क्रिकेट फैन्स आपको बता दें कि कल दो मुकाबले होने हैं इसलिए दूसरे मुकाबले के लिए भी पूरी तरह से तैयार रहिएगा जो ग्रुप 1 का सबसे बड़ा मैच होगा इंग्लैंड और न्यू जीलैंड के बीच| नमस्कार...
तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल|
आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बाल्बर्नी ने बात करते हुए कहा कि हमने आज गेंदबाजी में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं किया जो अभी तक हम करते आ रहे थे| बोर्ड पर रन्स काफी ज्यादा लग गए और जब हम रन चेज़ करने आये तो शुरुआत में विकेट्स गंवा बैठे जो महंगा पड़ गया| टकर की बल्लेबाज़ी पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और आज जिस तरह की बल्लेबज़ीं उन्होंने की वो काबिले तारीफ है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि शुरुआत में पिच काफी धीमा खेल रही थी लेकिन हमने पिच के मिजाज़ को पहले समझा उसके बाद शॉट लगाना शुरू कर दिया| आगे फिंच ने कहा कि हमने 180 रनों का लक्ष्य खड़ा किया और हमारे गेंदबाजों ने फिर अच्छी गेंदबाज़ी की जिसके कारण हम मुकाबले को अपने नाम कर पाए| जाते-जाते फिंच ने कहा कि ये जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी और हम आगे भी बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालांकि इस रन चेज़ की पहली गेंद पर आक्रामक रूप अपनाते हुए पॉल ने अपने इरादे तो साफ़ कर दिए थे लेकिन मैक्सवेल ने उनकी पारी का शुरुआत में ही 11 रनों पर अंत कर दिया| आज आयरलैंड का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया जिसकी वजह से वो इस रन चेज़ में पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए| एक समय महज़ 4 ओवरों में ही 25/5 था आयरलैंड और उसके बाद से इस स्कोर तक पहुँच जाना काबिले तारीफ बात है| 42 रनों की इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौंसले काफी बुलंद हुए होंगे|
लॉर्कन टकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ जो आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामना करते हुए नज़र आये| इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन टकर की इस टक्कर से पूरी तरह से पार पा गई कंगारू टीम| दूसरे छोर से उन्हें आज किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिल पाया वरना इस मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिलता|
शुरुआत के ओवरों में मिचेल स्टार्क आज अपनी फॉर्म में दिखे और वो जिस तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं वैसा ही कुछ प्रदर्शन देखने को मिला| स्टार्क के अलावा आज मैक्सवेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर में दो विकेट्स हासिल की और रन चेज़ में आयरिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| साथ ही साथ कप्तान आरोन फिंच के बल्ले से भी आज रन्स निकले| इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज सारे बॉक्सेस टिक कर लिए|
ऑस्ट्रेलिया विजयी!!! लॉर्कन टकर (71) ने अकेले कंगारू टीम को टक्कर तो दी लेकिन टीम को फिनिशिंग लाइन के पार नहीं ले जा पाए| दो महत्वपूर्ण अंक मेज़बान टीम के खाते में गए जिसकी बदौलत अब ये अपने ग्रुप में पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर चली गई है| अब इनसे ऊपर सिर्फ न्यूजीलैंड है और उनके भी पांच ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट काफी बेहतर होने की वजह से वो टॉप पर है| ऐसा लगा था कि आज आयरलैंड इस टीम के खिलाफ एक तगड़ा प्रदर्शन करेगी लेकिन कहीं ना कहीं हमें एक तरफ़ा मुकाबला देखने को मिला|
18.1
W
ग्लेन मैक्सवेल To जोशुआ लिटिल OUT!
आउट!!! रन आउट!!! इसी के साथ आयरलैंड 137 रनों पर हुई ऑल आउट!!! ऑस्ट्रेलिया ने 42 रनों से आयरलैंड को शिकस्त दे दी है!!! लिटिल 1 रन बनाकर आउट हो गए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में रिवर्स स्वीप शॉट खेला और रन लेने भागे| वहां पर खड़े फील्डर मिचेल मार्श ने गेंद को पकड़ा और सीधा गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद जब मैक्सवेल ने बेल्स उड़ाई तब बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर 18 : 137/9
1 रन
017.1
W
17.2
017.3
017.4
017.5
117.6
ज. लिटिल
1 (4)
ल. टकर
71 (48)
प. कमिंस
4-0-28-2
17.6
1
पैट कमिंस To जोशुआ लिटिल
सिंगल के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| 12 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
17.5
0
पैट कमिंस To जोशुआ लिटिल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद काफी ऊपर से कीपर के पास गई| रन नहीं मिल सका|
17.4
0
पैट कमिंस To जोशुआ लिटिल
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
17.3
0
पैट कमिंस To जोशुआ लिटिल
शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए अपर कट करने गए लेकिन असफल हुए|
जोशुआ लिटिल आखिरी बल्लेबाज़...
17.2
W
पैट कमिंस To बैरी मैकार्थी OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर गंवाती हुई आयरलैंड की टीम!! ऑस्ट्रेलिया अब जीत से बस एक विकेट दूर!! पैट कमिंस के हाथ लगी दूसरी विकेट| बैरी मैकार्थी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई तो लेकिन फ्लैट गई सीधा फील्डर के हाथ में जहाँ से स्टीव स्मिथ ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 136/9 आयरलैंड|
17.1
0
पैट कमिंस To बैरी मैकार्थी
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 17 : 136/8
18 रन
416.1
416.2
216.3
1 WD
16.4
016.4
416.5
1 WD
16.6
216.6
ल. टकर
71 (48)
ब. मैकार्थी
3 (5)
म. स्टार्क
4-1-43-2
16.6
2
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और मिड विकेट की ओर जहाँ से दो रन मिल गया| 18 गेंदों पर 44 रनों की दरकार|
16.6
wd
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.5
4
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
चौका!!! इस ओवर से लॉर्कन टकर ने हासिल किया अभी तक तीन बाउंड्री!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं| बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
16.4
0
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.4
wd
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद काफी ऊपर से कीपर के पास गई, लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
16.3
2
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
16.2
4
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
चौका!!! लॉर्कन टकर के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.1
4
मिचेल स्टार्क To लॉर्कन टकर
चौका!!! लॉर्कन टकर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट लगाया| कीपर के ऊपर से गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 16 : 118/8
12 रन
115.1
015.2
615.3
415.4
115.5
015.6
ब. मैकार्थी
3 (5)
ल. टकर
55 (42)
ज. हेज़लवुड
3-0-24-0
15.6
0
जोश हेज़लवुड To बैरी मैकार्थी
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 24 गेंदों पर 62 रनों की दरकार|
15.5
1
जोश हेज़लवुड To लॉर्कन टकर
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
15.4
4
जोश हेज़लवुड To लॉर्कन टकर
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया थर्ड मैन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
15.3
6
जोश हेज़लवुड To लॉर्कन टकर
छक्का!!! इसी के साथ लॉर्कन टकर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! शानदार बल्लेबाज़ी अभी तक लॉर्कन टकर ने किया है अपनी टीम के लिए!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
15.2
0
जोश हेज़लवुड To लॉर्कन टकर
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|