तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो मुंबई और राजस्थान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार खलील अहमद को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने पिछले छह महीनों में काफी मैच खेले हैं और उनसे सीख हासिल की है| आगे खलील ने कहा कि मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरी यही कोशिश है कि मैं वापिस से भारत के लिए खेल पाऊं|
मैच जीतकर बात करने आये दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि इस जीत के बाद काफी अच्छा लग रहा है| आगे कहा कि हमने दो अंक पॉइंट्स टेबल पर हासिल कर लिया है जो काफी अच्छी बात है| ये भी बताया कि हमारी टीम की तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी हुई थी| हमने अपनी ग़लतियों से सीखा है और उससे ऊपर आ रहे हैं| शॉ ने शुरुआत में वॉर्नर के साथ कमाल की बल्लेबाज़ी की और हमें एक बेहतरीन स्टार्ट दिलाई थी| ये भी कहा कि मुकेश कुमार ने अंत में जिस तरह की गेंदबाजी की वो हमें आगे चलकर काफी फायदा पहुंचाएगी| अपनी बल्लेबाज़ी पर बताया कि मैं खुद को और बेहतर करने को देख रहा हूँ| हाँ पिछला एक डेढ़ साल अच्छा नहीं रहा था लेकिन मैं उससे उभरकर मैदान पर वापसी करने को देख रहा था और मैंने वो किया है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने बताया कि दिल्ली ने जिस तरह की शुरूआत की थी उसके बाद हमने उन्हें कम स्कोर पर रोक दिया जिससे मुझे ख़ुशी है| आगे गायकवाड ने कहा कि दूसरी पारी में पिच से स्विंग और अतिरिक्त उछाल दिल्ली टीम के गेंदबाजों को मिलने लगी थी जिसके कारण हमें पिच को समझने में 3 से 4 ओवर लग गए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि दो शानदार जीत के बाद 20 रनों से मैच हारकर मैं ज़्यादा चिंतित नहीं हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
192 रनों के इस लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| कप्तान गायकवाड के साथ-साथ रचीन भी आज आउट ऑफ़ फॉर्म नज़र आये और टीम ने महज़ 7 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिया| उसके बाद मिचेल (34) और रहाणे (45) ने समझ बूझ भरी साझेदारी करते हुए टीम को रन चेज़ की पटरी पर वापिस लाया लेकिन फिर दिल्ली के दिलेर गेंदबाजों ने गति परिवर्तन करते हुए बल्लेबाजों को बैक फुट पर ढकेल दिया| इन गेंदबाजों के सामने बड़े शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था| आखिरी की 18 गेंदों पर 58 रनों की दरकार थी जहाँ धोनी (37) ने अपने ऊपर लेकर कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन रन रेट इतना अधिक था कि चेन्नई 20 रनों से इस मुकाबले में पीछे रह गई| हाँ अगर चेन्नई की सलामी जोड़ी अगर इस मुकाबले में कुछ बड़े रन्स लगा देती तो शायद नतीजा उनके पक्ष में चला जाता|
टॉस जीतकर दिल्ली की टीम का आज पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हो गया| चेन्नई जैसी शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप को रन चेज़ नहीं करने दिया| हालाँकि एक वक़्त इस मुकाबले में ऐसा आया था जहाँ पूरे मैदान में सिर्फ एक ही नाम की गूंज सुनाई दे रही थी| जी हाँ, माही माही, इस आवाज़ से हर तरफ उत्साह दिखाई दिया और इसका दबाव पूरी तरह से गेंदबाजों पर था| आते ही माही ने अपने बल्ले से कुछ क्रैकिंग शॉट्स लगाए और सबका दिल जीत लिया| वहीँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (43), डेविड वॉर्नर (52) और कप्तान पन्त की 51 रनों की शानदार अर्ध शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई के सामने बोर्ड पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था|
मुकाबला जीता दिल्ली ने लेकिन दिल तो माही जीत गए!! दिल्ली ने यहाँ पर चेन्नई को 20 रनों से दे दी है मात और उनके खिलाफ अपने पिछले आंकड़े को कुछ हद तक सुधार लिया है| नतीजा एक और बार वही निकला जो अभी तक इस लीग के मौजूदा सीज़न में होता चला आ रहा है| इंडियन टी20 लीग में इस सीज़न होम टीम का दबदबा यहाँ भी जारी रहा| एक बार फिर से होम टीम ने इस लीग में विपक्षी टीम को मात दे दी है| जी हाँ ये विशाखापटनम का मैदान दिल्ली का होम ग्राउंड माना गया है जहाँ उन्होंने जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दो अंकों के साथ अपना खाता खोला है|
ओवर 20 : 171/6
20 रन
419.1
619.2
019.3
419.4
019.5
619.6
ए. धोनी
37 (16)
र. जडेजा
21 (17)
ए. नॉर्तजे
4-0-43-0
19.6
6
एनरिक नॉर्तजे To एमएस धोनी
छक्का!! माही के बल्ले से अंतिम गेंद पर आया एक और सिक्स!! इसी के साथ दिल्ली ने चेन्नई की टीम को 20 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद पर धोनी ने डीप कवर की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले को लगने के बाद गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी बीच दिल्ली की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
0
एनरिक नॉर्तजे To एमएस धोनी
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
19.4
4
एनरिक नॉर्तजे To एमएस धोनी
चौका!! माही के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.3
0
एनरिक नॉर्तजे To एमएस धोनी
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
19.2
6
एनरिक नॉर्तजे To एमएस धोनी
छक्का!! एक और बड़ा शॉट धोनी के बल्ले से आता हुआ!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने एक हाथ से मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| क्या मुकाबले में अभी भी जान बाक़ी है?
19.1
4
एनरिक नॉर्तजे To एमएस धोनी
चौका!! एमएस धोनी ने लगाया बाउंड्री यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 19 : 151/6
5 रन
1 WD
18.1
118.1
018.2
018.3
018.4
118.5
218.6
र. जडेजा
21 (17)
ए. धोनी
17 (10)
म. कुमार
3-0-21-3
18.6
2
मुकेश कुमार To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
18.5
1
मुकेश कुमार To एमएस धोनी
सिंगल!! मुकाबला लगभग दिल्ली की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! इस बार फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एकरं लिया| 7 गेंदों पर अब 43 रनों की ज़रुरत है|
18.4
0
मुकेश कुमार To एमएस धोनी
डॉट गेंद!! तीन लगातार गेंदों पर मुकेश ने रन खर्च नहीं किया है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
18.3
0
मुकेश कुमार To एमएस धोनी
एक और डॉट गेंद!! कड़क शॉट था जिसे फील्डर ने रोक दिया वरना चौका मिल जाता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ धोनी ने कवर्स की ओर खेला| वहां मौजूद फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|
18.2
0
मुकेश कुमार To एमएस धोनी
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद थे लेकिन बल्लेबाज ने रन लेना बेहतर नहीं समझा|
18.1
1
मुकेश कुमार To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| 11 गेंदों पर अब 44 रनों की दरकार है|
18.1
wd
मुकेश कुमार To रवींद्र जडेजा
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 146/6
12 रन
117.1
1 WD
17.2
1 WD
17.2
117.2
017.3
117.4
1 WD
17.5
617.5
017.6
ए. धोनी
16 (6)
र. जडेजा
18 (15)
ख. अहमद
4-1-21-2
17.6
0
खलील अहमद To एमएस धोनी
डॉट गेंद!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को फील्ड किया| चेन्नई टीम को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 46 रनों की दरकार है|
17.5
6
खलील अहमद To एमएस धोनी
छक्का!! एमएस धोनी के बल्ले से आता हुआ इस सीज़न का पहला सिक्स!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.5
wd
खलील अहमद To एमएस धोनी
वाइड!! इस ओवर की ये तीसरी वाइड है!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.4
1
खलील अहमद To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को जडेजा ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
0
खलील अहमद To रवींद्र जडेजा
डॉट गेंद!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|
17.2
1
खलील अहमद To एमएस धोनी
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
wd
खलील अहमद To एमएस धोनी
एक और वाइड बॉल!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
17.2
wd
खलील अहमद To एमएस धोनी
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1
1
खलील अहमद To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|