Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश vs भारत, पहला एक-दिवसीय Commentary, Live Updates

बांग्लादेश vs भारत, 2022 - एकदिवसीय Live Commentary

बांग्लादेश vs भारत स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
पहला एक-दिवसीय, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर , Dec 04, 2022
बांग्लादेश बांग्लादेश
187/9 (46.0)
भारत भारत
186 (41.2)
बांग्लादेश ने भारत को 1 विकट से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    मेहदी हसन
    38(39)&1/43(9)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 7 दिसम्बर को इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने भारत जैसी बेहतरीन टीम को शिकस्त दे दी है| आगे लिटन ने कहा कि जब मैं और शाकिब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमने यहीं बात किया था कि धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाना है और जीत की ओर बढ़ना है लेकिन शाकिब और मैं दोनों ही आउट हो गए| जाते-जाते लिटन दास ने कहा कि मेहदी हसन मिराज ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| 
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मेहदी हसन को दिया गया| इसके बाद उन्होंने बात करते हुए सबसे पहले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया| आगे कहा कि हमारे बीच काफी बात हुई| हमने ये तय किया था कि हमें स्कोरिंग एरिया ढूँढना होगा| मैं शॉट्स के लिए जाऊँगा और फ़िज़ आप विकेट्स बचाने को देखेंगे| भारत एक सबसे मज़बूत टीम है और उनके खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाना मेरे लिए एक गर्व की बात है|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने बोर्ड पर रन कम ज़रूर लगाए थे लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| आगे रोहित ने कहा कि केएल राहुल ने आज बेहतरीन पारी खेली| पिच काफी मुश्किल थी बल्लेबाजी के लिए क्योंकि कभी गेंद अतिरिक्त उछाल ले रही थी तो कभी नीची रह रही थी| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बताया कि अब हमारी कोशिश होगी कि इस सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बेहतर खेल दिखाएं और जीत हासिल कर सकें| 
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज का स्पेल कमाल का रहा| उनके अलावा दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर भी काफी किफायती साबित हुए जो भारत को मुकाबले में काफी ऊपर कर गया लेकिन वो कैच भारत को इतना महंगा पड़ गया ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा| बहरहाल क्रिकेट के हिसाब से ये एक शानदार मुकाबला रहा जहाँ जीत अच्छे प्रदर्शन और साहसी बल्लेबाज़ी की हुई| अब दूसरे मैच में टीम इंडिया इस हार का बदला लेने को देखेगी|
भले ही आज भारत की बल्लेबाज़ी ना चली लेकिन उनके गेंदबाजों ने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया| बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन आज मेन इन ब्लू के सभी गेंदबाजों द्वारा देखने को मिला| लेकिन तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में मेज़बान टीम ने हासिल की 1-0 की बढ़त!! एक शानदार रन चेज़ हमें देखने को मिल रही थी जहाँ 34वें ओवर तक मेज़बान टीम मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर बनी हुई थी लेकिन फिर महमुदुल्लाह और मुशफीकुर के बैक टू बैक विकेट्स ने गेम को पूरी तरह से भारत की तरफ घुमा दिया| इन विकटों के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों के हौंसले काफी बुलंद हो गए और फिर एक के बाद एक विकेट्स झटकते हुए मेज़बान टीम को रन चेज़ में काफी पीछे कर दिया| तब ऐसा लगा कि भारत मुकाबला आसानी से जीत जायेगी लेकिन फिर मेराज ने जादुई पारी खेलते हुए इसे अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया|
136/9 थी बांग्लादेश और यहाँ से किसी ने नहीं सोचा था कि इस टीम की तरफ मुकाबला जाएगा लेकिन मेराज ने अनहोनी को होनी कर दिया है| इससे बेहतर रोमांचक मुकाबला हमें देखने को नहीं मिल सकता है| वाओ वाट अ गेम!! तराजू के पलड़े की तरह कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ जाता हुआ दिखा ये मुकाबला| एक लो स्कोरिंग गेम में टीम इंडिया बाज़ी मारते-मारते रह गई| केएल राहुल जिन्होंने पहली पारी में बल्ले से रन्स तो लगाए लेकिन मुकाबले के अहम मोड़ पर कैच टपकाकर सामने वाली टीम को जीत दान में दे दी|
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हाथ को आया पर मुंह ना लगा| भारतीय टीम के साथ कुछ वैसा ही हुआ है| ऊपर से कैच छोड़ो मैच छोड़ो वाली कहावत भी यहाँ सामने आई| केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर इस कहावत को आज बहुत याद करेंगे| मेहदी हसन मेराज यु ब्यूटी!!! इस मैदान पर रहा मेराज का राज!! उनकी 38 रनों की कमाल की पारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया| आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की हुई साझेदारी ने भारतीय टीम के मुंह से जीत को छीन लिया|
ओवर की समाप्ति 46 : 187/9
8 रन
  • 445.1
  • 045.2
  • 045.3
  • 2 NB 45.4
  • 045.4
  • 145.5
  • 145.6
म. हसन
38 (39)
म. रहमान
10 (11)
द. चाहर
8-1-32-1
45.6
1
दीपक चाहर To मेहदी हसन
सिंगल!!! इसी के साथ बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल और बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| इसी के साथ पूरी बांग्लादेश की टीम ने मनाया जीत का जश्न|
45.5
1
दीपक चाहर To मुस्तफिजुर रहमान
नॉट आउट!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स पर जा लगी जिसके बाद रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद स्टंप्स पर लगने से पहले ही बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉन आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
45.4
0
दीपक चाहर To मुस्तफिजुर रहमान
फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.4
nb
दीपक चाहर To मेहदी हसन
नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! ओवर स्टेप कर बैठे यहाँ पर गेंदबाज़| अम्पायर ने नो बॉल करार दिया!!! बांग्लादेश की टीम को अब जीत के लिए बस 2 रनों की ज़रुरत है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|
45.3
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.2
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
45.1
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
चौका!! क्या मुकाबला देखने को मिल रहा है हमें यहाँ पर!!! बस 4 रन अब दूर है बांग्लादेश की टीम जीत से यहाँ पर!!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 45 : 179/9
6 रन
  • 044.1
  • 044.2
  • 444.3
  • 144.4
  • 044.5
  • 144.6
म. हसन
32 (34)
म. रहमान
9 (9)
श. ठाकुर
9-1-21-1
44.6
1
