तो क्रिकेट फैन्स आज के इस पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो पंजाब और दिल्ली के बीच चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुस्तफिजुर रहमान को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया|
विनिंग कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि जीत के साथ शुरुआत करना काफी अच्छी बात है| आगे बताया कि हाँ हम पूरे मुकाबले में संतुलन बनाये हुए थे| उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन फिर हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की| आगे कहा कि मैंने अपनी कप्तानी को काफी एन्जॉय किया है| खासकर जब आपके पास माही भाई हों तो आपको एक अलग तरह का समर्थन मिलता रहता है| टीम में सभी को उनकी बल्लेबाज़ी की भूमिका पता है| इस जीत के बाद हमें काफी कुछ सीखने को मिला है खासकर बल्लेबाज़ी के दौरान जिसे हम आगे आने वाले मुकाबलों में काम में लाना चाहेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने पहले 6 ओवर्स में काफी अच्छा खेला था लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा हमारी रन गति धीमी हो गई और हम अंत में 15 से 20 रन अपने टोटल स्कोर में कम रह गए| आगे फाफ ने कहा कि चेन्नई एक बेहतरीन टीम है और उनके सामने खेलना हमेशा से कठिन रहा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि दिनेश कार्तिक एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनसे टीम को इसी तरह की बेहतरीन पारी की उम्मीद रहेगी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फाफ एंड आर्मी को यहाँ पर विकटों की तलाश थी लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज़ लगातार आक्रामक रुख अपनाते हुए लक्ष्य के पास आते चले गए| कप्तान फाफ ने अपने हर तुरुप के इक्के को गेंद थमा दी लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों के सामने वो पूरी तरह से फीके पड़ते हुए नज़र आये| उनकी शॉर्ट बॉल रणनीति भी पूरी तरह से असफल रही| इस रन चेज़ के दौरान चेन्नई के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली और सबने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को लक्ष्य पार पहुंचा दिया| चेन्नई के लिए रचीन ने डेवोन कांवे की कमी पूरी करते हुए उन्हें एक शानदार शुरुआत दिलाई है जिससे येलो आर्मी में काफी आत्मविश्वास आया होगा| हाँ इससे पहले बेंगलुरु की टीम जिसने 78 रनों पर अपने 5 विकेट गंवाने के बाद एक अच्छी वापसी की थी वैसा ही कुछ प्रदर्शन गेंदबाजी में भी चाहिए था जो उन्हें मिल ना सका और वही हार का कारण भी बना| अब देखना ये है कि इस हार के बाद ये टीम किस तरह से अपने अगले मुक़ाबले में वापसी करती है|
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38) की 95 रनों की साझेदारी की बदौलत बोर्ड पर 173 रन लगाए जिसके जवाब में चेन्नई की तरफ से सलामी जोड़ी ने 38 रनों की शानदार शुरुआत की थी| उसके बाद रचीन रवीन्द्र (37) ने तेज़ तर्रार पारी खेलते हुए टीम को 50 के स्कोर के पार पहुंचा दिया| हाँ लगातार बड़े शॉट्स के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट भी गंवाया लेकिन फिर डैरेल मिचेल ने इस विकेट पर बेंगलुरु के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और 22 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में काफी ऊपर ले आये|
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई विजयी!! इंडियन टी20 लीग साल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के खाते में गया| 6 विकटों से बेंगलुरु को शिकस्त देते हुए जीत के साथ इस संस्करण में अपना आगाज़ किया है| दूसरी तरफ फाफ एंड आर्मी के लिए इस पहले मुकाबले के बाद काफी कुछ सीखने की ज़रुरत होगी| बल्लेबाज़ी में टीम को बड़े स्कोर तक तो जाना ही होगा लेकिन गेंदबाजी में भी इस टीम को काफी कुछ करने की दरकार है| वहीँ चेन्नई के फैन्स का उनके थाला धोनी को बल्लेबाज़ी करते हुए देखने का सपना आज भले ही पूरा ना हुआ हो लेकिन अभी आगे कई मुकाबले बाक़ी हैं| वहीँ साल 2008 के बाद अभी तक इस मैदान पर नहीं जीती है बेंगलुरु की टीम और ये कारनामा आज भी दोहरा दिया गया|
ओवर 18.4 : 176/4
12 रन
118.1
1 WD
18.2
018.2
618.3
4 LB
18.4
श. दुबे
34 (28)
र. जडेजा
25 (17)
अ. जोसफ
3.4-0-38-0
18.4
lb
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
