Advertisement
Advertisement

गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्स, मैच 3 Commentary, Live Updates

गुजरात vs उत्तरप्रदेश, 2025 - टी-20 Live Commentary

गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 3, बीसीए स्टेडियम, वडोदरा , Feb 16, 2025
गुजरात जायंट्स गुजरात जायंट्स
144/4 (18.0)
यूपी वॉरियर्स यूपी वॉरियर्स
143/9 (20.0)
गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    एश्ले गार्डनर
    52(32)&2/39(4)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस शानदार मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो दिल्ली और बेंगलुरु के बीच वडोदरा के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ऐश्ले गार्डनर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| विनिंग कप्तान ऐश्ले ने बात करते हुए कहा कि इस जीत से हम काफी खुश हैं| ये दो अंक हमारे लिए काफी महत्व रखते हैं| आगे बताया कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे उसमें आज सफल रहे हैं| बतौर कप्तान मैं और बेहतर होने की कोशिश करुँगी| प्रिया पर कहा कि वो काफी शानदार गेंदबाज़ हैं और आगे चलकर और भी बेहतर होती जायेंगी| अपनी गेंदबाजी पर बताया कि मैं विकटों के बीच में गेंद को रखने को देखती हूँ| मध्यक्रम पर बोली कि सबका अपना अलग-अलग अंदाज़ है, कुछ आक्रामक हैं और कुछ समझ बूझकर खेलना पसंद करती हैं|
मैच गंवाकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने बताया कि हम बल्लेबाज़ी में और बेहतर कर सकते थे और 170 से 180 रन इस विकेट पर काफी अच्छा स्कोर होता| आगे दीप्ति ने कहा कि गेंदबाज़ी में हमारे पास काफी अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ हैं और उन्होंने आज बेहतर प्रदर्शन भी किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि कुछ चीज़े ऐसी थी जिसमें हम बेहतर नहीं कर पाए लेकिन अब अगले मैच में हम उसे सुधारने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी की टीम उमा छेत्री (24), कप्तान दीप्ति शर्मा (39) और अलाना किंग की 19 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत बोर्ड पर 143 रन बनाने में कामयाब हो पाई थी| टीम को महज़ एक ही बड़ी साझेदारी मिल पाई जो उमा और कप्तान दीप्ति के बीच हुई थी| गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा ने एक के बाद तीन बड़े विकेट्स लेकर यूपी को पूरी तरह से बैक फुट पर ढकेल दिया था| जबकि बचा कुचा काम डॉटिन और कप्तान गार्डनर ने 2-2 विकेट लेकर किया था| अब इस शानदार रन चेज़ के बाद गुजरात की टीम का मनोबल काफी ऊपर आ गया होगा ये बात तो तय है|
इससे पहले महज़ 2 रनों पर अपने दो बल्लेबाजों को गंवाने के बाद लौरा वोल्वार्ट (22) ने कप्तान गार्डनर के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की थी और टीम को मुश्किल परिस्थिति से उभारा था| उसके बाद मध्यक्रम में हरलीन देओल (34) और डिएंड्रा डॉटिन (33) ने मिलकर 58 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की टीम को फिनिशिंग लाइन के पार लेकर गई| वहीँ आज टॉस जीतकर पहले रन चेज़ करने का फैसला गार्डनर ने किया था| ड्यू को देखते हुए ये सही फैसला था जिसे बल्लेबाजों ने अंत में सही साबित किया|
वहीँ दूसरी तरफ अपने पिछले मैच की ग़लतियों से सीख लेते हुए गुजरात ने आज काफी अच्छी फील्डिंग की और मुकाबले में विपक्षी टीम को अधिक ऊपर नहीं आने दिया| इसके अलावा गेंद और बल्ले दोनों से ऐश्ले की टीम ने अच्छा काम किया जो जीत की अहम वजह बनी है| इस रन चेज़ में कप्तान ने 52 रनों की शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली और टीम को जीत की पटरी पर वापिस लाया|
महिला टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात ने यूपी को 6 विकटों से मात दी है| इस लीग के इतिहास में पहली बार गुजरात ने रन चेज़ करते हुए कोई मुकाबला जीता है| दो अंकों के साथ ऐश्ले गार्डनर की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है| वहीँ अपने पहले मुकाबले में यूपी की टीम को हार का सामना करना पड़ा है यानी अब अपने अगले मुकाबलों में उन्हें अपनी ग़लतियों से सीखते हुए जीत हासिल करनी होगी|
ओवर की समाप्ति 18 : 144/4
