपर भरोसा जताया था और मैं खुश हूँ कि मैं उस भरोसे पर खरा उतरा| मुझे खुद से काफी उम्मीद थी और मैंने बस अपने आपसे बात करते हुए ये तय किया कि मुझे अपने आप पर भरोसा रखते हुए आगे अच्छा करते जाना है| मुझे ड्रेसिंग रूम से भी काफी आत्मविश्वास मिला है| साथ ही साथ मुझे कोच और कप्तान से भी काफी सर्थन मिला है| पांच छक्के लगाने पर कहा कि मैं इसपर काफी समय से नज़र गड़ाए हुआ था और ये आज जाकर पूरा हुआ है|
मैच गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने बताया कि हमने आज गेंदबाज़ी बेहतर लाइन और लेंथ पर नहीं किया| आगे शान्तो ने कहा कि भारतीय टीम ने आज काफी शानदार बल्लेबाज़ी की है| जाते-जाते उन्होंने कहा कि हम आगे अपनी टीम को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर परवेज़ होसैन के रूप में लग गया| उसके बाद तन्जीद और शान्तों ने कुछ बड़े शॉट्स दिखाए लेकिन उनकी पारी भी ज्यादा देर तक चल ना सकी| मेहमान टीम को शुरुआत से ही 15 रन से ऊपर की औसत से पारी को आगे बढ़ाना था जिसके पास वो कभी आ ही नहीं सकी| लिटन दास (42) और तौहीद हृदोय (63) ने बीच में अपनी पारी को सम्भाला और बड़े शॉट्स लगाते दिखे लेकिन रन रेट इतना अधिक होने की वजह से वो भी टीम को जीत की रेखा के पास नहीं लेकर जा सके| रवी बिश्नोई जो आज अर्शदीप सिंह की जगह खेल रहे थे तीन बड़े विकेट लेकर खुद को गेंदबाजी में काफी आगे रखा| साथ ही साथ जिस तरह से इस डेड रबर मुकाबले में टीम इंडिया की आक्रामक सोच देखने को मिली है वो काबिले तारीफ है|
पहले आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया तो फिर बाद में अपने टोटल को बड़े आराम से डिफेंड कर लिया| मुकाबले की शरूआत में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा (4) के रूप में 23 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गँवा दिया था| इसके बाद संजू सैमसन (111) और सूर्यकुमार यादव (75) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 173 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को एक विशाल टोटल की तरफ बढ़ा दिया| उसके बाद मध्य क्रम में रियान पराग (34) और हार्दिक पंड्या (47) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 297 रनों का विशाल टोटल खड़ा कर दिया जिसे हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन था|
भारत के लिए आज का मैच कीर्तिमान से भरा रहा| इस बीच संजू सैमसन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक भी पूरा किया वहीँ टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर भी खड़ा किया| बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी, दोनों ही ने इस पूरी श्रृंखला में अपना दबदबा बनाए रखा है| मेहमान टीम को निराशाजनक इस दौरे से वापिस जाना होगा जहाँ उनके हाथ एक भी जीत नहीं लगी| भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का यहाँ पर टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया|
133 रनों से टीम इंडिया विजयी!! दशहरे के दिन भारतीय टीम ने देश वासियों को दी ख़ुशी की एक और वजह| बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब मेन इन ब्लू ने टी20 सीरीज में भी उनका सूपड़ा साफ़ कर दिया है| टोटल डॉमिनेंस स्काई और उनकी सेना से देखने को मिला है| एक रिकॉर्ड जीत भारत के खाते में दर्ज हुई जिसे टी20 क्रिकेट इतिहास में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| संजू सैमसन, इस बल्लेबाज़ की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम होगी|
ओवर 20 : 164/7
8 रन
419.1
119.2
119.3
019.4
119.5
119.6
हसन शाकिब
8 (8)
त. हृदय
63 (42)
न. रेड्डी
3-0-31-1
19.6
1
नीतीश कुमार रेड्डी To तंजीम हसन शाकिब
सिंगल!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश की टीम को 133 रनों से शिकस्त दे दी है!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर एक रन हासिल किया| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
नीतीश कुमार रेड्डी To तौहिद हृदय
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन एक टप्पा खाकर गेंद हाथ में आई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
19.4
0
नीतीश कुमार रेड्डी To तौहिद हृदय
डॉट गेंद!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
19.3
1
नीतीश कुमार रेड्डी To तंजीम हसन शाकिब
बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
19.2
1
नीतीश कुमार रेड्डी To तौहिद हृदय
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
19.1
4
नीतीश कुमार रेड्डी To तौहिद हृदय
चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
ओवर 19 : 156/7
6 रन
018.1
418.2
018.3
018.4
118.5
118.6
त. हृदय
57 (38)
हसन शाकिब
6 (6)
म. यादव
4-0-32-2
18.6
1
मयंक यादव To तौहिद हृदय
नॉट आउट!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेलकर रन लेने भागे| ऐसे में फील्डर ने सीधा स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और गेंद स्टंप्स पर जा लगी| तभी लेग अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने का इशारा किया और फिर बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में थ्रो लगने से पहले ही आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| एक रन मिल गया|
18.5
1
मयंक यादव To तंजीम हसन शाकिब
बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.4
0
मयंक यादव To तंजीम हसन शाकिब
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.3
0
मयंक यादव To तंजीम हसन शाकिब
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2
4
मयंक यादव To तंजीम हसन शाकिब
चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
18.1
0
मयंक यादव To तंजीम हसन शाकिब
डॉट गेंद!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
ओवर 18 : 150/7
12 रन
117.1
W
17.2
117.3
617.4
417.5
017.6
त. हृदय
56 (37)
हसन शाकिब
1 (1)
र. बिश्नोई
4-1-30-3
17.6
0
रवि बिश्नोई To तौहिद हृदय
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
17.5
4
रवि बिश्नोई To तौहिद हृदय
चौका!!! बेहतरीन पंच किया है कवर्स की तरफ| इसी के साथ बांग्लादेश का 150 रन भी बोर्ड पर लग गया| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किया है|
17.4
6
रवि बिश्नोई To तौहिद हृदय
छक्का! इसी के साथ तौहिद हृदय का अर्ध शतक यहाँ पर पूरा हो जाएगा| पहले दो मुकाबलों में उनका बल्ला काफी शांत था लेकिन आज अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है| इस बार छोटी गेंद पर पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए ढेर सारी तालियाँ बजी हैं|
17.3
1
रवि बिश्नोई To तंजीम हसन शाकिब
गुगली गेंद| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल किया है|
17.2
W
रवि बिश्नोई To रिशाद होसैन OUT!
आउट!! कैच आउट!! बांग्लादेश को लगता हुआ सातवां झटका!! रिशाद होसैन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी एक और विकेट| ऊपर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हुआ और गेंद सीधा फील्डर अभिषेक शर्मा के हाथों में गई| 139/7 बांग्लादेश|
17.1
1
रवि बिश्नोई To तौहिद हृदय
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 138/6
3 रन
216.1
116.2
W
16.3
016.4
016.5
016.6
र. होसैन
0 (3)
त. हृदय
45 (33)
न. रेड्डी
2-0-23-1
16.6
0
नीतीश कुमार रेड्डी To रिशाद होसैन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.5
0
नीतीश कुमार रेड्डी To रिशाद होसैन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|