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब बस जीत से 8 रन दूर बांग्लादेश| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को लेग साइड पर बड़े आराम से पुल कर दिया और एक रन बटोर लिया| 43 रनों की बेहतरीन साझेदारी पनप गई|
44.5
0
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
44.4
1
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
सिंगल और अब स्ट्राइक मेहदी के पास| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
44.3
4
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर, बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे और चौका मिल गया| जीत से महज़ 10 रन दूर बांग्लादेश|
44.2
0
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
44.1
0
शार्दूल ठाकुर To मुस्तफिजुर रहमान
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 44 : 173/9
15 रन
  • 1 NB 43.1
  • 043.1
  • 443.2
  • 443.3
  • 043.4
  • 243.5
  • 443.6
म. हसन
31 (32)
म. रहमान
4 (5)
द. चाहर
7-1-24-1
43.6
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
चौका! ओह सुंदर ये आपने क्या कर दिया| इससे पहले एक कैच का मौका गंवाया था और इस बार मिस्फील्ड करते हुए एक की जगह चार रन दे दिया| जीत से अब 14 रन दूर बांग्लादेश| इस छोटी गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| फील्डर ने उसे स्लाइड करते हुए रोकना चाहा लेकिन गेंद उनके नीचे से निकल गई और सीमा रेखा से टकरा गई|
43.5
2
दीपक चाहर To मेहदी हसन
ओह!! ये क्या!! ओवर थ्रो कर बैठे कोहली| एक तो आपके पास रन्स नहीं बचे हैं और उसपर से ओवर थ्रो करते हुए एक अतिरिक्त रन दे दिया| बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला था लेकिन ओवर थ्रो के चलते दूसरा भी मिल गया|
43.4
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
डॉट गेंद!! स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
43.3
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
एक और चौका! अब 20 रन जीत से दूर| भारत मुकाबले में अब दबाव में आता हुआ| इस गेंद पर रूम बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
43.2
4
दीपक चाहर To मेहदी हसन
चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| अब जीत से 24 रन दूर बांग्लादेश|
43.1
0
दीपक चाहर To मेहदी हसन
फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी ये गेंद जिसे कवर्स की दिशा में खेला| हवा में थी, धवन ने उसपर कैच भी लपका लेकिन फ्री हिट पर बल्लेबाज़ आउट नहीं होंगे|
43.1
nb
दीपक चाहर To मेहदी हसन
नो बॉल!! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| हाई फुल टॉस गेंद| बल्लेबाज़ के काफी ऊपर| उसपर बल्ला लगाया लेकिन रन नहीं लिया| अब अगली गेंद का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे मेहदी|
ओवर की समाप्ति 43 : 158/9
3 रन
  • 042.1
  • 042.2
  • 242.3
  • 042.4
  • 042.5
  • 1 LB 42.6
म. हसन
17 (25)
म. रहमान
4 (5)
श. ठाकुर
8-1-15-1
42.6
lb
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| पैड्स से लगकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल रोटेट ले लिया गया| अब 42 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|
42.5
0
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को मिड ऑफ़ की और लेकिन रन नही हुआ|
42.4
0
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
हवा में एक बार फिर से गेंद गई लेकिन थर्ड मैन पर खड़े फील्डर सुंदर ने कैच पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन की ओर हवा में गई| लेकिन फील्डर ने कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं किया| बल्लेबाजों ने भी रन लेना सही नहीं समझा|
42.3
2
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
दुग्गी!! कैच ड्रॉप कर बैठे राहुल यहाँ पर| ओह!! क्या भारत ने यहाँ पर एक बड़ा मौका गंवाया है? काफी ऊपर खिल गई थी ये गेंद| काफी जोर से उसपर बल्ला भी घुमाया| टो एंड लगकर हवा में खिल गई ये गेंद| राहुल कैच के लिए गए लेकिन उसे अपने दस्तानों में नहीं ले पाए| बॉल ग्लव्स में आकर छटक गई| उनके सामने रजत खड़े थे लेकिन वो भी उसे लपक नहीं पाए| क्या भारत ने यहाँ मुकाबला गंवाया है, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा|
42.2
0
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
इस बार डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
42.1
0
शार्दूल ठाकुर To मेहदी हसन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 42 : 155/9
1 रन
  • 041.1
  • 041.2
  • 041.3
  • 041.4
  • 141.5
  • 041.6
म. रहमान
4 (5)
म. हसन
15 (19)
म. सिराज
10-1-32-3
41.6
0
मोहम्मद सिराज To मुस्तफिजुर रहमान
ओहो!!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए लेकिन चारों खाने चित हो गया| गेंद ऑफ स्टंप के काफी करीब से कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| बांग्लादेश को जीत के लिए 48 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है|
41.5
1
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर 1 रन ले लिया|
41.4
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
41.3
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं मिल सका|
41.2
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
41.1
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 41 : 154/9
14 रन
  • 1 WD 40.1
  • 640.1
  • 040.2
  • 040.3
  • 640.4
  • 140.5
  • 040.6
म. रहमान
4 (4)
म. हसन
14 (14)
क. सेन
5-0-37-2
40.6
0
कुलदीप सेन To मुस्तफिजुर रहमान
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना सही समझा|
40.5
1
कुलदीप सेन To मेहदी हसन
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
40.4
6
कुलदीप सेन To मेहदी हसन
छक्का!!! एक और बड़ा शॉट यहाँ पर मेहदी हसन के बल्ले से आती हुई!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
40.3
0
कुलदीप सेन To मेहदी हसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया लेकिन रन लेना सही नहीं समझा|
40.2
0
कुलदीप सेन To मेहदी हसन
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
40.1
6
कुलदीप सेन To मेहदी हसन
छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
40.1
wd
कुलदीप सेन To मेहदी हसन
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 40 : 140/9
5 रन
  • 039.1
  • 139.2
  • W 39.3
  • 039.4
  • 439.5
  • 039.6
म. रहमान
4 (3)
म. हसन
1 (9)
म. सिराज
9-1-31-3
39.6
0
मोहम्मद सिराज To मुस्तफिजुर रहमान
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
39.5
4
मोहम्मद सिराज To मुस्तफिजुर रहमान
चौका! करीब 102 गेंदों के बाद आई बांग्लादेश के लिए ये बाउंड्री| ये गेंद कवर्स की तरफ गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
39.4
0
मोहम्मद सिराज To मुस्तफिजुर रहमान
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
फ़िज़ होंगे आखिरी बल्लेबाज़...