नॉट आउट!! लेग बाई के रूप में मिल गया चौका!! इसी के साथ चेन्नई ने बेंगलुरु की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच बेंगलुरु टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ| इसी बीच पैड्स को लगकर गेंद सीधा फाइन लेग बाउंड्री के पार गई| गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील किया, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद पिंचिंग आउट साइड लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| जिसके बाद चेन्नई की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.3
6
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
छक्का!! शिवम दुबे ने लगाया बड़ा शॉट यहाँ पर!! मुकाबला अब चेन्नई की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! इस बार फिर से गेंदबाज़ ने छोटी गेंद डाली| जिसको बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| चेन्नई की टीम को अब जीत के लिए बस 2 रन चाहिए|
18.2
0
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.2
wd
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
1
अल्जारी जोसफ To रवींद्र जडेजा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 164/4
8 रन
017.1
417.2
017.3
017.4
417.5
017.6
श. दुबे
28 (25)
र. जडेजा
24 (16)
म. सिराज
4-0-38-0
17.6
0
मोहम्मद सिराज To शिवम दुबे
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|
17.5
4
मोहम्मद सिराज To शिवम दुबे
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट शिवम के बल्ले से देखने को मिला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंदबाज़ के ऊपर से शॉट लगाया| नो मेंस लैंड की ओर गई गेंद चार रनों के लिए|
17.4
0
मोहम्मद सिराज To शिवम दुबे
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|
17.3
0
मोहम्मद सिराज To शिवम दुबे
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|
17.2
4
मोहम्मद सिराज To शिवम दुबे
चौका!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| चेन्नई टीम को जीत के लिए 16 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
17.1
0
मोहम्मद सिराज To शिवम दुबे
फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
ओवर 17 : 156/4
16 रन
216.1
216.2
116.3
1 WD
16.4
416.4
1 WD
16.5
4 B
16.5
116.6
श. दुबे
20 (19)
र. जडेजा
24 (16)
अ. जोसफ
3-0-30-0
16.6
1
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड ऑफ की ओर पुश किया और तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया| चेन्नई टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
16.5
b
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
चौका!! बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करते हुए जाने दिया| कीपर ने बॉल को उछलकर पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनकी उँगलियों को लगकर निकल गई सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| चेन्नई टीम को जीत के लिए 19 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है|
16.5
wd
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
वाइड!! एक बार फिर से बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.4
4
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
चौका!! शिवम दुबे के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया और आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए बाउंड्री हासिल कर लिया|
16.4
wd
अल्जारी जोसफ To शिवम दुबे
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.3
1
अल्जारी जोसफ To रवींद्र जडेजा
एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल किया और सिंगल ले लिया|
16.2
2
अल्जारी जोसफ To रवींद्र जडेजा
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन लिया|
16.1
2
अल्जारी जोसफ To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया| इसी बीच फील्डर ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को जा लगी| इसी बीच कीपर ने बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद लॉन्ग ऑफ की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो के रूप में दूसरा रन ले लिया|
ओवर 16 : 140/4
12 रन
115.1
415.2
1 WD
15.3
315.3
115.4
115.5
115.6
र. जडेजा
19 (13)
श. दुबे
15 (16)
क. ग्रीन
3-0-27-2
15.6
1
कैमरन ग्रीन To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है|
15.5
1
कैमरन ग्रीन To शिवम दुबे
शॉर्टपिच गेंद को शिवम ने ऑफ साइड की ओर पुश किया और भागकर एक रन ले लिया|
15.4
1
कैमरन ग्रीन To रवींद्र जडेजा
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जडेजा ने कवर की तरफ खेलकर एक रन लिया|