तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकटों से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 के स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद और कोलकाता के बीच अबु धाबी के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पंजाब और मुंबई के बीच दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए शिखर धवन काफी खुश दिखाई दिए| इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि ये मेरा पहला शतक है और मैं काफी खुश हूँ इसके बाद| अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी शुरुआत मिल रही थी लेकिन मैं उसे बड़ी पारियों में नहीं तब्दील कर पा रहा था| लेकिन फिर मैंने अपनी रणनीति बनाई और उसपर अमल करते हुए खेला जिसकी वजह से बड़ी परियां आने लगी| लॉक डाउन के दौरान मैंने मेंटली और शारीरिक दोनों रूप में मेहनत किया जिसका फायदा मुझे हुआ है|
मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि लास्ट के ओवर में हमने मुकाबले को जीत लिया| मुझे अक्षर से काफी उम्मीदे थी| जिसपर वो खरे उतरे| आखिरी के ओवर में अक्षर ने जो खेल दिखाया वो काबिले तारीफ़ था| शिखर धवन के बारे में अय्यर ने कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और आज उनका दिन भी था जिसका उन्होंने पूरा फ़ायदा उठाया| जाते-जाते अय्यर ने कहा कि अब हमारी आगे सोच है कि आने वाले बाकी मुकाबले में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत के पार ले जाए|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने यह सोचा था कि ड्वेन ब्रावो अखिरी का ओवर करेंगे लेकिन वो उससे पहले ही चोटिल हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए| लास्ट ओवर जब आया तो भी वो फिट नही थे| जिसके बाद हमारे पास अब कर्ण शर्मा और रविन्द्र जडेजा ही का विकल्प मौजूद था जिसे हमने जडेजा के रूप में इस्तेमाल किया| मुकाबला हमने वहां पर गंवाया जब हमने धवन के कैच ड्रॉप किये| हमने लगभग 20 रन मिस्फील्ड करते हुए दे दिया जो कि हमें आखिरी में बहुत महंगा पड़ा|
कैच छोड़ो मैच हारो वाली कहावत यहाँ साबित हुई| एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार अगर आप धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ का कैच छोड़ियेगा तो मुकाबला आपको गंवाना ही पड़ेगा| हालाँकि अंतिम के ओवरों में खासकर 19वें ओवर के बाद चेन्नई ने वापसी ज़रूर कर ली थी लेकिन महत्वपूर्ण समय पर ब्रावो का चोटिल होकर बाहर जाना और आखिरी ओवर जडेजा को देना वो भी बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ के सामने चेन्नई को काफी महंगा पड़ गया| एक समय धोनी ने अक्षर पटेल को अंतिम ओवर में चार छक्के जड़कर मुकाबला अपनी टीम के हक में किया था और आज अक्षर ने उनके विरुद्ध ये कारनामा करके कहीं न कहीं उस बदले को पूरा किया| गेंदबाज़ी में चेन्नई के लिए दीपक चहर शानदार रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में महज़ 18 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किये लेकिन जडेजा ने करीब 2 ओवर में 35 रन लुटाकर दिल्ली के सर जीत का सेहरा बाँध दिया|
धवन का शिखर प्रदर्शन!!! शतकीय पारी की बदौलत टीम को एक बढ़िया जीत दिलाई| वन मैन आर्मी शो कह सकते हैं इसे गब्बर द्वारा| इस सीज़न दिल्ली ने चेज़ करते हुए जीता अपना पहला मुकाबला| हालांकि चेन्नई ने आखिरी ओवर तक मुकाबले को पकड़कर रखा हुआ था लेकिन आखिरी ओवरों के समय ड्वेन ब्रावो का चोटिल होना और फिर 20वें ओवर में अक्षर पटेल का तीन छक्का जड़ना दिल्ली को जीत दिला गया| धवन ने ये बता दिया कि क्यों वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं| 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही| पृथ्वी शॉ एक और बार फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| चेन्नई को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो मिली ज़रूर लेकिन गब्बर के सामने सब बेकार नज़र आई| मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर (23) और मार्कस स्टोइनिस (24) की छोटी लेकिन अहम पारियों ने भी इस रन चेज़ में दिल्ली की जीत का सूत्र बने|
19.5
6
रविंद्र जडेजा To अक्षर पटेल
छक्का!!! दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया| अक्षर पटेल ने हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जीता दिया| क्या बात है भाई अक्षर आप ने तो छक्के के साथ मैच को समाप्त कर दिया| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद गई स्टैंड में मिला सिक्स|
19.4
2
रविंद्र जडेजा To अक्षर पटेल