39.3
W
मोहम्मद सिराज To हसन महमूद OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! बांग्लादेश ने गंवाया अपना रिव्यु!!! भारत अब जीत से बस एक विकेट दूर!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी तीसरी विकेट| हसन महमूद बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से पैड्स पर जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 136/9 बांग्लादेश|
39.2
1
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
39.1
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
ओवर की समाप्ति 39 : 135/8
1 रन
  • 038.1
  • W 38.2
  • 038.3
  • 038.4
  • 1 WD 38.5
  • W 38.5
  • 038.6
ह. महमूद
0 (1)
म. हसन
0 (7)
क. सेन
4-0-23-2
38.6
0
कुलदीप सेन To हसन महमूद
डॉट बॉल के साथ हुई सेन के एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नही हुआ|
38.5
W
कुलदीप सेन To एबादत होसैन OUT!
आउट!!! हिट विकेट!!! कुलदीप सेन के हाथ लगी दूसरी विकेट!!! एबादत होसैन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| भारत अब जीत के काफी नज़दीक| मिडिल स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैकफुट से फ्लिक किया| बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग की तरफ तो गई लेकिन उसी दौरान लेकिन ख़ुद को क्रीज़ के काफी अंदर ले गए जिसके कारण उनका पैर स्टंप्स पर जा लगी| भारतीय टीम ने ये नज़ारा देखने के बाद मनाया विकेट का जश्न| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 135/8 बांग्लादेश|
अगले बल्लेबाज़ हसम महमूद होंगे...
38.5
wd
कुलदीप सेन To एबादत होसैन
वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई कीपर की तरफ गई| अम्पायर का मानना है कि ये वाइड है|
38.4
0
कुलदीप सेन To एबादत होसैन
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद को दूर से छेड़ने गए बल्लेबाज़ लेकिन असफल रहे| कोई रन नहीं हुआ|
38.3
0
कुलदीप सेन To एबादत होसैन
ओह!! बाल-बाल बचे बोल्ड होने से बल्लेबाज़ वरना ये विकेट हो सकती थी| ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकली है ये गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
एबादत हुसैन होंगे नए बल्लेबाज़, 70 गेंदों पर 53 रनों की दरकार, भारत जीत से महज़ 3 विकेट दूर...
38.2
W
कुलदीप सेन To अफीफ हुसैन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ!!! कुलदीप सेन के हाथ लगी डेब्यू मुकाबले में पहली विकेट| अफीफ हुसैन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में गई गेंद सीधा थर्ड मैन पर खड़े फील्डर मोहम्मद सिराज की तरफ| यहाँ पर सिराज ने कैच करने का प्रयास किया, गेंद उनके हाथ में लगकर छिटकने लगी लेकिन उन्होंने तीसरी बार में कैच पकड़ लिया| 134/7 बांग्लादेश|
38.1
0
कुलदीप सेन To अफीफ हुसैन
कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
ओवर की समाप्ति 38 : 134/6
3 रन
  • 237.1
  • 037.2
  • 037.3
  • 137.4
  • 037.5
  • 037.6
म. हसन
0 (7)
अ. हुसैन
6 (10)
म. सिराज
8-1-26-2
37.6
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
37.5
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए रन लेना चाहा| लेकिन उसके साथी खिलाड़ी ने मना कर दिया|
37.4
1
मोहम्मद सिराज To अफीफ हुसैन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
37.3
0
मोहम्मद सिराज To अफीफ हुसैन
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
37.2
0
मोहम्मद सिराज To अफीफ हुसैन
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
37.1
2
मोहम्मद सिराज To अफीफ हुसैन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट ल्लागाकर 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 37 : 131/6
3 रन
  • 236.1
  • 036.2
  • 036.3
  • 036.4
  • 036.5
  • 136.6
अ. हुसैन
3 (6)
म. हसन
0 (5)
श. ठाकुर
7-1-13-1
36.6
1
शार्दूल ठाकुर To अफीफ हुसैन
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
36.5
0
शार्दूल ठाकुर To अफीफ हुसैन
कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
36.4
0
शार्दूल ठाकुर To अफीफ हुसैन
डॉट गेंद!!! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
36.3
0
शार्दूल ठाकुर To अफीफ हुसैन
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
36.2
0
शार्दूल ठाकुर To अफीफ हुसैन
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
36.1
2
शार्दूल ठाकुर To अफीफ हुसैन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 36 : 128/6
0 रन
  • W 35.1
  • 035.2
  • 035.3
  • 035.4
  • 035.5
  • 035.6
म. हसन
0 (5)
अ. हुसैन
0 (0)
म. सिराज
7-1-23-2
35.6
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
35.5
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
35.4
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
35.3
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
35.2
0
मोहम्मद सिराज To मेहदी हसन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
मेहदी हसन नए बल्लेबाज़...
35.1
W
मोहम्मद सिराज To मुशफ़िकुर रहीम OUT!
आउट!! बोल्ड!!! ड्रैग्ड ऑन!!! बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प्स से जा टकराई गेंद| दो बैक टू बैक विकेट के साथ टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले में वापसी कर चुकी है| या ऐसा कहा जाए कि हावी हो गई है तो ये भी ग़लत नहीं होगा| जिस विकेट की रोहित को तलाश थी वो भी मिल गई है| मुशफ़िकुर 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन| सिराज ने दिलाई एक अहम सफलता| विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्ले का मुंह खोलते हुए इसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करना चाहते थे लेकिन उछाल को परख नहीं पाए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई ये गेंद और बूम| 59 रन अभी भी लक्ष्य से दूर बांग्लादेश|
अफीफ हुसैन नए बल्लेबाज़ होंगे...
