तो दोस्तों इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त| आपसे एक बार फिर होगी मुलाकात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो 26 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी है कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और हमने मैच को जीत लिया| आगे स्काई ने कहा कि भारत के लिए कप्तानी करवाते हुए मुझे गर्व महसूस हुआ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने ईशान के साथ काफी बार बल्लेबाज़ी की है और मुझे पता है कि उनके साथ कैसे खेलना है| मैंने उन्हें बस ये कहा था कि शुरुआत के 10 ओवर में हमें आधे रन बनाने हैं जबकि अंतिम की 60 गेंदों पर हमें लक्ष्य तक पहुँचना है|
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था| अंत में हमने इसे रोमांचक बना दिया था लेकिन रिंकू अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत के पार ले गए| इस मैदान पर स्कोर को डिफेंड करना मुश्किल काम था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने पूरा दम लगा दिया| आगे कहा कि जिस तरह से जोश इंग्लिस ने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते कहा कि हम अब अगले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
स्काई के सामने पस्त दिखे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी| जोश इंग्लिस के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया था| भारत के सामने 209 रनों का एक विशाल लक्ष्य था जिसे स्काई की बल्लेबाज़ी ने आसान बना दिया| टॉस जीतकर भारतीय कप्तान का रन चेज़ करने का फैसला इस मैदान पर बिलकुल सही साबित हो गया| महज़ 8 गेंदों पर यशस्वी जयसवाल ने 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई| हाँ रुतुराज गायकवाड के रूप में भारत को एक बड़ा झटका ज़रूर लगा लेकिन फिर ईशान और स्काई ने मिलकर 112 रनों की शतकीय साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी| इस दौरान स्काई के शॉट्स से ऑस्ट्रेलियाई फील्डर और गेंदबाज़ हैरान परेशान दिखे| हाँ मेहमान टीम की तरफ से कुछ लाजवाब कैच और रन आउट देखने को ज़रूर मिला लेकिन उसके बावजूद भी वो गेम में वापसी नहीं कर पाए|
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस द्वारा लगाया गया शतक व्यर्थ चला गया| उनकी 110 रनों की शानदार पारी के जवाब में भारतीय कप्तान और टी20 के सबसे शानदार बल्लेबाज़ स्काई ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत की रेखा के पास पहुंचा दिया| ईशान किशन (58) ने इस बीच उनका बखूबी साथ निभाया और भारत को गेम में बनाए रखा लेकिन कप्तान ने अंत तक रुककर टीम को फिनिशिंग लाइन के पास पहुंचाया| हालांकि उनके आउट होने के बाद मुकाबला काफी रोमांचक हुआ लेकिन फिर बचा कुचा काम भारत के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने कर दिया|
वाओ, वाट अ गेम!! एक वक़्त तो सबकी सांसें रुक गई थी लेकिन रिंकू सिंह ने बता दिया कि क्यों उन्हें भारत का नया फिनिशर कहा जा रहा है| विशाखापटनम में बजा टीम इंडिया की जीत का ब्युगल!! 5 मैचों की इस श्रृंखला में जीत के साथ किया है आगाज़| 1-0 से भारत अब इस सीरीज में आगे हो गया है|
ओवर 20 : 209/8
7 रन
419.1
1 B
19.2
W
19.3
W
19.4
W
19.5
1 NB
19.6
र. सिंह
22 (14)
म. कुमार
0 (0)
श. एबॉट
3.5-0-43-1
19.6
nb
शॉन एबॉट To रिंकू सिंह
नो बॉल!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 विकटों से शिकस्त दे दी है!! फुल लेंथ की डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट तो खेला और छह रनों के लिए भी गई गेंद लेकिन इसी बीच ओवर स्टेप भी कर बैठे थे गेंदबाज़ जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नो बॉल दिया और भारत ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| इसी बीच पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
W
शॉन एबॉट To रिंकू सिंह OUT!
एक और विकेट!! रन आउट!! तीन गेंदों पर भारत ने लगातार तीन विकेट गंवाया!! मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है!! अर्शदीप सिंह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ रिंकू ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया और पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| इसी बीच फील्डर स्टीव स्मिथ ने गेंद को उठाकर गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| शॉन एबॉट ने फिर गेंद को सीधा स्टंप्स पर लगाया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला 208/8 भारत|
19.4
W
शॉन एबॉट To रवि बिश्नोई OUT!
आउट!! रन आउट!! एक और विकेट का पतन| भारत को अब 2 गेंदों पर 2 रन की दरकार है| बाउंसर गेंद थी| बल्लेबाज़ उसपर पुल शॉट लगाने गए| मिस किया और कीपर की तरफ गई गेंद| रिंकू रन के लिए भागे| कीपर ने बल्लेबाज़ी एंड पर थ्रो किया लेकिन वहां नहीं लगा मगर बॉल जाकर दूसरे एंड पर लग गई| इस बीच रवी क्रीज़ से बाहर रह गए और वो रन आउट हो गए| अच्छी बात ये है कि रिंकू के पास स्ट्राइक है|
रवी बिश्नोई नए बल्लेबाज़, भारत को अब 3 गेंदों पर 2 रन की दरकार है...
19.3
W
शॉन एबॉट To अक्षर पटेल OUT!
आउट!! कॉट एंड बोल्ड शॉन एबॉट| भारत को लगता हुआ एक और झटका!! अक्षर पटेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगती हुई मिड ऑन की ओर हवा में गई| गेंदबाज़ ने पीछे जाते हुए खुद ही पकड़ा कैच| 207/6 भारत|
19.2
b
शॉन एबॉट To रिंकू सिंह
बाई के रूप में आया एक रन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाना चाहा| गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के पास गई लेकिन वेड उसे पकड़ने में नकाम रहे और बॉल उनके हाथों में लगकर निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 1 रन ले लिया|
19.1
4
शॉन एबॉट To रिंकू सिंह
चौका!! भारत के लिए राहत के पल!! रिंकू सिंह के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 5 गेंद पर 3 रन चाहिए|
6 गेंद 7 रनों की दरकार है, क्या यहाँ से मुकाबला रोमांचक हो पायेगा?
ओवर 19 : 202/5
7 रन
1 WD
18.1
018.1
018.2
018.3
118.4
418.5
118.6
र. सिंह
17 (10)
अ. पटेल
2 (5)
न. एलिस
4-0-44-0
18.6
1
नाथन एलिस To रिंकू सिंह
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 6 गेंद पर 7 रन चाहिए|
18.5
4
नाथन एलिस To रिंकू सिंह
चौका!! इसी के साथ भारत का 200 रन पूरा हुआ!! रिंकू सिंह के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.4
1
नाथन एलिस To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
18.3
0
नाथन एलिस To अक्षर पटेल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल पाया|
18.2
0
नाथन एलिस To अक्षर पटेल
एक और डॉट गेंद!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| भारत को अब जीत के लिए 10 गेंद पर 13 रन चाहिए|
18.1
0
नाथन एलिस To अक्षर पटेल
डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.1
wd
नाथन एलिस To अक्षर पटेल
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ऑस्ट्रेलिया को स्लो ओवर रेट की वजह से पेनल्टी लगी है| अब उन्हें 5 फील्डर सीमा रेखा के अंदर रखना होगा|
ओवर 18 : 195/5
6 रन
117.1
417.2
017.3
W
17.4
117.5
017.6
र. सिंह
12 (8)
अ. पटेल
1 (1)
ज. बेहरनडोर्फ़
4-1-25-1
17.6
0
जेसन बेहरनडोर्फ़ To रिंकू सिंह
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| 12 गेंद 14 रनों की दरकार है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 195/5 भारत|
17.5
1
जेसन बेहरनडोर्फ़ To अक्षर पटेल
सिंगल!! पैड्स पर डाली गई छोटी गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन का मौका बन पाया|
अक्षर पटेल नए बल्लेबाज़, 14 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है...
17.4
W
जेसन बेहरनडोर्फ़ To सूर्यकुमार यादव OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा सबसे बड़ा झटका!! सूर्यकुमार यादव 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जेसन बेहरनडोर्फ़ के हाथ लगी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई नक़ल गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर आरोन हार्डी मिड ऑन से उल्टा भागे और गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रखी और एक शानदार रनिंग कैच पकड़ने में कामयाब हो गए| क्या यहाँ से मैच पले पाएगी ऑस्ट्रेलिया? 194/5 भारत|
17.3
0
जेसन बेहरनडोर्फ़ To सूर्यकुमार यादव
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.2
4
जेसन बेहरनडोर्फ़ To सूर्यकुमार यादव
चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|