तो क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 7 दिसम्बर को इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने भारत जैसी बेहतरीन टीम को शिकस्त दे दी है| आगे लिटन ने कहा कि जब मैं और शाकिब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमने यहीं बात किया था कि धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाना है और जीत की ओर बढ़ना है लेकिन शाकिब और मैं दोनों ही आउट हो गए| जाते-जाते लिटन दास ने कहा कि मेहदी हसन मिराज ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मेहदी हसन को दिया गया| इसके बाद उन्होंने बात करते हुए सबसे पहले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया| आगे कहा कि हमारे बीच काफी बात हुई| हमने ये तय किया था कि हमें स्कोरिंग एरिया ढूँढना होगा| मैं शॉट्स के लिए जाऊँगा और फ़िज़ आप विकेट्स बचाने को देखेंगे| भारत एक सबसे मज़बूत टीम है और उनके खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाना मेरे लिए एक गर्व की बात है|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने बोर्ड पर रन कम ज़रूर लगाए थे लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| आगे रोहित ने कहा कि केएल राहुल ने आज बेहतरीन पारी खेली| पिच काफी मुश्किल थी बल्लेबाजी के लिए क्योंकि कभी गेंद अतिरिक्त उछाल ले रही थी तो कभी नीची रह रही थी| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बताया कि अब हमारी कोशिश होगी कि इस सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बेहतर खेल दिखाएं और जीत हासिल कर सकें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज का स्पेल कमाल का रहा| उनके अलावा दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर भी काफी किफायती साबित हुए जो भारत को मुकाबले में काफी ऊपर कर गया लेकिन वो कैच भारत को इतना महंगा पड़ गया ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा| बहरहाल क्रिकेट के हिसाब से ये एक शानदार मुकाबला रहा जहाँ जीत अच्छे प्रदर्शन और साहसी बल्लेबाज़ी की हुई| अब दूसरे मैच में टीम इंडिया इस हार का बदला लेने को देखेगी|
भले ही आज भारत की बल्लेबाज़ी ना चली लेकिन उनके गेंदबाजों ने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया| बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन आज मेन इन ब्लू के सभी गेंदबाजों द्वारा देखने को मिला| लेकिन तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में मेज़बान टीम ने हासिल की 1-0 की बढ़त!! एक शानदार रन चेज़ हमें देखने को मिल रही थी जहाँ 34वें ओवर तक मेज़बान टीम मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर बनी हुई थी लेकिन फिर महमुदुल्लाह और मुशफीकुर के बैक टू बैक विकेट्स ने गेम को पूरी तरह से भारत की तरफ घुमा दिया| इन विकटों के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों के हौंसले काफी बुलंद हो गए और फिर एक के बाद एक विकेट्स झटकते हुए मेज़बान टीम को रन चेज़ में काफी पीछे कर दिया| तब ऐसा लगा कि भारत मुकाबला आसानी से जीत जायेगी लेकिन फिर मेराज ने जादुई पारी खेलते हुए इसे अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया|
136/9 थी बांग्लादेश और यहाँ से किसी ने नहीं सोचा था कि इस टीम की तरफ मुकाबला जाएगा लेकिन मेराज ने अनहोनी को होनी कर दिया है| इससे बेहतर रोमांचक मुकाबला हमें देखने को नहीं मिल सकता है| वाओ वाट अ गेम!! तराजू के पलड़े की तरह कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ जाता हुआ दिखा ये मुकाबला| एक लो स्कोरिंग गेम में टीम इंडिया बाज़ी मारते-मारते रह गई| केएल राहुल जिन्होंने पहली पारी में बल्ले से रन्स तो लगाए लेकिन मुकाबले के अहम मोड़ पर कैच टपकाकर सामने वाली टीम को जीत दान में दे दी|
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हाथ को आया पर मुंह ना लगा| भारतीय टीम के साथ कुछ वैसा ही हुआ है| ऊपर से कैच छोड़ो मैच छोड़ो वाली कहावत भी यहाँ सामने आई| केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर इस कहावत को आज बहुत याद करेंगे| मेहदी हसन मेराज यु ब्यूटी!!! इस मैदान पर रहा मेराज का राज!! उनकी 38 रनों की कमाल की पारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया| आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की हुई साझेदारी ने भारतीय टीम के मुंह से जीत को छीन लिया|
ओवर 46 : 187/9
8 रन
445.1
045.2
045.3
2 NB
45.4
045.4
145.5
145.6
म. हसन
38 (39)
म. रहमान
10 (11)
द. चाहर
8-1-32-1
45.6
1
दीपक चाहर To मेहदी हसन