ओवर की समाप्ति 35 : 128/5
1 रन
  • 034.1
  • 034.2
  • 034.3
  • 034.4
  • 134.5
  • W 34.6
महमूदुल्लाह
14 (35)
म. रहीम
18 (44)
श. ठाकुर
6-1-10-1
34.6
W
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!! बांग्लादेश की टीम को लगा एक और झटका!!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी विकेट| बांग्लादेश का रिव्यु हुआ असफ़ल!! महमूदुल्लाह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 128/5 बांग्लादेश|
34.5
1
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
34.4
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
34.3
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका| गेंदबाज़ ने किया कैच की अपील, अम्पायर ने नाकारा|
34.2
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
34.1
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 34 : 127/4
5 रन
  • 033.1
  • 033.2
  • 033.3
  • 1 WD 33.4
  • 033.4
  • 4 B 33.5
  • 033.6
महमूदुल्लाह
14 (34)
म. रहीम
17 (39)
म. सिराज
6-0-23-1
33.6
0
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
33.5
b
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
चौका!!! बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कीपर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
33.4
0
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
33.4
wd
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
33.3
0
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
बैक फुट से जाकर बल्लेबाज़ ने ग्लांस शॉट खेला लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
33.2
0
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
33.1
0
मोहम्मद सिराज To महमूदुल्लाह
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया| रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 33 : 122/4
3 रन
  • 132.1
  • 132.2
  • 032.3
  • 032.4
  • 032.5
  • 132.6
महमूदुल्लाह
14 (28)
म. रहीम
17 (39)
श. ठाकुर
5-1-9-0
32.6
1
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
32.5
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं आ सका|
32.4
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
32.3
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
ओहो!!! गेंद टप्पा खाकर काफी नीची रही और बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|
32.2
1
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
32.1
1
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
ओवर की समाप्ति 32 : 119/4
2 रन
  • 031.1
  • 131.2
  • 031.3
  • 031.4
  • 131.5
  • 031.6
म. रहीम
16 (38)
महमूदुल्लाह
12 (23)
श. अहमद
9-0-39-0
31.6
0
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
31.5
1
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 1 रन निकाला|
31.4
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
31.3
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
31.2
1
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया|
31.1
0
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 31 : 117/4
1 रन
  • 030.1
  • 030.2
  • 030.3
  • 030.4
  • 130.5
  • 030.6
महमूदुल्लाह
11 (20)
म. रहीम
15 (35)
श. ठाकुर
4-1-6-0
30.6
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर सीधा थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|
30.5
1
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
30.4
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
30.3
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
30.2
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
अच्छी फील्डिंग पॉइंट की ओर की गई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर ने गेंद को अपने बाँए ओर डाईव लगाकर पकड़ा| रन नहीं मिल सका|
30.1
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर की समाप्ति 30 : 116/4
6 रन
  • 229.1
  • 029.2
  • 129.3
  • 229.4
  • 129.5
  • 029.6
महमूदुल्लाह
11 (19)
म. रहीम
14 (30)
श. अहमद
8-0-37-0
29.6
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| कवर्स की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ विराट ने इसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ| 30 के बाद 116/4 बांग्लादेश, लक्ष्य से 71 रन दूर|
29.5
1
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
इस बार कवर्स की तरफ गेंद को खेला| एक बड़ा गैप था और वहीँ से विकेट मिल गई|
29.4
2
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
29.3
1
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
बैकफुट पंच!! ऑफ़ साइड पर खेला और गैप से एक रन मिल गया|
29.2
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
29.1
2
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
एक छोटा सा गैप था वहां पर और उसी के बीच से निकल गई ये गेंद| कवर्स की दिशा में खेला और दो रन बटोर लिया|
ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया है| अभी भी मुकाबले में काफी कुछ बचा हुआ है| 77 रनों की ज़रुरत है बांग्लादेश को यहाँ से और भारत को एक दो विकटों की तलाश होगी ताकि बल्लेबाज़ी टीम पर दबाव डाला जा सके|
ओवर की समाप्ति 29 : 110/4
1 रन
  • 028.1
  • 128.2
  • 028.3
  • 028.4
  • 028.5
  • 028.6
म. रहीम
11 (28)
महमूदुल्लाह
8 (15)
श. ठाकुर
3-1-5-0
28.6
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
ओवर पिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका| 29 ओवर के बाद 110/4 बांग्लादेश, जीत से 77 रन दूर|
28.5
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
28.4
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
28.3
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
प्ले एंड मिस!!! अतिरिक्त उछाल और गति से यहाँ पर पूरी तरह से बीट हो गए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ ने किया कैच की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
28.2
1
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
28.1
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|
ओवर की समाप्ति 28 : 109/4
3 रन
  • 027.1
  • 227.2
  • 027.3
  • 027.4
  • 127.5
  • 027.6
म. रहीम
11 (24)
महमूदुल्लाह
7 (13)
श. अहमद
7-0-31-0
27.6
0
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
27.5
1
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
27.4
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
27.3
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
27.2
2
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर और स्लिप पर खड़े फील्डर को बीट करती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
27.1
0
शाहबाज अहमद To महमूदुल्लाह
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 27 : 106/4
4 रन
  • 026.1
  • 126.2
  • 1 WD 26.3
  • 126.3
  • 026.4
  • 026.5
  • 126.6
महमूदुल्लाह
4 (8)
म. रहीम
11 (23)
श. ठाकुर
2-1-4-0
26.6
1
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
26.5
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
26.4
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
26.3
1
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
26.3
wd
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
वाइड!!! कैच आउट की अपील किया कीपर ने लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
26.2
1
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
26.1
0
शार्दूल ठाकुर To महमूदुल्लाह
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 26 : 102/4
5 रन
  • 125.1
  • 025.2
  • 025.3
  • 025.4
  • 225.5
  • 225.6
म. रहीम
10 (22)
महमूदुल्लाह
2 (3)
व. सुंदर
5-0-17-2
25.6
2
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल और दो रन हासिल हुए|
25.5
2