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला और दो रन भाग लिया| ये लीजिये स्कोर बराबर हो गया|
19.3
6
रविंद्र जडेजा To अक्षर पटेल
छक्का!!! ओहोहो, एक और मैक्सिमम!!! मुकाबला पलट गया| लीजिए एक और सिक्स| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| गेंद गई स्टैंड में मिला सिक्स| 3 गेंद 3 रन|
19.2
6
रविंद्र जडेजा To अक्षर पटेल
छक्का!!! अक्षर पटेल ने मुकाबले को एक बार फिर से रोमंचक बना दिया| शानदार शॉट यहाँ पर अक्षर के बल्ले आता हुआ| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स| 4 गेंद 9 रनों की दरकार|
19.1
1
रविंद्र जडेजा To शिखर धवन
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला और एक रन हासिल किया| 5 गेंद 15 रन|
19.1
1WD
रविंद्र जडेजा To शिखर धवन
वाइड!!! 6 गेंद 16 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के काफी बहर डाल बैठे थे गेंद|
6 गेंद 17 रनों की दरकार!! मुकाबला रोमांचा हो गया है लेकिन आखिरी ओवर फेकेगा कौन?
ओवर 19 : 163/5
4 रन
W
18.1
018.2
1 WD
18.3
118.3
118.4
018.5
118.6
श. धवन
100 (57)
अ. पटेल
1 (1)
स. करन
4-0-35-1
18.6
1
सैम करन To शिखर धवन
सिंगल!!! इसी के साथ शिखर धवन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेलकर 1 रन लिया| 6 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|
18.5
0
सैम करन To शिखर धवन
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को धवन मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए| गेंद गई कीपर की ओर कैच आउट की गुई अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| शिखर धवन ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद पाता किया कि गेंद बल्ले को लगी ही नही थी| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|
कैच आउट की अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| धवन ने लिया रिव्यु...
18.4
1
सैम करन To अक्षर पटेल
फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
18.3
1
सैम करन To शिखर धवन
सिंगल!!!! इसी के साथ धवन पहुंचे 99 पर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर 1 रन पूरा किया|
18.3
1WD
सैम करन To शिखर धवन
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.2
0
सैम करन To शिखर धवन
ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की बॉल को धवन ने पुश करना चाहा मिड ऑफ की ओर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
अक्षर पटेल आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...
18.1
W
सैम करन To एलेक्स कैरी OUT!
आउट!!!! कैच आउट!!! सैम करन को मिली सफलता| एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुकाबला अभी हैं मेरे दोस्त| चेन्नई मैच में वापसी करती हुई| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को कैरी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल फाफ़ उसके नीच आए और किया शानदार कैच| 159/5 दिल्ली को जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 159/4
9 रन
017.1
117.2
217.3
117.4
117.5
417.6
श. धवन
98 (53)
ए. कैरी
4 (6)
श. ठाकुर
4-0-39-1
17.6
4
शार्दुल ठाकुर To शिखर धवन
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर आकर मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया फुल टॉस बॉल को धवन ने यहाँ पर| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| धवन अपने शतक से 2 रन दूर| दिल्ली को 12 गेंदों में 10.5 प्रति ओवर की दर से 21 रन चाहिए|
17.5
1
शार्दुल ठाकुर To एलेक्स कैरी
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल निकला|
17.4
1
शार्दुल ठाकुर To शिखर धवन
ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
17.3
2
शार्दुल ठाकुर To शिखर धवन
ऊपर डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में धवन ने खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
17.2
1
शार्दुल ठाकुर To एलेक्स कैरी
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया 1 रन आया|
17.1
0
शार्दुल ठाकुर To एलेक्स कैरी
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर खेलने गए बल्लेबाज़ बॉल सीधे पैड्स को जा लगी रन नही मिला|
ओवर 17 : 150/4
11 रन
016.1
116.2
416.3
616.4
016.5
016.6
श. धवन
91 (50)
ए. कैरी
2 (3)
स. करन
3-0-31-0
16.6
0
सैम करन To शिखर धवन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 18 गेंदों पर 30 रनों की दरकार|
16.5
0
सैम करन To शिखर धवन
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को खेलने गए लेकिन हाई फुल टॉस आई जिसकी वजह से गैप नहीं हासिल कर पाए|