करो या मरो की स्थिति में भारत ने मारी बाज़ी| 1-1 से सीरीज़ कर ली बराबर| अब आपसे होगी मुलाकात जनवरी 19 को चिन्नास्वामी के मैदान पर जहाँ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
हर्षा भोगले से बात करते हुए कुलदीप यादव ने बताया कि हैं अब मेरी ऊँगलिया पहले से ठीक है| आगे उन्होंने गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे स्पेल कि पहले 6 ओवर में स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाज़ी किया| लेकिन जैसे ही मुझे वापस गेंदबाज़ी के लिए बोला गया तो मैं सुचने लगा के अब इसे कैसे गेंदबाज़ी करना सही होगा लेकिन जैसे ही पहला गेंद डाला तो आत्मविश्वास काफी ऊपर आया| जिसके बाद मैंने स्मिथ को आउट कर दिया|
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार के एल राहुल को दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने हर्षा भोगले से काफी सारी बातें की| इस दौरान बोले कि मैं अपनी इस पारी से काफी खुश हूँ खासकर तब जब मैं टीम के लिए अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी कर रहा| क्रीज़ पर आने के बाद मैंने विराट से बात की और पता चला कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है बस हमें समझदारी के साथ खेलते जाना है|
मुकाबला हारने के बाद हर्षा भोगले से बात करने आये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने बताया कि हमने ऐसा सोचा नही था के पिच कुछ ऐसा खेल दिखाएगी| हमने पिच को देखते हुए ही पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था| लेकिन पहले पारी में ज़म्पा ने अच्छी गेंदबाज़ी किया जिसका मुझे ख़ुशी है| अब हम अपने तीसरे मुकाबले का इंतज़ार कर रहे है|
भारतीय कप्तान विराट कोहली से बात करते हुए हर्षा भोगले ने मुकाबले के बार में पूछा| इस दौरान कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में भी बात की| उन्होंने कहा कि राहुल ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की है वो काबिले तारीफ़ है और उससे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा बना हुआ है| धवन पर बोले कि उन्होंने शानदार वापसी की है और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं| रोहित पर कहा कि उनका लेफ्ट कन्धा थोड़ा तकलीफ में दिखा लेकिन मैंने उनसे बात की और पता चला कि वो अगले मैच से पहले ठीक हो जायेंगे| भारतीय गेंदबाजों द्वारा यॉर्कर पर यॉर्कर डालने पर बोला कि देखकर काफी अच्छा लगा| जाते-जाते राहुल की कीपिंग की भी सराहना करते हुए गए विराट|
मोहम्मद शमी के शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया| 341 रनों की बड़ी स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आई मेन इन ब्लू की शुरुआत काफी शानदार रही| भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुल 5 गेंदबाज़ी का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने 3 विकेट हासिल किया| उनका साथ देते हुए रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ जसप्रीत बुम्राह के खाते में 1 विकेट गई| जिसके कारण भारत मुकाबले को अपने नाम कर सका| बहारहाल अब हमें चिन्नास्वामी में एक शानदार घमासान देखने को मिलेगा|
341 रन का पीछा करने मैदान पर आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नही रही|पहले मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर (15) रन बनाकर पवेलियन लौट गए| वहीँ उनके दूसरे समाली बल्लेबाज़ आरोन फिंच (33) बनाकर जल्दी ही वापस लौट गए| हालांकि एक तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार (98) और मार्नस लबुशेन (46) बीच 96 रनों की शानदार साझेदारी हुई जो मैच को उनकी ओर मोड़ रहा था| लेकिन कुलदीप और जडेजा को अपना अपना विकेट देकर उन्होंने मुकाबले को भारत की ओर कर दिया| अंत में भारत की शानदार गेंदबाज़ी के कारण कंगारू बल्लेबाज़ ज़्यादा कुछ नही कर पाए लेकिन जैसे तैसे करते हुए 300 का आंकड़ा ज़रूर पार किया|
पहले बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ी, टीम इंडिया द्वारा एक कम्प्लीट प्रदर्शन देखने को मिला यहाँ पर| शानदार वापसी करते हुए सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया| कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ने जिस तरह से अहम मौकों पर भारत को विकेट निकालकर दी उसने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी| जिस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे ऐसा लग कि भारत के हाथों से मुकाबला धीरे धीरे निकल रहा है| लेकिन पहले जडेजा और फिर कुलदीप ने उनका विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को पूरी तरह से मुकाबले में वापिस ला दिया और बची कुची कसर शमी ने पूरी कर दी|
49.1
W
जसप्रीत बुमराह To एडम ज़म्पा OUT!
आउट!! कैच आउट!!! भारत 36 रनों से विजई| सीरीज़ 1-1 से बराबर!! क्या कमाल का गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया है टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वहां पर| बैंगलोर में होगा फाइनल और अहम मुकाबला| बुम्राह ने आखिरी विकेट लेकर काम तमाम किया| विकेट के पीछे राहुल का एक आसान सा कैच| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई| किनारा लेती हुई कीपर कोहली की ओर गई जहाँ राहुल ने कोई ग़लती नहीं की|
ओवर 49 : 304/9
19 रन
148.1
048.2
448.3
448.4
648.5
448.6
क. रिचर्डसन
24 (11)
ए. ज़म्पा
6 (5)
म. शमी
10-0-77-3
48.6
4
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
चौका !!! ओहो एक और बाउंड्री!! इस बार मिड ऑफ के ऊपर से ओवरपिच बॉल को मिड उड़कर खेला, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास यहाँ पर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रन मिला|
48.5
6
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
छक्का !!! ओहो मुकाबले में कुछ रोमांच केन रिचर्डसन आता हुआ, फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला, बॉल गियो सीधे सीमा रेखा के बाहर दर्शको के बीच मिला सिक्स|
48.4
4
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
बैक टू बैक बाउंड्री !! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
48.3
4
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
48.2
0
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
मिड ऑन की दिशा में पंच किया, रन नही बन पाया|
48.1
1
मोहम्मद शमी To एडम ज़म्पा
ओवरपिच बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया, 1 रन मिला|
ओवर 48 : 285/9
6 रन
047.1
147.2
147.3
047.4
447.5
047.6
क. रिचर्डसन
6 (6)
ए. ज़म्पा
5 (4)
ज. बुमराह
9-2-32-0
47.6
0
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही मिला, 12 गेंदों पर 56 रनों की दरकार|
47.5
4
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
चौका !!! केन रिचर्डसन अभी भी अपना दमख़म दिखाते हुए, गुड लेंथ की बॉल को गेंदबाज़ से सर के ऊपर से खेला कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
47.4
0
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, 1 रन आया|
47.3
1
जसप्रीत बुमराह To एडम ज़म्पा
यॉर्क लाइन की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया, 1 रन आया|
47.2
1
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से लिया|
47.1
0
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|
ओवर 47 : 279/9
5 रन
W
46.1
146.2
W
46.3
046.4
446.5
046.6
ए. ज़म्पा
4 (3)
क. रिचर्डसन
1 (1)
न. सैनी
10-0-62-2
46.6
0
नवदीप सैनी To एडम ज़म्पा
डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| दो विकेट इस ओवर से आये जहाँ मुकाबले के काफी करीब पहुँच गया| आखिरी गेंद यॉर्कर डाली गई थी जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया था|
46.5
4
नवदीप सैनी To एडम ज़म्पा
चौका!! कट किया ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को डीप पॉइंट की ओर| कोई फील्डर नहीं थे वहां पर और गेंद चार रनों के लिए निकल गई|
46.4
0
नवदीप सैनी To एडम ज़म्पा
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
46.3
W
नवदीप सैनी To मिचेल स्टार्क OUT!
आउट!! कैच, आउट!! मुकाबले में तीरी बार ऐसा मौका बना कि एक ओवर में दो दो विकेट आई हो| भारत जीत के काफी नज़दीक आता हुआ| शॉटपिच डाली गई गेंद को पुल करने गए थे स्टार्क, उपरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई गेंद| राहुल ने नहीं की कोई ग़लती और एक आसान सा कैच पकड़ा| 275/9 ऑस्ट्रेलिया|
46.2
1
नवदीप सैनी To केन रिचर्डसन
फुल टॉस, मिड विकेट पर फील्डर से हुई चूक और बल्लेबाजों ने भागकर दूसरा रन ले लिया|
केन रिचर्डसन बल्लेबाज़ी करने आये...
46.1
W
नवदीप सैनी To एश्टन एगर OUT!
आउट!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ असफ़ल| भारत को मिली एक और सफलता, ऐश्टन एगर 25 रन बनाकर लौट गए पवेलियन, नवदीप सैनी के नाम गई सफलता| रिप्ले में देखने पर बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद सीधा मिडिल स्टम्प पर जाकर लग रही है और इसीलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| यॉर्कर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ क्रॉस खेलने गए थे बल्लेबाज़ और जूतों पर खा बैठे गेंद|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने सोचकर रिव्यु लिया..
ओवर 46 : 274/7
6 रन
145.1
145.2
145.3
145.4
145.5
145.6
ए. एगर
25 (24)
म. स्टार्क
6 (10)
म. शमी
9-0-58-3
45.6
1
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
एक और जड़तल्ली में डाली गई गेंद| इस बार पॉइंट की ओर खेला और गैप से रन हासिल किया|