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
नॉट आउट!!! दुग्गी मिल जाएगा मुशफ़िकुर रहीम को यहाँ पर!!! इसी के साथ बांग्लादेश की टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट लगाया| फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई बॉल| बल्लेबाजों ने पहला रन लेने के बाद दूसरा भी पूरा करने भागे| कीपर की ओर फील्डर ने थ्रो किया| राहुल ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे तब कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 2 रन यहाँ पर मिल गया|
25.4
0
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
25.3
0
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
25.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
25.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To महमूदुल्लाह
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 25 : 97/4
0 रन
  • 024.1
  • 024.2
  • 024.3
  • 024.4
  • 024.5
  • 024.6
म. रहीम
6 (17)
महमूदुल्लाह
1 (2)
श. ठाकुर
1-1-0-0
24.6
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
24.5
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
डॉट गेंद!!! पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
24.4
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
24.3
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
24.2
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
24.1
0
शार्दूल ठाकुर To मुशफ़िकुर रहीम
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई कीपर के पास गई| रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 24 : 97/4
2 रन
  • 023.1
  • 023.2
  • W 23.3
  • 123.4
  • 123.5
  • 023.6
महमूदुल्लाह
1 (2)
म. रहीम
6 (11)
व. सुंदर
4-0-12-2
23.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To महमूदुल्लाह
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
23.5
1
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
चतुराई भरा सिंगल यहाँ पर लिया गया| हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|
23.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To महमूदुल्लाह
सिंगल के साथ महमूदुल्लाह ने पहली ही गेंद पर खोला अपना खाता| बैक फुट से गेंद को पॉइंट की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|
महमूदुल्लाह अगले बल्लेबाज़ होंगे, अब मुकाबला बराबरी पर आ गया है...
23.3
W
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! विराट कोहली यु ब्यूटी!! जैसे दास ने विराट का कैच लपका था मानो उसी का बदला विराट ने यहाँ पर ले लिया है| बांग्लादेश की टीम को लगा चौथा बड़ा झटका!!! वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगी दूसरी विकेट| शाकिब अल हसन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बेहतरीन कैच कवर की ओर विराट कोहली के द्वारा किया गया| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| कोहली ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ बस क्रीज़ पर खड़े होकर कैच होता हुआ देखते रहे| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 95/4 बांग्लादेश|
23.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
23.1
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
आगे आकर शाकिब ने गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 23 : 95/3
9 रन
  • 022.1
  • 022.2
  • 422.3
  • 422.4
  • 122.5
  • 022.6
म. रहीम
5 (10)
अल हसन
29 (35)
श. अहमद
6-0-28-0
22.6
0
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
ओवरपिच गेंद पर  बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
22.5
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22.4
4
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शाकिब के बल्ले से आती हुई!!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
22.3
4
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
चौका!!! शाकिब अल हसन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
22.2
0
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
22.1
0
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 22 : 86/3
5 रन
  • 021.1
  • 321.2
  • 021.3
  • 121.4
  • 121.5
  • 021.6
म. रहीम
5 (9)
अल हसन
20 (30)
व. सुंदर
3-0-10-1
21.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
21.5
1
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
आगे आकर शाकिब ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिल गया|
21.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
21.3
0
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
21.2
3
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने गैप में शॉट लगाकर तेज़ी से 3 रन ले लिया|
21.1
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 21 : 81/3
4 रन
  • 120.1
  • 120.2
  • 020.3
  • 120.4
  • 120.5
  • 020.6
म. रहीम
4 (6)
अल हसन
16 (27)
श. अहमद
5-0-19-0
20.6
0
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
20.5
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
20.4
1
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
20.3
0
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
20.2
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|
20.1
1
शाहबाज अहमद To मुशफ़िकुर रहीम
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 20 : 77/3
3 रन
  • 019.1
  • W 19.2
  • 119.3
  • 119.4
  • 119.5
  • 019.6
अल हसन
14 (25)
म. रहीम
2 (2)
व. सुंदर
2-0-5-1
19.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| लक्ष्य से अभी भी 110 रन दूर बांग्लादेश|
19.5
1
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
इस बार पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से सिंगल लिया गया|
19.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
19.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To मुशफ़िकुर रहीम
ओहो!!! रन आउट का मौका बन सकता था लेकिन फील्डर के द्वारा थ्रो बेहतर नहीं हो सका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से स्लिप की ओर पुश किया| नॉन स्ट्राइकर एंड से शाकिब रन लेने भागे| शॉर्ट थर्ड मैन से फील्डर ने आकर गेंद को उठाया और गेंदबाज़ की ओर दिया लेकिन तब तक बल्लेबाज़ आसानी से क्रीज़ में आ गए थे| एक रन मिल गया|
मुशफ़िकुर रहीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.2
W
वॉशिंगटन सुंदर To लिटन दास OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर| 48 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 41 रन बनाकर दास लौटे पवेलियन| विकेट के पीछे एक शार्प कैच राहुल द्वारा लपका गया| जैसे ही देखा कि गेंद टर्न होकर लेग स्टम्प के बाहर जा रही है खुद को भी उसी दिशा में ले गए| बल्लेबाज़ उसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए लेकिन टर्न से चकमा खाए| बल्ले का किनारा लेकर लेग साइड से निकल रही थी गेंद जिसे जज करते हुए कैच को लपक लिया गया| 74/3 बांग्लादेश, लक्ष्य से 113 रन दूर|
19.1
0
वॉशिंगटन सुंदर To लिटन दास
ऑफ़ स्पिन गेंद!! शॉर्ट स्क्वायर लेग पर उसे दास ने खेला| फील्डर रोहित वहां पर तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 19 : 74/2
7 रन
  • 118.1
  • 118.2
  • 018.3
  • 418.4
  • 018.5
  • 118.6
ल. दास
41 (61)
अल हसन
13 (23)
श. अहमद
4-0-15-0
18.6
1
शाहबाज अहमद To लिटन दास
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया| 74/2 बांग्लादेश|
18.5
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
18.4
4
शाहबाज अहमद To लिटन दास
चौका! बढ़िया शॉट दास द्वारा| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्लॉग कर दिया| एक बड़ा गैप था उस जगह पर इस वजह से चार रनों के लिए निकल गई ये गेंद|
18.3
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
18.2
