2.1 आउट!!! कैच आउट!!! ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा पहला बड़ा झटका!! डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी, महज़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बैरी मैकार्थी के हाथ लगी पहली विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद सीधा हवा में गई फील्डर मार्क अडायर की ओर जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 8/1 ऑस्ट्रेलिया| 8/1
16.5 आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्क अडायर बोल्ड बैरी मैकार्थी| 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| 63 रन बनाकर फिंच लौटे पवेलियन| एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से छक्का मारने गए| बल्ले से लगने के बाद गेंद हवा में गई लेकिन दूरी हासिल नहीं हो पाई| सीमा रेखा पर खड़े फील्डर ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए कैच को लपका| आयरलैंड ने ली होगी राहत की सांस| 154/4 ऑस्ट्रेलिया| 154/4
8.1 आउट!! कैच आउट!!! कॉट लॉर्कन टकर बोल्ड बैरी मैकार्थी| 52 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| मैकार्थी ने दिलाया अपनी टीम को ब्रेक थ्रू| मार्श 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई थी ये गेंद| जोर से उसपर कट शॉट लगाने चले गए| पड़ने के बाद और बाहर की तरफ निकली गेंद जिसकी वजह से बल्ले का बाहरी किनारा लग गया| कीपर के दाएं ओर गई गेंद जहाँ से टकर ने डाईव लगाते हुए दस्तानों में गेंद को लपका| बहुत जोर से शॉट लगाने गए अगर इसे टाइम करने को देखते तो शायद संपर्क और बेहतर हो जाता| 60/2 ऑस्ट्रेलिया| 60/2
10.5 आउट!!! कैच आउट!!! ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका!!! ग्लेन मैक्सवेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जोशुआ लिटिल के हाथ लगी पहली सफलता| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल से दूर रह गए इसलिए गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से लॉर्कन टकर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 84/3 ऑस्ट्रेलिया| 84/3
18.4 आउट!! कैच आउट!!! कॉट जॉर्ज डॉकरेल बोल्ड जोशुआ लिटिल| ये तो होना ही था| पिछले दो ओवर से रन्स ही नहीं आ रहे थे| 35 रनों की स्टोइनिस की पारी का हुआ अंत| सीधा पॉइंट फील्डर के हाथों में मार बैठे गेंद| एक बेहतरीन कैच पकड़ा गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को स्लाइस किया था पॉइंट की तरफ लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे जहाँ से एक आसान सा कैच लपका गया| 160/5 ऑस्ट्रेलिया| 160/5
2.2 आउट!!! कैच आउट!!! आयरलैंड को लगा दूसरा बड़ा झटका!!! पॉल स्टर्लिंग 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! ग्लेन मैक्सवेल के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर बैक फुट से मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद पैट कमिंस जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 18/2 आयरलैंड| 18/2
57.14%
डॉट बॉल
42.86%
स्कोरिंग शॉट्स
3
बॉल पर बाउंड्री
एंड्रयू बालबर्नी
C
6
7
0
1
85.71
बोल्ड पैट कमिंस
2 आउट!! क्लीन बोल्ड!! पैट कमिंस के हाथ लगी बड़ी विकेट| बालबर्नी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद पर शफल करते हुए फाइन लेग पर शॉट खेलने गए| गति से पूरी तरह से चकमा खाए| हल्का सा अंदर भी पड़ने के बाद आई गेंद और बल्ले को बीट करते हुए ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| ये एक बड़ा झटका लगा है आयरलैंड को यहाँ पर| 18/1 आयरलैंड| 18/1
3 आउट!! कैच आउट!! कॉट सब स्टीव स्मिथ बोल्ड ग्लेन मैक्सवेल| एक और झटका इस ओवर में आयरलैंड को लग गया| मैक्सवेल के खाते में गई दूसरी सफलता| 6 रन बनाकर टेक्टर लौटे पवेलियन| विकेट लाइन पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ पुल तो किया लेकिन नीचे नहीं रख सके| फील्डर वहां पर तैनात थे जिन्होंने अपने दायें ओर जाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| 24/3 आयरलैंड, लक्ष्य से 156 रन दूर| 24/3
