तो क्रिकेट फैन्स इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस सीरीज के चौथे मुकाबले के साथ जो 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद स्टोक्स ने बात करते हुए कहा कि ये एक टफ मुकाबला था| अच्छी बात ये है कि हम इसे जीत पाए लेकिन भारतीय टीम ने भी काफी अच्छा क्रिकेट खेला| हमने ड्रेसिंग रूम में आज सुबह काफी बीचचीत की थी और सटीक लाइन और लेंथ पर टिके रहने पर चर्चा की थी| खुश हूँ कि जिस तरह से जोफ्रा आर्चर ने हमें शुरुआत दिलाई और उसके बाद बाक़ी के गेंदबाजों ने अपना काम किया| जाते-जाते कहा कि आज मैंने खुद को गेंदबाजी में अधिक मौका दिया, लम्बे स्पेल डाले और खुश हूँ कि मुझे में सफलता हासिल होती चली गई|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि मैं अपनी टीम पर गर्व करता हूँ जिन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| आगे गिल ने कहा कि हम अगर कुछ साझेदारी को बड़ी करने में कामयाब होते तो मैच हमारे नाम होता| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम सीरीज़ के चौथे मैच के लिए तैयार हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहां से पांचवें और निर्णायक दिन के पहले आधे घंटे में जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स का गेंदबाजी आतंक दिखा जिसने ऋषभ पंत और लोकेश राहुल का अहम विकेट लेकर गेम को पूरी तरह से अपनी तरफ झुका दिया| उसके बाद रवीन्द्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने कुछ देर की साझेदारी करते हुए गेम को जीतने का प्रयास किया लेकिन फिर वोक्स ने आकर इस जोड़ी को नीतीश के विकेट के साथ तोड़ा और फिर भारत को पूरी तरह से लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर कर दिया| यहाँ से लगा कि भारत बड़े मार्जिन से हार जाएगा लेकिन उसके बाद करीब डेढ़ घंटा जसप्रीत बुमराह ने जड्डू का साथ दिया और भारत की उम्मीदों को जिन्दा रखा और फिर आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज का फाईट बैक दिखा| हालाँकि एक प्ले डाउन ने इस पारी का अंत किया लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि भारत जरूर हारा लेकिन टेस्ट क्रिकेट की जीत हुई है|
चौथी पारी में भारत के पास 193 रनों का लक्ष्य रखा गया लेकिन इस दौरान दोनों टीमों के बीच गरमा गर्मी का माहौल बन गया| इसको देखते हुए ये तो तय हो गया था कि अब रन चेज इतनी आसान नहीं होने वाली और वही हुआ| चौथे दिन के खेल में बचे डेढ़ घंटे में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना जवला दिखाया और भारत को महज 58 रनों पर 4 झटके दे दिया| इसके बाद पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए थे|
चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का काम किया और इंग्लैंड को 192 रनों पर रोक दिया और अपने सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा| इसके लिए भारत के पास 3 सेशन और डेढ़ घंटे का समय था| इसे देखकर सब ये समझ रहे थे कि भारत इसे बड़ी आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन इंग्लिश टीम और उनके गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे| दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से जो रूट (40) टॉप स्कोरर रहे जबकि उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 33 रनों की पारी खेली| इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने 4 बड़े विकेट लेकर भारत को गेम में ऊपर लाया|
लोकेश राहुल (100) ने इस पारी में शतक लगाया था| राहुल के अलावा ऋषभ पन्त ने 74 जबकि रवीन्द्र जडेजा 72 रनों की पारी खेली और टीम को इंग्लैंड के स्कोर के पास लाये| वहां ऐसा लगा कि भारत इंग्लैंड के स्कोर के काफी आगे बढ़ जाएगा लेकिन एक और मिनी कोलैप्स भारतीय पारी में दिखा और आखिरी तीन विकेट महज 3 रनों पर ही गँवा दिया जिसके बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर समाप्त हुआ| पहले तीन दिन खेल पूरी तरह से बराबरी पर रहा और दोनों टीमों का स्कोर भी बराबर रहा| उसके बाद आखिरी के दो दिन गेंदबाजों का जलवा पूरी तरह से देखने को मिला|
बैजबॉल, जी हाँ टीम इंडिया ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को पहले दिन बैक सीट पर भेज दिया है| उसके बाद दूसरे दिन जो रूट ने अपना 37वां शतक पूरा किया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया| रूट के अलावा इस पारी में बेन स्टोक्स (44), जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड 387 के स्कोर तक पहुँच पाई| इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने फाइफर हासिल किया| वहीँ अपनी पहली पारी में टीम इंडिया भी 387 रनों पर ही ऑल आउट हुई है| दोनों ही टीमों का स्कोर बराबरी पर समाप्त हुआ था और पहले तीन दिन के खेल के बाद अब दोनों टीमें बराबरी पर बैठी थी|
इस सीरीज में लगातार तीन मुकाबलों में तीन बार इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीता था| पहले दो बार तो फील्डिंग करने का फैसला किया था लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के इस अहम और मूविंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सबको चौंका दिया| हाँ जिस तरह से चौथी पारी गुजरी उसे देखकर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि स्टोक्स का वो फैसला बिलकुल सही था| इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन के खेल में अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और करीब 3 के औसत से 251 रन ही बनाए थे|
इंग्लैंड विजयी!! काफी सारे ड्रामे, काफी सारे फाईट बैक के बाद जीत टेस्ट क्रिकेट की हुई है| इंग्लैंड ने भले ही इस मुकाबले को 22 रनों से जीता हो लेकिन जिस तरह का फाईट बैक टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने दिखाया वो काबिले तारीफ है| इस जीत के बाद 2-1 से इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में आगे हो गई है| लॉर्ड्स के मैदान पर हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिला है जिसे काफी लम्बे समय तक दोनों टीमों के फाईट बैक के लिए याद रखा जाएगा|
74.5
W
शोएब बशीर To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए मोहम्मद सिराज यहाँ पर!! इसी के साथ इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 22 रनों से शिकस्त दे दी हैं!! ऐसे में मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शोएब बशीर के हाथ लगी पहली सफ़लता| ऑफ स्टंप के बाहर पटकी गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से बल्ले के मुँह को निचे की ओर रखते हुए डिफेंड किया| तभी बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सिराज के पैर के पास टप्पा खाई और फिर लेग स्टंप्स की ओर गई| इसी बीच बॉल लेग स्टंप्स से टकरा गई और फिर बेल्स भी स्टंप्स से गिर गया| जिसके बाद इंग्लैंड टीम ने जीत का जश्न मनाया| तो बल्लेबाज़ निराश होकर पिच को देखने लगे|
74.4
0
शोएब बशीर To मोहम्मद सिराज
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
74.3
1
शोएब बशीर To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए वक रन पूरा किया|
74.2
0
शोएब बशीर To रवींद्र जडेजा
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
74.1
0
शोएब बशीर To रवींद्र जडेजा
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओह, इस बीच जोफ्रा आर्चर की एक तेज गेंद मोहम्मद सिराज को उनके बाएँ कंधे के पास लगी है| वो काफी दर्द में नजर आये हैं, फिजियो भागकर मैदान में आये हैं| इलाज जारी हैं...
ओवर 74 : 169/9
1 रन
073.1
073.2
073.3
073.4
173.5
073.6
म. सिराज
4 (28)
र. जडेजा
60 (178)
ज. आर्चर
16-1-55-3
73.6
0
जोफ्रा आर्चर To मोहम्मद सिराज
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| तभी गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ तेज़ी से सिराज के बाएँ हाथ के कन्धे पर बॉल लगी| ऐसे में दर्द में नज़र आ रहे थे सिराज| जिसको देखने के लिए मैदान पर फ़िजियो आए हैं|
73.5
1
जोफ्रा आर्चर To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन किया|
73.4
0
जोफ्रा आर्चर To रवींद्र जडेजा
इस बार बल्लेबाज़ ने समझदारी दिखाते हुए बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
73.3
0
जोफ्रा आर्चर To रवींद्र जडेजा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
73.2
0
जोफ्रा आर्चर To रवींद्र जडेजा
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
73.1
0
जोफ्रा आर्चर To रवींद्र जडेजा
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| टप्पा खाकर अंदर की तरफ आई| ऐसे में बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| तभी बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| हालाँकि गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर ने नकारा|
ओवर 73 : 168/9
2 रन
172.1
072.2
072.3
172.4
072.5
072.6
म. सिराज
4 (27)
र. जडेजा
59 (173)
श. बशीर
5-1-5-0
72.6
0
शोएब बशीर To मोहम्मद सिराज
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ रोकना बेहतर समझा|
72.5
0
शोएब बशीर To मोहम्मद सिराज
विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
72.4
1
शोएब बशीर To रवींद्र जडेजा
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 25 रनों की दरकार हैं|
72.3
0
शोएब बशीर To रवींद्र जडेजा
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
72.2
0
शोएब बशीर To रवींद्र जडेजा
लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और शरीर को जा लगी| रन नहीं आ सका|
72.1
1
शोएब बशीर To मोहम्मद सिराज
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी और ऑफ साइड की तरफ गई| बल्लेबाजों ने इसी चीज़ का फ़ायदा उठाते हुए तेज़ी से भागकर एक रन लिया| सर जडेजा अब स्ट्राइक पर आ जायेंगे|
ओवर 72 : 166/9
2 रन
071.1
071.2
071.3
071.4
171.5
171.6
म. सिराज
3 (24)
र. जडेजा
58 (170)
ज. आर्चर
15-1-54-3
71.6
1
जोफ्रा आर्चर To मोहम्मद सिराज
लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को सिराज ने स्क्वायर लेग की ओर गैप में ग्लांस करते हुए एक रन हासिल किया|