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेलने गए| लीडिंग एज लेकर पॉइंट की तरफ खाली स्थान में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
18.1
1
शाहबाज अहमद To लिटन दास
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 18 : 67/2
2 रन
  • 017.1
  • 017.2
  • 017.3
  • 017.4
  • 117.5
  • 117.6
ल. दास
35 (56)
अल हसन
12 (22)
व. सुंदर
1-0-2-0
17.6
1
वॉशिंगटन सुंदर To लिटन दास
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑन साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.5
1
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.4
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
17.3
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
17.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
17.1
0
वॉशिंगटन सुंदर To शाकिब अल हसन
टर्न हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला| गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं हुआ|
वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 17 : 65/2
4 रन
  • 116.1
  • 116.2
  • 016.3
  • 116.4
  • 016.5
  • 116.6
अल हसन
11 (17)
ल. दास
34 (55)
श. अहमद
3-0-8-0
16.6
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को हलके हाथों से थर्ड मैन की तरफ खेला और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया| लक्ष्य से अब 122 रन दूर बांग्लादेश|
16.5
0
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
विकेट लाइन पर रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं मिल पायेगा|
16.4
1
शाहबाज अहमद To लिटन दास
सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
16.3
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
टर्न एंड बीट!! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
16.2
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
इस बार आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और रन बटोरा|
16.1
1
शाहबाज अहमद To लिटन दास
सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
ओवर की समाप्ति 16 : 61/2
10 रन
  • 015.1
  • 1 WD 15.2
  • 015.2
  • 115.3
  • 115.4
  • 615.5
  • 115.6
ल. दास
32 (52)
अल हसन
9 (14)
क. सेन
3-0-22-0
15.6
1
कुलदीप सेन To लिटन दास
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 61/2 बांग्लादेश, लक्ष्य से 126 रन दूर|
15.5
6
कुलदीप सेन To लिटन दास
छक्का! जिस गेंद का काफी देर से दास इंतज़ार कर रहे थे वो मिली| काफी ज्यादा शॉर्ट थी ये गेंद| पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| सेन को आगे वाली लेंथ रखने की ज़रुरत|
15.4
1
कुलदीप सेन To शाकिब अल हसन
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन हासिल कर लिया| समझदारी भरा क्रिकेट जारी बल्लेबाजों द्वारा|
15.3
1
कुलदीप सेन To लिटन दास
मिस फील्ड हुई पॉइंट फील्डर द्वारा जिसकी वजह से एक रन मिल गया| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
15.2
0
कुलदीप सेन To लिटन दास
टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
15.2
wd
कुलदीप सेन To लिटन दास
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
15.1
0
कुलदीप सेन To लिटन दास
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
ओवर की समाप्ति 15 : 51/2
3 रन
  • 014.1
  • 014.2
  • 114.3
  • 014.4
  • 114.5
  • 114.6
ल. दास
24 (47)
अल हसन
8 (13)
श. अहमद
2-0-4-0
14.6
1
शाहबाज अहमद To लिटन दास
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया और रन पूरा किया|
14.5
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
सिंगल के साथ बांग्लादेश टीम का पचास रन भी पूरा हो गया| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया और गैप से एक रन आसानी से हासिल कर लिया|
14.4
0
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नही होगा|
14.3
1
शाहबाज अहमद To लिटन दास
सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से एक रन बटोरा|
14.2
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
14.1
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवरों के बाद 48/2 बांग्लादेश, जीत से 139 रम दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर कप्तान लिटन दास और शाकिब अल हसन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चला रहे हैं| ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मुकाबले में वापसी करने के लिए इस पनपती हुई साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा...
ओवर की समाप्ति 14 : 48/2
8 रन
  • 113.1
  • 013.2
  • 013.3
  • 413.4
  • 213.5
  • 113.6
ल. दास
22 (43)
अल हसन
7 (11)
क. सेन
2-0-12-0
13.6
1
कुलदीप सेन To लिटन दास
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 48/2 बांग्लादेश|
13.5
2
कुलदीप सेन To लिटन दास
दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
13.4
4
कुलदीप सेन To लिटन दास
बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! इससे दास थोड़ा सा बेहतर महसूस करेंगे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
13.3
0
कुलदीप सेन To लिटन दास
इस बार भी संघर्ष भरा शॉट दास द्वारा| आज इस बल्लेबाज़ का दिन नहीं है| लेग साइड पर शॉट लगाने गए थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
13.2
0
कुलदीप सेन To लिटन दास
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
13.1
1
कुलदीप सेन To शाकिब अल हसन
बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई यें गेंद| थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 13 : 40/2
5 रन
  • 012.1
  • 112.2
  • 012.3
  • 4 B 12.4
  • 012.5
  • 012.6
ल. दास
15 (38)
अल हसन
6 (10)
श. अहमद
1-0-1-0
12.6
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
12.5
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
12.4
b
शाहबाज अहमद To लिटन दास
चौका!!! बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और लिटन दास के साथ कीपर और स्लिप पर खड़े फील्डर को बीट करती हुई गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
12.3
0
शाहबाज अहमद To लिटन दास
नॉट आउट!! बाल-बाल बचे लिटन!! काफी नजदीकी मामला था लेकिन फैसला बल्लेबाज़ के हक में गया| रिप्ले में बिग स्क्रीन पर देखने के बाद पाया गया कि गेंद जब रोहित के हाथों में आई थी तो उससे पहले ज़मीन पर टप्पा खा गई थी| इस वजह से नॉट आउट करार दिया गया| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर की तरफ गई जहा से रोहित द्वारा उसे लपकने के बाद कैच की मांग हुई|
12.2
1
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.1
0
शाहबाज अहमद To शाकिब अल हसन
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
शाहबाज़ अहमद को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 12 : 35/2
4 रन
  • 011.1
  • 211.2
  • 111.3
  • 011.4
  • 111.5
  • 011.6
ल. दास
15 (34)
अल हसन
5 (8)
क. सेन
1-0-4-0
11.6
0
कुलदीप सेन To लिटन दास
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.5
1
कुलदीप सेन To शाकिब अल हसन
सिंगल, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
11.4
0
कुलदीप सेन To शाकिब अल हसन
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बचे शाकिब यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग लेग थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| स्विंग होती गेंद पर बीट हुए बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे बॉल| एक बड़ी अपील हुई थी जिसके बाद अंत में निर्णय बल्लेबाज़ के हक में गया|
11.3
1
कुलदीप सेन To लिटन दास
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
11.2
2
कुलदीप सेन To लिटन दास
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से दो रन लिया|
11.1
0
कुलदीप सेन To लिटन दास
फुल बॉल से की है अपने स्पेल की शुरुआत!!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
गेंदबाजी में परिवर्तन!! अपने डेब्यू पर हैं कुलदीप सेन...
ओवर की समाप्ति 11 : 31/2
1 रन
  • 010.1
  • 010.2
  • 010.3
  • 010.4
  • 110.5
  • 010.6
अल हसन
4 (6)
ल. दास
12 (30)
द. चाहर
6-1-9-1
10.6
0
दीपक चाहर To शाकिब अल हसन
चाहर द्वारा शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
10.5
1
दीपक चाहर To लिटन दास
सिंगल! मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| डीप फील्डर ने बड़ी आसानी से इस गेंद को फील्ड कर लिया और एक रन पर रोक दिया|
10.4
0
दीपक चाहर To लिटन दास
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
10.3
0
दीपक चाहर To लिटन दास
शानदार आउटस्विंगर!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| बोलर निराश दिखाई दिखे, मानो वो चाहते थे कि यहाँ पर एज लग जाता|
10.2
0
दीपक चाहर To लिटन दास
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
10.1
0
दीपक चाहर To लिटन दास
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ओवर की समाप्ति 10 : 30/2
4 रन
  • W 9.1
  • 09.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 09.5
  • 49.6
अल हसन
4 (5)
ल. दास
11 (25)
म. सिराज
5-0-22-1
9.6
4
मोहम्मद सिराज To शाकिब अल हसन
चौका! पांचवीं गेंद पर शाकिब ने बाउंड्री के साथ खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल बॉल!! बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया गैप में कवर्स की तरफ| बॉल तेज़ी के साथ बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
9.5
0
मोहम्मद सिराज To शाकिब अल हसन
शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं|
9.4
0
मोहम्मद सिराज To शाकिब अल हसन
कट करने गए थे इस गेंद को लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से जा टकराई बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
9.3
0
मोहम्मद सिराज To शाकिब अल हसन
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
9.2
0
मोहम्मद सिराज To शाकिब अल हसन
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
शाकिब अल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
9.1
W
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़ OUT!
आउट!! कैच आउट! कॉट वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड मोहम्मद सिराज| अनामुल 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिराज के खाते में गई सफलता| शॉर्ट स्क्वायर लेग पर एक बढ़िया जज कैच सुंदर द्वारा लपका गया| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर हवा में खेल बैठे| बॉल को नीचे नहीं रख सके और सीधा फील्डर की ओर खेल बैठे जहाँ से वॉशिंगटन का एक बढ़िया कैच देखने को मिला| अब भारत यहाँ से बल्लेबाज़ी टीम पर दबाव बनाने को देखेगा| 26/2 बांग्लादेश, लक्ष्य से 161 रन दूर|
ओवर की समाप्ति 9 : 26/1
1 रन
  • 08.1
  • 08.2
  • 08.3
  • 18.4
  • 08.5
  • 08.6
ल. दास
11 (25)
अ. हक़
14 (28)
द. चाहर
5-1-8-1
8.6
0
दीपक चाहर To लिटन दास
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति जहाँ चाहर बल्लेबाजों पर लगातार हावी रहे| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
8.5
0
दीपक चाहर To लिटन दास
फुल बॉल!! आगे आकर सामने की तरफ गेंद को खेला| मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने दाहिने ओर डाईव लगाकर उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|
8.4
1
दीपक चाहर To अनामुल हक़
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप से एक रन बटोर लिया|
8.3
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
एक और डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.2
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
नॉट आउट!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु सफल!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| विकेट्स मिसिंग ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला!! एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई थी और अम्पायर द्वारा आउट देने के बाद रिव्यु लिया गया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस कर रही थी| विकेट्स मिसिंग के कारण थर्ड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे ऑन साइड पर मारने गए थे और स्विंग से बीट होते हुए पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|
8.1
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
डॉट गेंद आई यहाँ पर!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर की समाप्ति 8 : 25/1
7 रन
  • 07.1
  • 17.2
  • 1 WD 7.3
  • 17.3
  • 47.4
  • 07.5
  • 07.6
ल. दास
11 (23)
अ. हक़
13 (24)
म. सिराज
4-0-18-0
7.6
0
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
7.5
0
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
7.4
4
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
चौका! छोटी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| दास ने उसपर ऑन साइड पर खेला पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा की तरफ गई| सुंदर ने स्लाइड करते हुए उसे रोकना चाहा लेकिन चूक हुई उनसे और गेंद सीमा रेखा से टकरा गई| स्लाइड के दौरान उनका पैर बाउंड्री से टकरा गया था इसलिए बॉल को छोड़ा लेकिन गेंद जाकर सीमा रेखा से लग गई और चौका मिल गया|
7.3
1
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
7.3
wd
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
वाइड! शॉर्ट गेंद लेग स्टम्प की लाइन के काफी बाहर| वाइड होनी चाहिए, जी हाँ अम्पायर ने हाथ खोला और वाइड करार दिया|
7.2
1
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर|
7.1
0
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|
ओवर की समाप्ति 7 : 18/1
1 रन
  • 06.1
  • 06.2
  • 06.3
  • 16.4
  • 06.5
  • 06.6
अ. हक़
12 (23)
ल. दास
6 (18)
द. चाहर
4-1-7-1
6.6
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 18/1 बांग्लादेश| टाईट गेंदबाजी भारत द्वारा की जा रही है|
6.5
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|
6.4
1
दीपक चाहर To लिटन दास
लहराते हुए अंदर की तरफ आई गेंद| सीधे बल्ले से उसे खेला| बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
6.3
0
दीपक चाहर To लिटन दास
क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
6.2
0
दीपक चाहर To लिटन दास
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
6.1
0
