तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख्याल| आपसे फिर होगी मुलाकात 28 नवम्बर को शाम 07.00 बजे इस सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो गुवाहाटी में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यशस्वी जयसवाल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मेरे लिए ये काफी महत्वपूर्ण है और मैं अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान बेहतर शॉट लगाने की कोशिश करता हूँ| आगे जयसवाल ने कहा कि मुझे मेरे कप्तान और कोच ने बोला है कि तुम खुलकर बल्लेबाज़ी करो जो मैं करने को देख रहा हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अभी भी काफी सीख रहा हूँ और पिछले मैच में मुझसे गलती हुई थी और मैंने ऋतुराज भाई से सॉरी भी कहा था|
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| आगे स्काई ने कहा कि जब ड्यू आई तो हमने अपने प्लान में बदलाव किया और स्पिनर्स को गेंदबाजी के लिए वक़्त से पहले ही लाया| अच्छी बात ये रही कि वो प्लान काम कर गया| जाते-जाते कह गए कि हम अब अगला मुकाबला जीतते हुए श्रृंखला पर अपना कब्ज़ा जमाने को देखेंगे|
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड को चोट लगने के कारण उनकी जहाँ टीम के कोच बात करने आए और उन्होंने बताया कि हम शुरुआती ओवरों में और भी बेहतर बल्लेबाज़ी कर सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए| उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला| गेंदबाजी के दौरान भी हमने शुरू के 6-7 ओवरों में काफी रन्स लुटा दिए जो हमें महंगा पड़ा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ 81 रनों की साझेदारी कर दी और मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों पर दबाव डालते हुए अपनी टीम को काफी ऊपर ला दिया| भारत के लिए ऐसा लग रहा था कि चीज़ें हाथ से निकल जायेगी लेकिन तभी रवी बिश्नोई ने आकर टिम डेविड का विकेट लिया और उसके कुछ देर बाद मुकेश कुमार ने मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट लेकर मेन इन ब्लू को गेम में वापसी करा दी| इसके बाद तो कंगारू टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह नामक तूफ़ान आया और एक के बाद एक बोल्ड मारते हुए रन चेज़ में बल्लेबाज़ी टीम को ढेर कर दिया| हाँ अंत तक खेलते हुए कप्तान वेड ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं थे|
बिश्नोई ने पहले मैथ्यू शॉर्ट को अपना शिकार बनाया और उसके बाद पिछले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिस का विकेट लेकर कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| विकटों के गिरने का सिलसिला वहां से बरकरार हुआ और 35/1 से 58/4 हो गई ऑस्ट्रेलिया| महज़ 23 रनों के भीतर अपने चार विकेट गंवाने के बाद मेहमान टीम अपनी लय गंवा रही थी लेकिन फिर मार्कस स्टोइनिस (45) और टिम डेविड (37) की जोड़ी ने पारी को सम्भाला और तेज़ी के साथ रन गति को आगे बढ़ाने लगे|
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने बोर्ड पर 235 रनों का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया था| वैसे दोस्तों इस भारतीय पारी में रिंकू सिंह के 9 गेंदों पर लगाए गए 31 रन काफी महत्वपूर्ण साबित हो गए जिसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता| इसके जवाब में कंगारू टीम की शुरुआत तो शानदार हुई लेकिन जैसे ही तीसरे ओवर में स्पिन आई उसके बाद ये टीम अपनी लय गंवाती हुई दिखाई दी|
अब यहाँ से सीरीज और ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने के लिए भारत को अगले तीन में से महज़ एक ही मुकाबला जीतना होगा| इस युवा टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में एक ऐतिहासिक रन चेज़ को अंजाम दिया और अब एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए उसे 44 रनों से डिफेंड किया| वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस रन चेज़ में जिस तरह की शुरुआत की ज़रुरत थी वो नहीं मिल पाई जो हार का कारण बनी|
पहले वाईज़ैग और अब तिरुवनंतपुरम!! दो में दो जीत इस युवा टीम इंडिया के खाते में जाती हुई| अब 5 मैचों की श्रंखला में 2-0 से आगे हो गया है भारत| एक बार फिर से टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपना दबदबा बरकरार रखा है| भले ही रोहित और विराट ना हों लेकिन ये युवा टीम भी बता रही है कि हम भी किसी से कम नहीं है| क्रिकेट फैन्स और देश वासियों के लिए ये एक अच्छी खबर भी है|
ओवर 20 : 191/9
10 रन
019.1
019.2
619.3
019.4
019.5
419.6
म. वेड
42 (23)
त. सांघा
2 (4)
म. कुमार
4-0-43-1
19.6
4
मुकेश कुमार To मैथ्यू वेड
चौका!!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 44 रनों से शिकस्त दे दी है!! 2 में से 2 जीत अब टीम इंडिया के खाते में दर्ज हो गई है| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
0
मुकेश कुमार To मैथ्यू वेड
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं मिल सका|
19.4
0
मुकेश कुमार To मैथ्यू वेड
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को वेड ने पुल शॉट लगाना चाहा| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई शरीर को जा लगी| रन नहीं हुआ|
19.3
6
मुकेश कुमार To मैथ्यू वेड
छक्का!! कवर्स की तरफ काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
19.2
0
मुकेश कुमार To मैथ्यू वेड
फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेला लेकिन रन लेना सही नहीं समझा|
19.1
0
मुकेश कुमार To मैथ्यू वेड
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 19 : 181/9
14 रन
018.1
118.2
618.3
018.4
618.5
118.6
म. वेड
32 (17)
त. सांघा
2 (4)
अ. सिंह
4-0-46-1
18.6
1
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू वेड
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.5
6
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू वेड
छक्का!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के बीच में लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
18.4
0
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू वेड
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
18.3
6
अर्शदीप सिंह To मैथ्यू वेड
छक्का!!! मैथ्यू वेड के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! ऊपर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.2
1
अर्शदीप सिंह To तनवीर सांघा
हाई फुल टॉस डाली गई गेंद पर सांघा ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.1
0
अर्शदीप सिंह To तनवीर सांघा
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं हो सका|
ओवर 18 : 167/9
12 रन
217.1
217.2
017.3
117.4
117.5
617.6
म. वेड
19 (13)
त. सांघा
1 (2)
प. कृष्णा
4-0-41-3
17.6
6
प्रसिद्ध कृष्णा To मैथ्यू वेड
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 69 रनों की दरकार है|
17.5
1
प्रसिद्ध कृष्णा To तनवीर सांघा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.4
1
प्रसिद्ध कृष्णा To मैथ्यू वेड
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.3
0
प्रसिद्ध कृष्णा To मैथ्यू वेड
लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर वेड ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हुआ| इसी बीच बॉल सीधा मैथ्यू वेड के शरीर को जा लगी| दर्द में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर|
17.2
2
प्रसिद्ध कृष्णा To मैथ्यू वेड
इस बार छोटी लेंथ की गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से दो रन मिल गए|
17.1
2
प्रसिद्ध कृष्णा To मैथ्यू वेड
दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ पंच किया दो रनों के लिए|
ओवर 17 : 155/9
3 रन
116.1
116.2
116.3
016.4
W
16.5
016.6
त. सांघा
0 (1)
म. वेड
8 (8)
अ. सिंह
3-0-32-1
16.6
0
अर्शदीप सिंह To तनवीर सांघा
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
16.5
W
अर्शदीप सिंह To एडम जम्पा OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और विकेट का पतन| अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट!! एडम जम्पा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 155/9 ऑस्ट्रेलिया|