तो क्रिकेट फैन्स आज के इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -6 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में जीत हासिल की और हमारे सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल दिखाया| आगे रोहित ने कहा कि हमारी फील्डिंग काफी बेहतरीन रही और गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया| मैं जीत का पूरा श्रेय विराट और राहुल को देना चाहता हूँ| आज जिस तरह से राहुल ने खेल दिखाया वो काबिले तारीफ है और विराट ने भी अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन किया| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मैं यहाँ पर आए हुए अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूँ|
पैट कमिंस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि बल्लेबाज़ी में हमारी तरफ से निराशाजनक प्रदर्शन हुआ है| तारीफ उनके स्पिनरों की भी करनी होगी जिस तरह से उन्होंने पिच का फायदा उठाया जो हम नहीं कर पाए| शुरुआत में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था लेकिन एक बार जब विराट और राहुल सेट हो गए तो फिर हमें गेम में आने का मौका नहीं मिल पाया| अब हम इस मुकाबले को भूलकर अपने अगले गेम की तरफ ध्यान देंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लोकेश राहुल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पहले मैंने 50 ओवरों तक कीपिंग की और उसके बाद जब ड्रेसिंग रूम में गया तो सोचा पहले फ्रेश हो लिया जाए| इसी दौरान पता लगा कि हमने लगातार विकटों को गंवा दिया है और तब मैं जल्दी-जल्दी बल्लेबाज़ी करने आया| आगे राहुल ने कहा कि ये मेरे लिए काफी कठिन था क्योंकि मैं पूरी तरह से थक गया था लेकिन जिस तरह से विराट ने मेरे साथ खेला वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि अंत में मैं सोच रहा था कि शतक तक कैसे पहुँचा जाए और तभी मैंने शॉट खेला लेकिन वो सिक्स हो गया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस रन चेज़ में महज़ दो ओवर के अंदर ही स्टार्क और हेज़लवुड ने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को महज़ 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजते हुए भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर डाल दिया था| वहां तक उनके लिए सब ठीक जा रहा था लेकिन फिर उसके बाद 12 के स्कोर पर विराट कोहली का एक आसान सा कैच मिचेल मार्श ने टपकाया और अपनी टीम को फिर मुकाबले में ऊपर आता नहीं देखा| विराट (85) और राहुल (97) की जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को ना केवल वापसी कराई बल्कि रन चेज़ को फिनिशिंग लाइन के पास ले गए| अंत में राहुल ने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो सबसे बड़ा खतरा था एडम जम्पा उसे इन बल्लेबाजों ने ऊपर ही नहीं आने दिया और लगातार बड़े शॉट्स लगाकर दबाव बनाते ही चले गए| टीम इंडिया के लिए शुरुआत में ये तीन विकेट आउट होने के बाद इस तरह की जीत एक बड़ी जीत मानी जायेगी|
चेन्नई की इस पिच पर भारत के स्पिनर्स के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी पहाड़ बल्लेबाज़ी लाइन अप को महज़ 199 रनों पर रोक दिया| वो तो भला हो मिचेल स्टार्क का जिन्होंने आखिरी के समय में टीम के लिए अपने बल्ले से 28 रन जोड़ दिए वरना ये स्कोर और भी छोटा होता|
साथ ही साथ लोकेश राहुल का क्या शानदार कम बैक हुआ है| एशिया कप में चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर आये थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है| पहले शतक और फिर अब अर्धशतक लगाकर जिस तरह के फॉर्म में होने का संकेत दिया है उससे टीम इंडिया का मध्यक्रम और भी मज़बूत हो गया है| वहीँ अब अगर एक छोटी सी झलक इस मुकाबले पर डालें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला तो ठीक था लेकिन बल्लेबाज़ उसे सही साबित नहीं कर सके|
ये तो हम सब जानते हैं कि एक लो स्कोरिंग मुकाबला कितना खतरनाक होता है| खासकर तब जब आपकी विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया हो और साथ में चेन्नई का मैदान हो| किसने सोचा था कि वर्ल्ड कप में भारत की बल्लेबाज़ी की शुरुआत महज़ 2 रनों पर 3 विकेट के साथ होगी लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था| वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि कैच छोड़ो मैच छोड़ो, वो भी अगर आप एक रन चेज में विराट रन मशीन कोहली का कैच टपका देंगे तो फिर वो आपको कहाँ कोई और मौका देने वाले| एक बार जब उनकी गाड़ी ने रफ़्तार पकड़ी तो फिर उसे रोक पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन है|
चेन्नई के मैदान पर दर्शकों के बीच वनदे मातरम की गूँज!! टीम इंडिया विजयी!!! वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है| रन चेज़ और विराट कोहली, ये तो मानो बरसों का नाता है लेकिन लोकेश राहुल की भी पारी को कतई नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है| दोनों के बीच हुई 165 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को ना केवल मुश्किल परिस्थिति से उभारा बल्कि रन चेज़ में ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया|
41.2
6
पैट कमिंस To लोकेश राहुल
छक्का!!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लोकेश राहुल के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
41.1
0
पैट कमिंस To लोकेश राहुल
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 41 : 195/4
13 रन
640.1
440.2
140.3
140.4
040.5
140.6
ल. राहुल
91 (113)
ह. पंड्या
11 (8)
ग. मैक्सवेल
8-0-33-0
40.6
1
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
40.5
0
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
40.4
1
ग्लेन मैक्सवेल To हार्दिक पंड्या
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
40.3
1
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
40.2
4
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
चौका! लगता है राहुल काफी जल्दी अब इस मुकाबले को समाप्त करना चाहते हैं| भारत अब जीत से महज़ 8 रन दूर| लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गैप मिला और गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई|
40.1
6
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
छक्का! शुरुआत तीसरे पॉवर प्ले की छक्के के साथ होती हुई| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारा| टाइमिंग इतनी शानदार थी कि ये गेंद सीमा रेखा के पार चली गई काफी दूर छह रनों के लिए|
ओवर 40 : 182/4
10 रन
139.1
039.2
139.3
1 WD
39.4
139.4
639.5
039.6
ह. पंड्या
10 (7)
ल. राहुल
79 (108)
ज. हेजलवुड
9-1-38-3
39.6
0
जोश हेजलवुड To हार्दिक पंड्या
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
39.5
6
जोश हेजलवुड To हार्दिक पंड्या
छक्का!!! हार्दिक पंड्या के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत अब जीत से बस 18 रन दूर|
39.4
1
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
39.4
wd
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
39.3
1
जोश हेजलवुड To हार्दिक पंड्या
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
39.2
0
जोश हेजलवुड To हार्दिक पंड्या
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
39.1
1
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
ओवर 39 : 172/4
4 रन
138.1
038.2
038.3
138.4
138.5
138.6
ल. राहुल
77 (106)
ह. पंड्या
3 (3)
ग. मैक्सवेल
7-0-20-0
38.6
1
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| भारत को अब जीत के लिए 28 रन चाहिए|
38.5
1
ग्लेन मैक्सवेल To हार्दिक पंड्या
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
38.4
1
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
38.3
0
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
38.2
0
ग्लेन मैक्सवेल To लोकेश राहुल
कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|