3.2 आउट!! क्लीन बोल्ड!! यु मिस आई हिट!!! मिचेल स्टार्क ऑन फायर!! आगे से स्विंग कराते हुए बल्लेबाज़ का डंडा उड़ा दिया| कैम्फर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| लेट स्विंग देखने को मिली| सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेलने गए लेकिन गति और स्विंग से पूरी तरह से बीट हुए| बॉल बल्ले को छोड़ती हुई सीधा मिडिल स्टम्प्स से जा टकराई और बूम| 25/4 आयरलैंड, लक्ष्य से 155 रन दूर| 25/4
4 आउट!!! क्लीन्ड अप! एक और झटका आयरलैंड को लगता हुआ| स्टार्क ने तो बल्लेबाज़ी टीम के परखच्चे ही उड़ा दिया है| अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट करते हुए डंडा उड़ा दिया| बल्लेबाज़ जॉर्ज के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| महज़ 4 ओवर के अंदर ही आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन की तरफ लौट गई है| सामने की तरफ शॉट खेलने गए थे लेकिन डंडे पर खा बैठे| 25/5 आयरलैंड| 25/5
9.2 आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर आयरलैंड की टीम को लगता हुआ!!! गैरेथ डेलानी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मार्कस स्टोइनिस ने आते ही हासिल की सफलता| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के उपरी भाग को लेकर मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी बीच गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| 68/6 आयरलैंड, जीत के लिए 64 गेंदों पर 112 रनों की दरकार है| 68/6
12.2 आउट! स्टम्प!!! कीपर द्वारा बेहतरीन स्टम्पिंग का नमूना पेश किया गया| अपील हुई और स्क्वायर लेग अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| आधे रास्ते में पाए गए थे बल्लेबाज़| लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर शॉट लगाना चाहा| बल्ला जोर से घुमाया और उसी दौरान टर्न से पूरी तरह से बीट हुए| कीपर के पास गई गेंद जहाँ से उन्होंने बेल्स उड़ाते हुए बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| 91/7 आयरलैंड| 91/7
45.45%
डॉट बॉल
54.55%
स्कोरिंग शॉट्स
11
बॉल पर बाउंड्री
फिओन हैंड
6
6
1
0
100
बोल्ड एडम जम्पा
14.2 आउट!! क्लीन बोल्ड!! एडम जम्पा के खाते में गई दूसरी विकेट| हैंड महज़ 6 के स्कोर पर लौटे पवेलियन| कुछ देर खड़े रहकर टकर का साथ दे सकते थे लेकिन एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे| गुगली डाली गई थी गेंद| काफी लूप भी था उसपर| बल्लेबाज़ ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए फाइन लेग की तरफ उसे स्वीप करने गए लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए और मिडिल स्टम्प से जा टकराई बॉल| 103/8 आयरलैंड, जीत से महज़ दो विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया| 103/8
17.2 आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर गंवाती हुई आयरलैंड की टीम!! ऑस्ट्रेलिया अब जीत से बस एक विकेट दूर!! पैट कमिंस के हाथ लगी दूसरी विकेट| बैरी मैकार्थी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई तो लेकिन फ्लैट गई सीधा फील्डर के हाथ में जहाँ से स्टीव स्मिथ ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 136/9 आयरलैंड| 136/9
57.14%
डॉट बॉल
42.86%
स्कोरिंग शॉट्स
-
बॉल पर बाउंड्री
जोशुआ लिटिल
1
5
0
0
20
रन आउट (मिचेल मार्श/ग्लेन मैक्सवेल)
18.1 आउट!!! रन आउट!!! इसी के साथ आयरलैंड 137 रनों पर हुई ऑल आउट!!! ऑस्ट्रेलिया ने 42 रनों से आयरलैंड को शिकस्त दे दी है!!! लिटिल 1 रन बनाकर आउट हो गए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में रिवर्स स्वीप शॉट खेला और रन लेने भागे| वहां पर खड़े फील्डर मिचेल मार्श ने गेंद को पकड़ा और सीधा गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद जब मैक्सवेल ने बेल्स उड़ाई तब बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया| 137/10