दीपक चाहर To लिटन दास
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
ओवर की समाप्ति 6 : 17/1
2 रन
  • 05.1
  • 05.2
  • 15.3
  • 05.4
  • 15.5
  • 05.6
अ. हक़
12 (21)
ल. दास
5 (14)
म. सिराज
3-0-11-0
5.6
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
5.5
1
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| सिराज ने डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन सफल रहे| इसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया|
5.4
0
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ|
5.3
1
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.2
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
एक और शानदार आउटस्विंगर!! लगातार बल्लेबाज़ को अपनी स्विंग से बीट करते हुए भारतीय गेंदबाज़| कोई रन नहीं होगा|
5.1
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 15/1
0 रन
  • 04.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 04.5
  • 04.6
ल. दास
4 (12)
अ. हक़
11 (17)
द. चाहर
3-1-6-1
4.6
0
दीपक चाहर To लिटन दास
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
4.5
0
दीपक चाहर To लिटन दास
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
4.4
0
दीपक चाहर To लिटन दास
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
4.3
0
दीपक चाहर To लिटन दास
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
4.2
0
दीपक चाहर To लिटन दास
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
4.1
0
दीपक चाहर To लिटन दास
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 4 : 15/1
7 रन
  • 33.1
  • 03.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 43.5
  • 03.6
अ. हक़
11 (17)
ल. दास
4 (6)
म. सिराज
2-0-9-0
3.6
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
3.5
4
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद कीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.4
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन नही होगा|
3.3
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
फुल बॉल!! ड्राइव किया उसे मिड ऑफ़ की तरफ| फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ| स्लिप से रोहित द्वारा एलबीडबल्यू की एक छोटी अपील भी हुई थी लेकिन कोई भी उससे सहमत नहीं दिखे|
3.2
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
3.1
3
मोहम्मद सिराज To लिटन दास
तीन रन मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|
ओवर की समाप्ति 3 : 8/1
1 रन
  • 02.1
  • 02.2
  • 02.3
  • 12.4
  • 02.5
  • 02.6
अ. हक़
7 (12)
ल. दास
1 (5)
द. चाहर
2-0-6-1
2.6
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं हुआ| 3 के बाद 8/1 बांग्लादेश|
2.5
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
2.4
1
दीपक चाहर To लिटन दास
पॉइंट फील्डर के बाएँ ओर से इस गेंद को खेला| गैप मिला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.3
0
दीपक चाहर To लिटन दास
इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सकेगा|
2.2
0
दीपक चाहर To लिटन दास
एक और डॉट गेंद!! बल्लेबाज़ समय लेकर खेलते दिख रहे हैं यहाँ पर|  कोई रन नहीं होगा|
2.1
0
दीपक चाहर To लिटन दास
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
ओवर की समाप्ति 2 : 7/1
2 रन
  • 01.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 21.5
  • 01.6
अ. हक़
7 (10)
ल. दास
0 (1)
म. सिराज
1-0-2-0
1.6
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
1.5
2
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
फुल लेंथ गेंद| ड्राइव किया उसे कवर्स की तरफ| अय्यर द्वारा चेज़ किया गया| सीमा रेखा के ठीक आगे बॉल को रोका| इस बीच सीमा रेखा पर श्रेयस द्वारा चतुराई भी दिखाई गई| संतुलन बनाने के चक्कर में गेंद को अंदर फेंका जिसके बाद दो ही रन मिल पाया|
1.4
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया लेकिन कोहली ने उसे रोक दिया|
1.3
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
एक और डॉट गेंद!! बढ़िया गेंदबाजी सिराज द्वारा| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.2
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
1.1
0
मोहम्मद सिराज To अनामुल हक़
ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ सिराज द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद सिराज आए हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 5/1
5 रन
  • W 0.1
  • 00.2
  • 40.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 00.6
ल. दास
0 (1)
अ. हक़
5 (4)
द. चाहर
1-0-5-1
0.6
0
दीपक चाहर To लिटन दास
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया| 5/1 बांग्लादेश|
0.5
1
दीपक चाहर To अनामुल हक़
सिंगल!! इस बार इनस्विंगर लाया बल्लेबाज़ के लिए| फुल पर उसे ड्राइव कर दिया| मिड ऑफ़ फील्डर जबतक उसे रोका तब तक बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया|
0.4
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
0.3
4
दीपक चाहर To अनामुल हक़
चौका!!! इसी के साथ अनामुल हक़ ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
0.2
0
दीपक चाहर To अनामुल हक़
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
अनामुल हक़ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.1
W
दीपक चाहर To नजमुल होसैन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड दीपक चाहर| पहली गेंद और पहली विकेट| इससे बेहतर शुरुआत टीम इंडिया के लिए नहीं हो सकती| गोल्डन डक नजमुल के खाते में लगा| चाहर द्वारा शानदार स्टार्ट| बाहरी किनारा लगा था और स्लिप में रोहित शर्मा कहाँ ग़लती करने वाले थे| गुड लेंथ गेंद थी जिसने पड़कर हल्का सा काँटा बदला| बल्लेबाज़ को उसे खेलने पर मजबूर किया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से हिटमैन ने कैच लपका| 0/1 बांग्लादेश|
मैच की जानकारी
  • स्थान शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर
  • मौसम साफ़
  • टॉस बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम बांग्लादेश ने भारत को 1 विकट से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच मेहदी हसन
  • अंपायर माइकल गौफ, तनवीर अहमद, शरफुददोला
  • रेफ़री रंजन मदुगले
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement