तो क्रिकेट फैन्स आज के इस शानदार मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो दिल्ली और बेंगलुरु के बीच वडोदरा के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ऐश्ले गार्डनर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| विनिंग कप्तान ऐश्ले ने बात करते हुए कहा कि इस जीत से हम काफी खुश हैं| ये दो अंक हमारे लिए काफी महत्व रखते हैं| आगे बताया कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे उसमें आज सफल रहे हैं| बतौर कप्तान मैं और बेहतर होने की कोशिश करुँगी| प्रिया पर कहा कि वो काफी शानदार गेंदबाज़ हैं और आगे चलकर और भी बेहतर होती जायेंगी| अपनी गेंदबाजी पर बताया कि मैं विकटों के बीच में गेंद को रखने को देखती हूँ| मध्यक्रम पर बोली कि सबका अपना अलग-अलग अंदाज़ है, कुछ आक्रामक हैं और कुछ समझ बूझकर खेलना पसंद करती हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने बताया कि हम बल्लेबाज़ी में और बेहतर कर सकते थे और 170 से 180 रन इस विकेट पर काफी अच्छा स्कोर होता| आगे दीप्ति ने कहा कि गेंदबाज़ी में हमारे पास काफी अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ हैं और उन्होंने आज बेहतर प्रदर्शन भी किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि कुछ चीज़े ऐसी थी जिसमें हम बेहतर नहीं कर पाए लेकिन अब अगले मैच में हम उसे सुधारने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी की टीम उमा छेत्री (24), कप्तान दीप्ति शर्मा (39) और अलाना किंग की 19 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत बोर्ड पर 143 रन बनाने में कामयाब हो पाई थी| टीम को महज़ एक ही बड़ी साझेदारी मिल पाई जो उमा और कप्तान दीप्ति के बीच हुई थी| गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा ने एक के बाद तीन बड़े विकेट्स लेकर यूपी को पूरी तरह से बैक फुट पर ढकेल दिया था| जबकि बचा कुचा काम डॉटिन और कप्तान गार्डनर ने 2-2 विकेट लेकर किया था| अब इस शानदार रन चेज़ के बाद गुजरात की टीम का मनोबल काफी ऊपर आ गया होगा ये बात तो तय है|
इससे पहले महज़ 2 रनों पर अपने दो बल्लेबाजों को गंवाने के बाद लौरा वोल्वार्ट (22) ने कप्तान गार्डनर के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की थी और टीम को मुश्किल परिस्थिति से उभारा था| उसके बाद मध्यक्रम में हरलीन देओल (34) और डिएंड्रा डॉटिन (33) ने मिलकर 58 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की टीम को फिनिशिंग लाइन के पार लेकर गई| वहीँ आज टॉस जीतकर पहले रन चेज़ करने का फैसला गार्डनर ने किया था| ड्यू को देखते हुए ये सही फैसला था जिसे बल्लेबाजों ने अंत में सही साबित किया|
वहीँ दूसरी तरफ अपने पिछले मैच की ग़लतियों से सीख लेते हुए गुजरात ने आज काफी अच्छी फील्डिंग की और मुकाबले में विपक्षी टीम को अधिक ऊपर नहीं आने दिया| इसके अलावा गेंद और बल्ले दोनों से ऐश्ले की टीम ने अच्छा काम किया जो जीत की अहम वजह बनी है| इस रन चेज़ में कप्तान ने 52 रनों की शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली और टीम को जीत की पटरी पर वापिस लाया|
महिला टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात ने यूपी को 6 विकटों से मात दी है| इस लीग के इतिहास में पहली बार गुजरात ने रन चेज़ करते हुए कोई मुकाबला जीता है| दो अंकों के साथ ऐश्ले गार्डनर की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है| वहीँ अपने पहले मुकाबले में यूपी की टीम को हार का सामना करना पड़ा है यानी अब अपने अगले मुकाबलों में उन्हें अपनी ग़लतियों से सीखते हुए जीत हासिल करनी होगी|
ओवर 18 : 144/4
13 रन
117.1
617.2
117.3
417.4
017.5
117.6
ह. देओल
34 (30)
ड. डॉटिन
33 (18)
द. शर्मा
4-0-32-0
17.6
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! इसी के साथ गुजरात की टीम ने यूपी को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद थी लेकिन उनसे हुई वहां पर मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| जिसके बाद गुजरात की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.5
0
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
17.4
4
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
चौका!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! हरलीन देओल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकार बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.3
1
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
सिंगल!! आगे आकार बल्लेबाज़ ने फिर से शॉट खेला लेकिन इस बार लॉन्ग ऑन की ओर टप्पा खाती हुई गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद थी| इसी वजह से एक रन ही मिल पाया|
17.2
6
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
छक्का!! डाउन द ट्रैक आई!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा साईट स्क्रीन की तरफ और छह रन प्राप्त किया है| जीत से अब महज़ 6 रन दूर है गुजरात की टीम|
17.1
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! ऑफ़ स्पिन गेंद| लेग साइड पर उसे पुल कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर 17 : 131/4
7 रन
116.1
016.2
016.3
416.4
116.5
116.6
ह. देओल
28 (26)
ड. डॉटिन
26 (16)
क. गौड़
2-0-15-0
16.6
1
क्रांति गौड़ To हरलीन देओल
सिंगल!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| बैक फुट से मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया है| 18 गेंद पर 13 रन की दरकार है|
16.5
1
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
कैच ड्रॉप!! इसी बीच डिएंड्रा डॉटिन को 25 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहती थी बल्लेबाज़| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई| तभी फील्डर दीप्ति शर्मा कवर से मिड ऑफ की ओर कैच पकड़ने भागी| तभी गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
16.4
4
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
चौका!! ताक़तवर शॉट खेला है!! डिएंड्रा डॉटिन के बल्ले से आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!! गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.3
0
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
16.2
0
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.1
1
क्रांति गौड़ To हरलीन देओल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 16 : 124/4
5 रन
115.1
015.2
115.3
215.4
015.5
115.6
ह. देओल
26 (24)
ड. डॉटिन
21 (12)
द. शर्मा
3-0-19-0
15.6
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| गुजरात को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है|
15.5
0
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.4
2
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेला| वहां मौजूद फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|
15.3
1
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
सिंगल!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पे के साथ शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा किया|
15.2
0
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.1
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन ले लिया|
ओवर 15 : 119/4
7 रन
014.1
1 B
14.2
114.3
014.4
414.5
114.6
ह. देओल
22 (20)
ड. डॉटिन
20 (10)
स. एकलेसटोन
4-0-16-2
14.6
1
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
14.5
4
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
चौका!! हरलीन देओल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकार बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.4
0
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|