तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच रात 08.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने बात करते हुए कहा कि इस जीत से हम काफी खुश हैं| उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हमने अहम पलों को जीता जिसकी वजह से मुकाबले में आगे आये| टीम पर कहा कि हम सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं| सुपर-8 में हमें काफी मेहनत करनी है| ये टी20 का मुकाबला आसान नहीं होता है| हम दूसरी टीमों के बारे में अधिक नहीं सोच रहे और केवल अपने गेम पर ध्यान दे रहे हैं|
स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| एक समय लगा था कि हम मज़बूत स्थिति में थे लेकिन फिर सब बदल गया| हमने इस पूरी प्रतियोगिता में अच्छा क्रिकेट खेला था लेकिन आज अहम मौके पर हमसे कुछ ग़लतियाँ हुई जिसकी वजह से हम मुकाबले में पीछे हो गए| जाते-जाते कह गए कि टीम ने काफी अच्छा काम किया है|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मार्कस स्टोइनिस को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आये| आगे बात करते हुए कहा कि हमारा प्लान बिलकुल सीधा था कि बल्लेबाज़ी में जायें, गेंद को आखिरी तक देखें और बड़े शॉट्स लगाते जायें| पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी और एक छोर से हवा भी चल रही थी| हमने उसी के साथ शॉट खेलने को देखा और उसमें सफल भी हुए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ आज के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था| गेंदबाजी तो कंगारू टीम की अच्छी रही थी लेकिन फील्डिंग में आज उनसे काफी कैच छूटे जिसकी वजह से स्कॉटलैंड की टीम बोर्ड पर 180 रन लगाने में कामयाब हो पाई| इस दौरान ब्रैंडन मैकमुलेन ने 60 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन के बल्ले से 42 रन निकले थे| इस टीम ने बोर्ड पर स्कोर तो ठीक ठाक लगा दिया था लेकिन अपने अनुभव की कमी और कुछ खराब फील्ड प्रदर्शन के कारण मुकाबला जीतने से वंचित रह गई| इस हार के बाद स्कॉटिश टीम को यहाँ से काफी कुछ सीखने को मिलेगा ये तो तय है|
वहीँ इस रन चेज़ में एक समय तो लगा था कि स्कॉटलैंड की टीम इस मुकाबले को जीत सकती है लेकिन अंतिम के 7-8 ओवरों में कंगारू टीम ने बल्ले से जो आतिशी पारी दिखाई है उसकी वजह से ये मुकाबला स्कॉटलैंड की गिरफ्त से निकल गया| हाँ इस बीच फील्डिंग टीम ने काफी मिसफील्ड और कैच ड्रॉप भी किये जो उन्हें महंगा पड़ा है| महज़ 15 के स्कोर पर स्कॉटलैंड ने खतरनाक बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड का कैच टपकाया था जिन्होंने 68 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को उनकी पकड़ से बाहर निकाल दिया और फिर बचा कुचा काम मार्कस स्टोइनिस की 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी ने कर दिया| कमाल का फाईट बैक आखिरी के कुछ ओवरों में इस चैंपियन टीम ने दिखाया और मुकाबले को अपने नाम कर गई|
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकटों से हराया| कंगारुओं की इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने ली होगी राहत की सांस| इस हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप से स्कॉटलैंड की टीम हुई बाहर और इंग्लैंड को सुपर-8 में जाने का मौका मिल गया है| इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दोनों ने ही अपना ग्रुप स्टेज मुकाबला 5-5 अंकों पर समाप्त किया लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते इंग्लिश टीम को आगे जाने का मौका मिल गया| शानदार क्रिकेट इस पूरे सफ़र में स्कॉटिश टीम ने खेला है लेकिन आज के इस अहम मुकाबले में उनसे कुछ बड़ी ग़लतियाँ हुई जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा|
ओवर 19.4 : 186/5
10 रन
119.1
119.2
219.3
619.4
ट. डेविड
24 (14)
म. वेड
4 (5)
ब. व्हील
3.4-1-28-1
19.4
6
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
छक्का!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 5 विकटों से जीत लिया है| इस हार के साथ स्कॉटलैंड का सफ़र अब इस टी20 वर्ल्ड कप से समाप्त हो गया| इंग्लैंड अब आगे चली जाएगी| पैरों पर डाली गई फुल गेंद को हीव कर दिया मिड विकेट की तरफ और गेंद को स्टैंड्स में भेज दिया|
19.3
2
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
कैच ड्रॉप और दो रन मिल गया| स्कोर बराबर हो गया| क्रिस सोल से मिड विकेट बाउंड्री पर हुई एक बड़ी चूक| बल्लेबाज़ दो रन भाग गए| जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर हीव किया था| मिस टाइम हुआ और फील्डर उसके नीचे आये| कैच को लपक नहीं सके|
19.2
1
ब्रैडली व्हील To मैथ्यू वेड
सिंगल!! 4 गेंद 3 रन की दरकार है| सामने की तरफ गेंद को हीव किया| डीप में उसे फील्ड किया गया| एक ही रन का मौका बन पाया|
19.1
1
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद| 5 गेंद 4 रन की दरकार है| ऑन साइड पर इसे खेला, गैप से एक रन हासिल हुआ है|
ओवर 19 : 176/5
8 रन
118.1
218.2
018.3
118.4
218.5
1 WD
18.6
118.6
ट. डेविड
15 (11)
म. वेड
3 (4)
स. शरीफ
4-0-42-2
18.6
1
साफयान शरीफ To टिम डेविड
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 6 गेंद पर 5 रन की दरकार है| सामने की तरफ शॉट खेला| गेंदबाज़ द्वारा हाफ स्टॉप हुआ जहाँ से एक ही रन मिल पाया| अम्पायर को भी लगी थी गेंद और दूर गई जहाँ से एक रन का मौका मिला|
18.6
wd
साफयान शरीफ To टिम डेविड
वाइड!!! अब जीत से 6 रन दूर है ऑस्ट्रेलिया| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
18.5
2
साफयान शरीफ To टिम डेविड
दुग्गी!! 7 गेंद 7 रन की डरकर है| लो फुल टॉस गेंद, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, गैप से दो रन मिले|
18.4
1
साफयान शरीफ To मैथ्यू वेड
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.3
0
साफयान शरीफ To मैथ्यू वेड
प्ले एंड मिस!! इस बार रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए और लाइन से चकमा खा गए| बाकी का काम कीपर ने किया है|
18.2
2
साफयान शरीफ To मैथ्यू वेड
दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
18.1
1
साफयान शरीफ To टिम डेविड
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| शॉर्ट थर्ड मैन पर एक बधिय स्टॉप किया गया है| चौका चला जाता अगर फील्डर डाईव नहीं लगते तो| एंगल बल्ले से शॉट खेला था|
ओवर 18 : 168/5
13 रन
017.1
417.2
4 LB
17.3
417.4
117.5
017.6
म. वेड
0 (1)
ट. डेविड
11 (8)
ब. व्हील
3-1-18-1
17.6
0
ब्रैडली व्हील To मैथ्यू वेड
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर महंगे की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है| बैक फुट से लगाया गया पुल शॉट लेकिन रन नही हो सका|
17.5
1
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
इस बार सिंगल से ही कम चलाया है| ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.4
4
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
चौका! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर आई है| लक्ष्य से अब 14 रन दूर ऑस्ट्रेलिया| रूम बनाकर इस छोटी गेंद पर टेनिस बॉल शॉट खेला| गैप मिला जिसकी वजह से आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|
17.3
lb
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
चौका!!! हिया फुल टॉस गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला|
17.2
4
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
चौका! पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| टिम डेविड अब अपना बल्ला चला रहे ताकि टीम फिनिशिंग लाइन के पार चली जाए|
17.1
0
ब्रैडली व्हील To टिम डेविड
डॉट बॉल! इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ओवर 17 : 155/5
10 रन
016.1
1 WD
16.2
116.2
016.3
416.4
416.5
W
16.6
म. स्टोइनिस
59 (29)
ट. डेविड
2 (3)
म. वाट
4-0-34-2
16.6
W
मार्क वाट To मार्कस स्टोइनिस OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड! मार्क वाट ने सही समय पर एक बड़ी विकेट हासिल की है| अब 18 गेंदों पर 26 रनों की दरकार है| मार्कस स्टोइनिस की 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी का हुआ अंत| क्या मुकाबले में अभी भी जान बाक़ी है, शायद हाँ| इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का फैसला किया| लाइन से चकमा खाए| बल्ले को मिस करते हुए सीधा स्टम्प्स से जा टकराई गेंद और बूम| 155/5 ऑस्ट्रेलिया|
16.5
4
मार्क वाट To मार्कस स्टोइनिस
चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|
16.4
4
मार्क वाट To मार्कस स्टोइनिस
चौका!!! चिप शॉट!!! अपना शेप होल्ड किया और सीधा मिड ऑफ़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| गेंद कुछ टप्पों के बाद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
16.3
0
मार्क वाट To मार्कस स्टोइनिस
डॉट बॉल!! इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
16.2
1
मार्क वाट To टिम डेविड
सिंगल से काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| गैप से एक ही मिला|