13 रन
  • 117.1
  • 617.2
  • 117.3
  • 417.4
  • 017.5
  • 117.6
ह. देओल
34 (30)
ड. डॉटिन
33 (18)
द. शर्मा
4-0-32-0
17.6
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! इसी के साथ गुजरात की टीम ने यूपी को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद थी लेकिन उनसे हुई वहां पर मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| जिसके बाद गुजरात की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.5
0
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
17.4
4
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
चौका!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! हरलीन देओल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकार बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.3
1
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
सिंगल!! आगे आकार बल्लेबाज़ ने फिर से शॉट खेला लेकिन इस बार लॉन्ग ऑन की ओर टप्पा खाती हुई गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद थी| इसी वजह से एक रन ही मिल पाया|
17.2
6
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
छक्का!! डाउन द ट्रैक आई!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा साईट स्क्रीन की तरफ और छह रन प्राप्त किया है| जीत से अब महज़ 6 रन दूर है गुजरात की टीम|
17.1
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! ऑफ़ स्पिन गेंद| लेग साइड पर उसे पुल कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर की समाप्ति 17 : 131/4
7 रन
  • 116.1
  • 016.2
  • 016.3
  • 416.4
  • 116.5
  • 116.6
ह. देओल
28 (26)
ड. डॉटिन
26 (16)
क. गौड़
2-0-15-0
16.6
1
क्रांति गौड़ To हरलीन देओल
सिंगल!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| बैक फुट से मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया है| 18 गेंद पर 13 रन की दरकार है|
16.5
1
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
कैच ड्रॉप!! इसी बीच डिएंड्रा डॉटिन को 25 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहती थी बल्लेबाज़| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई| तभी फील्डर दीप्ति शर्मा कवर से मिड ऑफ की ओर कैच पकड़ने भागी| तभी गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
16.4
4
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
चौका!! ताक़तवर शॉट खेला है!! डिएंड्रा डॉटिन के बल्ले से आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!! गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.3
0
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
16.2
0
क्रांति गौड़ To डिएंड्रा डॉटिन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.1
1
क्रांति गौड़ To हरलीन देओल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर की समाप्ति 16 : 124/4
5 रन
  • 115.1
  • 015.2
  • 115.3
  • 215.4
  • 015.5
  • 115.6
ह. देओल
26 (24)
ड. डॉटिन
21 (12)
द. शर्मा
3-0-19-0
15.6
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| गुजरात को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है|
15.5
0
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.4
2
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेला| वहां मौजूद फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|
15.3
1
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
सिंगल!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पे के साथ शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा किया|
15.2
0
दीप्ति शर्मा To डिएंड्रा डॉटिन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.1
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 15 : 119/4
7 रन
  • 014.1
  • 1 B 14.2
  • 114.3
  • 014.4
  • 414.5
  • 114.6
ह. देओल
22 (20)
ड. डॉटिन
20 (10)
स. एकलेसटोन
4-0-16-2
14.6
1
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
14.5
4
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