सिंगल!!! इसी के साथ बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल और बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| इसी के साथ पूरी बांग्लादेश की टीम ने मनाया जीत का जश्न|
45.5
1
दीपक चाहर To मुस्तफिजुर रहमान
नॉट आउट!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स पर जा लगी जिसके बाद रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद स्टंप्स पर लगने से पहले ही बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉन आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
45.4
0
दीपक चाहर To मुस्तफिजुर रहमान
फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.4
nb
दीपक चाहर To मेहदी हसन
नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! ओवर स्टेप कर बैठे यहाँ पर गेंदबाज़| अम्पायर ने नो बॉल करार दिया!!! बांग्लादेश की टीम को अब जीत के लिए बस 2 रनों की ज़रुरत है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|
45.3
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.2
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
45.1
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
चौका!! क्या मुकाबला देखने को मिल रहा है हमें यहाँ पर!!! बस 4 रन अब दूर है बांग्लादेश की टीम जीत से यहाँ पर!!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 45 : 179/9
6 रन
044.1
044.2
444.3
144.4
044.5
144.6
म. हसन
32 (34)
म. रहमान
9 (9)
श. ठाकुर
9-1-21-1
44.6
1
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब बस जीत से 8 रन दूर बांग्लादेश| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को लेग साइड पर बड़े आराम से पुल कर दिया और एक रन बटोर लिया| 43 रनों की बेहतरीन साझेदारी पनप गई|
44.5
0
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
44.4
1
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
सिंगल और अब स्ट्राइक मेहदी के पास| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
44.3
4
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर, बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे और चौका मिल गया| जीत से महज़ 10 रन दूर बांग्लादेश|
44.2
0
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
44.1
0
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर 44 : 173/9
15 रन
1 NB
43.1
043.1
443.2
443.3
043.4
243.5
443.6
म. हसन
31 (32)
म. रहमान
4 (5)
द. चाहर
7-1-24-1
43.6
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
चौका! ओह सुंदर ये आपने क्या कर दिया| इससे पहले एक कैच का मौका गंवाया था और इस बार मिस्फील्ड करते हुए एक की जगह चार रन दे दिया| जीत से अब 14 रन दूर बांग्लादेश| इस छोटी गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| फील्डर ने उसे स्लाइड करते हुए रोकना चाहा लेकिन गेंद उनके नीचे से निकल गई और सीमा रेखा से टकरा गई|
43.5
2
दीपक चाहर To मेहदी हसन
ओह!! ये क्या!! ओवर थ्रो कर बैठे कोहली| एक तो आपके पास रन्स नहीं बचे हैं और उसपर से ओवर थ्रो करते हुए एक अतिरिक्त रन दे दिया| बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला था लेकिन ओवर थ्रो के चलते दूसरा भी मिल गया|
43.4
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
डॉट गेंद!! स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
43.3
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
एक और चौका! अब 20 रन जीत से दूर| भारत मुकाबले में अब दबाव में आता हुआ| इस गेंद पर रूम बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
43.2
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| अब जीत से 24 रन दूर बांग्लादेश|
43.1
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी ये गेंद जिसे कवर्स की दिशा में खेला| हवा में थी, धवन ने उसपर कैच भी लपका लेकिन फ्री हिट पर बल्लेबाज़ आउट नहीं होंगे|
43.1
nb
दीपक चाहर To मेहदी हसन
नो बॉल!! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| हाई फुल टॉस गेंद| बल्लेबाज़ के काफी ऊपर| उसपर बल्ला लगाया लेकिन रन नहीं लिया| अब अगली गेंद का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे मेहदी|
ओवर 43 : 158/9
3 रन
042.1
042.2
242.3
042.4
042.5
1 LB
42.6
म. हसन
17 (25)
म. रहमान
4 (5)
श. ठाकुर
8-1-15-1
42.6
lb
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| पैड्स से लगकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल रोटेट ले लिया गया| अब 42 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|