तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शाम 07.30 बजे लखनऊ में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार साई सुदर्शन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे सुदर्शन ने कहा कि शुरुआती 6 से 10 ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन मैंने सही समय का इंतज़ार किया और रन बनाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं कोशिश करता हूँ कि मैं जितनी अच्छी बल्लेबाज़ी करूं वो टीम की जीत के लिए हो| गिल भाई के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए काफी मज़ा आया और मैं जहाँ-जहाँ पर गलती कर रहा था वो मुझे समझा रहे थे|
गुजरात टाईटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस तरह के प्रदर्शन से काफी खुश हैं| आगे गिल ने कहा कि अभी भी हमारे पास कई अहम मुकाबले हैं जिन्हें हम जीतने को देखेंगे| जब मैं बल्लेबाजी करता हूँ तो उस समय कप्तानी के भार को अपने ऊपर से दूर रखता हूँ| हम अभ्यास सत्र में अपनी फील्डिंग पर काफी ध्यान देते हैं और उसे सुधारने का प्रयास कर रहे हैं| अपनी और साई की साझेदारी पर कहा कि जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए हम अधिक बात नहीं करते| हम लम्बा खेलते हुए मुकाबले को समाप्त करने को देखते हैं| स्पिनर्स के लिए इस विकेट पर मदद थी और हमने 10 से 15 रन अधिक दे दिया था|
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बात करते हुए कहा कि उनकी तरफ से शानदार बल्लेबाजी हुई है| हमने जो टोटल लगाया था वो पार स्कोर था लेकिन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की| राहुल ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की है| आज के मुकाबले से हमने काफी कुछ सीखा है| हमारी बल्लेबाजी अच्छी हुई लेकिन हमें फील्डिंग और गेंदबाजी में और भी अच्छा काम करना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में साई सुदर्शन (108) ने अपना शतक पूरा कर लिया जबकि कप्तान शुभमन गिल (93) ने भी बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत के पार ले गए|अब गुजरात टाइटंस टीम पॉइंट्स टेबल में 18 अंको के साथ नंबर एक पर पहुँच गई है| इसी बीच दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कई बार गेंदबाज़ी में बदलाव किया लेकिन उन्हें कोई भी गेंदबाज़ विकेट निकालकर नहीं दे सका और दिल्ली ने मैच को 10 विकटों से गंवा दिया|
ऐसे में गुजरात की टीम जब 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई तो दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले तो संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन जैसे-जैसे पिच के मिजाज़ को परख लिया तो तेज़ गति से रन भी बनाने लगे| ऐसे में दिल्ली टीम के लिए एक मौका विकेट हासिल करने का बन गया था जब कुलदीप की गेंद सुदर्शन के पैड्स को लगी थी लेकिन अम्पायर ने एलबीडबल्यू की अपील को नकारा था जो दिल्ली के रिव्यु लेने के बाद अम्पायर्स कॉल हो गया| जिसके बाद तो दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और मिल रहे मौको पर चौके छक्के भी लगाया|
गुजरात टीम के कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! तो साई सुदर्शन ने भी दिखाया अपने बल्ले का दमखम!! इसी बीच गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 10 विकटों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ्स में अपनी जगह तो बनाई ही साथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्ले ऑफ्स में पहुँचा दिया है!! वहीं शुभमन गिल की सेना ने इस 18वें सीज़न में इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड बना दिया है!! वो ऐसे कि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी टीम ने बिना एक भी विकेट गवांये हुए 200 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं किया था लेकिन अब ये रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम हो गया है|
ओवर 19 : 205/0
11 रन
218.1
118.2
018.3
118.4
118.5
618.6
स. सुदर्शन
108 (61)
श. गिल
93 (53)
व. निगम
4-0-37-0
18.6
6
विप्रज निगम To साई सुदर्शन
छक्का!! इसी के साथ गुजरात ने दिल्ली की टीम को 10 विकटों से शिकस्त देते हुए रिकॉर्ड बना दिया है!! इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी टीम ने बिना एक भी विकेट गवांये हुए 200 रनों का लक्ष्य को हासिल नहीं किया था लेकिन अब ये रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम हो गया है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.5
1
विप्रज निगम To शुभमन गिल
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर हो गया है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.4
1
विप्रज निगम To साई सुदर्शन
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
18.3
0
विप्रज निगम To साई सुदर्शन
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|
18.2
1
विप्रज निगम To शुभमन गिल
फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला जहाँ से एक रन लिया|
18.1
2
विप्रज निगम To शुभमन गिल
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
ओवर 18 : 194/0
11 रन
117.1
617.2
017.3
117.4
217.5
117.6
श. गिल
89 (50)
स. सुदर्शन
101 (58)
क. यादव
4-0-37-0
17.6
1
कुलदीप यादव To शुभमन गिल
सिंगल!! इस बार फिर से छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| गुजरात को अब जीत के लिए 6 रनों की ज़रुरत है|
17.5
2
कुलदीप यादव To शुभमन गिल
दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
17.4
1
कुलदीप यादव To साई सुदर्शन
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
0
कुलदीप यादव To साई सुदर्शन
डॉट गेंद!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
17.2
6
कुलदीप यादव To साई सुदर्शन
छक्का!! इसी के साथ साई सुदर्शन ने अपना शतक पूरा कर लिया है!! कमाल, शानदार और बेमिसाल जितनी तारीफ की जाए इस बल्लेबाज़ की कम ही होगी!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
17.1
1
कुलदीप यादव To शुभमन गिल
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 17 : 183/0
18 रन
216.1
416.2
116.3
416.4
616.5
116.6
श. गिल
85 (47)
स. सुदर्शन
94 (55)
टी नटराजन
3-0-49-0
16.6
1
टी नटराजन To शुभमन गिल
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया| 18 गेंदों पर अब जीत के लिए 17 रनों की दरकार है|
16.5
6
टी नटराजन To शुभमन गिल
छक्का!! शुभमन गिल के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर के ऊपर से गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
16.4
4
टी नटराजन To शुभमन गिल
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.3
1
टी नटराजन To साई सुदर्शन
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
16.2
4
टी नटराजन To साई सुदर्शन
चौका!! सुदर्शन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.1
2
टी नटराजन To साई सुदर्शन
दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
ओवर 16 : 165/0
11 रन
415.1
415.2
115.3
115.4
115.5
015.6
श. गिल
74 (44)
स. सुदर्शन
87 (52)
म. रहमान
3-0-24-0
15.6
0
मुस्तफिजुर रहमान To शुभमन गिल
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| गुजरात को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 35 रनों की ज़रुरत है|