चौका!! हरलीन देओल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे आकार बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.4
0
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|
14.3
1
सोफी एकलेसटोन To डिएंड्रा डॉटिन
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
14.2
b
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
बाई के रूप में आया एक रन!! इस दफ़ा बल्लेबाज़ ने स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के पैड्स को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर बाई के रूप में एक रन लिया|
14.1
0
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 14 : 112/4
12 रन
  • 113.1
  • 113.2
  • 413.3
  • 013.4
  • 213.5
  • 413.6
ड. डॉटिन
19 (9)
ह. देओल
17 (15)
त. मैकग्राथ
3-0-21-1
13.6
4
ताहिला मैकग्राथ To डिएंड्रा डॉटिन
मिस फील्ड और चौका निकल गया! शॉर्ट कवर्स पर इस गेंद को खेला| फील्डर उसकी लाइन में आकर उसे पकड़ना चाहा लेकिन जज नहीं कर सकी| उन्हें बीट करते हुए कवर्स बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| 36 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
13.5
2
ताहिला मैकग्राथ To डिएंड्रा डॉटिन
दुग्गी!! शरीर की गेंद को लेग साइड पर खेला| फील्डर गेंद के लिए भागी लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| बढ़िया रनिंग विकटों के बीच देखने को मिली है|
13.4
0
ताहिला मैकग्राथ To डिएंड्रा डॉटिन
प्ले एंड मिस!! इस बार लेग साइड पर गेंद को खेलना चाहा लेकिन गति से चकमा खाई| बल्ले को मिस करने के बाद सीधा शरीर से जा टकराई गेंद ये| कोई रन नहीं हुआ|
13.3
4
ताहिला मैकग्राथ To डिएंड्रा डॉटिन
चौका!!! कड़क कट शॉट| इस बार अपने लिए रूम बनाया और कट शॉट खेला| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की तरफ कट किया और चार रन हासिल किया है|
13.2
1
ताहिला मैकग्राथ To हरलीन देओल
सिंगल!! हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर से काफी दूर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| गैप से एक रन भाग लिया है|
13.1
1
ताहिला मैकग्राथ To डिएंड्रा डॉटिन
हार्ड लेंथ गेंद!! टप्पा खाकर अंदर की तरफ आई| हलके हाथों से उसे लेग साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर की समाप्ति 13 : 100/4
14 रन
  • 412.1
  • 112.2
  • 612.3
  • 112.4
  • 112.5
  • 112.6
ड. डॉटिन
8 (4)
ह. देओल
16 (14)
अ. किंग
3-0-38-0
12.6
1
अलाना किंग To डिएंड्रा डॉटिन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति और गुजरात का 100 रन बोर्ड पर लग गया| लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लाईटेड गेंद को हीव किया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया|
12.5
1
अलाना किंग To हरलीन देओल
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला| गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
12.4
1
अलाना किंग To डिएंड्रा डॉटिन
सिंगल!! इस बार लेग स्पिन डाली गई गेंद| फ्रंट फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच किया, एक रन मिला|
12.3
6
अलाना किंग To डिएंड्रा डॉटिन
छक्का!!! ये है डिएंड्रा डॉटिन का पॉवर!!! स्लॉग स्वीप का इस्तेमाल किया!!! गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका अपनाया| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आई| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का संपर्क काफी शानदार हुआ और गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
12.2
1
अलाना किंग To हरलीन देओल
सिंगल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद थे जिसके कारण बस एक रन ही मिल पाया|
12.1
4
अलाना किंग To हरलीन देओल
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 12 : 86/4
2 रन
  • 111.1
  • 011.2
  • 111.3
  • 011.4
  • W 11.5
  • 011.6
ड. डॉटिन
0 (1)
ह. देओल
10 (11)
त. मैकग्राथ
2-0-9-1
11.6
0
ताहिला मैकग्राथ To डिएंड्रा डॉटिन
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
डिएंड्रा डॉटिन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
11.5
W
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर OUT!
आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल! कॉट किरण नवगिरे बोल्ड ताहिला मैकग्राथ| 29 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 52 रन बनाकर एश्ले गार्डनर बनी ताहिला मैकग्राथ का पहला शिकार| यूपी की टीम अब इस विकेट के साथ मुकाबले में वापसी करती हुई| एक खराब गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा फील्डर को ढून्ढ लिया| शरीर पर डाली गई छोटी गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ पुल किया| फ्लैट गई हवा में ये गेंद सीधा फील्डर की तरफ जहाँ उसे पकड़ा गया| 86/4 गुजरात|
11.4
0
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
प्ले एंड मिस!! बीट हुई बल्लेबाज़! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कट शॉट लगाने गई और बीट हो गई|
11.3
1
ताहिला मैकग्राथ To हरलीन देओल
सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गुड लेंथ गेंद| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिल गया है|
गेंद में खराबी नज़र आई है अम्पायर को यहाँ पर| चौथे अम्पायर की तरफ से गेंद का डब्बा लाया गया है| अब दूसरी गेंद ले ली गई है|
11.2
0
ताहिला मैकग्राथ To हरलीन देओल
डॉट गेंद!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई टाईट गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे परखा और डिफेंड करना सही समझा| कोई रन नहीं हो सकेगा|
11.1
1
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से तेज़ी के साथ फील्डर गेंद पर आई लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाई|
ओवर की समाप्ति 11 : 84/3
17 रन
  • 110.1
  • 410.2
  • 610.3
  • 110.4
  • 010.5
  • 1 WD 10.6
  • 410.6
ह. देओल
9 (9)
ए. गार्डनर
51 (29)
अ. किंग
2-0-24-0
10.6
4
अलाना किंग To हरलीन देओल
चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है| काउंटर अटैक अब बल्लेबाज़ी टीम की तरफ से देखने को मिल रहा है|
10.6
wd
अलाना किंग To हरलीन देओल
वाइड!!! एक अतिरिक्त गेंद और रन यहाँ पर आता हुआ|
10.5
0
अलाना किंग To हरलीन देओल
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| अच्छी वापसी बाउंड्री खाने के बाद की है|
10.4
1
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|
10.3
6
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
छक्का!!! फुल टॉस और पुल कर दिया उसे स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| बड़े आराम से गेंद सीमा रेखा के काफी दूर जाकर गिरी छह रनों के लिए| इसी के साथ एश्ले गार्डनर का दो लगातार अर्ध शतक पूरा हुआ| कप्तान के बल्ले से कप्तानी पारी खेली जा रही है|
10.2
4
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
चौका!! पैड्स पर डाल दी गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| गैप मिला और एक टप्पा बाद चार रन के लिए निकल गई गेंद|
10.1
1
अलाना किंग To हरलीन देओल
लेग स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने बैक फुट से उसे लेग साइड पर मोड़ा| डीप में उसे फील्ड किया गया, एक ही रन मिला है|
ओवर की समाप्ति 10 : 67/3
8 रन
  • 49.1
  • 19.2
  • 19.3
  • 19.4
  • 09.5
  • 19.6
ह. देओल
4 (6)
ए. गार्डनर
40 (26)
द. शर्मा
2-0-14-0
9.6
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे आकर इस गेंद को लेग साइड पर टहलाया| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 10 के बाद 67/3 गुजरात|
9.5
0
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
नॉट आउट!! यूपी टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम की कप्तान ने अपनी साथी खिलाड़ियों से बात करने के बाद रिव्यु लिया| जिसके बाद रिप्ले में देखने को मिला कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
9.4
1
दीप्ति शर्मा To एश्ले गार्डनर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.3
1
दीप्ति शर्मा To हरलीन देओल
सिंगल!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|
9.2
1
दीप्ति शर्मा To एश्ले गार्डनर
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.1
4
दीप्ति शर्मा To एश्ले गार्डनर
चौका!! एश्ले गार्डनर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद एक टप्पे के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 9 : 59/3
4 रन
  • 18.1
  • 18.2
  • W 8.3
  • 08.4
  • 28.5
  • 08.6
ह. देओल
2 (3)
ए. गार्डनर
34 (23)
स. एकलेसटोन
3-0-10-2
8.6
0
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आर्म बॉल थी, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर फ्लिक करना चाहा लेकिन इन साइड एज लेकर पैड्स से टकराई गेंद और शॉर्ट फाइन लेग फील्डर की तरफ टप्पा खाकर गई| रन का कोई मौका नहीं बन सका| 9 के बाद 59/3 गुजरात|
8.5
2
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
दुग्गी के साथ बल्लेबाज़ हरलीन ने खोला अपना खाता!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद के पीछे भागी लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया था|
8.4
0
सोफी एकलेसटोन To हरलीन देओल
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
हरलीन देओल अगली बल्लेबाज़ हैं...
8.3
W
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट OUT!
आउट!! कैच आउट!! गुजरात को लगता हुआ तीसरा बड़ा झटका!! 55 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! सोफी एकलेसटोन के हाथ लगी दूसरी विकेट!! लौरा वोल्वार्ट 22 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और तेज़ी से  पैड्स को लगकर स्टंप्स से टकराई| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| 57/3 गुजरात|
8.2
1
सोफी एकलेसटोन To एश्ले गार्डनर
आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| ऐसे में एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई गेंद| एक रन मिला|
8.1
1
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
टाइम आउट हुआ है यहाँ पर! ढाई मिनट का ब्रेक यहाँ पर आया है| 8 ओवर की समाप्ति के बाद 55/2 गुजरात| महज़ 2 रनों पर अपना दो विकेट गंवाने के बाद लौरा और ऐश्ले की जोड़ी ने टीम को गेम में वापसी कराई है| दोनों ने मिलकर अभी तक 53 रन जोड़ दिए अं जिसकी बदौलत टीम इस रन चेज़ में एक बढ़िया स्थिति में आ गई है| अभी भी उन्हें जीत के लिए 72 गेंदों में 89 रनों की दरकार है| मुकाबला अभी भी यूपी के लिए बना हुआ है| देखते हैं अब आगे क्या होता है|
ओवर की समाप्ति 8 : 55/2
7 रन
  • 07.1
  • 1 WD 7.2
  • 17.2
  • 17.3
  • 17.4
  • 17.5
  • 27.6
ए. गार्डनर
33 (22)
ल. वोल्वार्ट
21 (22)
त. मैकग्राथ
1-0-7-0
7.6
2
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
7.5
1
ताहिला मैकग्राथ To लौरा वोल्वार्ट
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|
7.4
1
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
सिंगल!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई!! लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
7.3
1
ताहिला मैकग्राथ To लौरा वोल्वार्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
7.2
1
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| इसपर बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.2
wd
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
वाइड!! लेग स्टंप्स के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.1
0
ताहिला मैकग्राथ To एश्ले गार्डनर
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ रोकना बेहतर समझा|
ओवर की समाप्ति 7 : 48/2
7 रन
  • 06.1
  • 46.2
  • 16.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 06.6
ल. वोल्वार्ट
19 (20)
ए. गार्डनर
29 (18)
अ. किंग
1-0-7-0
6.6
0
अलाना किंग To लौरा वोल्वार्ट
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
6.5
1
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के पास गई| एक रन ही मिल पाया|
6.4
1
अलाना किंग To लौरा वोल्वार्ट
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
6.3
1
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैर को लगी और टप्पा खाती हुई शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया|
6.2
4
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
चौका!! कप्तान यहाँ पर कप्तानी पारी खेलती हुई दिखाई दे रही हैं!! इस बार आगे निकली और फुलटॉस बनाते हुए स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
6.1
0
अलाना किंग To एश्ले गार्डनर
लेग स्पिन गेंद!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर की समाप्ति 6 : 41/2
6 रन
  • 15.1
  • 05.2
  • 15.3
  • 45.4
  • 05.5
  • 05.6
ल. वोल्वार्ट
18 (18)
ए. गार्डनर
23 (14)
द. शर्मा
1-0-6-0
5.6
0
दीप्ति शर्मा To लौरा वोल्वार्ट
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! फुल लेंथ की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
5.5
0
दीप्ति शर्मा To लौरा वोल्वार्ट
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
5.4
4
दीप्ति शर्मा To लौरा वोल्वार्ट
चौका!! लौरा वोल्वार्ट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! आगे आकर फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.3
1
दीप्ति शर्मा To एश्ले गार्डनर
एक रन!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
5.2
0
दीप्ति शर्मा To एश्ले गार्डनर
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
5.1
1
दीप्ति शर्मा To लौरा वोल्वार्ट
आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 35/2
20 रन
  • 64.1
  • 14.2
  • 04.3
  • 64.4
  • 14.5
  • 64.6
ए. गार्डनर
22 (12)
ल. वोल्वार्ट
13 (14)
स. ठाकोर
1-0-20-0
4.6
6
साइमा ठाकोर To एश्ले गार्डनर
छक्का!!! एक और बार बैक ऑफ़ हैण्ड से डाली गई धीमी गति की गेंद| हाई फुल टॉस हो गई| बल्लेबाज़ ने उसपर लॉन्ग ऑन की तरफ एक हीव शॉट खेला और स्टैंड्स में उसे पहुंचा दिया| 20 रनों का ये महंगा ओवर हुआ समाप्त| 5 के बाद 35/2 गुजरात|
4.5
1
साइमा ठाकोर To लौरा वोल्वार्ट
स्लोवर गेंद| बैक ऑफ़ हैण्ड से डाली गई गेंद| ऐसा लगा की स्पिनर ने फ्लाईट दी हो| बल्लेबाज़ ने उसे ओवर पिच बनाया और सामने की तरफ खेलते हुए एक रन ले लिया है|
4.4
6
साइमा ठाकोर To लौरा वोल्वार्ट
छक्का!!! इस ओवर का दूसरा| काफी शानदार शॉट लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| बल्लेबाज़ लौरा ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| इस बल्लेबाज़ के पास क्लास है और वो इस शॉट में दिखता हुआ|
4.3
0
साइमा ठाकोर To लौरा वोल्वार्ट
गुड लेंथ गेंद!! सीधे बल्ले से इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| फील्डर ने उसे फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन सका|
4.2
1
साइमा ठाकोर To एश्ले गार्डनर
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और गैप से सिंगल मिल गया|
4.1
6
साइमा ठाकोर To एश्ले गार्डनर
छक्का!!! लेग साइड की छोटी बाउंड्री को यहाँ पर निशाना बनाया है| हार्ड लेंथ गेंद थी| उसपर पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| इस शॉट की सख्त दरकार ऐश्ले को थी|
ओवर की समाप्ति 4 : 15/2
4 रन
  • 03.1
  • 43.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 03.6
ल. वोल्वार्ट
6 (11)
ए. गार्डनर
9 (9)
स. एकलेसटोन
2-0-6-1
3.6
0
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गई|
3.5
0
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
3.4
0
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|
3.3
0
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
डॉट बॉल!! ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हो पायेगा|
3.2
4
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
चौका!!! लौरा वोल्वार्ट के बल्ले से एक आक्रामक शॉट देखने को मिला है| फील्डर के पास से निकल गई गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ जहाँ से चार रन मिल गया|
3.1
0
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
प्ले एंड मिस!! आर्म बॉल थी, लेग साइड पर खेलने गई लेकिन लाइन और टर्न से चकमा खाई और पैड्स पर जा लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे नकार दिया| लेग स्टम्प मिस कर रही थी बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 3 : 11/2
8 रन
  • 02.1
  • 02.2
  • 02.3
  • 02.4
  • 42.5
  • 42.6
ए. गार्डनर
9 (9)
ल. वोल्वार्ट
2 (5)
क. गौड़
1-0-8-0
2.6
4
क्रांति गौड़ To एश्ले गार्डनर
चार डॉट गेंद के बाद अब दो लगातार चौका आया है!! विकेट लाइन पर रखी गई फुलर लेंथ गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला है| 11/2 गुजरात|
2.5
4
क्रांति गौड़ To एश्ले गार्डनर
चौका!!! यॉर्कर मारने के चक्कर में एक लो फुल टॉस गेंद डाल बैठी|इस बार इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
2.4
0
क्रांति गौड़ To एश्ले गार्डनर
एक और सटीक लेंथ पर डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ उसे खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही उस गेंद को फील्ड किया है|
2.3
0
क्रांति गौड़ To एश्ले गार्डनर
ऑफ़ ड्राइव लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं होगा!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाई| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
2.2
0
क्रांति गौड़ To एश्ले गार्डनर
प्ले एंड मिस!! शानदार आउट स्विंगर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गई बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
2.1
0
क्रांति गौड़ To एश्ले गार्डनर
ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुलर लेंथ की गेंद| ऐश्ले ने आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाई| ये एक डॉट बॉल हुई|
ओवर की समाप्ति 2 : 3/2
2 रन
  • 01.1
  • 11.2
  • W 1.3
  • 01.4
  • 01.5
  • 11.6
ए. गार्डनर
1 (3)
ल. वोल्वार्ट
2 (5)
स. एकलेसटोन
1-0-2-1
1.6
1
सोफी एकलेसटोन To एश्ले गार्डनर
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
1.5
0
सोफी एकलेसटोन To एश्ले गार्डनर
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
1.4
0
सोफी एकलेसटोन To एश्ले गार्डनर
डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर कीपर के पास गई| रन नहीं हुआ|
1.3
W
सोफी एकलेसटोन To डायलन हेमलता OUT!
आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गई डायलन हेमलता यहाँ पर!! वो भी अपना खाता नहीं खोल पाई| सोफी एकलेसटोन के नाम पहली सफलता दर्ज होती हुई| अब पूरी तरह से इस रन चेज़ में लड़खड़ा गई है गुजरात की टीम| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर एंगल बल्ले से लेट कट शॉट थर्ड मैन की तरफ खेलना चाहा| लाइन को भांप नहीं सकी, बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर सीधा लेग स्टम्प से जा टकराई गेंद और बूम| बल्लेबाज़ निराश होकर वापिस लौट गई हैं| 2/2 गुजरात|
1.2
1
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
क्विक सिंगल लिया गया है यहाँ पर!!! मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे शॉर्ट मिड विकेट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
1.1
0
सोफी एकलेसटोन To लौरा वोल्वार्ट
एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने मना कर दिया!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और अतिरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| ऐसे में गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| तभी यूपी टीम की खिलाड़ी और कप्तान के बीच बात चित हुई लेकिन कप्तान ने रिव्यु लेना सही नहीं समझा|
ओवर की समाप्ति 1 : 1/1
1 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 10.3
  • W 0.4
  • 00.5
  • 00.6
ड. हेमलता
0 (2)
ल. वोल्वार्ट
1 (3)
ग. हैरिस
1-0-1-1
0.6
0
ग्रेस हैरिस To डायलन हेमलता
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा| रन नहीं आ सका|
0.5
0
ग्रेस हैरिस To डायलन हेमलता
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
डायलन हेमलता बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हैं...
0.4
W
ग्रेस हैरिस To बेथ मूनी OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट ताहिला मैकग्राथ बोल्ड ग्रेस हैरिस| गोल्डन डक बेथ मूनी के खाते में दर्ज हो गया है| पिछले मैच में अर्ध शतक लगाया था लेकिन आज कुछ भी नहीं कर पाई| लो फुल टॉस गेंद को सीधा मिड ऑन फील्डर के हाथों में मार बैठी| ताहिला वहां पर मौजूद थी जिन्होंने बड़े आराम से कैच को पूरा किया| बल्लेबाज़ को यकीन ही नहीं हुआ कि ये उन्होंने क्या कर दिया| 1/1 गुजरात|
0.3
1
ग्रेस हैरिस To लौरा वोल्वार्ट
सिंगल के साथ बल्लेबाज़ ने खोला अपना खाता| विकेट लाइन पर रखी गई गेंद| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया है|
0.2
0
ग्रेस हैरिस To लौरा वोल्वार्ट
चिप शॉट!! हवा में मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद लेकिन फील्डर के आगे टप्पा खा गई गेंद| बाल-बाल बची बल्लेबाज़| मिस टाइम शॉट खेल बैठी थी यहाँ पर लेकिन भाग्य का साथ मिला| कोई रन नहीं|
0.1
0
ग्रेस हैरिस To लौरा वोल्वार्ट
प्ले एंड मिस!! डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| ऑफ़ स्टम्प के बाहर गेंद को खेलने गई लेकिन पूरी तरह से बीट हो गई|
मैच की जानकारी
  • स्थान बीसीए स्टेडियम, वडोदरा
  • मौसम साफ़
  • टॉस गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच एश्ले गार्डनर
  • अंपायर Bhavesh Patel (IND), Ajitesh K Argal (IND), Anish Sahasrabudhe (IND)
  • रेफ़री Meenakshi Mangla (IND)
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement